शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

Bsf join कैसे करें how to join bsf 2022 भर्ती प्रक्रिया योग्यता सैलेरी परीक्षा हिंदी मे जाने

 

नमस्कार दोस्तों  आप सभी का स्वागत है आज की आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की  bsf join kaise kare bsf kya hai बीएसएफ क्या है   


बीएसएफ भर्ती के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए बीएसएफ में भर्ती कैसे लें सारी जानकारी आज हम आपको बताएंगे


 की बीएसएफ में जाने के लिए तैयारी कैसे करें क्योंकि पहले और अभी के समय में बीएसएफ में जाने के तरीके बदल गए हैं 


पहले बीएसएफ में सीधी भर्ती होता था लेकिन अब बीएसएफ के थ्रू भर्ती नहीं होती है 


इसमें बहुत अच्छे चेंजिंग किए गए हैं यदि आप लोग भी बीएसएफ में जाना चाहते हैं  


तो बीएसएफ के बारे में पूरी जानकारी आप लोगों को होना अति आवश्यक है और आज के आर्टिकल में हम बीएसएफ के बारे में पूरा चर्चा करेंगे


 कि bsf के लिए क्या योग्यता चाहिए बीएसएफ के लिए क्या आयु सीमा चाहिए क्या हाइट चाहिए चेस्ट कितना होना चाहिए


इसे भी पढ़े - दिमाग तेज कैसे करें दिमाग तेज करने का 20 कारागार फार्मूला और आसान तरीका


• पढ़ाई मे मन कैसे लगाए पढ़ाई मे मन लगाने का 13 मूल मंत्र और उपाय

 लिखित परीक्षा के बारे में बताएंगे बीएसएफ की सैलरी क्या होती है और इसके बाद हम आपको बताएंगे कि बीएसएफ में जाने के बाद आप और कौन कौन सी पोस्ट पर जा सकते हैं


सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताया जाएगा पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें

Bsf क्या है ( what is bsf )



यदि आप बीएसएफ में जाना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि bsf kya hai बीएसएफ में भर्ती होना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कि bsf join kaise kare

Bsf सीमा की सुरक्षा करने वाला सुरक्षा बल होता है 


जो भारत की सीमा पर अपनी जान को परवाह ना करते हुए सीमा को सुरक्षा प्रदान करता है 


जो कड़कती धूप बरसात और ठंडी के मौसम में सीमा पर तैनात रहकर हमारे देश की रक्षा करते हैं


 बीएसएफ भारत मां के सच्चे पुत्र होता है जो अपने  जान की बाजी लगाकर भारत मां की रक्षा करते हैं


 बीएसएफ की बदौलत ही हम अपने घर में चैन की नींद सोते हैं 


 बीएसएफ एक अर्ध सैनिक बल होता है जो ministry of home affairs के अंतर्गत आता है 


यानी गृह मंत्रालय के अंदर काम करना होता है बीएसएफ युद्ध के समय में खतरे वाले लोगों को अपने नियंत्रण में रखता है


 और रणनीतिक वाले जगहों को सुरक्षा प्रदान करता है bsf जवान को 24 घंटे सीमा की रक्षा करना पड़ता है


 और अपने आसपास के इलाकों को अपने नियंत्रण में रखता है 


जा बीएसएफ जवान को जिस सीमा या बॉर्डर पर रखा जाता है


 वहां से सीमा पर प्रवेश होने वाले घुसपैठियों को रोकने का काम बीएसएफ जवान का ही होता है


 और उस सीमा के आसपास गांव और कस्बे के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना बीएसएफ का कार्य होता है


Bsf join कैसे करें ? ( how to join bsf 2023 )


यदि आप bsf join करना चाहते हैं आप जानना चाहते हैं कि bsf join kaise kare 2023


बीएसएफ जॉइन करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी


 bsf ज्वाइन करने के लिए आपको रोज दौड़ लगाना पड़ेगा


 आपको लिखित परीक्षा शारीरिक परीक्षण जैसे पड़ाव को पार करना होगा


 लिखित परीक्षा में आपको exam देना होगा 


और उस एग्जाम में आपको उत्तीर्ण होना होगा 


इसके बाद आपके पूरे शरीर का मेडिकल परीक्षण होगा


 यदि आप मेडिकल परीक्षण में सफल रहे तो आप bsf join कर सकते हैं


 लेकिन वह सब ज्वाइन करने के लिए अभी आपको और भी प्रक्रिया से गुजरना होगा


 आपका हाइट मापा जाएगा जिनमें लड़कों का हाइट 170 cm और लड़कियों का हाइट 157 सेंटीमीटर होना चाहिए


 यदि आपका हाइट सही है तो आप bsf मैं join हो सकते हैं 


 लेकिन यदि आप bsf से पूरी अनजान है


 और बीएसएफ की पूरी जानकारी चाहते हैं तो आइए जानते हैं


 कि bsf join kaise kare हिंदी में जानते हैं बीएसएफ की भर्ती 4 चरणों में की जाती जिन में पहला चरण होता है


Bsf join करने के लिए आपकी आयु ( age )


यदि आप bsf join kaise kare सोच रहे हैं तो बीएसएफ ज्वाइन करने के लिए आपका आयु सीमा bsf join मैं बड़ा महत्व दिया जाता है


 क्योंकि बीएसएफ ज्वाइन में bsf के अनुकूल आयु सीमा होना चाहिए ना ही उससे ज्यादा और ना ही उससे कम होना चाहिए bsf मैं join करने के लिए लड़का का उम्र 18 से लेकर 25 साल के बीच में होना चाहिए


यदि आप आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार हो तो आपको छूट दी जाएगी


यदि आप sc या st के उम्मीदवार हो तो आपको 5 वर्ष की छूट दी जाएगी

Bsf join मैं लड़की को  छूट दी जाती है

Bsf join karne ke liye  हाइट कितना होना चाहिए

आप bsf join kaise kare लेख को पढ़ा रहे हैं

Bsf join करने के लिए लड़का या पुरुष की हाइट 170 cm होना चाहिए

Bsf join करने के लिए लड़की का हाइट 170 cm होना चाहिए

Bsf join के लिए chest कितना होना चाहिए


Bsf join करने के लिए लड़का का chest 80 cm होना चाहिए

इसके बाद आपको chest मापने के बाद 5 cm तक फुलाना होगा

Bsf join के लिए chest सिर्फ मेल के लिए होता है फीमेल के लिए चेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है लड़कियों का बीएसएफ joing में चेस्ट नहीं मापा जाता है

यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको फॉर्म अप्लाई करने का बारी आती है

Bsf. Join के लिए आपको written exam awareness देना होगा


आप bsf join kaise kare इस लेख को पढ़ रहे हैं बीएसएफ जॉइन करने के लिए आपको written exam देना होगा 


और उस एग्जाम में आपको उत्तीर्ण होना होगा आइए जानते हैं कि रिटन exam कैसे होता है


Written exam मैं कुल मिलाकर 4 subject होता है


1 general intelligence & reasoning -


2  general knowledge & general awareness


3 English/Hindi


4 emelantry mathmatics


25 marks का एक प्रश्न होता है और एक subject में 25 प्रश्न पूछे जाते हैं


 हर एक प्रश्न 1 marks का होता है यदि आप हर एक प्रश्न का सही उत्तर दिए तो एक प्रश्न में 25 अंक मिलेगा


कुल मिलाकर 4 प्रश्न होते हैं जिनमें आप हिंदी या इंग्लिश में किसी एक को सिलेक्ट कर सकते हैं


चारों सब्जेक्ट मिलाकर  100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें 100 mark  होता है


Exam देने के लिए आपको कुल अवधि 90 मिनट का मिलता है जिसके बाद आपको सारे प्रश्न का हल करके पेपर को जमा करना होगा


यदि आप इन प्रश्नों का गलत उत्तर लिखेंगे तो आपका 1 mark कट जाएगा


 इसलिए रिटन एग्जाम देते समय आपको जो प्रश्न का उत्तर आता है 


उसे ही लिखे हैं यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है


 तो उसे खाली छोड़ दें यदि आप तीन प्रश्नों का गलत उत्तर दे देंगे तो आपका 1 mark  कम हो जाएगा


Bsf  join के लिए दौड़ ( race) निकालना होगा


आप bsf join kaise kare यदि आप bsf मैं भर्ती होना चाहता है तो आपको बीएसएफ में भर्ती होने के लिए दौड़ निकालनी होगी


बीएसएफ में ज्वाइन होने के लिए दौड़ का समय सीमा में रहकर पूरी करनी होती है


 बीएसएफ जवान के लिए दौड़ का समय सीमा निर्धारित होता है


यदि आप समय रहते दौड़ को पूरी कर लेते हैं तो आप भी bsf  में भर्ती के लिए चुना जाएंगे


यदि आपको पता नहीं है कि बीएसएफ में दौड़ का समय सीमा क्या है


 तो आइए जानते हैं बीएसएफ में भर्ती होने के लिए दौड़ का समय सीमा क्या है


लड़कों के लिए बीएसएफ में भर्ती होने के लिए  5 Km की दौड़ 24 मिनट में पार करना होता है


लड़की को बीएसएफ में भर्ती होने के लिए 1600 mt 8:50 घंटा में पर करना होता है

Bsf मैं  ladakh regeon के कैंडिडेट के लिए दौड़ की सीमा

लड़का - 1600 Km की दौड़ 6 minute मैं पार करना होता है


लड़की - 800 mtr की दौड़ 4 मिनट में पार करना होता है

जब आप दौड़ मैं उत्तीर्ण हो जाएंगे तब आपको bsf join कि selection के लिए चुना जाएगा लेकिन इसके बाद भी आपको और भी टेस्ट देने होंगे जिनमें एक मेडिकल टेस्ट आता है तो आइए जानते हैं कि मेडिकल टेस्ट कैसे होता है


Bsf me join के लिए मेडिकल टेस्ट देना होगा


आप पढ़ रहे हैं की bsf  join kaise kare  यदि आप  bsf मैं भर्ती होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको medical test देना होगा मेडिकल टेस्ट में आपके पूरे बॉडी की जांच की जाएगी कि कहीं आपको कोई बीमारी तो नहीं है या आपके हाथ या पैर के अंगुली के कोई भाग कटा हुआ नहीं होना चाहिए आपको किसी तरह की बीमारी नहीं होनी चाहिए आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो bsf मैं ज्वाइन के लिए चुना जाएंगे


Bsf का फुल फॉर्म क्या है bsf full form in Hindi


यदि आप bsf मैं join करना चाहते हैं लेकिन यदि आपको बीएसएफ का फुल फॉर्म पता होना अनिवार्य है bsf kya hai

Bsf का फुल फॉर्म  हिंदी में भारतीय सुरक्षा बल होता है यानी भारत की एक शक्ति जो हर हाल में हमारे देश को दुश्मनों से रक्षा करता है

Bsf full form in English  - border security force  यानी सीमा सुरक्षा शक्ति होती है जो सीमा पर तैनात रहकर भारत के सीमा को सुरक्षा प्रदान करता है

Bsf join के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए


यदि आप bsf join करना चाहते हैं तो आपको 10th और 12th मैं उत्तीर्ण होना चाहिए 


यदि आप किसी अधिकारी का पोस्ट जाते हैं तो आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए


Bsf की तैयारी कैसे करें





यदि आप बीएसएफ में भर्ती होना चाहते हैं और उनका तैयारी करना चाहते हैं तो आपको शारीरिक और मानसिक दोनों को तैयार करना होगा

 क्योंकि बीएसएफ की तैयारी में आपके शरीर की भी जांच की जाती है 


और एग्जाम की तौर पर आपके माइंड को भी परखा जाता है 


कि आप bsf बनने के लायक हो कि नहीं इसलिए यदि आप बीएसएफ की तैयारी करना चाहते हैं


 तो आपको कड़ी मेहनत करनी होगी बीएसएफ में लिए गए सारे टेस्ट को पार करना होगा तो आइए जानते हैं की bsf तैयारी कैसे करें


1 दौड़ लगाएं


यदि बीएसएफ की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको रोज सुबह उठकर दौड़ लगाना चाहिए 


रोज का रूटीन बना ले सुबह 4:00 बजे सो कर उठ जाए


 और अपने आसपास खाली मैदान में रोज दौड़ लगाएं और दौड़ लगाते समय समय सीमा देखें कि कितनी देर में हम कितना किलोमीटर का दौड़ लगाए हैं 


और इस तरह से आप दौड़ में उत्तीर्ण होकर bsf join कर सकते हैं


व्यायाम करें


अपने शरीर को चुस्त और फुर्तीला बनाने के लिए आपको रोज व्यायाम करना चाहिए व्यायाम करने से आपके शरीर में फुर्ती आएगी 


और आपका शरीर हमेशा तंदुरुस्त रहेगा जिसे आप बीएसएफ द्वारा लिए गए हर टेस्ट में आसानी से पार कर पाएंगे

जिम जॉइन करें


यदि आप bsf join kaise kare सोच रहे हैं तो आपको जिम जॉइन करना चाहिए क्योंकि बीएसएफ की तैयारी मैं आपका चेस्ट नापा जाएगा 


और यदि आपका चेस्ट पूरा नहीं हुआ तो आप bsf से निष्कासित हो सकते हैं


 इसलिए आपको रोज जिम जाना चाहिए और जिम जाने से आपका चेस्ट का आकार बढ़ जाएगा 


और आप बीएसएफ को ज्वाइन कर सकते हैं


दिमाग को तेज करें


बीएसएफ join करने के लिए आपको अपने दिमाग को तेज करना होगा


 जिससे आप यह सब द्वारा पूछे गए सारे प्रश्नों का हल कर सके 


और यदि आप अपना दिमाग तेज कर लेंगे तो बीएसएफ में ज्वाइन लेने के बाद ट्रेनिंग में भी आपको कोई समस्या नहीं आएगी


ड्राई फूड का सेवन करें


आप बीएसएफ को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको ड्राई फूड का सेवन करना चाहिए 


आपको रोज सुबह में चना और गुड़ का सेवन करना चाहिए इसके साथ ही नाश्ता में बिना तेल मसाले वाला फल फ्रूट और विटामिन से भरपूर भोजन का सेवन करना चाहिए 


जिससे आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे और मेडिकल टेस्ट को आसानी से पार कर पाएंगे


बीएसएफ की तैयारी में पढ़ाई का भी बहुत मायने रखा गया है इसलिए यदि आप bsf में ज्वाइन करना चाहते हैं 

तो आपको बीएसएफ में ली गई शैक्षणिक योग्यता को पार करना होगा

 और शैक्षणिक योग्यता को पार करने के लिए आपको पढ़ाई करनी होगी



आपको बीएसएफ द्वारा पूछे गए सारे प्रश्नों का हल करना होगा



प्रश्नों का हल करने के लिए आपको बीएसएफ की पढ़ाई करनी होगी

बीएसएफ की पढ़ाई करने के लिए आपको bsf का किताब खरीदना होगा

बीएसएफ का किताब खरीदने के बाद आपको रोज उसका अध्ययन करना होगा

हर दिन आपको पुस्तक में से चार या पांच प्रश्नों का हल करके कंठस्थ करना होगा और इस तरह से आप पढ़ाई करके बीएसएफ की लिखित परीक्षा को पास कर सकते हैं

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Bsf की सैलरी कितनी होती है

यदि आप बीएसएफ ज्वाइन कर रहे हैं और आपको पता नहीं है 

कि bsf पर सैलरी कितनी होती है तो आइए जानते हैं कि यह सब की सैलरी कितनी होती है

बीएसएफ की शुरुआत सैलरी 25000 से लेकर 30000 तक होती है

इसके बाद प्रमोशन होने के बाद आप 7000 से लेकर 100000 तक महीने का कमा सकते हैं


Bsf की भर्ती कितने चरणों में की जाती है

Bsf की भर्ती 4 चरणों में की जाती है

1 medical test

2. Fitness test

3. Paper exam

4 race

इन सभी चरणों को पार करना होता है

 पहले आपको मेडिकल टेस्ट देना होता है

 जिसमें आपके पूरे शरीर की जांच की जाती है

इसके बाद आपके चेस्ट को मापा जाता है जिसे पार करने के बाद ही आप अगले चरण में जा सकते हैं

इसके बाद आपका exam होता है जिनमें लिखित परीक्षा ली जाती है

इसके बाद आपको दौड़ निकालनी होती है दौड़ निकालने के बाद आप bsf मैं भर्ती हो सकते हैं

bsf का कार्य क्या होता है

बीएसएफ का कार्य बॉर्डर पर तैनात रह कर देश की सीमा को सुरक्षा करने का होता है

अपने आसपास के गांव और इलाकों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी bsf जवान की होती है

हमारे देश को कोई बाहरी वाली आतंकवादी नुकसान ना पहुंचाएं जिसके लिए बॉर्डर पर तैनात रहकर बाहरी दुश्मनों को हमारे देश में आने से रोकने का कार्य bsf जवान का ही होता है

यदि हमारे देश पर कोई आक्रमण करता है तो उसे रोकने के लिए bsf की जवान सीमा पर तैनात रहते हैं

bsf का उद्देश्य क्या होता है


बीएसएफ का उद्देश्य होता है कि अपने देश की रक्षा करें कानून के नियमों को पालन करते हुए अपने सीमा क्षेत्र में  रहने वाले सभी लोगों का सुरक्षा करना घुसपैठियों से देश को बचाना अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर देता है


बीएसएफ की स्थापना कब हुई


Bsf की स्थापना 1 December 1965 को हुई जिसकी शुरुआत 25 बटालियन से की गई हमारे देश की सीमा को सुरक्षित रखने के लिए बीएसएफ जवान की स्थापना हुई जिससे हमारे देश की सीमा पर कोई भी बाहरी घुसपैठ प्रवेश ना कर सके सीमा की सुरक्षा का दायित्व bsf जवान की होती है


अंतिम शब्द


दोस्तों आज हमने आपको बताया कि bsf kya hai

bsf join kaise kare पूरी जानकारी दी है जिससे यह पोस्ट आपको बीएसएफ में भर्ती लेने के लिए काफी मदद करेगा


 और आप bsf join आसानी से कर सकते हो bsf ज्वाइन करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है 


सारी जानकारी हमने आपको दी है इसके साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि bsf की तैयारी कैसे करें 


जिससे आप जान गए होंगे कि bsf kya hai bsf join kaise kare


मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद  

आया होगा यदि फिर भी आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं 

और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकते हैं इसे एक बार जरूर पढ़ें

Read also दूसरे कि फोन call recoding अपने मोबाइल मे कैसे सुने

 यहां पढ़ें  लड़की के किस अंग को टच करने पर उसका आक्रोश बढ़ता है

Read also साली को कैसे पटाये साली को पटाने के 30 तरीके और मंत्र

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment