रविवार, 15 अक्तूबर 2023

Jio sim ka number kaise nikale | 8 आसान तरीका 2023 -how to get new jio sim number in hindi

 आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि Jio sim ka number nikale kaise 2024 jio sim का number निकालने का आसान तरीका


आज के समय में सबसे ज्यादा यूज होने वाला सिम कार्ड jio है जिओ सिम कार्ड हर किसी के पास मिलेगा अन्य सिम के मामले में जिओ का डाटा प्लान सस्ता होता है जिस कारण से हर कोई जियो सिम कार्ड पसंद करते हैं लेकिन आज के समय में हर यूजर्स के पास एक से अधिक मोबाइल नंबर रहता है


जिस कारण से उसे अपना नंबर याद नहीं रहता है और जब कभी भी मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है तो वह अपना मोबाइल नंबर पता करने की प्रयास करते हैं या कभी उसका डाटा प्लान खत्म हो जाता है तो दोबारा रिचार्ज करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है

Read also Jio caller tune कैसे सेट करे फ्री में 10 आसान तरीका

Read also लोन पर मोबाइल कैसे ले पूरी जानकारी

अगर आप भी अपना मोबाइल नंबर भूल गए हैं और आप जियो सिम का रिचार्ज करवाना चाहते हैं लेकिन आपको मोबाइल नंबर याद नहीं है तो हम आपको jio sim ka number kaise nikale इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप बड़े ही आसानी से आपने जियो सिम का नंबर निकाल सकते हैं आज हम आपको जिओ सिम का नंबर निकालने का आसान तरीका और टिप्स बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप कुछ सेकेंड के अंदर ही अपना नंबर निकाल कर देख सकते हैं तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं


जियो सिम का नंबर कैसे निकाले? 2024 में ( jio sim ka number kaise nikale )

Jio-sim-ka-number-kaise-nikale


आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला सीन जियो और एयरटेल है jio डाटा प्लान सस्ता होने के कारण वर्तमान समय में Jio को लोग ज्यादा पसंद करते हैं अगर आप जियो सिम का इस्तेमाल करते हो और जिओ का नंबर निकालना चाहते हैं तो जिओ का नंबर निकालना बहुत ही आसान है jio के नंबर निकालने के कई तरीके हैं जिसमें आज हम आपको jio का नंबर निकालने का 8 तरीका बताएंगे जिससे आप बड़े ही आसानी से जिओ का नंबर निकाल सकते हैं 


Jio sim नंबर निकालने का तरीका


  • Missed call के द्वारा 


  • My jio app से


  • Settings मैं जाकर


  • USSD code के द्वारा


  • Jio call app का इस्तेमाल करके


  • Alternate number के द्वारा


  • Customer care से बात करके


इन सारे तरीके से आप जियो का नंबर बड़े ही आसानी से निकाल सकते हैं तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं


Missed call के द्वारा jio sim का नंबर निकाले


Missed call के द्वारा jio sim का नंबर बड़े आसानी से निकाल सकते हैं अगर आप jio sim का नंबर भूल गए हैं और आप सोच रहे हैं कि jio sim ka number kaise nikale तो इसके लिए आपको अपने फोन में 1299 नंबर पर कॉल करना होगा कॉल करने के बाद आपा कॉल ऑटोमेटिक कट जाएगा 


Jio-sim-ka-number-kaise-nikale



उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा और उस मैसेज में आपके jio सिम का नंबर रहेगा इस तरह से जो आपको फोटो में दिखाया गया है





 इसके साथ ही आपके सिम का सारा डिटेल भी देखने को मिलेगा जैसे main balance,expiry date,data balance इन सारे डिटेल के साथ आपका नंबर भी आ जाएगा जिसे आप पढ़कर आसानी से देख सकते हैं


My jio app की मदद से जियो सिम का नंबर निकाले


इसके लिए आपको अपने फोन में my jio app डाउनलोड करना होगा अगर आप एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ही आप my Jio app  में अपना नंबर देख सकते हैं अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप 


सबसे पहले अपने फोन में my jio app डाउनलोड कर ले


Step 1  my jio ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप अपने फोन में play Store ओपन करें


Step 2 इसके बाद my jio app लिखकर सर्च करें


Step 3 इसके बाद install पर क्लिक करें अब डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा


Step 4 पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद आप my jio app को ओपन करें


Jio-sim-ka-number-kaise-nikale



Step 5 इसके बाद ऊपर mobile के विकल्प पर क्लिक करें

Jio-sim-ka-number-kaise-nikale



क्लिक करते ही आपका jio नंबर आपको दिखाई देने लगेगा


Jio-sim-ka-number-kaise-nikale



फोन की Settings मैं जाकर जिओ सिम का नंबर निकले 


जिओ सिम का नंबर निकालने का बेस्ट तरीका setting है Settings मैं जाकर आप किसी भी सिम का नंबर निकाल सकते हैं अगर आप jio sim का नंबर निकालना चाहते हैं तो सेटिंग में जाकर बड़े ही आसानी से निकाल सकते हैं इसके लिए आपको


Step 1  अपने फोन की setting मैं जाना होगा



Step 2 सेटिंग में जाने के बाद sim card & mobile number के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसे फोटो में दिखाया गया है




Step 3 इसके बाद आप अपने सिम को सेलेक्ट करें जिसका आप नंबर देखना चाहते हैं


Jio-sim-ka-number-kaise-nikale


 Select करते ही आपके jio सिम का नंबर आपको दिखाई देने लगेगा


Jio-sim-ka-number-kaise-nikale

अगर आप अपने फोन में 2 सिम कार्ड लगाए हैं तो आपको दोनों का नंबर दिखाई देगा




USSD code के द्वारा जियो सिम का नंबर निकाले


USSD code की मदद से भी आप जियो सिम का नंबर निकाल सकते हैं sim card का नंबर निकालने के लिए हर कंपनियों का अलग-अलग यूएसडी कोड होता है अगर आप Jio sim ka number kaise nikale जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप jio sim का यूएसडी कोड की मदद ले सकते हैं और अपने सिम का नंबर निकाल सकते हैं इसके लिए आपको अपने फोन में *585# या *1# डायल करना होगा डायल करते ही आपका नंबर निकल जाएगा



Jio call app के द्वारा जियो सिम का नंबर निकाले


Jio sim का नंबर निकालने के लिए  आप jio call app की मदद ले  और इस ऐप की सहायता से jio सिम का नंबर आसानी से निकाल सकते हैं और यह और भी आसान है लेकिन इसके लिए आपको jio call app download करना होगा और इसे डाउनलोड करने के लिए आप 


  • अपने फोन में Play Store को ओपन करें 


  • सर्च बार में Jio call app लिखकर सर्च करें


  •  इसके बाद install पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर ले


  •  पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद jio call app को ओपन करें


  • ओपन करने के लिए आप से परमिशन माना जाएगा permission allow कर दे इसके बाद आप jio call की dashboard में आ जाएंगे


  •  जहां आपको सबसे ऊपर थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है 


  • इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करना है सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपका नंबर दिखाई देने लगेगा और इस प्रकार आप jio app के द्वारा जियो सिम का नंबर निकाल सकते हैं


Alternate number के द्वारा जियो सिम का नंबर निकालें


जब आप नया कोई भी सिम लेते हैं तो उसे verfie करने के लिए आपसे दूसरा कोई नंबर मांगा जाता है जो वर्तमान समय में एक्टिव हो उसे ही अंग्रेजी भाषा में Alternate number कहते हैं जो आपको सिम लेते वक्त वैकल्पिक मोबाइल नंबर मांगा जाता है अगर आपने jio sim लिया है और उसे चालू कर लिया है लेकिन आपने अभी तक उससे कोई कॉल या मैसेज नहीं किया है और आपको अपने जीवन सिम का नंबर याद नहीं है तो आप alternate number से अपने जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं क्योंकि जब आपका sim card की सेवा शुरू किया जाएगा उस वक्त आपके अल्टरनेट मोबाइल पर एक मैसेज आएगा और उस मैसेज में आपका नंबर लिखा रहेगा जिससे आपका jio sim का नंबर का पता चल जाएगा


Customer care मैं बात करके jio sim का number निकले


Customer care मैं बात करके भी आप जियो सिम का नंबर निकाल सकते हैं अगर आप जियो सिम का नंबर भूल चुके हैं और आप सोच रहे हैं कि Jio sim ka number kaise nikale तो इसके लिए आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और कस्टमर केयर आपको तुरंत आपका नंबर बता देगा इसके लिए सबसे पहले आपको customer care का नंबर 198 मैं कॉल करना होगा कॉल करने के बाद आपको कस्टमर केयर मैं फोन लगने तक दिए गए विकल्प को पूरा करना होगा


 कस्टमर केयर में कॉल लगने के बाद आपको कस्टमर केयर से बताना है कि मैं अपना नाम मोबाइल नंबर भूल चुका हूं जिस कारण से मैं अपने फोन पर रिचार्ज नहीं कर पा रहा हूं तो कस्टमर केयर तुरंत आपको आपका नंबर बता देगा और इस प्रकार आप कस्टमर केयर में बात करके जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हैं



दूसरे को कॉल करके जियो सिम का नंबर पता करें


अगर आप अपने जिओ सिम का नंबर भूल चुके हैं और आप jio sim ka number kaise pata kare नहीं जानते हैं तो आप दूसरे को कॉल करके जियो सिम का नंबर पता कर सकते हैं और यह बहुत ही आसान है इसके लिए आपके फोन में मौजूदा डाटा प्लान होना चाहिए जिससे आप दूसरे को कॉल कर सके अगर आपके फोन में बैलेंस है 


तो आप अपने दोस्त को कॉल करें कॉल करने के बाद आपका नंबर आपके दोस्त के मोबाइल में चला जाएगा जिसे आप बड़े ही आसानी से देख सकते हैं इसके बाद आप अपना नंबर याद करने के लिए अपने मोबाइल में सेव कर ले या कहीं नोटपैड में लिखकर रख ले


FAQ


मेरा जिओ नंबर क्या है ?

अगर आप अपना जिओ नंबर भूल गए हैं तो आप अपने फोन में *580# या फिर *1# usse code डायल करें आपका जिओ नंबर आपको दिखाई देगा


Jio का मालिक कौन है?


Jio का मालिक मुकेश अंबानी है


जिओ कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Jio customer care helpline number 199 है आप इस नंबर पर कॉल करके जिओ कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं

WhatsApp से जिओ नंबर कैसे निकाले

व्हाट्सएप से जिओ नंबर निकालने के लिए आपको 7000770007 इस नंबर को सेव कर लेना है उसके बाद अपना व्हाट्सएप खोल लेना है व्हाट्सएप में इस नंबर पर my plan लिखकर सेंड कर देना इसके बाद आपके नंबर पर वर्तमान में चल रहा जिओ प्लान का मैसेज आएगा और उसके साथ ही आपका नंबर भी आ जाएगा


App बिना jio नंबर कैसे ढूंढूं ?

App बिना जिओ नंबर ढूंढने के लिए आप 199 डालकर के कस्टमर केयर से बात कर ले कस्टमर केयर आपको आपका जिओ का नंबर बता देगा


निष्कर्ष


आज हमने आपको jio sim number kaise nikale इस बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे अगर आप अपना जिओ नंबर भूल गए हैं तो बड़े ही आसानी से निकाल सकते हैं जिओ नंबर निकालने का हमने आपको कई तरीके बताए हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपना जिओ नंबर देख सकते हैं

मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि jio sim ka number kaise nikale ओर इन सारे तरीके का उपयोग करके आप अपना जिओ का नंबर आसानी से निकाल सकते हैं

अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं






कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment