मंगलवार, 23 जुलाई 2024

बंद sim card कैसे चालू करें आसान तरीका 2025 ( jio ,airtel,idea,vodafone,bsnl)

 दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बताएंगे की band sim card ko chalu kaise kare सिम कार्ड बंद हो जाने पर क्या करें चाहे कोई भी कंपनी का सिम कार्ड हो airtel ,jio,vodafone,idea,bsnl,tata docomo आपका सिम कार्ड किसी कारण बस बंद हो गया है 



तो यह पोस्ट आपको काफी मदद करेगी क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बंद सिम कार्ड चालू करने का आसान तरीका बताएंगे इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि सिम कार्ड बंद होने का कारण क्या है सिम कार्ड बंद क्यों होता है


 सिम कार्ड चालू कराने के लिए क्या करना होगा बंद सिम कार्ड को कैसे चालू करें सिम कार्ड चालू करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा


दोस्तों आज के समय में जब से जिओ का सिम आया है सबसे अधिक jio के sim का उपयोग हो रहा है इसके साथ ही बहुत से लोग एयरटेल वोडाफोन आइडिया टाटा डोकोमो जैसे सिम का भी उपयोग कर रहे हैं


 लेकिन इनमें सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है की सिम कार्ड बंद हो जाती है और यदि किसी कारणवश सिम कार्ड बंद हो गया तो हमारे सामने बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है क्योंकि आजकल ज्यादातर मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड से लिंक रहता है जिस कारण से हमें दोबारा से पुराने सिम कार्ड को चालू करना आवश्यक हो जाता है।


पहले तो सबके पास 3 या 4 सिम कार्ड रखते थे क्योंकि पहले के समय में इनकमिंग फ्री रहता था यदि वह पूरे साल कोई भी रिचार्ज ना करें फिर भी उसका सिम चालू रहता था लेकिन बदलते समय के कारण अगर आप हर महीने रिचार्ज नहीं करवाएंगे तो आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है और आप इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे।




यदि आप अपने सिम कार्ड को activate रखना चाहते हैं तो आपको हर महीने रिचार्ज करना पड़ेगा लेकिन इसके अलावा भी सिम कार्ड में बहुत सारी परेशानी आती है किसी का सिम कार्ड ब्लॉक हो जाता है किसी के सिम कार्ड में नेटवर्क नहीं आता और कभी कभी अपने आप सिम कार्ड बंद हो जाता है तो दोस्तों आज हम इन सारी परेशानियों का सलूशन आपको बताएंगे जिससे आप band sim card ko chalu kaise kare इसके बारे में पूरी डिटेल के साथ समझ पाएंगे


Read also अपने नाम का Jio caller tune कैसे सेट करे फ्री में जानिए सबसे आसान तरीका


दोस्तों कभी कभी हम लोग कुछ गलतियां कर जाते हैं जिस कारण से हमारा सिम कार्ड ब्लॉक हो जाता है और सिम कार्ड बंद होने से हम बहुत परेशान होते हैं लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बंद सिम कार्ड को कैसे चालू करें ( band sim Card chalu kaise kare)इसकी पूरी proses बताने वाला हूं क्योंकि समय के साथ तरीका भी बदलते रहता है इसलिए हम आपको बंद सिम कार्ड को कैसे चालू करें 2023 मैं नया तरीका बताने जा रहा हूं जिससे आपका 1 सिम कार्ड पुनः सक्रिय हो जाएगा और आप उस सिम कार्ड को उपयोग में ला सकते हैं और दोबारा से अपना पुराना नंबर वापस पा सकते हैं



बंद sim चालू कैसे करें सिम कार्ड बंद होने के कारण और उसका उपाय


band-sim-kaise-chalu-kare


Band sim card chalu kaise kare सिम कार्ड बंद होने के बहुत से कारण होते हैं जिसमें कुछ गलतियां हम अपने से भी करते हैं जिस कारण से सिम कार्ड बंद हो जाता है अगर आप उसे दोबारा से चालू करना चाहते हैं तो आप इसे घर बैठे भी कर सकते हैं और बड़े आसानी से कर सकते हैं बंद सिम कार्ड चालू करने का जो हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं उसे पूरा पढ़ें और अंत तक पढ़े



1 Customer care मैं कॉल करके बंद सिम को चालू करें



अगर आपका सिम बंद हो गया है और उसे आप चालू कराना चाहते हैं तो कस्टमर केयर में कॉल करके बंद सिम कार्ड चालू करा सकते हैं इसके लिए आपको अपने दोस्त की मदद लेनी होगी आपका अगर Airtel का सिम कार्ड है तो आप एयरटेल के नंबर से ही कॉल करें और यदि आपके पास जियो का सिम कार्ड है तो आप जिओ के ही नंबर से कॉल करें


सबसे पहले customer care मैं कॉल करें और उसे बताएं कि मेरा सिम कार्ड बंद हो गया है मैं इसे दोबारा से चालू करना चाहता हूं जिस भी कारण से आपका सिम कार्ड बंद हुआ है उसकी पूरी जानकारी कस्टमर केयर को बताएं अगर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम होगी तो कस्टमर केयर आपके प्रॉब्लम को सॉल्व कर देगी और आपका सिम कार्ड चालू हो जाएगा लेकिन यदि कस्टमर केयर से बात करने पर भी आपका सिम कार्ड चालू नहीं हुआ है तो उसके लिए आपको अगला स्टेप की तरफ बढ़ना होगा


Read also Blacklist me dale hue number par call kaise lagaye

2 नजदीकी सिम संबंधित स्टोर मैं जाकर बंद सिम चालू करें


अगर कस्टमर केयर में बात करने से आपका सिम कार्ड चालू नहीं होता है तो आप जिस store से सिम कार्ड लिए थे उसी store में जाएं और उससे कहा कि हमारा सिम कार्ड खो गया है या किसी कारण से बंद हो गया है हम इसे दोबारा से चालू करना चाहते हैं बंद सिम चालू कैसे करें तो फिर से आपसे आधार कार्ड और जरूरी डॉक्यूमेंट लिया जाएगा और फिर आपका सिम कार्ड चालू हो जाएगा लेकिन दोस्तों एक बात का ध्यान रखना है


 कि आपका पहले सिम कार्ड चालू हुआ था उसमें जो डॉक्यूमेंट लगा था आपको दोबारा से वही डॉक्यूमेंट देना होगा यदि वह सिम कार्ड आपके नाम पर है तो आपको अपना डॉक्यूमेंट देना होगा और यदि आपके किसी फैमिली मेंबर के नाम पर वह सिम कार्ड था तो आपको उसी फैमिली मेंबर का डॉक्यूमेंट देना होगा पूरी डॉक्यूमेंट लेने के बाद आपका सिम कार्ड दोबारा से चालू हो जाएगा



सिम कार्ड बंद होने पर क्या करें ?



  • सिम कार्ड बंद होने पर सबसे पहले कस्टमर केयर में कॉल करें और कस्टमर केयर में अपना सिम कार्ड चालू करने का आग्रह करें 



  •  सिम कार्ड बंद होने के बहुत सारे कारण होते हैं यदि आपका सिम कार्ड technical  एक्टिविटी के कारण बंद हुआ है तो आपका सिम कार्ड कस्टमर केयर वाले दोबारा से चालू कर देंगे



  •  लेकिन यदि आपका सिम कार्ड पूरी तरह से deactivate  हो गया है ऐसी स्थिति में कस्टमर केयर आपके सिम कार्ड को चालू नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको नजदीकी शॉप में जाना होगा और दोबारा से आपको पूरा डॉक्यूमेंट देना होगा इसके बाद आपका सिम कार्ड दोबारा से चालू हो जाएगा


  • यदि आपने 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं किया है और आपका सिम ग्रेस पीरियड में चला गया है तो आप सिम से संबंधित नजदीकी स्टोर पर जाएं और वहां अपना आधार कार्ड और जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करवा दें



  • यदि आपका नंबर किसी दूसरे को नहीं बेचा गया है तो आप उसी नंबर का दूसरा सिम ले सकते हैं दूसरा सिम लेने के लिए भी आपको जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ आधार कार्ड जमा करना होगा



  • अगर आपका सिम कार्ड किसी अन्य ग्रहक को बेच दिया गया है तो आप पहले कस्टमर केयर में बात करें उसके बाद उस व्यक्ति से बात करें जो आपका सिम लिया है उस से रिक्वेस्ट करके आप उस सिम को दोबारा से अपने नाम पर ट्रांसफर करवा सकते हैं 




बंद सिम कार्ड चालू करने का आसान तरीका


band-sim-kaise-chalu-kare








बंद सिम चालू करने का तरीका ऊपर बताए गए अनुसार यदि आप 90 दिनों तक सिम उपयोग में नहीं लाते हैं और उसकी में आपकी कोई एक्टिविटी नहीं रहती है तो आपकी सिम को ग्रेस पीरियड में भेज दिया जाता है और दोबारा से उस सिम को चालू करने के लिए आपको 15 दिनों का समय दिया जाता है इसके अंतराल अगर आप अपने सिम को active  नहीं कराते हैं तो सिम कार्ड वाले कंपनी आपके नंबर को किसी दूसरे ग्राहक को बेच देता है




सिम कार्ड बंद होने का कारण


अगर आप 90 दिन तक सिम कार्ड यूज नहीं करते हैं तो आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है जब आप 90 दिन तक आपने सिम कार्ड से कोई भी आउटगोइंग इनकमिंग कॉल नहीं करते हैं कोई s.m.s. नहीं करते हैं या फिर कोई भी एक्टिविटी नहीं करते हैं तो सिम कंपनी को लगता है कि इस सिम का कोई यूज़ नहीं है यह सिम बेकार है और सिम कंपनी आपके नंबर को बंद कर देती है



और वही नंबर यदि आप दोबारा से activate नहीं करवाते हैं तो वह नंबर किसी अन्य व्यक्ति के आईडी के साथ अटैच करके दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर देती है 


सिम कार्ड दूसरे कंपनी में पोर्ट करवाने से भी अक्सर सिम कार्ड बंद हो जाती है बहुत से लोग होते हैं कि अक्सर अपना सिम कार्ड अलग-अलग कंपनियों में पोर्ट करवाते रहते हैं जिस कारण से कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम होने के कारण उसका सिम कार्ड बंद हो जाता है



मोबाइल पर रिचार्ज नहीं करने के कारण भी सिम कार्ड बंद हो जाता है अगर आप 30 दिन या फिर 90 दिनों तक कोई भी रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो सिम वाले कंपनी सिम को अस्थाई रूप से बंद कर देता है जिस कारण से आपके नंबर पर कोई भी एक्टिविटी नहीं रहती है और उस पर फोन कॉल आना बंद हो जाता है 



और दोबारा से आप रिचार्ज भी करते हैं तो आपका सिम कार्ड चालू नहीं होता अगर आप सिम कार्ड बंद होने से पहले रिचार्ज करते हैं तो आपका सिम कार्ड पुनः सक्रिय हो जाता है लेकिन यदि आपका सिम कार्ड पूर्ण रूप से बंद हो गया है तो उस पर रिचार्ज करने के बाद भी आपका सिम कार्ड चालू नहीं होता है इसलिए सिम कार्ड बंद होने से पहले रिचार्ज कर लेना चाहिए



बहुत से लोग दो सिम कार्ड रखते हैं और recharge  सिर्फ एक सिम कार्ड पर करते हैं और 1 या 2 महीने के बाद दूसरे सिम कार्ड पर भी रिचार्ज करते हैं और यदि किसी कारणवश हुआ किसी सिम कार्ड पर 2 महीने तक रिचार्ज नहीं करते हैं तो सिम कार्ड वाले कंपनी पहले उसे sms करता है फिर भी कोई एक्टिविटी नहीं दिखता  है तो उसके बाद उसके बाद ऐसी स्थिति में सिम कार्ड इनकमिंग कॉल आउटगोइंग s.m.s. सारी सुविधाएं बंद कर दी जाती है



सिम बंद होने का समय क्या है कितने दिन  रिचार्ज नहीं करने के बाद सिम बंद होता है



अगर आप 90 दिनों तक sim का उपयोग नहीं करते हैं ना ही कोई कॉल करते हैं ना ही कोई एसएमएस करते हैं और ना ही अब उस मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करते हैं तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले सिम कार्ड वाले कंपनी आपको एसएमएस करती है



 और इसके लिए आपको 15 दिनों तक का समय देती है अगर आप 15 दिनों के अंदर उस नंबर पर रिचार्ज करते हैं तो आपका सिम कार्ड पुनः सक्रिय हो जाएगा और अगर आप 90 दिनों तक कोई भी एक्टिविटी नहीं करते हैं और आपके पास एसएमएस आने पर भी आप उस पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपका सिम कार्ड पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा और जब आपका सिम कार्ड पूर्ण रुप से बंद हो जाएगा तो बंद सिम कार्ड पुनः चालू करने के लिए आपको कस्टमर केयर में बात करना होगा दोबारा से नजदीकी शॉप में जाकर डॉक्यूमेंट जमा करना होगा इसके बाद आपका सिम कार्ड चालू कर दिया जाएगा



Sim card बंद होने से बचने के लिए क्या करें


जी हां दोस्तों यह बहुत जरूरी बात होता है कि सिम कार्ड बंद होने से बचने के लिए क्या करें दोस्तों ऊपर हमने आपको बताया है कि अगर आप अपने सिम कार्ड पर 90 दिनों तक कोई भी आउटगोइंग इनकमिंग कॉल या फिर कोई भी एसएमएस नहीं करते तो आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है इसके साथ ही यदि आप 90 दिनों तक अपने मोबाइल नंबर पर रिचार्ज नहीं करेंगे तो आपका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा


 तो दोस्तों आपको इसी से समझ जाना चाहिए की अगर आप अपना सिम कार्ड नहीं खोना चाहते हैं तो 90 दिनों के अंदर ही आप रिचार्ज करना और अपने फोन में आउटगोइंग इनकमिंग कॉल करते रहे जिससे सिम कार्ड वाले कंपनी को पता चले कि यह सिम कार्ड पूरी तरह से एक्टिव है और सिम कार्ड वाले कंपनी आपके सिम कार्ड कभी बंद नहीं करेगी



कैसे पता करें कि सिम कार्ड बंद हो गया है



दोस्तों यदि आपने काफी दिनों से अपने सिम कार्ड पर रिचार्ज नहीं किया है तो आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है लेकिन बहुत सारे लोगों के साथ एक परेशानी आ जाती है कि कैसे पता करें सिम कार्ड बंद हो गया और फिर वह अपने उसी नंबर पर रिचार्ज भी कर देते हैं रिचार्ज करने के बाद भी उसमें कोई एक्टिविटी नहीं दिखता है


 ना ही उसमें कॉल लगता है और ना ही कोई ऐसे मैसेज जाता है और बाद में पता चलता है कि उसका सिम कार्ड बंद हो गया है और रिचार्ज किए गए पैसे फालतू में चला जाता है तो दोस्तों सिम कार्ड बंद हुआ है कि नहीं पता करने के लिए सबसे पहले आप दूसरे नंबर से उस नंबर पर कॉल करें


 उससे भी आपको पता लग जाएगा कि सिम कार्ड बंद हुआ है कि नहीं इसके साथ ही आप अब उस सिम कार्ड में नेटवर्क चेक करें अगर आपके सिम कार्ड में नेटवर्क आ रहा है तो आपका सिम कार्ड अभी भी सक्रिय है और अगर आपके सिम कार्ड में नेटवर्क नहीं आ रहा है


 तो आपका सिम कार्ड पूरी तरह से  deactivated  हो चुका है और आप उसमें रिचार्ज बिल्कुल भी ना करें पहले आप दूसरे फोन से कस्टमर केयर में कॉल करें और उससे मिली जानकारी के अनुसार कार्य करना होगा अगर कस्टमर केयर वाले आपके सिम कार्ड को चालू नहीं करता है तो आप नजदीकी शॉपिंग आकर अपना सिम कार्ड चालू करवाएं 



 Sim कार्ड  चालू कराने के  संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


दोस्तों बंद सिम कार्ड कैसे चालू करें इसके बारे में हमने आपको ऊपर सारी जानकारी दी है लेकिन फिर भी बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आते रहते हैं कि मेरा सिम कार्ड बंद हो गया कैसे चालू करें जिओ का सिम कार्ड बंद हो गया कैसे चालू करें एयरटेल का सिम कार्ड बंद हो गया कैसे चालू करें तो दोस्तों सभी सिम कार्ड चालू करने का प्रोसेस एक ही होता है


बस उसमें आपको यदि आप एयरटेल का सिम कार्ड चालू करना चाहते हैं तो एयरटेल कस्टमर केयर से बात करें अगर जिओ का सिम कार्ड बंद हो गया है और आप उसे चालू करना चाहते हैं तो जिओ कस्टमर केयर से बात करें इसी तरह से आपको कस्टमर केयर का नंबर अलग-अलग लगाना होग इसके साथ ही यदि आप किसी सिम कार्ड संबंधित स्टोर पर जाते हैं तो उसे भी बताना होगा कि मेरा जिओ का नंबर बंद हुआ तो वह आपको जिओ से संबंधित जानकारी बताएंगे इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट लेकर आपका सिम कार्ड चालू कर देंगे


Q मेरा सिम कार्ड बंद हो गया क्या करें?


ऊपर मैंने आपको बताया है अगर आपका सिम कार्ड बंद हो गया है तो पहले कस्टमर केयर में कॉल करें और अगर कस्टमर केयर से नहीं होता है तो नजदीकी  सिम कार्ड से संबंधित स्टोर पर जाकर आधार कार्ड और जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें आपका सिम कार्ड चालू हो जाएगा 



 Q बंद Airtel सिम कार्ड कैसे चालू करें ?


अगर आपका एयरटेल सिम का सिम कार्ड बंद हो गया है तो सबसे पहले airtel customer care मैं बात करें और उससे बताएं कि मेरा एयरटेल का सिम कार्ड बंद हो गया है कृपया उसे चालू कर दें अगर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम होगा तो कस्टमर केयर वाले आपका सिम कार्ड पुनः सक्रिय कर देगा और अगर कस्टमर केयर से आपका सिम कार्ड चालू नहीं होता है तोआप नजदीकी सिम से संबंधित स्टोर पर जाएं औरडॉक्यूमेंट के साथ अपना आधार कार्ड जमा करें इसके बाद आपका सिम कार्ड चालू हो जाएगा


Q बंद जियो सिम कार्ड कैसे चालू करें?


अगर आपका जिओ का सिम कार्ड बंद हो गया है और आप उसे चालू कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिओ कस्टमर केयर में कॉल कर बात करनी होगी इसके बाद कस्टमर केयर वाले आपके जिओ का सिम कार्ड चालू कर देगा और अगर कस्टमर केयर से आपका सिम कार्ड चालू नहीं होता है तो आप नजदीकी सिम कार्ड से संबंधित स्टोर पर जाएं और उसे बताएं कि मेरा सिम कार्ड बंद हो गया है और उसके द्वारा मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट जमा करके अपना बंद जियो का सिम कार्ड चालू कर सकते हैं


सिम चालू करने के लिए क्या करना चाहिए


सिम चालू करने के लिए सबसे पहले कस्टमर केयर से बात करना चाहिए अगर कस्टमर केयर से सिम चालू नहीं हुआ तो अपने घर से नजदीक सिम से संबंधित स्टोर पर जाना चाहिए और वहां अपना डॉक्यूमेंट जमा करके सिम चालू करवा सकते हैं अगर आपका सिम किसी दूसरे व्यक्ति ले लिया है और उसने चालू करवा लिया है तो आपको उस व्यक्ति से कांटेक्ट करना चाहिए और फिर सिम को अपने नाम पर ट्रांसफर करवा सकते हैं


मेरा सिम चालू क्यों नहीं हो रहा है


अगर आप 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपका सिम पूर्ण रुप से बंद हो चुका है अगर आपका नंबर सिम वाले कंपनी किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है तो आपको उससे कांटेक्ट करना चाहिए इससे पहले आपको दो तीन बार अपने नंबर पर कॉल करना चाहिए जिससे पता चलेगा कि यह नंबर किसी दूसरे व्यक्ति के पास चालू हो गया है अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपका सिम ले लिया है तो आपको उससे कांटेक्ट करके उसे वापस ले सकते है और अगर आपका सिम किसी ने नहीं लिया तो आप पहले कस्टमर केयर में बात करें वहां से नहीं होता है तो आप अपने घर से नजदीकी सिम से संबंधित स्टोर पर जाएं और अपना डॉक्यूमेंट जमा करके अपना सिम कार्ड दोबारा से वापस पा सकते हैं


Conclusion 


तो दोस्तों आज हमने आपको बताया कि बंद सिम कार्ड को कैसे चालू करें जिससे आप  सिम कार्ड को आसानी से चालू कर सकते हैं लेकिन दोस्तों मैं आपको एक जरूरी बात बताना चाहता हूं कि अगर आप सिम कार्ड को बंद होने से बचाना चाहते हैं


 तो आप समय-समय पर उस सिम कार्ड में रिचार्ज अवश्य करवाएं क्योंकि सिम कार्ड बैंक अकाउंट आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक रहता है और किसी कारणवश आपका सिम बंद हो जाता है


 और आपके नंबर कोई दूसरा कोई चालू करवा लेता है तो दोबारा आपको उस सिम को चालू करवाने में काफी परेशानी होगी इसलिए यदि आप लंबे रिचार्ज नहीं करा सकते हैं


 तो  जो सबसे कम वाला प्लान है उसे रिचार्ज जरूर करवाएं जिससे आपका सिम कार्ड बंद नहीं होगाऔर आप उस सिम कार्ड का उपयोग कर पाएंगे और यदि आपके पास 2 सिम कार्ड है तो आप 1 महीने पहले वाले सिम कार्ड में रिचार्ज करवाएं 


और दूसरे महीने दूसरे वाले सिम कार्ड में रिचार्ज करवाएं जिससे आपका दोनों सिम कार्ड सक्रिय रहेगा और कभी भी सिम कार्ड बंद होने की नौबत नहीं आएगी


तो दोस्तों आज हमने आपको बंद सिम कार्ड चालू कैसे करें इसकी पूरी जानकारी दी है फिर भी अगर कभी सिम कार्ड से संबंधित कोई भी परेशानी आए तो कमेंट में हमें जरूर बताएं हम आपका पूरा हेल्प करने की कोशिश करेंगे





कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment