मंगलवार, 23 जुलाई 2024

Vi sim card ka number kaise nikale | vi का नंबर कैसे निकले( 2024) दो मिनट में

 नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में जानेंगे vi sim ka number kaise nikale अगर आपने vi का नया सिम लिया है और आपको उसका नंबर पता नहीं है और आप जानना चाहते हैं vi ka number kaise nikale तो आज हम आपको vi का नंबर निकालने की पूरी जानकारी देंगे

Vi-sim-ka-number-kaise-nikale

जिससे आप 2 मिनट के अंदर अपने नंबर का पता लगा सकते हैं कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम नया सिम कार्ड ले लेते हैं और उसका नंबर भूल जाते हैं जब सिम कार्ड रिचार्ज करने की बारी आती है तो नंबर ढूंढना शुरू कर देते हैं


 लेकिन नंबर पता ना होने के कारण अपने मोबाइल पर रिचार्ज नहीं करवा पाते हैं इसलिए दोस्तों आज हम आपको vi का नंबर निकालने के USSD code के बारे में बताएंगे और इसके साथ ही हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और तरीके बताएंगे जिससे आप vi number ka pata kaise lagaye आसानी से समझ सकते हैं


जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आप बड़े ही आसानी से vi sim card के नंबर का पता लगा पाएंगे पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें Read also Band sim card chalu kaise kare


Read also अपना मोबाइल नंबर कैसे देखे



Vi sim ka number kaise nikale 2024 | vi ka number kaise dekhe|vi sim ka number kaise check kare?


Vi-sim-ka-number-kaise-nikale


अगर आप vi का सिम का इस्तेमाल करते हैं और आपको vi sim ka number kaise nikal 2023,vi ka number kaise pata kare,vi ka number kaise check kare,vi ka number kaise dekhe पता नहीं है और आप vi का नंबर देखना चाहते हैं vi का नंबर का पता लगाना चाहते हैं तो आज हम आपको vi का नंबर पता लगाने की पूरी जानकारी देंगे


Vi sim के नंबर पता लगाने के कई सारे तरीके हैं जिससे vi sim card का पता बड़े ही आसानी से लगाया जा सकता है 


  •  Vi sim card के नंबर का पता लगाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका USSD कोड है जिसके माध्यम से आप कुछ सेकंडो में ही अपने नंबर का पता लगा सकते हैं


  • Vi sim के नंबर का पता लगाने का दूसरा तरीका है customer care मैं बात करके vi sim के number का पता  आसानी से लगा सकते हैं 


अगर आप USSD कोड का उपयोग करके vi सिम नंबर का पता लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना चाहिए और अगर आप कस्टमर केयर में बात करके vi सिम नंबर का पता लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दूसरे का vi number से कॉल करके कस्टमर केयर में बात करना होगा


इसके साथ ही आप settings मैं जाकर भी vi sim का नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और सेटिंग में जाने के बाद आपको vi sim Card का नंबर मिल जाएगा



 लेकिन इसके लिए आपको USSD code और कस्टमर केयर का नंबर पता होना चाहिए लेकिन यदि आपके पास यह सब नहीं है और आप सोच रहे कि vi sim card ka number kaise nikale तो आप हमारे द्वारा बताए गए सभी steps को फॉलो करें जो आज हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहे हैं 


Read also Jio sim ka number kaise nikale 2 minute me


Vi sim card ka number kaise nikale


अब हम आपको vi sim Card का नंबर निकालने वाला code के बारे में बताएंगे जिससे आप कुछ ही सेकंड में इस कोड की मदद से vi sim card ka number kaise nikale जान सकते हैं और vi सिम कार्ड का मोबाइल नंबर निकाल सकते हो इस code को USSD कोड कहते हैं जो vi sim card का मोबाइल नंबर निकालने में हमारी मदद करता है चाहे आप किसी भी राज्य क्यों ना हो vi mobile number निकालने के लिए आप इस कोड का उपयोग कर सकते हैं इसके बाद आपके आस क्रीम पर आपका मोबाइल नंबर आ जाएगा जिसे आप बड़े ही आसानी से देख सकते हैं आपको USSD code के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुछ इस प्रकार है 


Read also Facebook ka password kaise pata kare


Read also Facebook ka password kaise change kare


Vi number nikalne wala USSD code


Vi-sim-ka-number-kaise-nikale



*111*2#

*131*2#

*199#

*555#

*155#

*555*1*5*131#

*777*0#

ऊपर हमने आपको जितने भी code बताए हैं इससे आप vi का नंबर आसानी से निकाल सकते हो इस कोड का इस्तेमाल आप vi sim का मोबाइल नंबर निकालने के लिए कर सकते हैं और इस कोड से बी आई का मोबाइल नंबर निकालना बड़ा ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल को ओपन करना है उसके बाद जहां मोबाइल नंबर डायल करते हैं इस कोड को डायल कर देना और कॉल करना है इसके बाद आपका स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर दिखाई देने लगेगा


 और इस कोड के जरिए आप vi का मोबाइल नंबर देख सकते हैं अगर कभी यह कोड काम ना करें तो आपके मोबाइल नेटवर्क का प्रॉब्लम हो सकता है इसका दूसरा तरीका भी है


 अगर किसी वजह से समय पर यह काम ना करने लगे तो आप दूसरे तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरा तरीका बहुत बढ़िया हां यह 100% वर्क करता है तो आइए आप जानते हैं कि कस्टमर केयर की मदद से vi नंबर कैसे निकाले 


Read also Gmail ID ka password कैसे पता करे

Customer care me baat karke vi ka number nikale


अब हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं उसके लिए आपको कस्टमर केयर से बात करना होगा कस्टमर केयर से बात करके vi sim ka number निकाल सकते हैं सिम कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हम कस्टमर केयर से बात करते हैं उसी प्रकार आपको vi sim ka number निकालने के लिए भी कस्टमर केयर से बात करना है जब आपको ऊपर दिए गए टिप्स से vi का मोबाइल नंबर नहीं है रहा है तब आप इस फार्मूले को उपयोग में ला सकते हैं


  • सबसे पहले आपको कस्टमर केयर से बात करने के लिए 198 पर कॉल करना होगा


  • कॉल करने के बाद सबसे पहले आपको language सेलेक्ट करने को कहा जाएगा कि आप किस भाषा में कस्टमर केयर से बात करना चाहते हैं आप language सेलेक्ट कर ले अगर आप हिंदी में बात करना चाहते हैं तो हिंदी सेलेक्ट करें


  • इसके बाद आपको कस्टमर केयर में कॉल लगने तक दिए गए विकल्प को सेलेक्ट करना है जिससे कस्टमर केयर से बात हो जाए


  • जब आपका call customer care मैं लग जाए तो आपको अपना सिम कार्ड नंबर के बारे में बताना है कि सर मैं जिस नंबर से बात कर रहा हूं  कृपया आप मुझे इसका नंबर बता दे मेरा रिचार्ज खत्म हो चुका है लेकिन मोबाइल नंबर पता ना होने के कारण में अपने नंबर पर रिचार्ज नहीं कर पा रहा हूं अगर आप मेरा मोबाइल नंबर बता दे तो मैं पुनः अपने मोबाइल नंबर में रिचार्ज करके इस सिम को चालू रखूंगा तो कस्टमर केयर आपको तुरंत आपके सिम का नंबर बता देगा


Note दोस्तों एक बात को आप को ध्यान मैं रखना होगा कि आप जिस सिम का नंबर पता करना चाहते हैं आपको उसी सिम से कॉल करना होगा अगर आप other सिम से कॉल करते हैं तो कस्टमर केयर आपको आपका मोबाइल नंबर कभी नहीं बताएगा इसलिए vi का मोबाइल नंबर जानने के लिए आपको उसी सिम से कॉल करना होगा जिस सिम का नंबर निकालना चाहते हैं


Settings द्वारा vi sim ka number check kare


आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर vi ka number निकाल सकते हैं और यह बहुत आसान है 


  • इसके लिए आपको अपने फोन की settings में जाना होगा 


Vi-sim-ka-number-kaise-nikale

  • अब आपको sim card & mobile network के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Vi-sim-ka-number-kaise-nikale



  • इसके बाद सबसे ऊपर आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा और वहां से आप अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं

Vi-sim-ka-number-kaise-nikale



इस मेथड के जरिए आप vi का मोबाइल नंबर बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं और इसके साथ ही आप किसी भी sim card के मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं


Sim card का नंबर निकालने की जरूरत कब पड़ती है


जब हम नया सिम कार्ड लेते हैं तो उसे अपने मोबाइल में लगाकर उसका उपयोग करना शुरू कर देते हैं नया सिम कार्ड लेते समय 1 महीने का रिचार्ज प्लान और डाटा फ्री में मिलता है और उस समय सिम कार्ड का नंबर भी मिलता है जिसके अंदर sim पैक रहता है उसके ऊपर सिम कार्ड का नंबर लिखा जाता है लेकिन लोग उसके ऊपर ध्यान नहीं देते हैं और उसे कहीं रख देते और भूल जाते हैं और नंबर का भी ख्याल नहीं रखते हैं


जब रिचार्ज प्लान खत्म हो जाता है और फिर रिचार्ज करने की जरूरत पड़ती है तब मोबाइल नंबर ना होने के कारण रिचार्ज नहीं हो पाता है क्योंकि जब मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए रिचार्ज स्टोर पर जाते हैं या खुद से Paytm,phone pay फ्रीचार्ज करना चाहते हैं लेकिन मोबाइल नंबर पता ना होने के कारण रिचार्ज नहीं कर पाते हैं


इसलिए दोबारा sim card मैं रिचार्ज करने के लिए mobile नंबर की जरूरत पड़ती है इसलिए जब भी आप नया सिम कार्ड ले तो सिम कार्ड के साथ में आपको मोबाइल नंबर भी मिलता है उसे याद रखें या अपने मोबाइल में सेव कर ले या कहीं नोटपैड में लिखकर रख ले जिससे आपको बार-बार मोबाइल नंबर निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी


Keypad phone me vi ka number kaise nikale


आपके पास कीपैड फोन है और आप vi ka number kaise nikale सोच रहे हैं तो आप कीपैड फोन में भी vi sim card का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं इसके दो तरीके हैं



Customer care - keypad फोन में vi का मोबाइल नंबर निकालने के लिए आपको कस्टमर केयर से बात करना होगा कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको 198 पर कॉल करना है कस्टमर केयर में कॉल लगने के बाद आपको कस्टमर केयर से बताना है कि जिस नंबर से कॉल किया है आप उसका मोबाइल नंबर बता दे तो कस्टमर केयर आपको तुरंत आपको मोबाइल नंबर बता देगा



USSD code - कोर्ट की मदद से भी आप vi ka mobile number आसानी से निकाल सकते हैं इसके लिए आपको कुछ कोड की जरूरत पड़ेगी जो हमने आप ऊपर बता दिए हैं जो कुछ इस प्रकार है 

111*2#

*131*2#

*199#

*555#

*155#


इस कोड को आपको अपने मोबाइल में डायल करना है डायल करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर आ जाएगा


दोस्तों हमने आपको vi ka mobile number निकालने का जितने  भी तरीके और टिप्स बताए हैं वाह बिल्कुल रियल है और आप इसकी मदद से vi sim का मोबाइल नंबर बड़े ही आसानी से निकाल सकते हैं और उपयोग में ला सकते हैं



FAQ vi sim card ka number kaise nikale


Q Vi का पूरा नाम क्या है?

Ans Vi का पूरा नाम Vodafone और idea है

V - Vodafone

I -idea

दो टेलीकॉम कंपनियों को मिलाकर शार्ट में इसका नाम vi रख दिया है जिसमें दो टेलीकॉम कंपनियां शामिल है दोनों को मर्ज करके vi बनाया गया है


Q वोडाफोन की सिम का नंबर कैसे निकाला जाता है?


Ans वोडाफोन की सिम का नंबर निकालने के लिए दो तरीके हैं


1 अपने मोबाइल फोन में *199# डायल करें डायल करते ही आपका मोबाइल नंबर दिखाई देने लगेगा


2 आप अपने मोबाइल में 198 डायल करके कस्टमर केयर से बात करें कस्टमर केयर आपको आपका मोबाइल नंबर बता देगा


Q मुझे अपना वोडाफोन सिम नंबर कहां मिल सकता है?


Ans जब आपने नया सिम कार्ड लिया था उस समय जब सिम कार्ड जिस लिफाफा में बंद था उस लिफाफे के ऊपर सिम कार्ड का नंबर लिखा रहता है जिसे मोबाइल नंबर करते हैं अगर आपने उसे कहीं रखा है तो आप उसमें वोडाफोन सिम नंबर देख सकते हैं 


Q वोडाफोन नंबर कोड क्या है?


Ans वोडाफोन नंबर कोड *199*2*1# है जिसे USSD code कहते हैं इसका उपयोग बैलेंस चेक करने के लिए किया जाता है और इसके साथ ही आप इसका उपयोग करके vi का मोबाइल नंबर भी निकाल सकते हैं


Q वी आई कंपनी किसकी है?


Ans vi कंपनी का मालिक ब्रिटेन की वोडाफोन और आदित्य बिड़ला ग्रुप है


Q Vodafone USSD क्या है

Ans 111*2#

*131*2#

*199#

*555#

*155#

*555*1*5*131#

*777*0#


Vi का नंबर कैसे निकाले 2023


Ans आप कस्टमर केयर से बात करके भी आएगा नंबर निकाल सकते हैं और इसके साथ ही आप USSD कोर्ट का भी उपयोग करके भी आई का नंबर आसानी से निकाल सकते हैं


निष्कर्ष Cosulision


दोस्तों आज हमने आपको vi sim ka number kaise nikale इसकी पूरी जानकारी दी है जिससे आप बड़े ही आसानी से vi sim Card मोबाइल नंबर निकाल सकते हो और भी आई का मोबाइल नंबर निकालने का हमने आपको एक नहीं दो तरीके बताए हैं जिसे आप उपयोग में लाकर बड़े ही आसानी से vi sim का मोबाइल नंबर निकाल सकते हो


 मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा फिर भी अगर आपको भी आई का मोबाइल नंबर निकालने में कोई भी परेशानी या दिक्कत आ रहा है तो कमेंट में हमें जरूर बताएं हम आपका पूरी पूरी मदद करेंगे दोस्तों एक बात का ध्यान आपको हमेशा रखना है कि इस मैं बताए गए USSD code से आप सिर्फ vi का नंबर ही पता कर सकते हैं किसी अन्य नंबर का पता करने के लिए आपको दूसरा USSD code का इस्तेमाल करना होगा इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment