शनिवार, 25 जनवरी 2025

Paytm से दूसरे के अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें जानकारी हिंदी में paytm se money transfer kaise kare in hindi

 Paytm से दूसरे के अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि paytm से दूसरे के अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें  2023


paytm send money other bank account आज के दौर में paytm मनी ट्रांसफर करने के लिए एक बेहतरीन और सुरक्षित प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल हम सब मनी ट्रांसफर मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज बिल भुगतान इत्यादि कामों में उपयोग करते हैं


लेकिन यदि आप paytm से मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं और किसी के अकाउंट में पैसा भेजना चाहते हैं तो हम आपको किसी दूसरे के अकाउंट में पैसा  भेजने के लिए बिल्कुल ही आसान तरीका बताएंगे जिससे आप किसी के भी अकाउंट में आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं यदि आप अपने मोबाइल में पेटीएम में अकाउंट नहीं बनाया है तो 

यदि आप अपना paytm मैं अकाउंट नहीं बनाए हैं तो पहले आप पहले आप अपना अकाउंट बना ले

1 क्या पेटीएम मैं पैसे ट्रांसफर करने का शुल्क लगता है

नहीं दोस्त  paytm ऐप फ्री ऐप है जिसमें जिसमेंपैसे ट्रांसफर से लेकर मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि जितने भी काम होता है उनका कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता है यह फ्री ऐप है जिसमें आप  किसी के भी बैंक अकाउंट में पेटीएम से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं 


और वह भी बिल्कुल मुफ्त तो चाहिए सबसे पहले हम यह जानते हैं कि बैंक अकाउंट से दूसरे के खाते में पैसा कैसे ट्रांसफर करें एटीएम से पैसा ट्रांसफर करने का आज हम आपको 6 तरीका बताएंगे

2 account no से पैसा कैसे ट्रांसफर करें

अकाउंट नंबर से पैसा ट्रांसफर करने के लिए बताए गए सारे सभी स्टेप को फॉलो करें

Step 1 सबसे पहले आप paytm ऐप को ओपन कर ले

Step 2 इसके बाद नीचे मनी ट्रांसफर करने का चार ऑप्शन दिखेगा जिसमें आप to a bank ac. पर क्लिक करें


Step 3 इसके बाद enter bank ac.detial पर क्लिक करें



Step 4  इसके बाद आपके स्क्रीन पर बहुत सारे बैंकों का नाम आ जाएगा जिसमें आप एक बैंक सेलेक्ट कर ले


Step 5  इसके बाद आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उसका account no. और ifc code,holder name सारी डिटेल दर्ज करें  और prosed to pay पर क्लिक करें



Step 6 अब आप अमाउंट दर्ज करें जितना पैसा भेजना चाहते हैं और pay पर क्लिक करें





Step 7 इसके बाद आप अपना यूपीआई पिन दर्ज करें और नीचे एक निशान पर ☑️ ok करें



Payment successful हो गया है आप जिस के अकाउंट में पैसा भेजना चाहते थे उसके अकाउंट में पैसा जा चुका है इस प्रकार सभी स्टेप फॉलो करने के बाद उसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो गया है

बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करने के लिए आप जान गए हैं तो अब हम आपको बताएंगे कि मोबाइल नंबर से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करेंगे

 3 Mobile number से दूसरे के अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें

जिसके मोबाइल नंबर से आप उसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर ले ले वह हम मोबाइल नंबर उनके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए और उसका यूपीआई आईडी ले ले और हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करें

 मोबाइल नंबर से दूसरे के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए पेटीएम एप ओपन कर ले

इसमें आप to mobile पर क्लिक करें

अब जिस को पैसा भेजना चाहते हैं उसका Mobile no. दर्ज करें या कांटेक्ट लिस्ट में सेव है तो उसे एंटर करें

अब आप proceed पर क्लिक करें

अब आप  pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

अब आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं अगले स्क्रीन पर अमाउंट भरिए

अब अपना upi pin दर्ज करें

Congratulations अभी तो पैसा भेजना चाह रहे थे उसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो गया है

इस प्रकार से सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आप किसी के भी अकाउंट में मोबाइल नंबर से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं


4  Paytm wallet से अपने अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें

यदि आप पेटीएम वॉलेट से अपने
 अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करें

step 1 - इसमें सबसे पहले आप paytm को ओपन कर ले


इसमें होम स्क्रीन पर आपको paytm wallet दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

Step 3 - पेटीएम वॉलेट पर क्लिक करने के बाद आप send money to bank पर क्लिक करें

Step 4 -  इसके बाद आपके wallet में
जितना पैसा है उसे भरकर prosed पर क्लिक करें

Step 5 -  इसमें आप पहले से मौजूद अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें

Step 6 -  इसमें आप conform पर क्लिक करें

Step 7- इसमें आपको charge 0% और payable अमाउंट दिखाई देगा

Step 7 - जिसमें आपको फिर से prosed पर क्लिक करना होगा

Step 8 - इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा

Step 7 - वह अपने आप ही ऐड हो जाएगा नहीं तो ओटीपी दर्ज कर दें

Step 8 - इसके बाद conform पर क्लिक करें

इस तरह से सभी step को फॉलो करने के बाद paytm से आपके बैंक अकाउंट में पैसा सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो गया है

Own account से अपने दूसरे अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें


यदि आपके पास दो अकाउंट है और अपने ही एक अकाउंट का पैसा दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते आपके दोनों अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए अगर है तो हमारे द्वारा बताए गए सभी step को फॉलो करें

Step 1 - इसके लिए आप पेटीएम एप ओपन कर ले

Step 2 - इसके बाद हम स्क्रीन पर to self पर क्लिक करें





step 3 -  इसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट जिस अकाउंट में आप पैसा भेजना चाहते हैं सेलेक्ट करें जिसमें आप पैसा भेजना चाहते हैं और proceed पर क्लिक करें




step 4 - इसके बाद आप अमाउंट दर्ज करें


step 5 - इसके बाद pay पर क्लिक करें



Step 6 - इसके बाद अपना upi pin एंटर करें

सारे प्रोसेस पूरे होने के बाद payment successful दिखाई देगा आपके दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो चुका है

 5 QR code स्कैन करके  पैसा कैसे ट्रांसफर करें


यदि आपका शॉपिंग करने के लिए जाते हैं क्या पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते हैं तो वहां क्यूआर कोड लगा होता है जिसे स्कैन कर कर पैसा ट्रांसफर किया जाता है तो चलिए आज हम जानते हैं कि क्यूआर कोड स्कैन कर कर पैसा कैसे ट्रांसफर करें

 • सबसे पहले आप पेटीएम खोलें

• पेटीएम खोलते ही आपके स्क्रीन पर scan any qr  दिखाई देने लगेगा

• अगर आपको इसमें समझ नहीं आ रहा है तो आपने  स्क्रीन पर शुरू में ही scan& pay पर क्लिक करें 

• जिसे आप पेमेंट कर रहे हैं उसका क्यूआर कोड स्कैन कर ले

• उसमें अमाउंट दर्ज करें और pay ऑप्शन पर क्लिक करें

• आप अपना यूपीआई पिन एंटर करें और ok कर दें

अब आपका पेमेंट उसके अकाउंट में ट्रांसफर हो चुका है इस प्रकार से आप कहीं पर भी क्यूआर कोड स्कैन करके बिल भुगतान कर सकते हैं

6 Paytm से मनी ट्रांसफर करते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

1  अकाउंट नंबर दर्ज करते समय अकाउंट नंबर सही से मिलान करें


2 अकाउंट नंबर दर्ज करने के बाद दोबारा चेक करके ही कंफर्म करें


3 आईएफसी कोड capital अक्षर में ही डालें

4 यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क का प्रॉब्लम हो उस समय मनी ट्रांसफर ना करें

5. मनी ट्रांसफर  करने के बाद यदि proses बता रहा हो जब तक वह faild ना बताने लगे तब तक दोबारा ट्रांसफर ना करें नहीं तो आप जिसे पैसा भेज रहे हैं जो प्रोसेस में गया है वह भी ट्रांसफर हो जाएगा जिससे उसके अकाउंट में दो बार पैसा ट्रांसफर हो जाएगा

6 मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करते मोबाइल नंबर की सही से मिलान करें

7 मोबाइल नंबर डालने के बाद उस व्यक्ति का नाम नीचे आने के बाद ही पैसा ट्रांसफर करें

8 पेटीएम। upi pin किसी को ना बताएं और ना ही किसी के साथ शेयर करें

9 paytm से मनी ट्रांसफर करने के बाद आप जिससे पैसा भेजे हैं एक बार कॉल करके उससे कंफर्म कर ले

7 Paytm से मनी ट्रांसफर करने से हमें क्या लाभ है

paytm एक सुरक्षित है पेटीएम से मनी ट्रांसफर करने में हमें कोई चार्ज नहीं लगता बदले में जब हम पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज शॉपिंग मनी ट्रांसफर इत्यादि काम करते हैं तो हमें  cashback भी मिलता है

8 Paytm पैसे ट्रांसफर करते समय पैसा फस जाए तो क्या करें

 यदि आप एटीएम से पैसा ट्रांसफर कर रहे हो और आपके खाते से डेबिट हो चुका है और आप जिसे  भेज रहे हैं उसके अकाउंट में नहीं गया है तो आप कुछ देर तक इंतजार करें 12 या 24 घंटे के अंदर वह आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा नहीं तो आप जिसको पैसा भेज रहे थे उसके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा यदि ऐसा नहीं हुआ तो पेटीएम के हेल्पलाइन मैं कॉल करके उससे बात कर सकते हैं

निष्कर्ष


आज हमने आपको बताया कि


1 क्या पेटीएम मैं पैसे ट्रांसफर करने का शुल्क लगता है

2 account no से पैसा कैसे ट्रांसफर करें

 3 Mobile number से दूसरे के अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें


4  Paytm wallet से अपने अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें

 5 QR code स्कैन करके  पैसा कैसे ट्रांसफर करें


6 Paytm से मनी ट्रांसफर करते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

7 Paytm से मनी ट्रांसफर करने से हमें क्या लाभ है
8 Paytm पैसे ट्रांसफर करते समय  अकाउंट रुक जाए तो क्या करें

paytm से money ट्रांसफर करने की सारी जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से mobile number, account number, q r code के द्वारा किसी के भी अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं अगर पेटीएम से जुड़ी और जानकारी चाहिए तो कमेंट में हमें जरूर बताएंऔर यदि हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों को फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करें






कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment