नमस्कार दोस्तों आज हम आपको bank se home loan lene ke liye aplication kaise likhe 2023 बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
और कैसे हम बैंक से जल्द लोन प्राप्त कर करेंगे इसकी पूरी जानकारी बताई जाएगी आजकल इतने महंगाई बढ़ गई है कि खुद से घर बनाना या घर खरीदना बहुत मुश्किल हो गया है
यदि हमें घर लेने की जरूरत होती है या खुद का घर बनाते हैं तो इसके लिए हम बैंक द्वारा होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन उसके लिए हमें एक आवेदन पत्र लिखना होता है home loan aplication और उस आवेदन पत्र को बैंक के सेक्शन में जाकर जमा करना होता है वैसे तो आप एप्लीकेशन हर कोई लिख लेता है
इसे भी पढ़ें Diabetes शुगर कि बीमारी मे क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए
लेकिन जब पैसे की बात होती है तो थोड़ा कंफ्यूजन जरूर होता है कि यदि एक भी वर्ड मिस्टेक किए तो आपका aplication रिजेक्ट भी हो सकता है इसलिए बहुत सोच समझकर एप्लीकेशन लिखना होता है
• Paytm से money transfer कैसे करें
इसलिए आज हम आपको home loan aplication लिखने का आसान तरीका बताएंगे जिससे आप bank se home loan lene ke liye aplication kaise likhe अच्छी तरह से जान पाएंगे तो आइए जानते हैं कि नेशनल बैंक से होम लोन लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
बैंक से Home लोन लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें 2024 how to write home loan aplication
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ इंडिया झाझा जमुई बिहार
विषय - लोन पास करवाने के संबंध में
महाशय
सविनय निवेदन यह है कि मैं प्रमोद कुमार पिता लखन यादव झाझा जमुई (बिहार) का निवासी हूं मैं आपके बैंक में पिछले 10 सालों से खाता धारी हूं मेरा खाता संख्या 4642××××××××06 है मैं सरकारी स्कूल का शिक्षक हूं मुझे घर बनाने के लिए कुछ रुपए की जरूरत है जिसके कारण मेरा कार्य अधूरा है जिस कार्य को पूरा करने के लिए मैं आपके बैंक से 500000 रुपए लोन के रूप में लेना चाहता हूं जिससे मेरा कार्य पूरा हो सके
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरा घर बनाने हेतु ऋण प्रदान करने का कृपा करें जिसे मैं उचित समय पर भुगतान कर दूंगा और इस कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा
आपका विश्वासी
नाम -------
खाता संख्या -------
दिनांक ---------
मोबाइल नंबर;--------
हस्ताक्षर --------
बैंक शाखा का नाम ------
ध्यान दें. - मोटे और तिरछे अक्षर में जो शब्द लिखे हैं उसे अपने अनुसार परिवर्तन करके लिखें बैंक नाम राशि संख्या एड्रेस नाम और पता अपने अनुसार भरे
और इस प्रकार आप बैंक में एप्लीकेशन लिख कर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं सब बैंकों का एप्लीकेशन लिखने का तरीका यही होता है बस उसमें आपको नाम और पता चेंज करना पड़ता है और एप्लीकेशन लिख कर आप बैंक से होम लोन आसानी से ले सकते हैं तो आइए हम आपको एक और पंजाब नेशनल बैंक का एप्लीकेशन लिखने के बारे में बताते हैं
punjab nationa बैंक में होम लोन लेने के लिए एप्लीकेशन
home loan lene ke liye aplication kaise likhe इस पोस्ट को आप पढ़ रहे हैं यदि आप आपका अकाउंट punjab national bank मैं है और आप पंजाब नेशनल बैंक में होम लोन लेना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक में home loan aplication कैसे लिखें
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
गोदौलिया वाराणसी उत्तर प्रदेश
विषय - होम लोन लेने हेतु
महोदय
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राकेश कुमार पिता महेश ठाकुर वाराणसी उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हूं मैं आपके बैंक का खाता धारक हूं मेरा खाता संख्या 753--------79 है मैं पिछले 8 साल से आपके बैंक में निरंतर लेनदेन का कार्य कर रहा हूं मैं बीएसएनल दूरसंचार नगर लिमिटेड का कार्यकरता हूं मैं अपना घर बनवाना चाहता हूं घर बनाने के लिए कुछ राशि की कमी हो रही है जिसे पूर्ति करने के लिए मैं आपके बैंक से ₹500000 का होम लोन लेना चाहता हूं और आपके बैंक का ब्याज दर दूसरे बैंक से काफी कम है
अतः श्रीमान से मैं निवेदन करता हूं कि मेरा घर बनाने के लिए लोन देने का कृपा करें मैं आशा करता हूं कि आप मेरा निवेदन स्वीकार करेंगे और इस कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा
मेरा खाता का विवरण
खाता संख्या ( यहां अपना खाता नंबर लिखें )
बैंक का नाम ( यहां अपना बैंक का नाम लिखें )
नाम - ( यहां अपना नाम लिखें )
आपका विश्वासी
मोबाइल नंबर - ( मोबाइल नंबर लिखें जो बैंक अकाउंट से लिंक हो )
नाम - ( अपना नाम लिखें )
हस्ताक्षर ( अपना सिग्नेचर करें )
Note - ध्यान दें बैंक नाम, पता, लोन की राशि ,शाखा, खाता संख्या आप अपने अनुसार लिखें
यूनियन बैंक से होम लेने के लिए आवेदन पत्र union bank home loan aplication
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
चकाई जमुई बिहार
विषय - लोन लेने के संबंध में
मान्यवर
सविनय निवेदन है कि मैं सुरेश कुमार आपके बैंक का खाता धारी हूं मेरा खाता संख्या 653288---666 है मुझे घर बनाने के लिए ₹200000 चाहिए मैं अपना मकान बनवा रहा हूं जिसमें मुझे ₹200000 कम पड़ रहा है जिसके कारण मेरा मकान का कार्य अधूरा है मेरे मकान का कार्य पूरा करने के लिए ₹200000 ऋण के रूप में देने का कृपा करें जिसे मैं हर महीने ब्याज सहित सुनिश्चित समय पर चुका दूंगा
अतः श्रीमान से मेरा अनुरोध है की मकान का कार्य पूरा करने के लिए ऋण देने का कृपा करें इस कार्य के लिए मैं सदा आपका ऋणी रहूंगा
खाता विवरण
खाता संख्या --------
मोबाइल नंबर ----------
आपका विश्वासी
नाम -----
पता ------
शाखा का नाम ------
हस्ताक्षर ------
Home loan लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका
सबसे ऊपर सेवा में श्रीमान लिखें
फिर आप बैंक अधिकारी को संबोधित करते हुए शाखा का पता लिखें
विषय में कार्य लिखें जिस कार्य के लिए लोन ले रहे हैं
इसके बाद वे का अधिकारी को संबोधित करते हुए उस से निवेदन करें
फिर अपना नाम खाता संख्या का विवरण भरें
उसके बाद उससे बताएं कि मैं पिछले कई साल से आपके बैंक का खाता धारी हूं
अब आप बताएं कि मुझे इस कार्य के लिए लोन की आवश्यकता है
जिसे पूर्ति करने के लिए आप लोन देने का कृपा करें
इसके बाद आप जो कार्य करते हैं बताएं जिससे बैंक अधिकारी को पता चले कि यह समय रहते हुए लोन का भुगतान कर सकता है
लोन की राशि जरूर भरे
होम लोन लेने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय रखें इन बातों का ध्यान
विषय में. जिस कार्य के लिए लोन ले रहे हैं उसे जरूर लिखें
आपका अकाउंट जिस बैंक में है एप्लीकेशन में आप उसी बैंक का नाम लिखें
ऊपर लिखे गए एप्लीकेशन में बैंक का नाम पता और खाता संख्या अपने अनुसार लिखें
आप किसी भी बैंक का एप्लीकेशन लिख रहे हो सारे बैंक का लिखने का तरीका एक ही होता है बस उसमें आपको नाम पता बैंक का नाम बदल कर लिखना होता है
नीचे में आप अपना नाम मोबाइल नंबर खाता संख्या अपना पता और सिग्नेचर जरूर करें
Read also - 2023 मे होली कब है
अंतिम शब्द
दोस्तों आज अपने आपको home loan lene ke liye aplication kaise likhe पूरी जानकारी बताया है जिसे आप किसी भी बैंक में होम लोन लेने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं जिससे आप जल्द से जल्द होम लोन प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ हमने आपको ऐसा तरीका बताया जिसे आप किसी भी बैंक का एप्लीकेशन आसानी से लिख सकते हो
मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं
यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती हैं
यहां पढ़ें भाभी को कैसे पटाये भाभी को पटाने के आसान तरीका और टिप्स
Read also अगर रास्ते मे शवयात्रा या अर्थी दिखाई दे तो क्या करें
• स्वर्गलोक और वैकुंठ धाम कान्हा है
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment