शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

डेंगू बुखार क्यों होता है dengu fever होने के कारण, लक्षण,प्रकार, बचाव के उपाय और इलाज पूरी जानकारी हिंदी मे

 नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे की dengu ka bukhar kyo hota hai डेंगू का बुखार क्यों होता है डेंगू के बुखार होने के लक्षण कारण, प्रकार,बचाव उपाय् और इलाज के पूरी जानकारी इस पोस्ट में देंगे


दोस्तों डेंगू का बुखार बहुत खतरनाक होता है यदि किसी को डेंगू का बुखार हो जाए तो उसका प्लेटलेट कम होने लगता है 



उसे समझ में नहीं आता कि डेंगू का बुखार क्या होता है डेंगू का बुखार क्यों होता है डेंगू से बचने के लिए क्या करें तरह-तरह के सवाल उसके मन में आने लगता है 



इसलिए आज के पोस्ट में मैं हम आपको डेंगू बुखार से जुड़ी हर जानकारी देंगे जिससे यदि किसी को डेंगू बुखार हो जाए तो आप तुरंत डेंगू बुखार के लक्षण को पहचान कर समय पर उसका इलाज करा कर स्वस्थ हो सकते हैं



 और डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी से अपने आप को बचा सकते हैं



 गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगता है अब सिर्फ रात में ही नहीं बल्कि उनके समय भी मत चल घर में मनाते हुए नजर आ जाते हैं 



इन मच्छरों से अपना और अपने परिवार का बचाव बहुत जरूरी है क्योंकि यह अपने साथ मलेरिया डेंगू जैसे भयानक बीमारियां लेकर आते हैं 



आमतौर पर की बीमारियां बरसात के दौरान होती हैं लेकिन आजकल मच्छरों के प्रकोप के कारण सर्दी और गर्मी के सीजन में भी इन बीमारियों के बढ़ने लगते हैं



डेंगू का बुखार क्यों होता है ( dengu fever kyo hota hai )



Dengu-bukhar-kyo-hota-hai




Dengu bikhar kyo hota hai दोस्तों डेंगू के बुखार डेंगू के मच्छर एडीज इजीपट्टी मच्छर के काटने से होता है जब यह मच्छर किसी इंसान को डंक मारता है तो डेंगू के वायरस को एक व्यक्ति के शरीर से दूसरे व्यक्ति के शरीर में जाने की जरूरत होती है और खुद एक माध्यम बनकर इस कमी को पूरा करते हैं जब कोई मच्छर डेंगू ग्रस्त व्यक्ति को काट लेता है 




और फिर वही मच्छर जाकर किसी व्यक्ति को काटे तो मच्छर द्वारा डेंगू के वायरस बीमार मरीज के शरीर से स्वस्थ मरीज के शरीर में प्रवेश कर जाता है और इसी तरह इस बीमारी का संक्रमण बढ़ जाता है डेंगू बीमारी के संक्रमित से व्यक्ति के शरीर में इस  बीमारी के लक्षण शुरू हो जाते हैं



 लोगों में बीमारी के लक्षण होने से 4 से 7 दिन के अंदर शुरू हो जाते हैं डेंगू बुखार भी कहा जाता है जो कि बहुत ही कमजोर हो जाती दर्द होता है और जोड़ों में दर्द के होने लगती है 



कहा जाता है कि डेंगू का इलाज आयुर्वेद में मिलता है जो बीमारी दूर करने के साथ ही शरीर की कमजोरी को भी दूर कर देता है 



अन्यथा इस बीमारी के बाद रोगी को पूरी तरह स्वस्थ और जवान होने के लिए कई महीने का समय लगता है



 नीम के पत्तों का रस गिलोय तुलसी का अर्थ पपीते के पत्तों का जूस और और इन चीजों का सेवन कर सकते हैं डेंगू बुखार में तेजी से प्लेटलेट कम होने लगता है यदि आप समय पर प्लेटलेट को नहीं बढ़ाएं है तो आपके जान को खतर भी सकता है एक स्वास मानव शरीर में प्लेटलेट काउंट की संख्या 150000 से लेकर 450000 के बीच में रहती है लेकिन जब प्लेटलेट काउंट की संख्या 150000 से नीचे हो जाती है तो डेंगू बुखार होता है अगर आप डेंगू बुखार में प्लेटलेट बढ़ाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें


यहां पढ़े - Dengu bukhar me platlet jaldi kaise badhaye



डेंगू के एडीज इजिप्टी मच्छर शरीर के किस स्थान पर काटता है 



एडीज इजीपट्टी मच्छर  अधिक ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता है  इसकी उड़ने की शक्ति बहुत कम होती है  और यह किसी भी इंसान के घुटने तक ही पहुंच पाता है 



 इसलिए जब भी यह मच्छर किसी इंसान को काटता है तो वह घुटने के नीचे ही काटता है  और यह मच्छर अक्सर दिन के समय में काटता है  



इसलिए  यदि आप इस मच्छर से बचाव करना चाहते हैं आप डेंगू के बुखार से बचना चाहते हैं तो आप  कपड़े से अपने पूरे बदन को ढक कर रखें जिससे dengu के बुखार वाले मच्छर से बच्चे रहेंगे 



डेंगू मच्छर कहां पैदा होता है



यदि आप जानना चाहते हैं कि dengu ka bikhar kyo hota hai तो इससे पहले आपको डेंगू के बुखार होने वाले मच्छर के बारे में जानना होगा कि डेंगू मच्छर कहां पैदा होता है डेंगू मच्छर साफ-सुथरे जमी हुई पानी में पैदा होती है और साफ-सुथरे शहर में रहने वाले लोगों को डेंगू मच्छर का ज्यादा खतरा रहता है 



क्योंकि डेंगू के मच्छर अक्सर साफ पानी मैं पैदा होता है यदि आपके आसपास जमा हुआ पानी है तो इसमें डेंगू के मच्छर पाए जाने की संभावना रहती है



 और अक्सर बरसात के मौसम में क्योंकि बरसात के मौसम में आपके घर के आसपास यह कहीं भी जमा हुआ पानी हमेशा मिलता है और साफ जमे हुए पानी मे डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं इसलिए बरसात के समय में डेंगू बुखार अधिक होता है



 डेंगू के मच्छर से बचने के लिए अपने घर के आसपास पानी को जमा नहीं  होने दे और अपने टंकी और पक्षी को   पिलाने वाले पानी के बर्तन को हमेशा साफ करते रहें जिससे डेंगू के मच्छर से बचा जा सके


तो चलिए अब डेंगू बुखार के लक्षण कब दिखता है इसके बारे में जानते हैं क्योंकि यदि आपको डेंगू बुखार के लक्षण कब दिखता है पता नहीं होगा तो आप डेंगू बुखार के बारे में नहीं पता लगा सकते हैं

मरीज में डेंगू बुखार के लक्षण कब दिखता है



डेंगू मच्छर के काटे जाने करीब 3 से 5 दिनों के बाद मरीज में डेंगू बुखार के लक्षण दिखते हैं लेकिन शरीर में डेंगू बुखार फैलने में करीबन 8 से 10 दिनों तक का समय लग जाता है


डेंगू बुखार कितने प्रकार के होते हैं



डेंगू बुखार करीबन तीन प्रकार के होते हैं



1 Classical -

2 dhf  -

3 dss  -
साधारण डेंगू बुखार

डेंगू हेमोरेजिक बुखार


डेंगू शॉक सिंड्रोम



classical  - साधारण डेंगू बुखार साधारण डेंगू बुखार अपने आप ठीक हो जाता है और साधारण डेंगू बुखार में जान जाने की खतरा भी नहीं रहती है



2 dhf -  डेंगू हेमरेजिक बुखार. डेंगू हेमोरेजिक बुखार में अगर फौरन इलाज नहीं किया गया तो डेंगू से पीड़ित व्यक्ति की जान भी जा सकती है



3. Dss -  डेंगू शॉक सिंड्रोम.  डेंगू शॉक सिंड्रोम भी बहुत खतरनाक होता है यदि किसी को डेंगू शॉक सिंड्रोम हो जाए तो फौरन उसका इलाज करना चाहिए नहीं तो आप संकट में आ सकते हैं



इसलिए दोस्तों यदि किसी को डेंगू बुखार हो तो उसे पहचान करना बहुत जरूरी है यदि आप सामने रहते डेंगू बुखार की पहचान कर लिए तो आप उसका इलाज करवा सकते हैं और सही समय पर इलाज होने पर डेंगू बुखार जल्दी ठीक हो जाती है लेकिन यदि आप डेंगू बुखार की इलाज सही समय पर नहीं करवाएंगे तो इसमें मरीजों की जान भी जा सकती है 



लेकिन डेंगू बुखार का इलाज करवाने के लिए आपको सबसे पहले उसका पहचान करना होगा कि उसे कौन सा डेंगू बुखार हुआ है तो चलिए आप डेंगू बुखार के लक्षण जानते हैं जिससे आपको पता लगेगा कि आपको कौन सा डेंगू बुखार हुआ है




साधारण डेंगू बुखार के लक्षण


Dengu-bukhar-kyo-hota-hai




साधारण डेंगू बुखार के लक्षण कुछ इस प्रकार होते हैं



  • जोरो का ठंड लगना और ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार आना



  • सिर जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना डेंगू बुखार के लक्षण होते हैं



  • आंख के पीछे हिस्से में दर्द होना यदि आप अपने आपको ही लाएंगे तो आपके आंखों में तेज दर्द होगा




  • बहुत ज्यादा कमजोरी जैसे लगना डेंगू बुखार होने पर सबसे पहले यह आप को कमजोर करता है यदि आपको चलने में या कोई कार्य करने में दिक्कत हो रहा है और इसके साथ आपको बुखार भी आ रहा है तो यह डेंगू बुखार के लक्षण होते हैं



  • गले में हल्का हल्का दर्द होना



  • शरीर चेहरे छाती और गर्दन पर लाल गुलाबी रंग के रेसेज होने लगते हैं





डेंगू बुखार कितने दिनों तक रहता है?



यदि किसी को साधारण डेंगू बुखार होता है तो 5 से 7 दिनों तक रहता है और भी ठीक हो जाता है अधिकांश लोगों को साधारण डेंगू बुखार ही होता है यदि 5 से 7 दिनों में यह होगा ठीक नहीं हुआ तो आपको तुरंत ट्रीटमेंट करवाना चाहिए क्योंकि 5 से 7 दिनों से अधिक बुखार रहने पर डेंगू हेमोरेजिक बुखार के लक्षण होते हैं इसलिए समय रहते हुए आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए जिससे पता लग सके कि आपको कौन सा बुखार हुआ है




डेंगू हेमोरेजिक बुखार के लक्षण ( dhf )


डेंगू हेमरेजिक बुखार बहुत ज्यादा खतरनाक होता है और इनके खतरनाक लक्षण कुछ इस प्रकार हैं



  • डेंगू हेमरेजिक बुखार मैं नाक और मसूड़ों से खून आने लगते हैं




  • इसके साथ ही टॉयलेट और उल्टी में भी खून आने लगते हैं





  • चेहरे पर गहरे काले नीले रंग के छोटे या बड़े चकते पड़ जाना



  • तेज बुखार रहने के बाद भी मरीज की त्वचा ठंडी महसूस होना





  • ब्लड प्रेशर लो हो जाना





  • शरीर में कमजोरी महसूस होना





यह सारे डेंगू हेमोरेजिक बुखार के लक्षण है यदि आपको तेज बुखार हो मसूड़ो टॉयलेट खून आता हो बुखार होने के बावजूद भी त्वचा ठंडा रहता है ब्लड प्रेशर लो हो जाता है यदि यह सब लक्षण आपको दिखे तो आपको तुरंत डेंगू का टेस्ट करा लेना चाहिए अगर तेज बुखार है थोड़ी आपको एक-दो दिन के बाद डॉक्टर की सलाह जरूर लेना चाहिए क्योंकि आपकी लापरवाही और गलत इलाज मरीज की जान तक ले सकती हैं




डेंगू बुखार होने के बाद क्या होता है?



डेंगू बुखार होने के बाद मरीज का शरीर ठंडा पड़ने लगता है उनके शरीर का टेंपरेचर कम होने लगता है प्लेटलेट कम हो जाता है डेंगू से पीड़ित मरीज चलने फिरने की शक्ति खो देते हैं बार बार उल्टी आती है सोच के समय खून आने लगते हैं इसलिए यदि किसी को भी डेंगू बुखार के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए जिसे वह अपना बचाव कर सके




डेंगू के बुखार का इलाज



Dengu-bukhar-kyo-hota-hai




यदि आपको डेंगू का बुखार हो गया है तो आपको तुरंत उसका इलाज करना चाहिए डेंगू बुखार का इलाज करने के लिए आप डॉक्टर को दिखाएं या फिर आप घर पर भी डेंगू के बुखार का इलाज कर सकते हैं डेंगू के बुखार का इलाज करने के लिए आप पपीते के पत्ते का जूस पिए पपीता खाएं बकरी का दूध चुकंदर कीवी फल का नियमित सेवन करने से आपके शरीर में प्लेटलेट काउंट बढ़ेगा और डेंगू का बुखार ठीक हो जाएगा




डेंगू के बुखार से बचाव के उपाय



डेंगू का बुखार से बचने के लिए अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखें साफ-सफाई रखने से डेंगू के मच्छर की ग्रोथ नहीं होती है



अपने घर के आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें आपके घर के आसपास पौधे हैं गमले हैं या गड्ढे हैं आपको उसे हटा देना  चाहिए और हमेशा देखते रहना चाहिए कि कहीं पर भी पानी जमा ना हो




अपने घर की खिड़कियां और दरवाजे पर नेट लगाकर रखना चाहिए यानी लोहे की छोटी-छोटी जाली वाले नेट या मछरदानी वाला नेट लगाकर रखना चाहिए जिससे आपके घर में मच्छरों की एंट्री कम हो और इससे डेंगू के बुखार से बचाव किया जा सकता है



इसके साथ ही आप अपने घरों में मच्छर भगाने वाले मशीन या कोयलस  जो भी आपके पास उपलब्ध हो उसे इस्तेमाल करें जिससे आपके घर में मच्छरों की एंट्री कम हो और यदि आपके घर में मच्छरों की संख्या कम होगी मच्छर बिल्कुल भी नहीं होगा तो डेंगू के बुखार का कोई सवाल ही नहीं उठता है इसलिए मच्छरों की भगाने के लिए इन सारे चीजों का इस्तेमाल जरूर करें और अपने घर से मच्छर भगाएं



यदि  डेंगू का सीजन चल रहा है तो आप कपड़े से अपने पूरे शरीर को कवर करें इसमें आप को सबसे अधिक बच्चों का ध्यान रखना चाहिए अभी बच्चे कहीं बाहर खेलने के लिए जाते हैं या घूमने के लिए जाते हैं तो उसे पूरे शरीर कवर करने वाले कपड़े पहना है जिससे उसका हाथ या पैर कपड़ों से बाहर नहीं रहना 



रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें जिससे डेंगू जैसे मच्छरों से बचा जा सके यदि आप रात में मछरदानी लगा कर सोएंगे तो डेंगू के मच्छर आपको डंक नहीं मर पाएगा और आप डेंगू के बीमारी से बचे रहेंगे




यदि आपको डेंगू के लक्षण दिख रहे हैं आप को तेज बुखार हैं और डेंगू होने का डर है तो आप तुरंत डॉक्टर से इलाज करवाएं आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए इसके साथ आपको देर भी नहीं करना चाहिए यदि आपको किसी भी प्रकार डेंगू का लक्षण दिखाई दे तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए




डेंगू के लक्षण कितने दिनों में दीखते है



डेंगू बुखार के लक्षण 4 से 6 दिनों में दिखने शुरू होते हैं और 10 दिनों तक रहते हैं डेंगू के लक्षण में तेज बुखार बहुत तेज दर्द सर दर्द आंखों के पीछे दर्द जोड़ों में दर्द रहना डेंगू के लक्षण होते हैं इसलिए यदि आपको यह सब लक्षण दिखाई दे तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और अपना इलाज करवाएं



निष्कर्ष



दोस्तों आज हमने आपको बताया कि


dengu bukhar kyo hota hai

 

Dengu ka bukhar kab hota hai


Dengu fever kyo hota hai


Dengu ka bukhar kaise hota hai


Dengu ka bukhar hone par kya kare


Dengu ki bikhar ke lakshan


Dengu ki bikhar ka ilaj


Dengu ki bikhar se bachaav ke upay


डेंगू के बुखार से जुड़ी हर जानकारी दी है जिससे आप डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बच सकते हैं डेंगू बुखार के लक्षण का पता लगा सकते हैं डेंगू क्यों होता है जान सकते हैं डेंगू बुखार कितने प्रकार के होते हैं डेंगू बुखार होने पर क्या करें डेंगू बुखार के बचाव के उपाय यह सारी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में बताइए जिससे आप अपने दोस्त और रिश्तेदारों को भी इस बीमारी से बचा सकते हैं


दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको दिनों की बुखार से जुड़ी हर जानकारी दी है लेकिन यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद






कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment