वैज्ञानिकों ने इसका पता लगा लिया है कि धरती पर पहले कोन आया मुर्गी आई या अंडा Dharti par pehle Kaun aaya murgi ya anda पहले यह सवाल लोगों को दुविधा में डाल देता था लोग समझ नहीं पाते थे इसका जवाब क्या है
क्योंकि यह बहुत ही पेचीदा सवाल बन चुका है अगर हम कहते हैं कि दुनिया में पहले अंडा आया तो फिर हमसे सवाल किया जाता है की दुनिया में पहले अंडा कैसे आया अंडे का जन्म कैसे हुआ और अगर हम कहते हैं
कि दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई तो इसमें भी सवाल उत्पन्न हो जाता है कि बगैर अंडे की मुर्गी आई कैसे और यह सवाल आज से नहीं बल्कि बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं
लेकिन इसका सही जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया की धरती पर पहले मुर्गी आई या अंडा लेकिन लेकिन आज के इस आर्टिकल में आप जान पाएंगे कि धरती पर पहले कौन आया मुर्गी या अंडा इस सवाल को विस्तार पूर्वक से समझ पाएंगे
इसके बाद यदि आपसे कोई सवाल करें कि दुनिया में पहले कौन आया मुर्गी या अंडा तो आप पूरे तर्क के साथ उत्तर दे सकते हैं क्योंकि वैज्ञानिकों ने अब लोगों के कंफ्यूजन को दूर कर दिया है वैज्ञानिकों ने पहले मुर्गी आई या अंडा इस सवाल का जवाब पूरे तर्क के साथ दिया है
Read also :- असली नकली अंडे की पहचान कैसे करे
यूनाइटेड किंगडम के फील्ड और वारविन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स ने पहले मुर्गी आई या फिर अंडा के सवाल के उत्तर को खोज कि इस पर काफी रिसर्च किया काफी समय तक रिसर्च करने के बाद विज्ञान को आखिरकार कामयाब मिल ही गया जो कुछ इस प्रकार बताया है।
धरती पर पहले कौन आया मुर्गी या अंडा Dharti par pehle kaun aaya murgi ya anda in English
आज के समय में बहुत ही पेचीदा सवाल बन चुका है धरती पर पहले कौन आया मुर्गी या अंडा सब जानते हैं कि बगैर मुर्गी के अंडा पैदा नहीं हो सकते हैं रिसर्च में पाया गया है की एंट्री खोल में oboclidin नामक एक प्रोटीन होता है
जिसके बिना अंडे के खोल नहीं बन सकती है सबसे बड़ी बात यह है कि यह प्रोटीन सिर्फ और सिर्फ मुर्गी के गर्भाशय में ही बनता है इसलिए जब तक मुर्गी के गर्भाशय से यह प्रोटीन अंडे के निर्माण में इस्तेमाल नहीं होगा तब तक अंडा नहीं बन सकता है इस बात से अब यह साफ हो चुका है कि दुनिया में पहले मुर्गी आई थी
धरती पर पहले मुर्गी आई या अंडा पहले यह सवाल लोगों को दुविधा में डाल देता था लोग समझ नहीं पाते थे किसका जवाब क्या है लेकिन वैज्ञानिकों ने अब लोगों के कंफ्यूजन को दूर कर दिया है वैज्ञानिकों ने पहले मुर्गी आई या अंडा इस सवाल का जवाब पूरे तर्क के साथ दिया है यूनाइटेड किंगडम के सेफिल्ड और वारविड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स ने पहले मुर्गी आई या फिर अंडा इस पर काफी रिसर्च किए लंबे समय तक रिसर्च करने के बाद विज्ञानको आखिरकार कामयाबी मिल गई और उन्होंने इस बड़े प्रश्न के उत्तर को खोज निकाला अपने इस उत्तर को सच साबित करने के लिए वैज्ञानिकों ने कई तर्क भी दिए हैं
दुनिया पहले कौन आया मुर्गी या अंडा duniya me pehle kaun aaya murgi ya anda
वैज्ञानिकों ने रिसर्च से पता किया है कि दुनिया में पहले मुर्गी आई थी और बाद में अंडा आया था सबसे खास बात यह है कि मुर्गी के बिना अंडे पैदा नहीं हो सकते हैं रिसर्च में पाया गया है की अंडे के खोल में oboclidin नामक एक प्रोटीन होता है जिसके बिना अंडे के खोल नहीं बन सकती है सबसे बड़ी बात यह है कि यह प्रोटीन सिर्फ और सिर्फ मुर्गी के गर्भाशय में ही बनता है इसलिए जब तक मुर्गी के गर्भाशय से यह प्रोटीन अंडे के निर्माण में इस्तेमाल नहीं होगा तब तक अंडा नहीं बन सकता है
इस बात से अब यह साफ हो चुका है कि दुनिया में पहले मुर्गी आई थी और फिर अंडा इस रिसर्च की मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर कॉलिन फीमेन का कहना है कि सवाल काफी समय से लोगों को परेशान कर रहा था कि आखिर दुनिया में पहले मुर्गी आई या फिर अंडा लेकिन वैज्ञानिकों ने सबूत के साथ इसका जवाब खोज निकाला है कॉलिन का कहना है कि पहले मुर्गी आई या फिर अंडा इसका जवाब तो मिल गया है लेकिन दुनिया में मुर्गी कैसे विकसित हुई और मुर्गी कैसे आई इसका जवाब अभी तक नहीं मिला है और दुनिया के कई वैज्ञानिक इसके विकास यानी कि इसकी खोज के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं जवाब क्या होगा
Q दुनिया में पहले कौन आया मुर्गी या अंडा?
दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई इसके बाद अंडा आया क्योंकि बदरपुर की के अंडे पैदा ही नहीं हो सकते हैं तो दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई जिसके बाद मुर्गी ने अंडे को जन्म दिया इसलिए ऐसा माना जाता है कि दुनिया में सबसे पहले मुर्गा और मुर्गी आई थी इसके बाद मुर्गी से अंडे का निर्माण हुआ
Q पहले मुर्गी कैसे आई?
वैज्ञानिकों ने रिसर्च से पता किया कि बगैर मुर्गी मुर्गी की अंडे नहीं बन सकते अंडे को जन्म देने के लिए दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई थी और वैज्ञानिकों का कहना यह भी है कि अंडे के खोल बनने के लिए ओबोक्लिडीन नामक प्रोटीन की जरूरत होती है के जो सिर्फ मुर्गी अंदर ही पाया जाता है और मुर्गी के बगैर अंडे की निर्माण नहीं हो सकता इसलिए धरती पर पहले मुर्गी आई थी
Q हिंदी में अंडा या मुर्गी सबसे पहले कौन आया था?
अंडा या मुर्गी सबसे पहले कौन आया था इसका जवाब वैज्ञानिकों ने बहुत रिसर्च करने के बाद पाया कि दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई थी तरह-तरह के रिसर्च किया लेकिन परिणाम जो सामने आया उसने दावे के साथ बताया कि दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई थी क्योंकि ओबोक्लिडिन नामक प्रोटीन मुर्गी के पास ही होती है और बगैर इस प्रोटीन के अंडे का निर्माण नहीं हो सकता इसलिए दुनिया में सबसे पहले मुर्गी आई थी
Q धरती पर पहले कौन आया मुर्गी या अंडा?
धरती पर पहले मुर्गी आई थी क्योंकि इसके लिए वैज्ञानिक भी रिसर्च कर चुके हैं जिसके परिणाम स्वरूप पता चला की धरती पर पहले मुर्गा ,मुर्गी आए थे शुरुआत में मुर्गी मुर्गी अंडे नहीं देते थे बल्कि बच्चों को जन्म देते थे इसके बाद धीरे-धीरे अंडे का जन्म देने लगे
निष्कर्ष - dharti par pahle kon aaya murgi ya anda
दोस्तों धरती पर पहले कौन आया मुर्गी या अंडा यह dharti par pehle murgi aai ya anda बहुत ही पेचीदा सवाल है जो अक्सर लोग पूछते रहते हैं आज ही नहीं हम लोग बचपन से ही सुनते आ रहे हैं की धरती पर पहले कौन आया मुर्गी या अंडा लेकिन इसका जवाब कोई नहीं दे पाया है लेकिन वैज्ञानिकों के रिसर्च से आखिर सामने आ ही गया की धरती पर पहले कौन आया मुर्गी या अंडा और इस सवाल का जवाब ऊपर हमने विस्तार पूर्वक बताया है जिससे आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे की धरती पर पहले कौन आया मुर्गी या अंडा और आप इस सवाल का जवाब से संतुष्ट जरूर होंगे
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप अच्छी तरह से जान गए होंगे की धरती पर पहले कौन आया मुर्गी या अंडा अगर फिर भी इस प्रश्न से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment