सोमवार, 22 जुलाई 2024

बालो का झड़ना कैसे बंद करे? बालो को झड़ने से रोकने का 10 घरेलू उपाय how to stop hair fall in Hindi 2023

 Baalo ka jhadna kaise band kare बाल झड़ने से रोकने का घरेलू उपाय how to stop hair fall in Hindi 



Balo-ka-jhadna-kaise-band-kare


 आज के समय में हर कोई लंबा घना और काले बाल की ख्वाहिश रखता है अगर कोई महिला हो तो वह पूरे दिन भर अपने बालों को सजाने में लगा देती है जिससे उसके बाल काले घने लंबे दिखे बाली इंसान की खूबसूरती होती है चाहे महिला हो या पुरुष बाल सबको सुंदर लगता है बाल मनुष्य की प्राकृतिक देन है जो ईश्वर ने मानव को खूबसूरती बढ़ाने के लिए सौगात में दिया है 


लेकिन बदलते समय मैं प्रदूषण और केमिकल से बनी चीजें को खाने पीने के कारण बाल झड़ने की समस्या से महिला और पुरुष दोनों परेशान है इसमें ज्यादातर महिलाओं को बालों से जुड़ी समस्या को लेकर ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है क्योंकि महिलाओं की खूबसूरती उसके बाल होते हैं और जब बाल मैं कंघी करते समय टूटकर गिरने लगते हैं और बालों के गुच्छे निकलने लगते हैं तो वह उसे देखकर इतना ज्यादा परेशान हो जाते हैं


 मानो डिप्रेशन में चला गया हो  और वह हमेशा सोचते रहती है कि बालों को झड़ना कैसे बंद करें ,बालों को झड़ने से कैसे रोके, बालों को झड़ने से रोकने के उपाय


👉 बालों को घना कैसे करे? बालो को घना करने के घरेलू उपाय


 और इसी तरह के कई सारे सवाल उसके मन में आने लगते हैं अगर आप भी बाल झड़ने से परेशान हैं तो आज के पोस्ट में हम आपको बाल झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने घर पर ही रह कर घरेलू उपाय के द्वारा अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हो और दोबारा से काले घने और लंबे बाल प्राप्त कर सकते हो


बालों का झड़ना कैसे बंद करें? 2023 घरेलू उपाय how to stop hair fall


Balo-ka-jhadna-kaise-band-kare


अगर आप बाल झड़ने से परेशान हैं और आप बालों का झड़ना कैसे बंद करें 2023 घरेलू उपाय के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे घरेलू उपाय और नुस्खे के बारे में बताएंगे जिससे आप घर पर रहकर इस नुस्खे का प्रयोग करके बालों को झड़ने से रोक सकते हैं आपके बालों में हेयर फॉल की समस्या है तो आप इस नुस्खे से हेयर फॉल की समस्या को भी कम कर सकते हैं जिससे विधिपूर्वक नुस्खे के प्रयोग से 1 महीने के अंदर आपके बाल लंबे घने और मजबूत हो जाएंगे 


आपको समय रहते बालों की समस्या दूर करना चाहिए अगर आप बालों की समस्या बालों की झड़ना इग्नोर करते हैं तो धीरे-धीरे यह समस्या पहले से बढ़कर अधिक हो जाएगी जिसके बाद बालों को झड़ने को रोकने के साथ-साथ आपको गंजेपन की समस्या का भी सामना करना पड़ेगा 


इसलिए आज के पोस्ट में हम आपको बाल झड़ना कैसे बंद करें इसकी सही जानकारी और इसके घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे जिसे आप बताए गए जानकारी के अनुसार उसे उपयोग में लाकर अपने झड़ते बालों को रोक सकते हैं जो आपके झड़ते बालों को रोकने में काफी मदद करेगा तो आइए आप जानते हैं कि बालों को झड़ना कैसे बंद करें और इसके घरेलू उपाय क्या है


1 प्याज के रस से बालों का झड़ना ba करें pyaj ke ras se baalo ko jhadna kam kare


Balo-ka-jhadna-kaise-band-kare


बालों का झड़ना कैसे बंद करें इसका घरेलू उपाय प्याज का रस प्याज की रस की मदद से आप बालों का झड़ना कम कर सकते हैं प्याज के रस में कई एंटी ऑक्साइड गुण पाए जाते हैं जो कि आपके बालों को गिरने से रोकता है इसके साथ ही प्याज में सल्फर भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है


 जो कि आपके रक्त संचार को बढ़ाकर कोलेजन टिश्यू का निर्माण करता है जो आपके बालों को घना लंबा करने में सहायक होता है यह सारे प्याज के गुण होते हैं प्याज का रस आप घर पर भी निकाल सकते हैं या फिर आपको बाजार में भी प्याज का रस मिल जाएगा लेकिन प्याज के रस का इस्तेमाल करने का तरीका भी आपको जाना होगा जो हम आपको नीचे बताने जा रहा है


Read also Paytm से loan कैसे ले पूरी जानकारी


प्याज का रस इस्तेमाल करने का तरीका


  • इसके लिए आपको दो प्याज लेना है और मिक्सी में डालकर पीस लेना है


  • पूरी तरह से प्याज पीसने के बाद आप साफ कपड़े की सहायता से पीसे हुए प्याज से रस निकाल ले


  • इसके बाद प्याज के रस को स्क्लैप पर लगाएं और इस प्रकार लगाएं कि रस बालों के जड़ अंदर तक जा सके 


  • बालों की जड़ के अंदर तक प्याज के रस जाने पर ही आपको प्याज के रस का पूरा लाभ मिलेगा


  • अब आपको दो-तीन घंटे के बाद शैंपू या साफ पानी की सहायता से इसे धो ले


  • एक-दो हफ्ते तक विधि पूर्वक इस नुस्खे को प्रयोग में लाने से आपके बाल झड़ना कम हो जाएगा और इसका निरंतर उपयोग में लाने से कुछ समय के बाद आपके बाल घने और लंबे हो जाएंगे



2 मेथी के दाने का उपयोग करके बालों का झड़ना बंद करें methi ke dane ka upyog se baalo ka jhadna band kare


Balo-ka-jhadna-kaise-band-kare


अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं और आप परेशान ही हैं कि बालों का झड़ना कैसे बंद करें बालों को झड़ने से रोकने के लिए आप मेथी के दाने का उपयोग कर सकते हैं मेथी के दाने बालों में डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है और बालों को लंबा करने में सहायता करता है जिससे आपका बाल झड़ना बिल्कुल कम हो जाएगा 


और आपके बाल में जितने भी रूसी हैं सारे रूसी गायब हो जाएंगे मेथी के दाने को बालों को झड़ने जैसी समस्या को रोकने के लिए घरेलू उपाय में से एक माना गया है मेथी के दाने में बहुत सारे गुण पाए जाते हैं जो आपके बालों के लिए लाभकारी होता है मेथी के दाने में सल्फर विटामिन ए विटामिन b12 फोलिक एसिड आयरन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व शामिल है जो कि आपके बालों के लिए औषधि  की तरह काम करता है इसके प्रभाव में आने से आपका बाल झड़ना तो बंद होता ही है इसके साथ ही यह आपके बालों को कई गुना लंबा करता है 


Note  मेथी का उपयोग आप बताए गए विधि अनुसार ही करें क्योंकि मेथी गर्म होता है जो कि आपके बालों के लिए हानिकारक भी हो सकता है इसलिए इसका उपयोग बड़े ही सावधानी से करना होगा जो हम आपको नीचे बताने  जा रहे हैं आप


मेथी के दाने इस्तेमाल करने के तरीके


  • दो से तीन चम्मच मेथी के दाने ले और इसे रात के समय एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें


  • सुबह पानी से मेथी के दाने अलग करें और इसे पीसकर पेस्ट बना लें


  • अब आप का पेस्ट तैयार है इस पोस्ट को आप अपने अंगुली की मदद से बालों की जड़ में लगाना है 


  • इसके बाद एक 2 घंटे तक रहने दे फिर आप पानी या शैंपू की मदद से धो ले


  • इस प्रकार अगर आप मेथी के दाने का नियमित रूप से उपयोग में लाएंगे तो 1 हफ्ते के अंदर आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा


आवला से बालों का हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाएं amla se balo ka hair fall ki samasya se chhutkara paye


Balo-ka-jhadna-kaise-band-kare


बालों को झड़ने से रोकने के लिए आंवला घरेलू उपाय में से एक है अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं आपके बालों में हेयर फॉल की समस्या आ गई है तो यह आपके बालों को झड़ने से रोकता है और इसके साथ ही आपके बाल को घना और लंबा करने में सहायक सिद्ध होता है आंवला खाने से लेकर कई बीमारी में औषधि गुण का काम करता है खासकर अगर बालों से जुड़ी कोई भी समस्या है


 तो आमला रामबाण का काम करेगा आंवला के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कि आपके बालों को रूसी से दूर करता है और इसके साथ ही आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है जिससे आपके बाल जीवन में कभी टूटने और झड़ने की समस्या से आपको बचाएगा


कई तरीके से उपयोग में ला सकते हैं जिसमें आज हम आपको आमला को 5 तरीके से उपयोग में लाने का विधि बताएंगे


आंवला का पेस्ट बनाकर बालो को गिरने से रोके amla ka pest banakar  balo ko girne se roke


आंवला का पेस्ट बनाकर यदि आप अपने बालों पर उसका इस्तेमाल करेंगे तो आपके बाल कम हो जाएगा और इसके साथ ही आपके बाल जड़ से मजबूत होगा


इस्तेमाल करने का घरेलू विधि


  • इसके लिए आपको आमला केला और दही का मिश्रण तैयार करना होगा


  • सबसे पहले एक आमला लेना है और मिक्सी में पीसकर उसका पेस्ट बना लेना


  • दो चम्मच आंवले का पेस्ट आधा केला और चार चम्मच दही इन सब को मिलाकर पेस्ट बना लेना है


  • अब आपको इस पेस्ट को बालों को हटाकर बालों के जड़ में लगाना है 


  • आधे घंटे तक लगा रहने के बाद आप साफ पानी कैसे हो की मदद से धो ले


आंवला का तेल से  amla oil 


आंवला के तेल के बारे में तो आप सभी जानते होंगे बालों के लिए आंवला का तेल काफी लाभदायक होता है आंवला का तेल लगाने से बाल लंबे होते हैं बालों का गिरना बंद होता है और इसके साथ ही आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है लेकिन आंवला का तेल लगाने का तरीका जानना होगा तभी आपको आंवला का तेल फायदा करेगा 


आजकल बहुत से लोग आंवला का तेल इस्तेमाल करते होंगे लेकिन इस्तेमाल करने का तरीका नहीं जानते हैं जिस कारण से आंवले के तेल से फायदा ना होने पर वह सोचते हैं कि शायद आंवला का तेल कोई काम नहीं करता है और बार-बार तेल बदलते रहते हैं लेकिन यदि आपको आंवला का तेल का इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होगा तो आप इन के गुण देख कर चौक जाएंगे तो चलिए अब आंवले का तेल का इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं


आंवले का तेल इस्तेमाल करने का तरीका 


  • सबसे पहले आप आंवला का तेल ले जितना आप अपने बालों में लगा सके अब इस तेल को धीमी आंच पर गर्म कर ले जब तक गुनगुना ना हो जाए ज्यादा गर्म नहीं करना है


  • अब रात के समय इस तेल को अपने पूरे बाल में लगाएं और इसके साथ ही स्क्लैप पर भी लगाएं 


  • अब आप अपने बालों को कुछ देर तक मसाज करें जब तक यह बालों की जड़ों तक ना पहुंच जाए


आंवला का पाउडर से amla ka powder se

Balo-ka-jhadna-kaise-band-kare














आंवले का पेस्ट भी बालों के लिए लाभकारी सिद्ध होता है आंवला का पाउडर से आपके बाल में मौजूद डैंड्रफ को हटाकर आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है आंवले का पेस्ट में बालों से जुड़ी कई लाभकारी होते हैं यह आपके बालों को झड़ने से रोकने के साथ-साथ आपके बालों को बढ़ाने में भी मदद करता है लेकिन इसके लिए आपको आंवला का पेस्ट तैयार करना होगा जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं


इस्तेमाल करने का तरीका


  • आपको आंवला का पाउडर लेना है और एक एलोवेरा का छोटा सा टुकड़ा


  • दोनों को मिलाकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें


  • अब इस पेस्ट को बालों के स्कैल्प पर लगाना है इस पेस्ट को आप अपने बालों पर भी लगा सकते हैं


  • पूरे 1 घंटे के बाद आप इसे पानी का शैंपू की मदद से धो लें


  • आप पूरे दिन में इस पेस्ट को दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं


आंवले के जूस से amla ke juice se


आंवला के अंदर कई लाभकारी गुण पाए जाते हैं आंवले को खाने से लेकर कई विधियों द्वारा औषधि बनाकर उसे उपयोग में लाया जाता है उसी तरह आप आंवले के जूस से बालों को झड़ने से रोक सकते हैं और अपने बालों को मजबूती प्रदान कर सकते हैं 

बालों के लिए तो आंवला रामबाण है आंवला का उपयोग बालों से जुड़ी हर समस्या जैसे बालों का झड़ना ,डैंड्रफ ,गंजेपन जैसी बीमारी में इस्तेमाल किया जाता है इसका इस्तेमाल करने का विधि अलग अलग होता है आंवले के अंदर विटामिन सी विटामिन b12 ,प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स parforse , जैसे कई गुण पाए जाते हैं 


इस्तेमाल करने का तरीका


  • दो आंवला लें और उसे मिक्सी में पीस लें और उसका रस निकाल ले अगर आंवले नहीं है तो आंवले का पेस्ट भी ले सकते हैं


  • आंवले के पेस्ट को एक गिलास पानी में घोलकर जूस बना ले और उसे छान ले


  • सुबह खाली पेट इसका सेवन करें ध्यान रहे खाली पेट सेवन करने पर ही इसका फायदा मिलेगा



कलौंजी से बालों को झड़ने से रोके kalonji se balo ko jhadne se roke


Balo-ka-jhadna-kaise-band-kare


अगर आपका बाल तेजी से झाड़ रहा है तो आप कलौंजी से बालों का झड़ना रोक सकते हैं कलोंजी की सहायता से आप बालों का झड़ना रोकने के साथ ही आप वालों को दोबारा भी उगा सकते हैं कलौंजी में बहुत सारे औषधि गुण पाए जाते हैं जो कि आपको बालों को झड़ना बंद कर सकता है


 यदि आप अपने बालों की समस्या को लेकर परेशान हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि balo ko jhadna ksise band kare तो इसके लिए आप आयुर्वेदिक से भरपूर कलौंजी का इस्तेमाल कर सकते हैं कलौंजी में फाइबर सोडियम पोटेशियम आयरन और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जोकि बालों के लिए एंटी ऑक्साइड की तरह काम करता है 


यह आपके बालों को झड़ने से रोकने के साथ-साथ आपके बालों को घना मजबूत और लंबाई बढ़ाने का काम करता है कलौंजी आपको रसोई में बड़े ही आसानी से मिल जाएगा अगर आप सुंदर घने काले और लंबे बाल चाहते हैं तो आपको कलौंजी के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए इसके इस्तेमाल से आप 1 महीने के अंदर ही काले घने और लंबे बाल पा सकते हैं इसके लिए कलौंजी के तेल का इस्तेमाल करने का विधि जानना होगा जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं


नारियल का तेल से बालों का झड़ना बंद करें stop hair fall with coconut oil 


नारियल के तेल के बारे में आप सभी जानते होंगे नारियल के तेल से बालों का झड़ना आसानी से रोका जा सकता है नारियल का तेल बालों को झड़ने से रोकने का घरेलू उपाय में से एक है नारियल का तेल खोए हुए नमी को वापस लाता है और इसके साथ ही यह आपसे मस्ती के अंदर बाल के जड़ों में जाकर न मिलाता है


 जिसके कारण आपके बाल मुलायम काले और सुंदर दिखते हैं जो भी लोग नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं उसके बाल जीवन में कभी नहीं चलते हैं नारियल के तेल में बहुत सारे एंटी ऑक्साइड गुण पाए जाते हैं इसके साथ ही नारियल के तेल में विटामिन ई विटामिन ए विटामिन बी और कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके बाल गिरने मैं काफी मदद करता है 


अगर आपके बाल लगातार गिर रहे हैं तो आप नारियल का तेल का उपयोग जरूर करें नारियल के पतेल का इस्तेमाल करने से आपकी बाल गिरना बंद हो जाएंगे और बहुत जल्द आप बालों के गिरने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और इसके साथ ही आप लंबे और घने बाल पा सकते हैं


बाल झड़ने से रोकने के लिए क्या करें what do to stop hair fall 


आज के समय में बाल झड़ने की समस्या आम बात हो गई है जो पुरुष और महिला दोनों में होती है बाल झड़ने से रोकने के लिए आपको क्या करना चाहिए क्या करने से बाल झड़ना बंद हो जाएगा इस बारे में विस्तार से जानते हैं


अगर किसी का बाल झड़ना शुरू हो जाता है तो वह पूरी तरह से घबरा जाते हैं और बाजार में मिलने वाली अलग-अलग तेल का इस्तेमाल करते रहते हैं और हमेशा दिल बदल बदल कर इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण बाल झड़ना तो बंद नहीं होता और तेजी से झड़ना शुरू हो जाता है 


क्योंकि एक बात का आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कभी भ बदल बदल कर तेल का इस्तेमाल ना करें अगर आप किसी एक तेल का इस्तेमाल हमेशा करेंगे तो उस दिल के पोषक तत्व आपके बालों की जड़ तक पहुंचकर आपके बाल को झड़ने से रोकने में काफी मदद करता है 


लेकिन आप हमेशा तेल और शैंपू चेंज करके उसका इस्तेमाल करेंगे तो इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं जिस कारण से आपके बाल और भी तेजी से गिरना शुरू हो जाएगा इसलिए यदि आप बाल गिरने से रोकना चाहते हैं तो एक ही तेल का इस्तेमाल करें अगर आप नारियल का तेल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप हमेशा नारियल का तेज ही लगाएं जिससे आपका बाल झड़ने की समस्या कभी नहीं आएगी



बाल झड़ने के कारण reason for hair loose 


बाल झड़ने के इलाज के बारे में तो हमने आपको सारी जानकारी बता दिया लेकिन इसके साथ ही आपको बाल झड़ने का कारण भी जानना होगा जिससे आप बाल झड़ने की समस्या को जानकारी उसका समाधान कर सके चाहे कोई भी बीमारी हो जब तक आप उसके कारण नहीं जानेंगे तो उस बीमारी का इलाज करना असंभव है इसलिए पहले उस बीमारी का कारण जानना चाहिए जिससे आप उस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकें तो आइए जानते हैं बाल झड़ने के कारण


बाल झड़ने का मुख्य कारण क्या है


  • गर्भ निरोधक दवा का सेवन से महिलाओं में बाल झड़ने की समस्या आती है


  • मानसिक तनाव के कारण पुरुष और महिला दोनों में बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न हो जाती है


  •  यदि आपके परिवार में आपके पिता या दादा का पहले से बाल झड़ने की समस्या है तो यह आपके अंदर भी आ सकती है इसे आनुवंशिकता कहते हैं


  • कई बीमारियों के कारण भी बाल झड़ने की समस्या आती है जैसे रक्तचाप, कैंसर, मधुमेह, गठिया बाल झड़ने का कारण बनती है


  • हमेशा बदलकर तेल का उपयोग करने से भी बाल झड़ने की समस्या देखने को मिलती है


FAQ balo ka jhadne kaise band kare


अगर आपके पास तेजी से झड़ रहे हैं तो आपके मन में भी बाल झड़ने से जुड़ी कई सवाल आ रहे होंगे क्योंकि बाल झड़ने की समस्या जब शुरू होती है तो पहले लोग इग्नोर करते हैं सोचते हैं चलो एक दो बाल गिर रहे है कोई बात नहीं है लेकिन जब बालों की गुच्छे निकलना शुरू हो जाता है तब उनके मन में तरह-तरह के सवाल आने लगते हैं

Balo ka jhanda kaise band kare oil

Balo ka jhadna kaise roke gharelu upchar

Balo ka jhadna kaise band kare boy

Balo ka jhadna kaise band kare girl

Kam umra me bal jhadne ke karan

Mahilao ka bal jhadne ke karan

Bal ugane ka tel

Bal jhadna kaise band kare 2023

Balo ka jhadna kaise band kare gharelu upchar

Balo ka jhadne se kaise roke

Bal kyo jhadte hai

Balo ka jhadna kaise band kare in english

Balo ka jhadna kaise band kare madison

Balo ka jhadna kaise band kare shampoo

Balo ka jhadna kaise band kare gharelu upay in hindi

अगर आपके मन में भी कुछ इस तरह का सवाल आ रहा है और आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो अब हम आपको बाल झड़ने से जुड़े सवालों का उत्तर देने वाले हैं जिससे आपके मन में बाल झड़ने से जुड़ी हर सवाल का उत्तर मिल सके


तेजी से बाल झड़ने से कैसे रोके? how to stop hair fall fast 


अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं और आप उसे रोकना चाहते हैं तेजी से बाल झड़ने से रोकने के लिए आप एलोवेरा प्याज और नारियल के तेल इन तीनों को मिलाकर अपने बालों में मसाज करना होगा जिससे आपके तेजी से झड़ते बाल को आसानी से रोका जा सकता है इसके लिए आपको एक एलोवेरा का छोटा सा टुकड़ा लेना है


 और उसे पीसकर पेस्ट बना लेना है इसके बाद दो चम्मच प्याज का रस और दो चम्मच नारियल का तेल इन तीनों को मिलाकर पेस्ट बनाना है इस पेस्ट को बालों के स्केल पर लगाएं और इसके साथ ही आप पूरे बाल में भी इस पेस्ट को लगाने के आधे घंटे के बाद अपने बाल को शैंपू या साफ पानी की मदद से धो दें


बाल ज्यादा झड़ने पर क्या करें?


बाल ज्यादा झड़ने पर नारियल का तेल और एलोवेरा का इस्तेमाल करें नारियल का तेल और एलोवेरा का इस्तेमाल करने से बाल झड़ना बंद हो जाएगा नारियल का तेल और एलोवेरा बालों के लिए एंटी ऑक्साइड का काम करता है जिससे  बाल झड़ना बंद हो जाता है इसके साथ ही आपके बाल लंबे काले और घना होने में सहायक होता है


किस विटामिन की कमी से बाल झड़ते हैं?


विटामिन ए और विटामिन b7 की कमी से बाल झड़ते हैं अगर आपके शरीर के अंदर विटामिन ए की कमी हो जाती है तो शरीर के सभी कोशिकाओं का विकास होना बंद हो जाता है जिस कारण से बाल झड़ने की समस्या उत्पन्न होती है और अगर आपके शरीर के अंदर vitamin b 7 की कमी हो जाती है तो आपके शरीर में रेड सेल्स ब्लड का निर्माण होना बंद हो जाता है जिस कारण से बालों में ब्लड का फ्लो कम हो जाता है और इसी कारण से तेजी से बाल गिरने लगते हैं


कौन सा तेल लगाने से बाल नहीं झड़ते हैं?


नारियल का तेल लगाने से बाल नहीं झड़ते हैं नारियल का तेल प्राकृतिक होता है जो आपके बालों को विकास करने में मदद करता है और इसके साथ ही आपके बालों को लंबा और घना करता है इसलिए बालों की समस्या को दूर करने के लिए हमेशा नारियल  तेल का ही इस्तेमाल करना चाहिए नारियल के तेल को हल्का गर्म करके अपने बालों में मसाज करें जिससे आपका बाल झड़ना बिल्कुल बंद हो जाएगा


बिना केमिकल वाला शैंपू कौन सा है?


अगर आप बालों की समस्या से परेशान हैं आपका बाल तेजी से झाड़ रहा है और आप बिना केमिकल वाला शैंपू का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बिना केमिकल वाला शैंपू body shop rainforest shine shampoo बताया गया है यह केमिकल फ्री शैंपू होता है इसके अंदर अंदर कंडीशन कैमलिन सीन oil होता है जो कि आपके बालों को चमक पर नमी लाने में सहायक होता है




निष्कर्ष conciliation


आज का आर्टिकल में हमने आपको बताया कि balo ka jhadna kaise band kare बाल झड़ने से रोकने का घरेलू उपाय जिससे आप बालों को झड़ने से रोक सकते हैं और इस पोस्ट में हमने आपको बाल झड़ने के कारण और उसका घरेलू उपाय के बारे में भी विस्तार से बताया है जिसकी मदद से आप अपने बालों को झड़ने से रोकने के साथ-साथ अपने बालों को घना मजबूत और लंबा कर सकते हैं मुझे भी आप बालों को झड़ने की समस्या से परेशान हैं 


तो आप इस पोस्ट में बताए गए विधि से बालों का झड़ना काफी हद तक कम कर सकते हैं बालों के झड़ने के उपाय के साथ-साथ हमने आपको बालों के झड़ने का कारण ही बताया है जब तक आप किसी भी बीमारी का सही से पता चलता है तब तक आप उसका इलाज भी पूर्ण रूप से नहीं कर पाएंगे जिस कारण से हमने आपको इस पोस्ट में बाल झड़ने के कारण और उपाय दोनों के बारे में बताया है जो आपके लिए ताकि मददगार साबित हो सकता है 


जिस प्रकार हम अपने स्वास्थ्य और खूबसूरत चेहरे का ख्याल रखते हैं उसी तरह हमें अपने बालों का भी ख्याल रखना चाहिए बाल आपके शरीर का एक अंग होता है जो आपके चेहरे को सुंदर बनाने में काफी सहायक होता है इसलिए अपने चेहरे के साथ-साथ अपने बालों का भी ख्याल रखना चाहिए और अगर आपको बालों से जुड़ी किसी भी प्रकार का समस्या नजर आता है तो आपको तुरंत उसका उपचार करना चाहिए


मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि (to stop hair fall in Hindi) बालों का झड़ना कैसे बंद करें और उसका घरेलू उपाय क्या है 


Disclaimer इस पोस्ट में बताएगा टिप्स को फॉलो करने पर यदि आपको कोई लाभ नहीं मिल रहा है तो आप किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर को जरूर दिखाएं क्योंकि बाल झड़ने के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या भी हो सकती है जिसका इलाज सिर्फ डॉक्टर ही कर सकते हैं इसलिए आप बिना देरी किए डॉक्टर से अपना इलाज करवाएं


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment