सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

राशन कार्ड सूची (list) मैं अपना नाम कैसे देखें पूरी जानकारी हिंदी में 2024

 राशन कार्ड सूची (list) मैं अपना नाम कैसे देखें पूरी जानकारी हिंदी में 2022

दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि राशन list सूची में अपना नाम कैसे rasan card list me apna name kaise dekhe देखें आप अगर राशन सूची कार्ड में अपना नाम देखना चाहते हैं या आपके परिवार में कितने लोगों का नाम राशन कार्ड लिस्ट में है तो हम आपको उसे देखने का तरीका बताएंगे कि आप किस प्रकार राशन कार्ड लिस्ट सूची में अपना नाम और अपने परिवार के सभी सदस्य का नाम देख सकते हैं राशन कार्ड लिस्ट सूची में अपना नाम देखने का हम आपको दो तरीका बताएंगे



1 Rasan card aap से

2. Online Rasan card

राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे




यदि आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि rasan card list me apna name kaise dekhe तो आप राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए हमारे द्वारा बताए गए सभी step को फॉलो करें 

Step 1 - आप अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करें और उसमें आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा

Step 2 -  प्ले स्टोर में आप 
Rasan card list लिखकर सर्च करें

Step 3 - पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद इस ऐप को ओपन कर ले

Step 4 - इसे ओपन करने के बाद इसमें अपना राज्य सेलेक्ट कर ले

Step 5 - अपना राज्य सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा



Step 6 - इसमें आप show पर क्लिक करें




Step 7 - इसमें आप अपना जिला (district) सिलेक्ट कर ले और उसके आगे नीले रंग के डिजिट नंबर पर क्लिक करें




Step 8 - इसमें आप अपना ब्लॉक (block) का नाम सिलेक्ट करें




Step 9 - अपना पंचायत का नाम सेलेक्ट करें


Step 10 -  इसमें आप अपना गांव (village ) का नाम सेलेक्ट करें



Step 11 - अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसे ऊपर नीचे करके अपना नाम देखें आपका नाम के पीछे पर राशन कार्ड नंबर होगा उस पर क्लिक करें



Step 12 - अब आपके घर में जितने भी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़ा है वह आप देख सकते हैं



इस तरह से हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं और आपके परिवार के कितने सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़ा हुआ है उसे भी देख सकते हैं

यह हमने आपको एक ऐप के माध्यम से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने का तरीका बताया था अब हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन राशन लिस्ट कार्ड मैं अपना नाम कैसे देखेंगे पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें

Online राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

दोस्तों अगर आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप को को फॉलो करें

Step 1 - आप अपने फोन में गूगल ओपन कर ले

Step 2 - यहां आप nfsa.gov.in लिखकर सर्च करें

Step 3 -  अपना राज्य (state )का नाम सेलेक्ट कर ले


Step 4 - अपना जिला( district) का नाम सेलेक्ट कर ले

Step 5 - अपना ब्लॉक (block) का नाम सेलेक्ट कर ले

Step 6 - अपना पंचायत (panchyat) का नाम सिलेक्ट कर ले

Step 7 - अपना गांव village  का नाम सिलेक्ट कर ले

Step 8- अप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें

Rasan card list मैं अपना नाम कैसे निकाले


अब हम आपको राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम निकाल कर दिखाते हैं जिससे आप आसानी से राशन कार्ड में अपना नाम देख पाएंगे राशन कार्ड में अपना नाम निकालने के लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे और आप सभी  स्टेप को फॉलो करें जिससे आप आसानी से राशन कार्ड लिस्ट में अपना और अपने पूरे परिवार के सदस्यों का नाम देख पाएंगे

Step 1 - आप अपने फोन में गूगल ओपन कर ले

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्यूटर में गूगल या क्रोम ओपन कर लो

Step 2 - यहां आप nfsa.gov.in लिखकर सर्च करें

जब आप अपने फोन में गूगल ओपन कर लेंगे तब सर्च डिप्रेशन में आपको nfsa.gov.in लिखकर सर्च करना होगा आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको Rasan card detial on state ut  portals NFSA को select करना है और उस पर क्लिक करें

Step 3 -  अपना राज्य (state )का नाम सेलेक्ट कर ले

अब आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना राज्य (state) करना होगा आपका जो भी राज्य है अपना राज्य सिलेक्ट करना मेरा राज्य बिहार है इसमें हम बिहार सेलेक्ट कर लेते है और उस पर क्लिक कर दें अपने राज्य पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आप प्रदर्शन (show) पर क्लिक करें 




Step 4 - अपना जिला( district) का नाम सेलेक्ट कर ले

इसमें आपको अपना जिला (district) सिलेक्ट करना है मेरा जिला जमुई हैं इसमें हम अपना जिला सिलेक्ट कर लेते हैं इसके बाद जहां एरो का निशान लगा है उसमें क्लिक करना है



Step 5 - अपना ब्लॉक (block) का नाम सेलेक्ट कर ले

इसमें आपको अपना ब्लॉक का नाम सिलेक्ट करना है आपका ब्लॉक का नाम जो भी है उसे सिलेक्ट कर ले हम अपना ब्लॉक का नाम सिलेक्ट कर लेते हैं




Step 6 - अपना पंचायत (panchyat) का नाम सिलेक्ट कर ले

इसमें आपको ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है मेरा ग्राम पंचायत गंदर है तो हम गंदर सिलेक्ट कर लेते हैं



Step 7 - अपना गांव village  का नाम सिलेक्ट कर ले

इसमें आपको अपना गांव का नाम सेलेक्ट करना है आपका जो भी गांव है उसे सेलेक्ट कर ले इसमें बहुत सा गांव और पंचायत दोनों सेम होता है अगर आपका गांव और पंचायत दोनों एक ही है तो आप अपना गांव select कर कर ले







Step 8- अप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें


यहां जब आप अपना गांव सेलेक्ट कर लेंगे  तो आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट आ जाएगा जिसे ऊपर नीचे करके आप अपना नाम देख सकते हैं यदि आप अपने परिवार का नाम देखना चाहते हैं कि राशन कार्ड में कितने सदस्य का नाम ऐड है तो आपके नाम के पीछे राशन कार्ड नंबर होगा उस पर क्लिक करें जिससे आप अपने पूरे परिवार का नाम देख सकते हैं




ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करते समय इन बातों का ध्यान रखें

1 इसमें आपको अपना राज्य जिला ब्लॉक पंचायत और गांव सेलेक्ट करना

2 दिए गए विकल्प में जब आप उसे सिलेक्ट करेंगे सिलेक्ट करने के बाद उस पर क्लिक करना है

3 जब आपके सामने राशन कार्ड का लिस्ट आ जाए और उसमें आपका नाम नहीं मिल रहा है तो लिस्ट के सबसे नीचे 1,2,3,4 सीरियल नंबर होगा बारी बारी से उस पर क्लिक कर अपना नाम ढूंढ सकते हैं

4  दिए गए विकल्प के अनुसार उसमें अपना राज्य जिला ब्लाक पंचायत और गांव सेलेक्ट करें

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने से हमें क्या लाभ मिलता है


बहुत से ऐसे राशन कार्ड धारक हैं जिसके राशन कार्ड लिस्ट में 6 लोगों का नाम रहता है और उसे चार का ही राशन मिलता है यदि आप राशन कार्ड लिस्ट सूची में अपना नाम और अपने पूरे परिवार के सदस्यों का नाम देखेंगे तो उससे आपको यह पता चलेगा की राशन कार्ड लिस्ट में आपके परिवार के कितने सदस्यों का नाम ऐड है और आपको कितने सदस्य का राशन मिल रहा है और आप अपने पंचायत के डीलर के पास जाकर उनके शिकायत कर सकते हैं और अपने पूरे परिवार के सदस्यों का राशन प्राप्त कर सकते हैं

अंतिम शब्द


आज हमने आपको बताया कि rasan card list me apna name kaise dekhe इस तरह से आप आसानी से राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम और अपने पूरे परिवार का नाम देख सकते हैं मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा क्योंकि इसमें हमने राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने की पूरी जानकारी दी है अगर इससे जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट में हमें जरूर बताएं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर कर दें जिससे राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने की जानकारी दूसरों को भी मिल सके




कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment