मंगलवार, 21 जनवरी 2025

Eloelo मे account कैसे बनाए पूरी जानकारी हिंदी मे

 

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि eloelo me account kaise banaye eloelo में अकाउंट बनाने का आसान तरीका बताएंगे


Eloelo आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है 50 लाख से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं


यदि आप भी eloelo ऐप मैं अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हम आपको eloelo मैं अकाउंट बनाने का पूरी जानकारी देंगे


जिससे आप eloelo मैं अपना अकाउंट बनाकर आप भी इस ऐप का उपयोग कर सकते हो दोस्तों eloelo अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है लेकिन फिर भी नए users इसमें अपना अकाउंट क्रिएट नहीं कर पाते हैं


जिस कारण से हमेशा परेशान रहते हैं कि eloelo me account kaise banaye

Read also  Eloelo se paisa kaise kamaye


 और इस ऐप में पूरा दिन लगभग 20 लाख से अधिक लोग लाइव आते हैं और लाइव आने के लिए पहले उसमें अकाउंट बनाना होता है उसके बाद ही आप eloelo मैं लाइव आ सकते हैं तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करते है


eloelo me account kaise  banaye


यदि आप eloelo मैं अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं आप जानना चाहते हैं कि eloelo me account kaise banaye तो हम आपको इलोइलो में अकाउंट बनाने की पूरी प्रोसेस बताएंगे eloelo मैं अपना अकाउंट बनाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए सभी step को फॉलो करें



  • सबसे पहले आप अपने फोन में play store ओपन कर ले


  • Play store मे eloelo app लिखकर सर्च करें


  • अब आप live video chatrooms eloelo app दिखाई देगा


  • अब आप instaal पर क्लिक करें पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने दे




  • पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद open पर क्लिक करके इसे ओपन कर ले



  • इसके बाद आप continue with number पर क्लिक करें


  • अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और next पर क्लिक करें



  • अब आपके नंबर पर 6 अंको का  otp  आएगा जिस ओटीपी को आपको बॉक्स में लिखना होगा 



  • Otp दर्ज करते ही आप eloelo ऐप में लॉगिन हो जाएंगे



  • अब आपको profile सेट करना होगा



  • Profile सेट करने के लिए सबसे ऊपर राइट साइड profile के विकल्प पर क्लिक करें



  • इसके बाद आपको edit profile पर क्लिक करना है।


  • प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का  इंटर फेस खुलेगा



  • जिसमें आपको सबसे पहले अपना first name लिखना है


  • इसके बाद last name लिखना होगा



  • इसके बाद user name भरना होगा



  • इसके बाद आपको अपना जन्म तिथि फिल करना है



  • इसके बाद bio फिल करना होगा



  • इसके बाद  male/female सिलेक्ट करना होगा यदि आप पुरुष है है तो male पर टिक करें करें यदि आप महिला  है तो female पर टक करें



  • इसके बाद यदि आपके पास instragram id है तो उसे फील करें 



दिए गए सभी विकल्प फिल करने के बाद done पर क्लिक कर देना है अब आपका प्रोफाइल पूरी तरह से setup हो चुका है


अब आप eloelo मैं आपका अकाउंट पूरी तरह से बन चुका है अब आप eloelo का इस्तेमाल कर सकते हैं



लेकिन यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप कंप्यूटर या लैपटॉप में eloelo मैं अकाउंट बनाना चाहते हैं तो चलिए कंप्यूटर या लैपटॉप में इलोइलो में अकाउंट बनाने के बारे में जानते है।

Computer या leptop से eloelo मैं अकाउंट कैसे बनाएं


यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है और आप कंप्यूटर या लैपटॉप से eloelo मैं अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं


  • आप अपना कंप्यूटर या लैपटॉप आपके पास जो भी है खोल ले



  • अब आप google chrome browser ओपन करें


  • इसके बाद आप eloelo app लिखकर सर्च करें


  • सबसे ऊपर eloelo app का लिंक मिल जाएगा उसे अपने  इंस्टॉल कर ले




  • पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद eloelo को ओपन करें



  • अब आपको लॉग इन करने का दो ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप फेसबुक से लॉगइन कर सकते हैं या फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर सकते हैं



  • यदि आप मोबाइल नंबर से login करना चाहते हैं तो continue with number के विकल्प पर क्लिक करें


  • अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर next पर क्लिक करें


  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी जिससे आप otp उस ओटीपी पासवर्ड को खाली बॉक्स में लिखना है


  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आप eloelo मैं लॉगिन हो जाएंगे


लेकिन दोस्तों यही आपका काम खत्म नहीं होता है इलोइलो ऐप चलाने के लिए आपको profile का भी सेट अप करना होगा


  • प्रोफाइल बनाने के लिए राइट साइड में सबसे ऊपर profile के आइकन पर क्लिक करना होगा


  • सबसे पहले आपको प्रोफाइल में अपना एक फोटो लगाना होगा और फोटो लगाने के लिए profile मैं एक आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद आप सीधे गैलरी में चले जाएंगे और गैलरी से आपको एक बढ़िया सा फोटो सेलेक्ट कर लेना है


  • अब आपको प्रोफाइल सेट करना होगा प्रोफाइल सेट करने के लिए edit profile पर क्लिक करना है



Edit profile पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फोरम खुलकर आएगा जिसमें बताए गए अनुसार आपको भरना होगा


  • इसमें सबसे पहले आपको first name लिखना होगा आपका जो भी नाम है आप अपना नाम फिल कर दें


  • इसके बाद आपको last name लिखना होगा जिसमें आप अपना टाइटल लिख सकते हैं


  • इसके बाद आपको user name लिखना होगा



  • इसके बाद आपको अपना जन्म तिथि लिखना होग

  • इसके बाद आपको bio लिखना होगा


  • इसके बाद आपको male/female सिलेक्ट करना होगा आप मेल या फीमेल जो भी है सेलेक्ट कर ले


  • इसके बाद यदि आपके पास instragram id है तो इंस्टाग्राम आईडी फिल कर दें अगर नहीं है तो खाली छोड़ दें



बताया गया अनुसार सभी चीज को सही सही भरने करने के बाद सबसे नीचे done पर टेप करें अब eloelo मैं आपका अकाउंट पूरी तरह से बन चुका है अब आप eloelo को इस्तेमाल कर सकते हैं


Eloelo मैं अकाउंट बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए


दोस्तों इलोइलो ऐप में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपके पास यह सारी चीजें होनी चाहिए



एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए



एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो उस फोन में लगा हो


आपके पास इंटरनेट होना चाहिए जब आपके पास यह सारी चीजें रहेगी तो आप आसानी से eloelo ऐप में अपना अकाउंट बना सकते हैं


बहुत से लोगों के मन में यह भी सवाल रहता है कि eloelo में यदि हम अपना अकाउंट बनाएंगे तो इसमें चार्ज देना पड़ेगा अकाउंट बनाने में क्या पैसा भी लगता है तो चलिए हम आपके डाउट को भी क्लियर कर देते हैं


Eloelo मैं अकाउंट बनाने में कितना चार्ज लगता है


दोस्तों यह एक फ्री वेबसाइट है जिनमें अकाउंट बनाने में कोई भी चार्ज नहीं लगता है आप इस पर फ्री में लाइव आकर गेम खेल कर पैसा कमा सकते हो


Eloelo क्या है


Eloelo सोशल मीडिया का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जहां आप अपने दोस्तों के साथ लाइव आकर उससे बात कर सकते हैं उसके साथ गेम खेल सकते हैं इसके साथ ही आप eloelo ऐप से रोजाना के 400 से ₹500 तक की कमाई भी कर सकते हैं


दोस्तों eloelo से आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं और इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी आप दिन भर में यदि 1 घंटे भी लाइव आते हैं तो आप रोजाना के 400 से ₹500 तक कमाई कर सकते हो


eloelo me account बनाने के लाभ


Eloelo मैं accunt बनाने के बहुत सारे लाभ हैं


इलोइलो में अकाउंट बनाकर आप घर बैठे पैसा कमा सकते हो


इलोइलो अपने लाइव आकर दोस्तों से जुड़े रह सकते है


अगर आप लड़कियों से बात करना चाहते हो तो इलोइलो ऐप से आप लड़कियों के लाइव पर आकर लड़कियों से बात कर सकते हो


Eloelo के लिंग को फेसबुक व्हाट्सएप पर रेफर करके earning कर सकते हो

यदि आप कोई बिजनेस करना चाहते हो तो इलोइलो लाइव में बिजनेस के बारे में जानकारी देते हैं जिससे आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हो

यदि आप कोई बिजनेस शुरू किए हैं तो इलोइलो ऐप में लाइव आकर अपना प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हो और अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते हो

अंतिम शब्द


दोस्तों आज हमने आपको बताया कि eloelo me account kaise banaye जिससे आप इलोइलो ऐप में अपना अकाउंट बना सकते हैं eloelo मैं अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी हमने आपको बताया है


मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि eloelo me account kaise banaye जिससे आप इलोइलो मैं अपना अकाउंट बना कर  eloelo ऐप का लाभ उठा सकते हैं जहां आप रोजाना हजारों लड़कियों से बात कर सकते हैं और इसके साथ ही आप इलोइलो  से earning भी कर सकते हैं

दोस्तों यदि इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमें जरूर बताएं और यह पोस्ट पसंद आया हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment