शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

Pm sbi-e mudra loan yojana 2024 एस बी आई ई मुद्रा लोन के लिए online applay कैसे करें ?(अपने मोबाइल से applay करें)

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे के pm sbi e mudra loan yojna 2022 एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए online अप्लाई कैसे करें अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं और उसके लिए आपके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है तो आप sbi e mudra loan के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके ₹50000 से लेकर ₹500000 तक लोन ले सकते हैं और आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं sbi e mudra loan लेने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप अपना मोबाइल में है इस लोन के लिए online रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इससे पहले हम जान लेते हैं pm sbi e मुद्रा लोन योजना क्या है


पीएम एसबीआई- ई मुद्रा लोन योजना क्या है (pm sbi e mudra loan yojana kya hai)





Pm sbi -e mudra loan yojna kya hai-  सरकारी योजनाओं के अंतर्गत भारत सरकार ने छोटे व्यापारियों के लिए कारोबार शुरू करने के लिए pm e mudra loan yojna की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया

 जिस कारण से इसे pm e mudra loan भी कहा जाता है  सफल बनाने के लिए सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने इसका सहयोग किया जिसके अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 01/05/2021 से sbi e mudra loan देना शुरू किया 

जिसे यदि आप व्यवसाय के रूप में कोई दुकान कर रहे हैं और उसमें आपको पूंजी के लिए धनराशि की आवश्यकता है तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं यदि आपको पहले से ही कोई दुकान ओपन किए हैं और उसमें आप पूंजी लगाना चाहते हैं तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Sbi e mudra loan के प्रकार


Sbi e mudra loan तीन प्रकार के

1 शिशु लोन  - एसबीआई  ई लोन मुद्रा लोन 50 हजार तक लेने पर इसे शिशु लोन के रूप में वरगीत किया जाएगा

2  किशोर लोन - अगर आप 50,000 से अधिक 500000 तक लोन लेते हैं तो ऐसे किशोर लोन के रूप में वर्गीत किया जाएगा और आप किशोर लोन के रूप में ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं

3 तरुण लोन - अगर आपको 500000 से भी अधिक लोन लेना है तो आपको तरुण लोन लेना होगा यानी 500000 से अधिक 1000000 रुपए तक लोन लेने पर इसे तरुण लोन के रूप में वर्गीत किया जाएगा इसलिए 500000 से अधिक लोन लेने के लिए आपको तरुण  लोन लेना होगा

Sbi e mudra loan लेने के लिए आवश्यक doucoments


Sbi e mudra loan लेने के लिए आपके पास

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 6 महीना है या 1 साल तक पुराना saving account या current account होना चाहिए

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए

  • आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिंक होना चाहिए

Sbi e mudra loan लेने के लिए योग्यता

  • आपका उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए

  • बैंक में पहले से बकाया लोन नहीं होना चाहिए

  • लोन लेने वाले व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए


Sbi e mudra loan लेने के लिए कितना चार्ज लगेगा

अगर आप एसबीआई e-mudra लोन लेने के लिए जाएंगे और आपको पता नहीं है कि sbi mudra loan kaise le और एसबीआई मुद्रा लोन लेने मैं कितना चार्ज लगता है तो आइए जानते हैं कि एसबीआई मुद्रा लोन लेने में कितना चार्ज लगता है
  • Sbi e mudra loan लेने पर

  • किशोर लोन ₹50000 तक लेने पर कोई भी चार्ज नहीं लगेगा

  • अगर आप 50,000 से अधिक 5 लाख  से लेकर ₹1000000 तक का तरुण लोन लेते हैं तो आपको 0.5%  का मार्जिँग देना होगा और टेक्स्ट अलग से लगेगा

Sbi e mudra loan के लिए online applay कैसे करें



Sbi e mudra loan ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप अपने मोबाइल से लैपटॉप में chrom browser ओपन कर ले और गूगल पर sbi e mudra loan लिखकर सर्च करें
यह हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करें.                 👇

  • इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने sbi की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगा


  • इसके बाद नीचे आ जाए और applay now क्लिक करें

  • अब आपके सामने sbi e mudra loan का form खुलेगा जिसमें आपको अपना डिटेल भरना है


  • सबसे पहले अपना नाम दर्ज करना होगा

  • अगर लड़का है तो अपने पिता का नाम और महिला है तो अपने पति का नाम दर्ज करें

  • इसके बाद आपको संविधान सेलेक्ट करना होगा contution पर क्लिक करते हैं आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे उसमें आपको एक सिलेक्ट करना है

  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा

  • अपना ईमेल आईडी दर्ज करना होगा

  • Adress मैं अपना एड्रेस मैं गांव का नाम पंचायत का नाम दर्ज करना होगा

  • Adrees 2 मैं थाना का नाम डिस्ट्रिक्ट का नाम  दर्ज कर रहा होगा

  •  इसके बाद अपना राज्य का नाम सिलेक्ट करना होगा

  • इसके बाद अपना जिला का नाम दर्ज करना होगा


  • इसके बाद  ब्रांच पर क्लिक करना होगा अब आपके जिला मैं जितने भी ब्रांच है सब आपका स्क्रीन पर आ जाएगा इसमें आप अपने नजदीकी ब्रांच सिलेक्ट कर लें

  • इसके बाद ब्रांच कोड में ऑटोमेटिकब्रांच कोड दर्ज हो जाएगा

  • इसके बाद आपको लोन लेने का उद्देश्य सेलेक्ट करना होगा

  • आप किस माध्यम से लोन ले रहे हैं उसे सिलेक्ट करना होगा

  • इसके बाद आपको product का नाम दर्ज करना होगा

  • इसके बाद आप जितना लोन लेना चाहते हैं  अमाउंट दर्ज करना होगा

  • इसके बाद स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड देखकर दर्ज करना होगा


  • इसके बाद sumbit पर क्लिक कर दे

  • सारी डिटेल दर्ज करने के बाद sbi e mudra loan की अप्लाई पूरी हो गई है

  • अब आपको एक रिफरेंस नंबर मिलेगा उसे नोट कर ले

  • इसके बाद आप refrence number आधार कार्ड बैंक का पासबुक अपना पैन कार्ड सारे डाक्यूमेंट्स लेकर आप जिस ब्रांच को सिलेक्ट किया हो उस ब्रांच में जाना होगा

  • और वहां आपको online applay का  reference नंबर दिखाना होगा

  • इसके बाद बैंक वेरीफिकेशन करेगा और बैंक मैनेजर आपको approved देगा जिससे 1 या 2 दिन में आपका पैसा आ जाएगा

Note - फार्म मैं दिया  गया सारी डिटेल सही-सही दर्ज करें डिटेल भरने के बाद एक बार चेक कर ले उसके बाद ही applay now पर क्लिक करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. Sbi e mudra loan कब शुरू हुआ


A. Sbi e mudra लोन 01/05/2021 से sbi ने ई मुद्रा लोन देना शुरू किया

Q. sbi e mudra loan लेने पर कितना ब्याज लगता है

A. 1 साल मैं ₹100 का ₹6 70 पैसा लगेगा

Q. Sbi e mudra लोन योजना में कितना लोन ले सकते हैं


A. आप 50 हजार लेकर 10 लाख तक लोन ले सकते हैं

Q. Pm sbi mudra loan का मुख्य उद्देश्य क्या है


A. छोटे व्यापारी जो अपना कारोबार करना चाहते हैं या अपना दुकान करना चाहते हैं और उसके पास पूंजी नहीं है तो इस लोन को लेकर अपना कारोबार कर सकते हैं

Q. Sbi mudra loan कितने दिन में भुगतान करना होगा


A. Sbi e mudra loan न्यूनतम 6 महीने में और और अधिकतम 5 वर्ष में भुगतान करना होगा

Q. लोन लेने के लिए कितना शुल्क लगेगा


A. अगर आप ₹50000 से 5 लाख लोन लेते हैं तो इसमें आपको कोई भी शुल्क नहीं लगेगा और अगर आप 5 लाख से अधिक लोग लेंगे तो आपको मार्जिन चार्ज देना होगा

अंतिम शब्द

आज इस पोस्ट में हमने आपको  बताया कि pm e mudra loan क्या है और इसका online अप्लाई कैसे करें और लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है इस लोन में कितना ब्याज लगता है sbi e mudra लोन कब शुरू हुआ सारी जानकारी हमने आपको दिया है

मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि pm sbi e मुद्रा लोन क्या है और इसे लेने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा और इस लोन को लेने पर कितना ब्याज लगता है

अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर कर दे

इसे भी पढ़ें





कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment