सोमवार, 13 मार्च 2023

Gmail ID का password कैसे पता करे? (7 आसान तरीके) gmail Password कैसे देखे 2023

 Gmail ID ka password kaise pata kare Gmail आईडी का पासवर्ड कैसे देखें Gmail password kaise Jane


जो भी एंड्रॉयड फोन का उपयोग करता है तो फोन लेने के बाद सबसे पहले Gmail account बनाता है जिससे इंटरनेट की सोशल मीडिया से जुड़ सके लेकिन आजकल जीमेल अकाउंट के अलावा भी बहुत सारे अकाउंट होते हैं


 जिस का पासवर्ड अलग-अलग बनाना पड़ता है जिस कारण से Gmail I'd का पासवर्ड भूल जाते हैं और जब Gmail आईडी का पासवर्ड की जरूरत पड़ती है तो परेशान हो जाते हैं और सोचते हैं कि Gmail ID ka password kaise pata kare


Gmail I'd ka password kaise dekhe



अगर आप भी जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं और जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो आज हम आपको Gmail I'd का password पता करने की पूरी जानकारी देंगे जिससे आप 2 मिनट में अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं


Gmail ID का पासवर्ड कैसे पता करें

Gmail-id-ka-password-kaise-pata-kare

Gmail ID का पासवर्ड आसानी से पता कर सकते हैं जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करने के कई सारे तरीके हैं जिससे आप किसी भी जीमेल आईडी का पासवर्ड जान सकते हैं अगर आपके पास Gmail account है तो सबसे पहले आपको जीमेल अकाउंट को वेरीफाई करना होगा अगर आप Gmail ID का पासवर्ड पता करना चाहते हैं 


तो आपके पास बताए गए इन सारे चीजों में कोई एक आपके पास होना अनिवार्य है इसके बाद आप Gmail ID के पासवर्ड को आसानी से जान सकते हैं नीचे बताए गए इन सारी चीजों की मदद से भी आप जीमेल आईडी का पासवर्ड का पता कर सकते हैं इसके लिए आपके पास है नीचे बताए गए कोई एक चीजें उपलब्ध होना चाहिए


  • Gmail account,other email 

  • Gmail app

  • Old password

  • Logged in mobile number

  • Recovery email

  • Chrome browser

  • Other added gmail account

  • Last remembered password 

  • Gmail account registered mobile number 

तो आइए जानते हैं कि Gmail ID ka password kaise pata kare इसके लिए नीचे बताए गए सभी steps को फॉलो करें


Step 1 आप अपने फोन में  Chrome browser ओपन कर ले


Step 2 अब आप सबसे ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करें




Step 3 इसके बाद setting के ऑप्शन पर क्लिक करें




Step 4 इसके बाद password manager पर क्लिक करें




Step 5 इसके बाद आप यहां बहुत सारे पासवर्ड देख पाएंगे fecbook,instragram और gmail id भी पासवर्ड देखना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें


Step 6 अब आप Gmail ID का पासवर्ड देख सकते हैं अगर आप अपने पासवर्ड सेव करके रखा है तब यहां आपको Gmail ID पासवर्ड दिखाई देगा


यदि आपने जीमेल आईडी बनाते समय अपना पासवर्ड सेव किए होंगे तो आप यहां अपना पासवर्ड देख सकते हैं आप बड़े ही आसानी से Gmail ID का पासवर्ड पता कर सकते हैं 

अगर आप क्रोम ब्राउज़र की मदद से जीमेल password  का पता लगाने में असमर्थ है तो आप Gmail आईडी का पासवर्ड का पता लगा सकते हैं इसके बारे में नीचे बताया जा रहा है ध्यान से पढ़ें


Gmail app से जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करें


Gmail app की सहायता से आप जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं अगर आपने पहले Gmail मैं अपना अकाउंट बनाया है और आप जीमेल का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप gmail app की मदद से भी बड़े ही आसानी से जीमेल आईडी का पासवर्ड जान सकते हैं  इसके लिए 


Step 1 सबसे पहले आप अपने फोन में gmail ओपन कर ले 




Step 2 अब आप को सबसे ऊपर कोने में logo दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जैसे फोटो में दिखाया गया है





Step 3 अब आप जिस Gmail id का पासवर्ड देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें क्योंकि आजकल बहुत से लोग एक से अधिक जीमेल अकाउंट बनाकर रखते हैं अगर आपने भी एक से अधिक जीमेल अकाउंट बनाए हैं तो आप जिसका देखना चाहते हैं उसे ही सेलेक्ट करें


Step 4 अब आपको manage your Google account पर क्लिक करना है





Step 5 अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको security के विकल्प पर क्लिक करना है




Step 6 जैसे ही आप सिक्योरिटी के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके पास एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको थोड़ा स्क्रोल करके नीचे आ जाना है और फिर password manager पर क्लिक करना है




Step 7 जैसे ही आप पासवर्ड मैनेजर पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलकर आएगा जिसमें आप facebook, Instagram, pinterest Gmail ID जितने भी पासवर्ड सेव करके रखे होंगे सब दिखाई देने लगेगा आप जिसका भी पासवर्ड देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें अगर आप जीमेल आईडी का पासवर्ड देखना चाहते हैं तो google.com पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने आपके फोन का स्क्रीन लॉक आ जाएगा आप स्क्रीन लॉक खोल ले 


इसके बाद आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड दिखाई देने लगेगा लेकिन वह अंक में नहीं रहेगा अगर आप देखना चाहते हैं तो उसे वहां से कॉपी कर ले और दूसरे जगह पेस्ट करके देख सकते हैं लेकिन यदि आप उसी स्थान पर जीमेल आईडी का पासवर्ड देखना चाहते हैं तो पासवर्ड के सामने आंख वाला आइकन 👁️ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें इसके बाद आप आसानी से Gmail ID का पासवर्ड देख सकते हैं और आपको जरूरत है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान हमेशा रखना की जीमेल आईडी का पासवर्ड किसी को भी भूलकर भी नहीं बताना चाहिए 


Note ध्यान दें अगर आपने जीमेल आईडी का पासवर्ड सेव करके नहीं रखा तो आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड देखने में परेशानी हो सकती है इसलिए जब भी आप जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करें या नया पासवर्ड बनाया उस वक्त जीमेल आईडी का पासवर्ड सिर्फ जरूर करें जिससे आप कभी भी अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड आसानी से देख सकते हैं 


अब आप समझ गए होंगे कि जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे देखें लेकिन यदि अभी भी आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड देखने में कोई परेशानी आ रही है तो अब हम आपको मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करने के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने मोबाइल नंबर से ही जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हो



Mobile number से gmail का password कैसे देखें


आप ऊपर बताएगा तरीके से जीमेल आईडी के पासवर्ड का पता नहीं लगा पा रहे हैं तो आप Mobile नंबर से जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं अगर आप जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं और आपको पता नहीं है कि gmail id ka password kaise pata kare तो हम आपको मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करने की पूरी जानकारी देंगे लेकिन इसके लिए जब आप gmail id create किए थे 

उस वक्त जो मोबाइल नंबर डाले थे वह मोबाइल नंबर उपलब्ध रहना चाहिए अगर आपके पास mobile number है तो आप बड़े ही आसानी से जीमेल आईडी के पासवर्ड का पता कर सकते हैं इसके साथ ही आप Gmail password चेंज भी कर पाएंगे 



  • इसके लिए गूगल पर जाएं Google account recovery लिखकर सर्च करें


  • इसके बाद स्कूल करके थोड़ा नीचे जाएं जहां आपको एक वेबसाइट Security Google.com दिखाई देगा उस पर क्लिक करें


  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डालने को कहा जाएगा आप जिस Gmail का पासवर्ड पता करना चाहते हैं उससे दर्ज करें



  • इसके बाद आपको लास्ट password डालने को कहा जाएगा जिसमें आपको कोई भी पासवर्ड नहीं डालना है उसी के नीचे try another way पर क्लिक करना है


  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा उसमें भी आपको try another way पर क्लिक करना है



  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा otp दर्ज करें



  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं


और इस प्रकार आप जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल कर जीमेल पासवर्ड का पता लगा सकते हैं




बिना मोबाइल नंबर के जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें


अगर आपके पास gmail आईडी बनाते समय जो मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किए थे वह मोबाइल नहीं है और आप सोच रहे हैं कि Gmail ID ka password kaise pata kare तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आप बिना मोबाइल नंबर के भी जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं gmail का पासवर्ड पता करने के लिए बताए गए जानकारी को स्टेप बाय स्टेप पढ़ें जिससे आप बड़े ही आसानी से जीमेल आईडी के पासवर्ड का पता कर सकते हैं


Step 1 सबसे पहले आप chrome browser ओपन करें और search बार में Google account recovery लिखकर सर्च करें


Step 2 इसके बाद email ID पासवर्ड पता करने का कई सारे वेबसाइट आ जाएंगे जिसमें आपको security google.com की वेबसाइट पर जाना होगा



Step 3 जिसमें आपको सबसे पहले email id का पासवर्ड डालने को कहा जाएगा अगर आपको ईमेल आईडी का पासवर्ड पता नहीं है तो आप forget password पर क्लिक करें



Step 4 वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद आपको अपना फोन नंबर या ईमेल आईडी डालने को कहा जाएगा जिस ईमेल आईडी का पासवर्ड आप पता करना चाहते हैं आप उस email ID दर्ज करें और फिर next पर क्लिक करें


Step 5 अगले पेज में आपको last password डालने को कहा जाएगा लेकिन यदि आपको लास्ट पासवर्ड याद नहीं है तो आप जीमेल आईडी बनाते समय आपने जो भी पासवर्ड डाला था अगर आपको उसमें से कुछ भी याद है तो आप उसे डाल सकते हैं जब तक आप इस स्टेप को पूरा नहीं करेंगे तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं तो आप उस से मिलता जुलता जैसे 1,2,3,4,5 जो भी डाल देंगे और गूगल को लगेगा कि आपके पासवर्ड से मिलता-जुलता है तो गूगल एक्सेप्ट कर लेगा इसलिए आपको जो कुछ भी याद है वह पासवर्ड डाल दें और फिर next पर क्लिक करें


इसके बाद आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएगा और आप नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं


Gmail app कि मदद से जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें


अगर ऊपर में बताए गए फार्मूला आपके लिए कारगर साबित नहीं हुआ और आप अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड पता नहीं कर पा रहे हैं तो अब हम आपको gmail app से जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करने के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने मोबाइल में Gmail app की मदद से जीमेल आईडी के पासवर्ड का पता लगा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको जीमेल आईडी याद होना चाहिए जिसका आप पासवर्ड पता करना चाहते हैं अगर आपको जीमेल की आईडी याद है तो आप बताएगा सभी steps को फॉलो करें


आप अपने फोन में gmall app ओपन करें


इसके बाद आपको add an email address पर क्लिक करना होगा


इसके बाद आप के समय नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Google पर क्लिक करना है


इसके बाद आप ईमेल आईडी डालें और next पर क्लिक करें


इसके बाद आपको forget password का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें


इसके बाद आपको last password डालने को कहा जाएगा अगर आपको याद नहीं है तो try another way पर क्लिक करें


इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी डाल दें और next पर क्लिक करें


आपको नया पासवर्ड बनाना होगा आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं उसे दर्ज करें और ध्यान रखें कि स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं password दर्ज करने के बाद confirm इसके बाद आपको दोबारा से पासवर्ड डालना होगा दोबारा पासवर्ड डालने के बाद save password पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका पासवर्ड बन चुका है और आप अपना password देख सकते हैं ध्यान रहे कि जब भी आप पासवर्ड चेंज करें तो नोटपैड में जरूर लिख कर रखें या फिर उस पासवर्ड को याद रखें


Last remembered password से जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें


अगर आप जीमेल आईडी बनाते समय जो पासवर्ड डाले थे उसका last remembered याद है तो आप जीमेल आईडी का पासवर्ड का पता कर सकते हैं 


इसके लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें


सबसे पहले आप Gmail के लॉगइन पेज पर जाएं अपना जीमेल आईडी दर्ज करें और फिर next पर क्लिक करें


इसके बाद आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड डालने को कहा जाएगा लेकिन यदि आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड याद नहीं है तो आप forget password पर क्लिक करें



इसके बाद आपको Gmail ID दोबारा से दर्ज करना होगा


दोबारा से जीमेल आईडी दर्ज करने के बाद आपको enter the last password you remember का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको पहले जो जीमेल आईडी या गूगल अकाउंट बनाए थे उस समय जो पासवर्ड दर्ज किए थे उसी पासवर्ड को दर्ज करना है


अगर आपने बहुत से जीमेल अकाउंट बनाए हैं और उसमें से किसी भी Gmail का पासवर्ड याद है तो आप उसे दर्ज कर सकते हैं


पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलने का विकल्प मिलेगा और आप तुरंत एक नया पासवर्ड बना ले और उसे याद रखें या नोटपैड में सेव कर ले इस प्रकार आप जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं


ध्यान दें जब भी आप जीमेल आईडी का पासवर्ड बनाएं तो स्ट्रांग पासवर्ड होना है 1,2,3,4,5,6 ऐसे सीरियल नंबर का पासवर्ड कभी ना बनाएं और अगर आपको किसी भी जीमेल आईडी का पासवर्ड का पता नहीं है तो आप try another way के विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद बताया गया अनुसार जानकारी भरें जिससे आप जीमेल आईडी का पासवर्ड बड़े ही आसानी से पता कर सकते हैं


जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे देखे


अगर आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड पता नहीं है और आप जानना चाहते हैं कि जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें तो एक बात अब जान लीजिए कि जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करने से बढ़िया है कि आप जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कर दें उसे हमेशा याद रखें


अगर आपके पास जीमेल आईडी बनाते समय जो मोबाइल नंबर था वह उपलब्ध है तो आप Gmail.com पर जाकर अपना जीमेल आईडी दर्ज करें इसके बाद आपको फॉरगेट का विकल्प मिलेगा पासवर्ड forget कर ले इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज करें ओटीपी दर्ज करने के बाद आप नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं जिससे आपको अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड का पता चल जाएगा


Google account का पासवर्ड कैसे पता करें?


Google account का पासवर्ड पता करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने फोन में chrome browser ओपन कर लेना है उसके बाद सबसे ऊपर होने में तीन बिंदु दिखाई देगा उस पर क्लिक करें इसके बाद आज कॉल करके थोड़ा नीचे आ जाए आपको सेटिंग का विकल्प मिलेगा setting पर क्लिक करें इसके बाद scroll के थोड़ा नीचे आ जाए आपको password manager का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें इसके बाद आप गूगल अकाउंट के पासवर्ड का देख सकते हैं


जीमेल आईडी के पासवर्ड पता करने के फायदे


मेल आईडी के पासवर्ड पता करने के कई सारे फायदे हैं अगर आप जीमेल मैं अपना अकाउंट क्रिएट किए हैं और आप आपने फोन को रिसेट कर दिए तो दोबारा से जीमेल में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको Gmail ID और जीमेल के पासवर्ड की जरूरत पड़ती है और जीमेल आईडी का पासवर्ड ना होने के कारण जीमेल में अपना अकाउंट बनाने के लिए काफी परेशानी बढ़ जाती है


जब भी आप कोई वेबसाइट बनाते हैं जैसे आप blogger.com पर अपना वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जीमेल आईडी और जीमेल आईडी के पासवर्ड दोनों की जरूरत पड़ती है बिना जीमेल आईडी और उसके पासवर्ड के आप ब्लॉगर पर अपना अकाउंट नहीं बना सकते हैं जिसके लिए जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करना पड़ता है


अगर आप यूट्यूब में अपना चैनल बनाना चाहते हैं तो उसमें भी आपको अपना जीमेल आईडी और जीमेल आईडी का पासवर्ड दोनों की जरूरत पड़ती है जिसके बाद आप यूट्यूब में अपना चैनल बना पाएंगे


इसके साथ ही जब आप अपना पैन कार्ड बनाने के लिए जाते हैं तो वहां भी आपको जीमेल आईडी मांगा जाता है और उसके साथ पासवर्ड की भी जरूरत पड़ती है


जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करने का तरीका


Gmail ID के पासवर्ड पता करने के कई तरीके हैं आप सीधे chrome browser में जाकर थ्री डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग में जाकर पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करके जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं इसके बाद आप जीमेल अकाउंट बनाते समय जो मोबाइल नंबर डाले थे वह मोबाइल नंबर आपके पास उपलब्ध है तो आप मोबाइल नंबर से भी जीमेल आईडी का पासवर्ड का पता लगा सकते हैं और आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो आप Gmail के पुराने पासवर्ड से भी जीमेल आईडी का पासवर्ड का पता लगा सकते हैं recovery email से भी जीमेल आईडी का पता लगा सकते हैं और अगर आपके पास कुछ भी नहीं है तो आप पुराने Gmail से भी जीमेल आईडी का पता लगा सकते हैं


Gmail ID ka password kaise pata kare

Gmail ID ka password kaise dekhe

Gmail ID ka password bhul jane par kya kare

Gmail I'd ka password kaise pata kare 2023

Gmail ID ka password kaise pata kar sakte hai 

FAQ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


Q Gmail account क्या होता है?


Ans Gmail account गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसका उपयोग mail के द्वारा मैसेज करने के लिए होता है और इसके साथ ही आप mail द्वारा किसी को भी  document , photo,letter,pdf etc भेज सकते हैं


Q Gmail ID का नया पासवर्ड कैसे बनाएं?


Ans इसके लिए आपको जीमेल app मैं लॉगइन करना होगा जिसे जीमेल आईडी का पासवर्ड बनाना चाहते हैं उस जीमेल आईडी को सिलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको security के विकल्प पर क्लिक करना होगा change पासवर्ड के विक्लप पर क्लिक करना होगा इसके बाद यदि आपको पुराना पासवर्ड याद है तो पुराना पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं अगर याद नहीं है तो पासवर्ड को forget करना होगा इसके बाद आप नया पासवर्ड बना सकते हैं


Q जीमेल का पासवर्ड रिसेट करने के लिए क्या करें?


Ans जीमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट करने के लिए आप अपना जीमेल आईडी में लॉगिन करें इसके बाद मांगे गए जानकारी के अनुसार सभी स्टेप्स को फॉलो करें अगर आपको जीमेल आईडी का पासवर्ड याद है तो पासवर्ड डाल दिया और याद नहीं है तो पासवर्ड को reset कर दे और आप अपना नया पासवर्ड बना ले


निष्कर्ष 


तो आज के पोस्ट में हमने आपको बताया कि Gmail ID ka password kaise pata kare इसके साथ ही हमने आपको बताया की जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदले जीमेल आईडी के पासवर्ड कैसे रिसेट करें जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कैसे करें जिससे आप बड़े ही आसानी से जीमेल आईडी के पासवर्ड का पता कर सकते हैं


आपको जब भी जरूरत पड़े तो आप अपने पासवर्ड का पता आसानी से लगा सकते हैं लेकिन दोस्तों एक बात का ध्यान रखना जब भी आप अपना पासवर्ड बदलें तो आप पासवर्ड को गुप्त रखें किसी को बताए नहीं और हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं जिसे कोई एक्सेस ना कर पाए


मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे Gmail ID ka password kaise pata kare अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं



कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment