नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि e shram card me sudhar kaise kare ई श्रम कार्ड में सुधार कैसे करें घर बैठे online अपने मोबाइल से श्रमिक कार्ड में खाता संख्या नाम पता जन्म तिथि को बदल सकते हैं
और आप घर बैठे ही ई श्रम कार्ड में सुधार कर सकते हैं ई श्रम कार्ड बनाते समय उसमें कुछ त्रुटियां रह जाती है जैसे बैंक का नाम गलत हो जाता है या फिर नाम ,पता स्थान, जन्मतिथि आप बदलना चाहते हैं
तो आप अपने मोबाइल के माध्यम से उसे आसानी से बदल सकते हैं और उसमें अपना नाम पता स्थान जन्मतिथि मैं सुधार कर सकते हैं और अगर आप अपना फोटो भी बदलना चाहते हैं तो उसे भी चेंज करके अपना दूसरा फोटो लगा सकते हैं
भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं में से प्रधानमंत्री ई श्रम योजना के तहत श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है जिसे सभी लोग दुकान में जाकर श्रम कार्ड बनवाए हैं और बहुत से लोग अपने मोबाइल से ही e shram card बना लिया है
जिससे उसमें पूरी जानकारी नहीं होने के कारण उसमें कुछ त्रुटियां रह जाती हैं जिससे गलतियां सुधारने के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वह अपने श्रमिक कार्ड में बदलाव नहीं कर पाते हैं
इसलिए इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से हुई गलतियों में सुधार कैसे करें
ई श्रम कार्ड अपने मोबाइल से सुधार कैसे करें 2022 ( E shram card correction online, mobile )
- श्रमिक कार्ड में सुधार करने के लिए e shram पोर्टल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
- जिसके लिए आपको e. shram. gov
- पर जाने के लिए हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें आप already registerd? पर क्लिक करें
- उसके बाद फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप पहली कॉलम में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें इसके बाद नीचे दिखाया जाए कैप्चा कोड दर्ज करें और send otp पर क्लिक कर दे
- फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और फिर submit की बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज करें ओटीपी पर टिक करें नीचे के कॉलम में otp पर टिक करें इसके बाद नीचे दिखाया गया captcha दर्ज करें और फिर sumbit पर क्लिक करें
- इसके बाद फिर एक नया पेज खुलेगा इसमें आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज दर्ज करें इसके बाद इसके बाद otp मैं टेक करें फिर स्क्रीन पर दिखाया गया captcha दर्ज करें और sumbit पर क्लिक कर दे
- इसके बाद फिर आपके मोबाइल पर एक otp आएगा उसे दर्ज करें और valldate पर क्लिक करे
- इसके बाद आप श्रम कार्ड में login हो जाएंगे अब आपको आपका श्रम कार्ड दिखाई देगा
- इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा आपको टिक करना है और फिर update E- kyc information पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको दो विकल्प मिलेगा update profile और downlod uan card जिसमें आपको update profile पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने आपकी profile खुल जाएगी इसमें आप अपना name, adrees, photo, bank acoount details, nomni name अपना आवश्यकता अनुसार सुधार कर सकते हैं
इस तरह से आप हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करके घर बैठे आसानी से श्रमिक कार्ड में सुधार कर सकते हैं
श्रमिक कार्ड में पता कैसे बदलें इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको दो विकल्प मिलेगा update profile और downlod uan card जिसमें आपको update profile पर क्लिक करना है
अब आप क्या स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा जिसमें आप अपना पता मैं सुधार कर ले
श्रमिक कार्ड में account number कैसे बदलें
श्रमिक कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए e shram पोर्टल वेबसाइट e shram gov. in मैं लॉगिन कर ले इसके बाद view profile पर क्लिक करें
- अब आपका श्रमिक कार्ड दिखाई देगा यहां आप श्रमिक कार्ड में अपना पूरा डिटेल्स देख सकते हैं श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दाएं साइड में print पर क्लिक करके श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
Note - श्रमिक कार्ड में सुधार करने के लिए आप के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जिससे आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजी जाएगी जिसे दर्ज करने के बाद ही आप श्रमिक कार्ड में लॉगइन होकर श्रमिक कार्ड सुधार सकते हैं
इसे भी पढ़ें
👇
1 श्रमिक कार्ड मे भेजा गया किस्त का पैसा चेक करें घर बैठे अपने मोबाइल से
2 2022 मे रामनवमी कब है , रामनवमी क्यों मनाया जाता है
3 रासन कार्ड लिस्ट सूची में अपना नाम कैसे देखें 2022
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment