शनिवार, 25 जनवरी 2025

खोया या चोरी हुआ मोबइल फोन कैसे खोजे 2025- दो मिनट मे पता लगाए

आज हम आपको बताएंगे की चोरी या खोया हुआ मोबाइल फोन कैसे खोजें


जी हां दोस्तों यदि आपका फोन चोरी हो जाता है या फिर कहीं खो गया है तो हम आपको उस मोबाइल फोन को ढूंढने का तरीका बताएंगे जिससे आप किसी के भी एंड्राइड फोन के माध्यम से आप अपने फोन को ढूंढ सकते हैं और उसका पता लगा सकते हैं कि इस समय आपका फोन कहां है

 और उसे ढूंढने के लिए थाना में आवेदन करना होता है जिसमें मोबाइल का Emi नंबर मांगा जाता है और बिना एमआई नंबर के थाना में आवेदन स्वीकार नहीं करता है

 आज हम आपको खोया हुआ मोबाइल ढूंढने के लिए google का एक एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिसका नाम है find my devices आप इस एप्लीकेशन के मदद से आप खोए हुए मोबाइल का लोकेशन देख सकते

 हैं कि आपका मोबाइल कहां है उसे लॉक कर सकते हैं और आप उसके डिस्प्ले पर मैसेज भी भेज सकते हैं और आप अपना खोया हुआ मोबाइल का पता लगा सकते हैं

चोरी या खोया हुआ मोबाइल कैसे खोजे (chori ya gum hua Mobile kaise khoje )



चोरी या खोया हुआ मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए आपको play store मैं जाकर find my device app डाउनलोड करना होगा


  • Play store से Find my device ऐप को आप अपने कंप्यूटर मै या किसी दूसरे के मोबाइल मैं download कर लें 




  • अब आप अपना gmail id से लॉगिन कर ले

  • इसमें आप अपना gmail id और पासवर्ड डालकर sign in पर क्लिक करें



Sign in पर क्लिक करने के बाद आप अपने फोन का लोकेशन देख सकते हैं और यहां पर आप अपना baitry status और network status भी देख सकते हैं क्या आपका मोबाइल फोन किस नेटवर्क पर कनेक्ट है

खोया हुआ मोबाइल में sound play  कैसे करें

अगर आप खोया हुआ मोबाइल में sound प्ले करना चाहते हैं तो 

  • आप gmail id और password डालकर find my device मैं login कर लें



  • इसके बाद play sound पर क्लिक करना होगा जिससे आपका खोया हुआ फोन में automatic रिंग होने लगेगा

लेकिन यदि आपका फोन कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो उसमें आपको play sound का उपयोग बिल्कुल भी ना करें क्योंकि आपका फोन जिसके पास भी होगा वह सतर्क हो जाएगा यदि आप घर में ही अपना फोन रख कर कहीं भूल गए हैं तो आप play sound का उपयोग कर सकते हैं

खोया हुआ मोबाइल में messege  भेजकर

यदि आप खोया हुआ मोबाइल में मैसेज भेजना चाहते हैं तो find my device मैं gmail id और  password डालकर लॉगिन कर ले इसके बारे नीचे के बाय साइड secure device पर क्लिक करें 



अब आपके सामने पेज खुलेगा जिसमें आप एक मैसेज टाइप करें उसके नीचे एक मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है

 उसके बाद secure device पर क्लिक कर दें अब आपके खोया या चोरी हुए मोबाइल के स्क्रीन पर वह मैसेज दिखाई देगा अगर वह मोबाइल बंद करके रखा है वह जब भी वह फोन को on करेगा तो उस मोबाइल में आपका मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा 

और आप मैसेज भेजते समय जो नंबर दर्ज किए हैं वह नंबर भी उसके स्क्रीन पर  call oner शो करेगा और वह मोबाइल लॉक भी नहीं होगा और आपका भेजा हुआ मैसेज उस मोबाइल पर हमेशा दिखाई देगा जिससे वह उस नंबर पर क्लिक करेगा तो आपके पास उसका कॉल आ जाएगा जिस आप उससे बात करके अपना मोबाइल वापिस पा सकते हैं

खोया हुआ मोबाइल को format  करें

अगर आपके फोन में आपका पर्सनल जानकारियां हैं और आप उसे डिलीट करना चाहते हैं अगर आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल फोन को कोई गलत इस्तेमाल ना करें

 तो आप अपने मोबाइल फोन को फॉर्मेट भी कर सकते हैं इसके लिए आप find my device मैं gmail id और password डालकर फिर से लॉगिन कर ले इसके बाद secure device पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल को फॉर्मेट में कर सकते हैं



 जिससे उसमें जितने भी डेटा है वह delete हो जाएगा जिसे कोई भी आपके फोन मैं उपस्थित डेटा का उपयोग नहीं कर पाएंगे

चोरी किया हुआ मोबाइल ढूंढने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए


मोबाइल फोन ढूंढने के लिए आपके पास gmail id  होना चाहिए

और आपको gmail id का password पता होना चाहिए

आपके पास एक एंड्राइड फोन होना चाहिए

और उस एंड्राइड फोन  मैं डाटा या wi fi से कनेक्ट होना चाहिए

और उस एंड्राइड फोन में find my device इंस्टॉल होना चाहिए


imei नंबर से खोया हुआ मोबाइल का पता कैसे लगाएं

यदि आपको खाया हुआ मोबाइल का imei नंबर पता है तो आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर अपना मोबाइल का एफ आई आर दर्ज करवा दें

इसके बाद पुलिस आपके एम आई नंबर से उस फोन की लोकेशन और नेटवर्क स्टेटस द्वारा उस फोन को ट्रैक करेगा

उसके बाद आपका फोन जहां भी होगा वह आपको मिल जाएगा

Android phone का imei नंबर कैसे पता करें


जब आपका फोन खो जाता है तो आप पुलिस स्टेशन जाते हैं वहां पर खोए हुए फोन का बिल मांगा जाता है और फोन का emie number मांगा जाता है इसलिए जो भी एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करता है उसे अपने फोन का एम आई नंबर पता होना चाहिए अपने फोन का emie नंबर पता करने के लिए

अपने मोबाइल फोन में *#06# डायल करके अपने फोन का emie नंबर पता कर सकते हैं

खोया हुआ iphone कैसे ढूंढे

iphone बहुत महंगे फोन होती है और ऐसे में यदि आपको आईफोन खो जाता  है तो आप उसे आसानी से ढूंढ सकते हैं इसके लिए आपके पास उस iphone का id और password आपको याद   है तो हमारे द्वारा बताएगा टिप्स को फॉलो करके आप आसानी से उस आईफोन को ढूंढ सकते हो

  • अब आप सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें
                     👇

Www.google.find your phone


इसके बाद आप खोया हुआ iPhone का email दर्ज करें

इसके बाद password दर्ज करके लॉगिन कर लेना है

इसके बाद आपको all device पर क्लिक करना है

इसके बाद आप iphone को select कर ले

iphone को select करने के बाद आपको उस फोन का location दिखाई देने लगेगा

इसके साथ ही आपको यह भी पता चलेगा आपका फोन कहां है आपके फोन का baitry कितना चार्ज है आपके फोन का  network location भी दिखाई देगा

जिससे आप उसे ट्रैक करके आसानी से अपने आईफोन को ढूंढ सकते हैं

इस पर क्लिक करके इसे भी पढ़ें
                      👇





              अंतिम शब्द

आज हमने आपको बताया कि चोरी हुआ फोन कैसे खोजें खोया हुआ फोन कैसे ढूंढे जिससे आप कोई भी फोन खो जाने या चोरी हो जाने पर आसानी से उसे ढूंढ सकते हैं इस पोस्ट में हमने आपको पूरी जानकारी दी है

  • चोरी या खोया हुआ मोबाइल फोन कैसे ढूंढे

  • खोया हुआ मोबाइल फोन में sound play कैसे करें

  • खोया हुआ मोबाइल में messege कैसे भेजें

  • खोया हुआ मोबाइल को format कैसे करें

  • चोरी किया हुआ मोबाइल ढूंढने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए

  • Imei नंबर खोया हुआ मोबाइल का पता कैसे लगाएं

  •  Android phone का emie नंबर कैसे पता करें


  • खोया हुआ iPhone कैसे ढूंढे

अंतिम शब्द


 

आज हमने आपको बताया कि khoya ya chori hua mobile phone kaise khoje जिससे आप आसानी से अपने खोए हुए मोबाइल को प्राप्त कर सकते हैं  मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट यह पोस्ट पसंद आया होगा इस पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे की खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे चोरी किया हुआ मोबाइल को कैसे ढूंढे यह आपका कोई भी एंड्राइड फोन खो जाता है तो उसका पता कैसे लगाएं  अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर करें अगर आप खोया या चोरी हुआ मोबाइल से जुड़ी कोई प्रश्न हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं


 


       

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment