मंगलवार, 21 जनवरी 2025

Phone safety tips : मोबाइल phone ko secure kaise kare फोन को सुरक्षित रखने के 15+ aasan tarike

 Mobile phone ko secure kaise kare अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित कैसे करें phone safety tips in hindi


दोस्तों आज के समय में मोबाइल फोन हमारे शरीर का एक अंग बन चुका है जिसके बगैर एक पल भी रहना मुश्किल हो जाता है सुबह उठने से लेकर रात के सोते समय भी हम अपने फोन को अपने पास में रख कर सोते हैं


 मोबाइल फोन एक बेस्ट फ्रेंड की तरह होता है जो हमेशा आपके पास रहता है और आज के समय में मोबाइल फोन हमारी जरूरत बन चुकी है जिससे हम अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ही अपने दोस्तों रिश्तेदारों से बात कर लेते हैं



 यदि कोई सामान मंगाना हो तो ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं और हमारे घर तक पहुंच जाता है इसके बावजूद अपने फोन से मनी ट्रांसफर बिल भुगतान मोबाइल रिचार्ज जैसे कई काम घर बैठे आसानी से कर लेते हैं मोबाइल फोन एक ऐसा डिवाइस है जो घंटों का काम चंद सेकंड में ही कर देता है जिस कारण से हमें अपने मोबाइल की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए



 और बहुत से लोग इसी बात से चिंतित है कि mobile phone ko secure kaise kare अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित कैसे करें क्योंकि हमारे स्मार्टफोन में पर्सनल डाटा जैसे बैंक अकाउंट ईमेल आईडी लिंक रहता है और यदि आपका फोन सुरक्षित नहीं है तो आपका पर्सनल डाटा भी सुरक्षित नहीं रहता है और आजकल हर दिन न्यूज़ में यही आता है कि किसी के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं तो किसी के साथ फ्रॉड कर देते हैं


Read also Mobile se atm pin change kaise kare


Read also Mobile se aadhar card kaise banaye




 या फिर किसी का फोन हैक करके उसके साथ ब्लैकमेल करते हैं लेकिन यदि आप समय रहते अपने फोन को सुरक्षित कर लेते हैं तो आप इन सारे फ्रॉड से बच सकते हैं इसलिए दोस्तों आज हम जानेंगे कि apne phone ko secure kaise kare अपने फोन को सुरक्षित करने के आसान तरीका बताएंगे जिससे आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं




Apne phone ko secure kaise kare मोबाइल फोन को सुरक्षित कैसे रखें


Mobile-phone-ko-secure-kaise-kare


दोस्तों यदि आप अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं mobile phone ko secure kaise kare फोन को सिक्योर करने के तरीके जाने जाते हैं तो आज हम आपको मोबाइल फोन से संबंधित होने वाली धोखाधड़ी फ्रॉड से बचने की तरीके बताएंगे जिससे आप मोबाइल फोन से संबंधित किसी भी प्रकार के फ्रॉड या धोखाधड़ी से बच सकते हैं



 और अपने फोन को सिक्योर कर सकते हैं दोस्तों मोबाइल रखना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन यदि आप किसी भी प्रकार से फ्रॉड call या धोखाधड़ी में फस जाते हो तो आपका काफी नुकसान हो सकता है इसलिए फ्रॉड से बचने के तरीके को जानने के लिए हमारा द्वारा बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करें तो आइए मोबाइल फोन को secure करने के तरीके जानते हैं



1  अपने फोन में पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगाकर रखें




दोस्तों मोबाइल को सिक्योर करने का सबसे बढ़िया तरीका अपने फोन में पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगाकर रखें जिससे यदि आपका मोबाइल कहीं खो गया तो भी आपका फोन सुरक्षित रहेगा यदि आपके फोन में पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगा रहेगा तो कोई भी व्यक्ति आपके फोन को एक्सेस नहीं कर पाएगा और ना ही आपके फोन का इस्तेमाल कर पाएगा



 क्योंकि जब तक उसे आपके फोन के पासवर्ड लॉक का पता नहीं लगेगा वह आपका फोन यूज ही नहीं कर पाएगा और फोन में पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगाने का एक फायदा और होता है कि यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपना फोन देते हैं तो वह आपकी मर्जी बिना आपके फोन को ओपन नहीं कर पाएगा



 क्योंकि आज के समय में किसी के ऊपर भी विश्वास नहीं है कोई भी आपके भरोसे को तोड़ सकता है इसलिए यदि आप अपने फोन को सिक्योर रखना चाहते हैं अपने फोन को पूरी तरह से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो अपने फोन में पासवर्ड लॉक लगाकर जरूर रखें




2 पासवर्ड को मोबाइल फोन में सेव ना करें



आजकल तो हर कोई अपने फोन में पासवर्ड लगाकर रखते हैं लेकिन आजकल इतने सारे पासवर्ड होते हैं जैसे पेटीएम का पासवर्ड डेबिट कार्ड का पासवर्ड बैंक का पासवर्ड यानी बहुत सारे पासवर्ड हो जाते हैं जो याद रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है जिस कारण से मोबाइल फोन के पासवर्ड हो अपने ही फोन में सेव करके रख लेते हैं



 और यदि आपका फोन खो जाता है और यदि आपका फोन चोरी हो जाता है और किसी गलत इंसान के हाथ लग जाता है तो आपके अकाउंट एक्सेस हो सकते हैं और आपका सारा पर्सनल डाटा हैक हो सकता है इसलिए यह गलती बिल्कुल भी ना करें आप अपने पासवर्ड को मोबाइल फोन में सेव ना करें जिससे आपका फोन सिक्योर रहेगा आपका मोबाइल फोन हमेशा सुरक्षित रहेगा लेकिन दोस्तों बात यह भी आती है कि यदि हम अपने पासवर्ड सेव ना करें तो इतने पासवर्ड याद कैसे रखेंगे तो आपका phone secure रहेगा




3 मोबाइल फोन को सिक्योर रखने के लिए Vpn का उपयोग करें



यदि आप अपने मोबाइल फोन को सिक्योर रखना चाहते हैं आप चाहते हैं कि phone ko secure kaise kare तो आप मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के लिए vpn  का उपयोग करें जी हां दोस्तों vpn आपको ios वाली सिक्योरिटी देती है



 जिससे आपका फोन 100% सिक्योर रहेगा vpn आपको google play store पर आसानी से मिल जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके अपने फोन को सुरक्षित कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे phone sattet vpn मौजूद है जैसे vpn-fast secure vpn proxy ,vpn proxy master safer vpn,vpn master, etc इन जैसे और कई सारे vpn आपको मिल जाएगा लेकिन इनमें से कुछ अच्छे होते हैं और कुछ फेंक भी होते हैं इसलिए आपको सही vpn का इस्तेमाल करना है और अपने फोन को सुरक्षित कर सकते हैं




4 अपने फोन का स्ट्रांग password बनाए




दोस्तों यदि आप अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं सौरभ सोच रहे हैं कि phone ko secure kaise kare तो आप अपने फोन का स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं जिसे कोई भी एक्सेस ना कर पाए आजकल ज्यादातर लोग सीरियल नंबर का पासवर्ड रखते हैं



 जैसे 1,2,3,4,5,6 और इसी तरह का पासवर्ड ज्यादा एक्सेस होता है क्योंकि हर कोई सबसे पहले यही नंबर पासवर्ड में डाल कर देखते हैं और बहुत से लोग तो अपना नाम का पासवर्ड रखते हैं अपना मोबाइल नंबर का पासवर्ड रख लेते हैं जिसे एक्सेस करना और भी आसान हो जाता है



इसलिए दोस्तों यदि आप अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप अपने फोन का स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं जब भी आप अपने फोन में पासवर्ड लॉक लगाए तो उसमें अंक और वर्ड दोनों शामिल होना चाहिए gn842@ कुछ इस तरह का पासवर्ड होना चाहिए जिसमें अंक भी हो वर्ड भी हो और उसके साथ @ जरूर ऐड करें अगर आप इस तरह के स्ट्रांग पासवर्ड बनाएंगे तो कोई भी आपके फोन को एक्सेस नहीं कर पाएगा और आपका फोन हमेशा सुरक्षित रहेगा




5 Robot करना बंद कर दें



दोस्तों आजकल बहुत से लोग हैं जो अपने फोन को robot करते हैं वह यही सोचते हैं कि रोबोट करने से फोन की बैटरी बढ़ती है लेकिन अपने फोन की बैटरी को बढ़ाने के चक्कर में आपने फोन कि security को कमजोर कर देते हैं हैकर्स को और भी आसान कर देता है कि कोई भी आपके फोन को आसानी से एक्सेस कर सकता है इसलिए अपने फोन को रोबोट करना बिल्कुल भी बंद कर दें नहीं तो आपका अकाउंट एक्सेस हो सकता है




6 Third party apps को अपने फोन में इंस्टॉल ना करें




दोस्तों आजकल बहुत सारे ऐसे ऐप हैं जो Google play store पर उपलब्ध नहीं है जिसे हम third party यानी दूसरे वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड करते हैं और एप्स को इंस्टॉल करने के बाद permission के नाम पर बहुत कुछ allow करना पड़ता है और हम आसानी से कर भी देते हैं और सबसे बड़ी गलती यही करते हैं और जिससे हमारा पर्सनल डाटा लिक हो जाता है 



और कभी भी आपका अकाउंट एक्सेस हो सकता है और third party का एप डाउनलोड करने के बाद हमारा फोन भी स्लो हो जाता है इसलिए दोस्तों कभी भी थर्ड पार्टी का ऐप डाउनलोड ना करें जब भी आपको किसी भी ऐप डाउनलोड करना है तो play store से ही कोई भी ऐप डाउनलोड करें





7 अपरिचित को अपना फोन ना दें



दोस्तों कई बार हम लोगों के साथ ऐसा होता है कि हम अपना फोन किसी अपरिचित व्यक्ति को दे देते हैं यदि हम किसी चीज के बारे में नहीं जानते हैं या फिर कोई हम से अपना फोन मांगता है तो बिना सोचे हम उसे अपना फोन दे देते हैं और यह हम बहुत बड़ी गलती करते हैं क्योंकि क्या पता वह आपके फोन में क्या कर रहा है वह आपने के फोन के पर्सनल डाटा को भी नुकसान पहुंचा सकता है



 आपकी सिक्योरिटी सिस्टम के साथ छेड़खानी कर सकती है इसीलिए कभी भी अपरिचित को अपना फोन ना दें हां यदि किसी को भी अपना फोन देते हैं तो आप अपना नजर अपने फोन पर ही रखें कि वह आपके फोन में क्या कर रहा है और फिर तुरंत अपना फोन वापस ले ले




8 Third party website से कुछ भी डाउनलोड ना करें



दोस्तों इंटरनेट पर आजकल बहुत ऐसे वेबसाइट हैं जहां से लोग हमेशा कुछ ना कुछ डाउनलोड करते रहते हैं कुछ लोग तो गाना मूवी या फिर फाइल डाउनलोड कर लेते हैं और ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए जब भी आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करना चाहते हैं



 तो आपको हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए जिससे आपका सिक्योरिटी सिस्टम हमेशा बनी रहेगी दोस्तों कभी भी किसी ऐसी वेबसाइट पर ना जाएं जहां आपका सिक्योरिटी सिस्टम को नुकसान हो सकता है कभी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से किसी भी प्रकार का फाइल अथवा मूवी गाना डाउनलोड ना करें जिससे आपका फोन हमेशा सिक्योर रहेगा




9 दूसरे का वाई फाई कनेक्ट ना करें


Mobile-phone-ko-secure-kaise-kare




दोस्तों कभी भी दूसरे का वाई फाई कनेक्ट ना करें लेकिन आजकल बहुत से लोग रेलवे स्टेशन शॉपिंग मॉल या फिर बड़ी-बड़ी कंपनियां जोकि वाईफाई की सुविधा देती है उनके वाईफाई कनेक्ट करके अपना काम करने लगते हैं



 लेकिन दोस्तों आपको पता नहीं है कि जिस वाईफाई का इस्तेमाल आप कर रहे हैं उसी वाईफाई का इस्तेमाल और भी कई लोग करते हैं जिससे कोई भी आपके फोन को एक्सेस कर सकता है आपके पर्सनल डाटा को हैक कर सकता है इसलिए कभी भी दूसरे का वाई फाई कनेक्ट नहीं करना चाहिए




10 किसी भी प्रकार की लिंक पर क्लिक ना करें



दोस्तों आजकल फेसबुक और व्हाट्सएप पर कई तरह के लिंक रहते हैं आपके ईमेल और व्हाट्सएप पर बहुत सारे link आते रहते हैं और ज्यादातर यदि आप किसी ग्रुप में जुड़े हुए हैं तो आपके ग्रुप में हमेशा लिंक आते रहेंगे



 लेकिन यदि उस लिंक के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो आप उस लिंक पर क्लिक ना करें नहीं तो कोई भी आपको टारगेट कर सकता है और आपका सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर सकता है इसलिए दोस्तों कभी भी किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक ना करें और अपना फोन को सिक्योर रखें




11 अपने फोन को अपडेट रखें


Mobile-phone-ko-secure-kaise-kare




दोस्तों यदि आप अपने फोन को सिक्योर रखना चाहते हैं तो आप अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें आप अपने फोन को अपडेट रखने से हमेशा नया पिक्चर मिलता है कंपनी हमेशा कुछ न कुछ नया अपडेट करते रहती है



 इसलिए आप अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें जिससे आपका फोन फास्ट चलेगा इसके साथ ही आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपके फोन में इंस्टॉल सभी ऐप को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए जिससे आपको हमेशा नए नए फीचर्स मिलते रहेंगे




12  original app को ही डाउनलोड करें



दोस्तों जब भी आप किसी भी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आप हमेशा original app को ही डाउनलोड करें क्योंकि प्ले स्टोर पर भी बहुत सारे ऐप है जो फेक ऐप है इसलिए जब भी आप कोई भी ऐप डाउनलोड करें तो उस ऐप को डाउनलोड करने से पहले about this app के सेक्शन में जाकर पहले पता करें कि इस ऐप को कितने लोगों ने डाउनलोड किया है उसके बाद उसे बुक के बारे में क्या क्या कमेंट है यह app रियल है या फेक है पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही उस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें




13 अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें



दोस्तों कभी भी अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें आज का बहुत से लोग हैं जो किसी को भी अपना फोन दे देते हैं और जब वह उसका पासवर्ड लोग पूछता है तो वह बता देते हैं लेकिन शायद उसको पता नहीं होता है




 कि यह बहुत बड़ा गलती कर रहे हैं यदि किसी को भी आप का पासवर्ड पता हो गया तो वह आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए दोस्तों को किसी को भी अपना पासवर्ड ना बताएं हां यदि आपको किसी को अपना फोन देना है तो उसे अनलॉक करके दे और फिर उसे वापस ले लिया जिससे आपका सिक्योरिटी हमेशा बनी रहेगी




14 अपने फोन को अपडेट करें



जी हां दोस्तों आप अपने फोन को अपडेट करें हमें अपने फोन को सिक्योर रखने के लिए हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए क्योंकि हमारे फोन पर हमेशा अपडेट करने के notification मिलते रहते हैं लेकिन आजकल बहुत से लोग हैं जो इसे इग्नोर कर देते हैं




 वह सोचते हैं कि यदि हम अपने फोन को अपडेट करेंगे तो हमारे फोन का स्पेस भर जाएगा दोस्तों सबसे बड़ी गलती हमारी यही होती है क्योंकि जब भी कोई एप्स बनता है तो वह पूरी तरह से नहीं बन पाता है और उस एप्स में हमेशा नए अपडेट आते रहते हैं जो आपकी सुविधा के लिए होती है



 जब भी कंपनी उसमें कोई नई जानकारी डालती है तो जब आप उस एप्स को अपडेट करेंगे तो वह जानकारी आपको मिल जाएगी जिस कारण से हमें हमेशा अपने फोन को अपडेट करते रहना चाहिए इसके साथ ही हमारे फोन में भी नए-नए फीचर्स आते रहते हैं जो हमें अपने फोन को अपडेट करने पर मिल जाता है इसलिए दोस्तों अपने फोन को भी हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए




 अपने फोन को अपडेट करने के लिए आप अपने फोन की सेटिंग में system app update या फिर software updates के माध्यम से कर सकते हैं अपने फोन को अपडेट करने के बाद एक बार बंद करके दोबारा चालू करें जिससे आपका फोन अपडेट हो जाएगा और इससे आपको एक और फायदा मिलेगा कि आपको फोन कभी भी हैक नहीं करेगा इसलिए दोस्तों आप अपने फोन को अपडेट करके अपने फोन को सिक्योर और सुरक्षित कर सकते हैं




15 अपने फोन का backup जरूर ले




दोस्तों यदि आपका फोन खो जाता है तो आपको बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए आप अपने फोन का backup जरूर ले आपके फोन में जितने भी पर्सनल डेट या फाइल है उसका बैकअप ले ले इसके साथ ही आपके फोन में जितने भी फोटो कांटेक्ट नंबर message है



 उसका भी ब्रेकअप जरूर ले और बैकअप लेने के बाद इसे Google drive मैं सेव करके रखे हैं जैसे यदि आपका फोन कभी भी खो गया तो आप अपना जीमेल आईडी की मदद से आपने फोन में कांटेक्ट नंबर फोटो फाइल और पर्सनल डाटा को आसानी से हासिल कर पाएंगे और फिर से अपने डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं





16 App install करते समय app rating और comments जरूर देखें



जी हां दोस्तों यदि आप कहीं से भी किसी भी प्रकार के ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करते हो तो उसे app    इंस्टॉल करने से पहले उस app की रेटिंग और कमेंट जरूर देखें क्योंकि किसी भी ऐप की रेटिंग और कमेंट से पता चलता है कि यह कितना सुरक्षित है और इसे लोग कितना पसंद कर रहे हैं जब भी आपको एक ऐप डाउनलोड करें तो आप उसकी  ratting जरूर चेक करें यदि उसकी रेटिंग 3 Star + है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं 



इसके साथ ही यदि इसके कमेंट अच्छे आ रहे हैं तो भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यदि इस ऐप की रेटिंग थ्री स्टार से कम है और इसके कमेंट नेगेटिव है तो आप ऐसे ऐप को कभी भी अपने फोन में इंस्टॉल ना करें या अपनके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है और इससे आपका फोन कभी भी सुरक्षित नहीं रहेगा




Phone को सिक्योर करने के संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न




दोस्तों अपने फोन को सिक्योर करने के लिए phone safety से संबंधित आपके मन में बहुत सारे प्रश्न आ रहे होंगे आप सोच रहे होंगे कि apne phone ko secure kaise kare अपने फोन को सुरक्षित कैसे रखें अपने मोबाइल फोन को धोखाधड़ी से कैसे बचाएं तो चलिए आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करते हैं




Q मोबाइल फोन को धोखाधड़ी से कैसे बचाएं ?



दोस्तों यदि आप अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं आपने फोन को धोखाधड़ी से बचाना चाहते हैं तो आप अपने फोन में एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाकर रखें अपने मोबाइल फोन को अपरिचित व्यक्ति को ना दें किसी पब्जी प्रकार के थर्ड पार्टी का एप्स इंस्टॉल ना करें पब्लिक प्लेस का वाईफाई कनेक्ट ना करें यदि कोई फ्रॉड कॉल आए तो अपना पर्सनल डाटा उसे ना बताएं यदि आप इन सारी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप अपने मोबाइल फोन को धोखाधड़ी से बचा सकते हैं और अपने फोन को सिक्योर करा सकते हैं




Q मोबाइल फोन को सेफ्टी कैसे करें



आप अपने मोबाइल फोन की सेफ्टी करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल फोन को हमेशा अपडेट रखें स्मार्टफोन का पासवर्ड सेव करके ना रखें गलत इंसान को अपना फोन ना दें किसी को भी अपने फोन का पासवर्ड ना बताएं किसी भी प्रकार के गलत वेबसाइट पर विजिट ना करें यदि आप इन सारी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप अपने फोन की सेफ्टी कर सकते हैं और अपने फोन को secure कर रख सकते हैं



Q फोन की सिक्योरिटी कैसे बढ़ाएं



 दोस्तों यदि आप अपने फोन कि security को बढ़ाना चाहते हैं तो अपने फोन में सिर्फ ओरिजिनल एप को ही डाउनलोड करें यदि आपके फोन में फालतू के ऐप है तो उसे डिलीट कर दे आपके फोन में फालतू के ऐप आपके फोन कैi security को नुकसान पहुंचा सकता है और जब भी आप किसी भी प्रकार के ऐप डाउनलोड करें  जांच कर ले उसके बाद ही डाउनलोड करें




निष्कर्ष mobile phone ko secure kaise kare



दोस्तों आज हमने आपको बताया कि mobile phone ko secure kaise kare जिससे आप अपने फोन को सुरक्षित कर सकते हैं मोबाइल फोन को सिक्योर करने के संबंध में हमें जो भी जानकारी थी हम आपके साथ इस पोस्ट के माध्यम से शेयर किए हैं



 दोस्तों मोबाइल फोन का इस्तेमाल तो हर कोई करता है लेकिन यदि आप अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित नहीं रख सकते तो इससे आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है इसलिए मोबाइल फोन को हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए जिससे आप होने वाले नुकसान से बच सकते हैं यदि आप अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखेंगे तो आपके साथ में कोई भी फ्रॉड नहीं कर पाएगा



दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि apne phone ko secure kaise kare और यदि इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं





कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment