शनिवार, 25 जनवरी 2025

सफ़ेद दाग कि बीमारी को कैसे ठीक करें safed daag मिटाने का 10 घरेलु उपचार

दोस्तों आज हम जानेंगे की सफेद दाग की safed daag ko kaise thik kare बीमारी को कैसे ठीक करें  सफेद दाग को जड़ से खत्म करने का घरेलू उपचार vitiligo treatment


सफेद दाग जिसे फुलेरी भी कहा जाता है जो इंसान के शरीर पर सफेद दाग या धब्बा हो जाता है सफेद दाग का प्रॉब्लम स्किन से रिलेटेड प्रॉब्लम होती है 


और सफेद दाग के कारण आज के मॉडर्न युग में लोग उसे देखकर नॉर्मल बिहेव नहीं करते हैं हर कोई सुंदर दिखना चाहता है लेकिन जब किसी व्यक्ति को सफेद दाग (vitiligo) कि प्रॉब्लम हो जाती है


तो वह खुद से नफरत करने लगता है क्योंकि सफेद दाग हमारे हमारे स्किन के लुक को खराब कर देता है औरा स्किन के लोग खराब होने की वजह से हर कोई उसे दूर भागने लगता है बहुत से लोग सफेद दाग को छुआछूत की बीमारी समझते हैं


जिस कारण से उससे दूरी बनाने लगते हैं और उससे भेदभाव करने लगते हैं और हर कोई यही सोचता है कि सफेद दाग को कैसे ठीक करें और सफेद दाग को ठीक करने का उपाय हमेशा खोजते रहते हैं


यदि आप भी सफेद दाग से परेशान हैं तो आज की पोस्ट में हम सफेद दाग की बीमारी को ठीक करने का घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप सब से दाग को आसानी से ठीक कर सकते हो आज हम आपको सफेद दाग से जुड़ी हर जानकारी देंगे

सफेद दाग किन कारणों से होती हैं सफेद दाग को आखिर ठीक किया जा सकता है कि नहीं सफेद दाग को कितने दिनों में ठीक किया जा सकता है


और सफेद दाग को अपने शरीर से निकालने का आयुर्वेदिक उपचार क्या है हम अपने शरीर से सफेद दाग को निकाल सकते हैं कि नहीं और हम अपने जीवन में पहले की तरह हो सकते हैं


Read also डेंगू 🦟 बुखार  क्यों होता है डेंगू से बेचने के उपाय

Read also काम उम्र में बाल सफेद क्यों होता है कारण और उसका उपाय

Read also बाल झड़ना कैसे बंद करे जानिए बाल झड़ने के कारण और घरेलू उपाय


 यह सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे जिससे आप सफेद दाग की बीमारी को आसानी से ठीक कर सकते हो तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करते हैं


सफेद दाग की बीमारी को कैसे ठीक करें घरेलू उपचार


Safed-daag-ko-kaise-thik-kare

घरेलू उपचार से सफेद दाग को ठीक कर सकते हैं यदि आप सोच रहे हैं कि safed daag ko kaise thik kare सफेद दाग screen की बीमारी होती है जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है सफेद दाग शुरुआत में एक छोटे से दाग या धब्बे की तरह होता है और धीरे-धीरे यह पूरे शरीर में फैलने लगता है जो हमारे शरीर के स्किन को खराब कर देता है तो आइए जानते हैं कि सफेद दाग को कैसे ठीक करें


1 तांबे के बर्तन कि पानी से सफेद दाग को ठीक करें



सफेदा की बीमारी  तांबे के बर्तन के पानी पीने से ठीक सकते है तांबे के बर्तन के पानी की मदद से सफेद दाग को ठीक किया जा सकता है

तांबे की बर्तन के पानी पीने से आपके शरीर में कॉपर बढ़ता है और सफेद दाग की बीमारी कॉपर की कमी से भी होता है इसलिए यदि आप सफेद दाग की बीमारी को ठीक करना चाहते हैं

तो आप एक तांबे का बर्तन ले ले और उसमें रात के समय में पानी भरकर रख दें और फिर पूरा दिन तांबे के बर्तन का पानी पिए और फिर उस तांबे के बर्तन में पानी भरकर रख दें और आप आप रात में भी तांबे के बर्तन का पानी पिए

यदि आप लगातार एक महीने तक तांबे के बर्तन में रखे गए पानी का सेवन करेंगे तो आपके शरीर में कॉपर की कमी को पूर्ति करेगा जिससे आप सफेद दाग की बीमारी को ठीक कर सकते हैं


2 बथुआ से सफेद दाग की बीमारी को ठीक करें

Safed-daag-ko-kaise-thik-kare



जी हां दोस्तों आप बथुआ से भी सफेद दाग (vitiligo) की बीमारी को ठीक कर सकते हैं बथुआ साग होता है

जोकि सर्दियों के मौसम में आसानी से मिल जाएगा बथुआ के साग आपको ज्यादातर गेहूं के खेत में मिलता है बथुआ के साग में कई तरह के औषधि गुण पाए जाते हैं


जो कि सफेद दाग को ठीक करने में भी इसका उपयोग किया जाता है


 इसलिए आप सफेद दाग को ठीक करना चाहते हैं तो 1 किलो बथुआ के साग ले ले उसके बाद बथुआ के साग को अच्छी तरह से धो लें


अच्छी तरह से तो धोने के बाद आप बथुआ के साथ को मिक्सी में पीस लीजिए इसके बाद उसका रस निकाल ले और उसे किसी बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें

अब आपको रोजाना सुबह और शाम को सफेद दाग से प्रभावित स्थान पर बथुए की साग का रस को अपने उंगली की मदद से लगाना है और उसे लगाते समय हल्का-हल्का मसाज करें 1 महीने के अंदर आपको सफेद दाग का कलर बदलने लगेगा

सफेद दाग डिस कलर होने लगेगा सफेद दाग तुरंत खत्म नहीं होता है पहले बीच वाले एरिया डार्क होने लगेगा आपका नेचुरल कलर आने लगेगा और फिर लगातार उपयोग करने से सफेद दाग ठीक हो जाएगा


3 पीली सरसों से सफेद दाग को ठीक करें

Safed-daag-ko-kaise-thik-kare



पीली सरसों से भी आप सफेद दाग की बीमारी को ठीक करें यदि आप जानना चाहते हैं safed daag ki kaise thik kare तो आप पीली सरसों से आप 10 दिनों में सफेद दाग को ठीक कर सकते हैं

इसके लिए आपको सौ ग्राम सरसो लेना इसके बाद सरसों को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लेना है अब आपको किसी बर्तन में दो गिलास पानी डालना है


और उसमें पिसा हुआ सारा सरसों डाल देना उसे अच्छी तरह से मिला देना है और फिर धीमी आंच पर उसे गर्म करना है गर्म करते समय उसे ढक देना है


और फिर आधे घंटे तक गैस को ऑन रखें और उसे अच्छी तरह से पकने दें आधे घंटे पकने के बाद उसे आपको  से छान लेना है फिर उसे ठंडा करने के बाद बोतल में भरकर फ्रिज में रख देना है



और अब आपको सफेद दाग से प्रभावित स्थान पर मलहम के जैसे मसाज करते हुए रोज  लगाना है फिर से ड्राई होने दीजिए इसके बाद यदि आप चाहें तो इसे आज 1 घंटे के बाद धो सकते हैं।



और इसी तरह रात में करना है यदि आप चाहे तो इसे लगाकर पूरी रात छोड़ सकते हैं रोजाना इसे लगाने से आपको 10 दिनों में इसमें फर्क दिखने लगेगा सफेद दाग का कलर धीरे-धीरे डिस कलर होने लगेगा।



और रोजाना इस्तेमाल करने से आप बहुत जल्दी सफेद दाग से मुक्ति पा सकते हैं और इस तरह से आप सरसों से सफेद दाग को ठीक कर सकते हैं।



4 सफेदा को मिटाने के लिए सूर्य की उपासना करें


Safed-daag-ko-kaise-thik-kare


हिंदू धर्म के अनुसार सफेद दाग होने के कारण सूर्य का दोस् माना गया है इसलिए ऐसा माना जाता है कि सूर्य की उपासना और व्रत करने से सफेद दाग ठीक हो जाते हैं



इसलिए आप सफेदा को ठीक करने के लिए सूर्य की उपासना करें आपको हर रोज सूर्य देव को अर्ध देना चाहिए इसके साथ ही आपको रविवार के दिन सूर्य का व्रत करना चाहिए

सूर्य को अर्घ्य देने के लिए रोज प्रातः काल दैनिक क्रिया से निवृत्त होकर स्नान करके तांबे के लोटे से पूर्व दिशा की ओर मुख करके सूर्य देव को जल अर्पित करें


और सूर्य देव  से प्रार्थना करें की हे प्रभु आप हमारे शारीरिक कष्टों को दूर करें हमें सफेद दाग से मुक्ति दिलाएं जिससे आपका सफेद दाग ठीक हो जाएगा


सूर्य देव को जल चढ़ाने के साथ-साथ रविवार के दिन सूर्यदेव का व्रत करें रविवार के दिन पूरा दिन उपवास रखकर सूर्य देव की पूजा करें जिससे आपका सफेद दाग जल्द ठीक हो जाएगा


लेकिन इसके लिए आपको किसी पंडित से सूर्य देव की पूजा और व्रत के नियम को अच्छी तरह से समझ ले उसके बाद ही सूर्य देव की व्रत और अनुष्ठान करना आरंभ करें



5  बाबची से सफेद दाग को ठीक करें

Safed-daag-ko-kaise-thik-kare

सफेद दाग ठीक करने के लिए आप  बाबची का उपयोग कर सकते हैं वाबची सफेद दाग को ठीक करने में काफी लाभदायक सिद्ध हुआ है बाबची मेथी के दाने की तरह होता है


लेकिन यह काला रंग का होता है वावची को आप रात के समय पानी में भिगोकर छोड़ दे और रोजाना सुबह उस पानी का सेवन करें 


इसके साथ ही आप बवची के दाने का भी सेवन करें यदि आप लगातार 1 महीने तक इसका सेवन करेंगे तो आप जल्द ही सफेद दाग को ठीक कर सकते हैं


6 सफेदा को ठीक करने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल करें



जी हां दोस्तों ग्रीन टी को सफेद दाग को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है ग्रीन टी मैं एक स्पेशल एग्जाम होती है कंपाउंड होता है जो  epigallocachin jack2 inhibitiors की तरह काम करते हैं इसलिए आप दिन में कम से कम तीन चार बार ग्रीन टी पिए जिससे आपके शरीर के अंदर jack2 inhibitiros की तरह काम करेगा और ग्रीन टी का रेगुलर इस्तेमाल करने से आप अपने सफेद दाग को ठीक कर सकते हैं


7. तनाव लेवल को कम करें


यदि आप सफेदा को ठीक करना चाहते हैं  safed daag ko kaise thik kare तो आपको अपने शरीर के तनाव लेवल को कम करना होगा


 तनाव लेवल को कम करने के लिए आप योगा ध्यान प्राणायाम कोई भी एक पद्धति को इस्तेमाल कर सकते हैं

तनाव लेवल कम होने से आपका न्यून सिस्टम बैलेंस होगा और न्यून सिस्टम को बैलेंस करने से नए ब्लड का संचार होगा जिससे आपके अंदर से सफेद दाग हट जाएगा और इस तरह से आप तनाव लेवल को कम करके सफेद दाग से छुटकारा पा सकते हैं


8 अखरोट से सफेद दाग को ठीक करें


जी हां दोस्तों आप अखरोट से सफेदा को ठीक करे सफेद दाग आने लगता है तो यह धीरे-धीरे बढ़ने भी लगता है और सफेद दाग आने का मुख्य कारण हमारे शरीर में कुछ जीवाणु और विषाणु अधिक और कम होने से होता है


और इसे कंट्रोल करने के शरीर के यूमीनटी पावर को बढ़ाना होगा और यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए आप नट्स या अखरोट का सेवन करें लेकिन अखरोट का सेवन आपको कुछ अलग तरीके से करना है


रात के समय अखरोट को पानी में भिगोकर रख देना है और सुबह में इस अखरोट का सेवन करना है


 लगातार एक महीने तक अखरोट का सेवन करने से आपका सफेद दाग धीरे-धीरे कम होने लगेगा और जल्दी ठीक हो जाएगा


9 सफेद दाग ठीक करने  के टोटक



जी हां दोस्तों यदि आप safed daag ki bimari ko kaise thik kare सोच रहे हैं तो आप सफेदा की बीमारी हो टोटक के द्वारा ठीक कर सकते हैं इसके लिए आपको एक सेमल  का पेड़ा (वृक्ष) तलाश किधर आज का करना होगा सिमर का पेड़ जिसमें कांटा होता है

Safed-daag-ko-kaise-thik-kare

मार्च के महीने में उस पर फूल लगते हैं यह पेड़ आपके घर से दूर होना चाहिए और यह इतना दूर होना चाहिए क्या आपको इस पेड़ को दोबारा नहीं देखना है

अगर आपको ऐसे सेमल  का पेड़ मिल जाए तो आपको ₹1 का सिक्का ले लेना है और उस पेड़ के पास जाना है और उस पेड़ के गले मिलना है और उससे कह रहा है


कि आज से तुम हमारे दोस्त हो ए मेरे दोस्त तू अपना रंग मुझे दे दे और मेरा रंग तू ले ले बस इतना कह कर एक रुपए के सिक्के पेड़ के जड़ के पास रख देना है


और आपको वहां से चल देना है फिर आपको पीछे मुड़ कर उस वृक्ष को नहीं देखना है और अपने जीवन में कभी भी उस पेड़ के पास नहीं जाना और ना ही उसे देखना है ऐसा करने से आपका सफेद दाग बिल्कुल ठीक हो जाएगा


10 गाय के गोबर से सफेद दाग को ठीक करने का महाउपाय


यदि आप सफेद दाग से परेशान हैं तो सफेद दाग को ठीक करने का महाउपाय करें जिससे आपका सफेद दाग बिल्कुल ठीक हो जाएगा  यह महा उपाय आपको शिवरात्रि के दिन करना होगा

शिवरात्रि के दिन गाय के सूखे हुए गोवर को जलाकर उसका भस्म तैयार करें फिर उस भस्म को सफेद कपड़े में बांधकर महाशिवरात्रि के दिन रात्रि के समय 12:00 बजे  शिव मंदिर मैं चढ़ा दे।


और फिर उस भस्म को निकाल ले और रात्रि के समय में ही उस भस्म को पानी में डालकर स्नान कर लो और इस प्रकार आपको लगातार दो दिन तक रात्रि के समय भस्म को पानी में डालकर स्नान करना है।


और तीसरे दिन से आपका सफेद दाग धीरे-धीरे ठीक होने लगेगा और इस तरह से आप महा उपाय करके सफेद दाग को ठीक कर सकते हैं।


सफेद दाग से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


तो दोस्तों सफेद दाग को ठीक करने का बहुत सारा घरेलू उपाय बताए हैं जिसे आप सफेद दाग को आसानी से ठीक कर सकते हो लेकिन बहुत लोगों के मन में कुछ प्रश्न रहते हैं कि सफेद दाग क्यों होता है सफेद दाग होने का क्या कारण होता है तो इसके बारे में भी हम जान लेते हैं


Q  सफेद दाग क्यों होता है ?



हमारे शरीर के अंदर सफेद दाग होने के कई कारण होते हैं जिनमें कुछ डॉक्टरों को कहना है कि हमारे शरीर के अंदर मौजूद जीवाणु और विषाणु आपस में लड़कर खत्म होने लगता है जिससे सफेद दाग बनता है


जब हमारे शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता जीवाणु विषाणु के अलावा अपने ही शरीर के कुछ सेल्स के विरूद्ध काम करने लग जाती है और अपने ही सेल्स का और अपने ही सेल्स का विनाश कर देती है तो हमारे शरीर के स्किन में सफेद दाग आने लगते हैं


और जब हमारे शरीर में सेल्स मेलानोसाइट vitiliego इम्यूनिटी सेल्फ के खिलाफ काम करने लगता है जिस कारण से हमारे शरीर के अंदर मौजूद मेलानोसाइट खत्म होने लगता है


जिस कारण से हमारे शरीर के अंदर मेलानिन नहीं बन पाता है और यह प्रक्रिया शरीर के जिस  में होता है उस हिस्से में सफेद दाग बन जाता है और इस तरह सफेद दाग बनता है


 मछली के साथ दूध खाने से भी सफेद दाग होता है इसलिए मछली और दूध दोनों को एक साथ में नहीं खाना चाहिए



Q सफेद दाग होने पर क्या करें ?



सफेद दाग होने पर मानसिक तनाव ना ले मानसिक तनाव लेने से सफेद दाग की बीमारी बढ़ सकती हैं


सफेद दाग होने पर सबसे पहले किसी चर्म रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाएं और उसके द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार है सफेद दाग का उपचार करें


सफेद दाग होने पर मांस मछली का सेवन कम करें संभव हो तो मांस मछली खाना बिल्कुल बंद कर दे इसे सफेदा की बीमारी बढ़ सकती है


सफेद दाग होने पर नहाते समय साबुन का इस्तेमाल कम करें साबुन में पाए जाने वाले केमिकल सफेद दाग की बीमारी को बढ़ा सकती है


सफेद दाग होने पर दूध का सेवन बिल्कुल भी ना करें क्योंकि दूध का सेवन करने से सफलता की बीमारी बढ़ सकती है


Q सफेद दाग को जड़ से खत्म कैसे करें ?


सफेद दाग को जड़ से खत्म करने के लिए आपको किसी चम्र रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाएं जिस के इलाज से आप सफेद आप को जड़ से खत्म कर सकते हैं


सबसे पहले आप सफेद दाग को बढ़ने से रोके जब आपका सफेद दाग कम होने लगेगा तो इसे आप जड़ से खत्म कर सकते हैं सफेदा को जड़ से खत्म करने के लिए आपको खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा

बहुत ऐसी चीजें हैं जिसे खाने से सफेद दाग बढ़ने लगता है आपको खानपान पर विशेष ध्यान देना है जैसे मछली और दूध को एक साथ कभी नहीं खाना चाहिए दूध के साथ में नमक नहीं खाना चाहिए अगर आप खानपान पर विशेष ध्यान देंगे तो आप सफेद दाग को आसानी से जड़ से खत्म कर सकते हो


note  यह पोस्ट केवल शिक्षा के उद्देश्य से बनाया गया है इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार इस पोस्ट में सारी जानकारी बताई गई कोई भी जानकारी उपयोग में लाने से पहले किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सलाह जरूर लें


अंतिम शब्द


दोस्तों आज हमने आपको बताया कि


 safed daag ko kaise thik kare


Vitiligo treatment in hindi


Safed daag ko kaise door kare


Safed daag se chutkaar kaise paae


Safed daag ko jad se kaise khatm kare


Safed daag ka gharelu upchar


Safed daag kyo hota hai



 सफेद दाग को ठीक करने का घरेलू उपाय के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी हैं जिससे आप सफेद दाग को ठीक कर सकते हो इसके साथ ही हमने आपको बताया कि सफेद दाग क्यों होता है और सफेद दाग को जड़ से कैसे खत्म करें

जिससे आप त्वचा पर सफेद दाग और धब्बे को दूर कर सकते हो और पहले जैसा त्वचा पा सकते हो लेकिन दोस्तों कोई भी घरेलू उपचार करने से पहले किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सलाह जरूर लें और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही उपचार करें जिससे आपका सफेद दाग जल्द ठीक होगा

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि सफेद दाग को कैसे ठीक करें अगर आपके मन में सफेद दाग से जुड़ी कोई सवाल हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें




कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment