मंगलवार, 23 जुलाई 2024

एक फोन मे 2 whatsapp कैसे चलाए | ek mobile me 2 whatsapp kaise chalaye (2025) सबसे आसान तरीका


नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए नया टॉपिक लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि एक फोन में 2 व्हाट्सएप कैसे चलाएं ek phone me do watsaap kaise chalaye  जी हां दोस्तों अब आप एक phone  में 2 whatsapp चला सकते हैं 


शुरुआत में तो हम अपने फोन में एक ही व्हाट्सएप यूज करते थे और आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि अपने स्मार्टफोन में एक ही व्हाट्सएप चलाते हैं क्योंकि हमें एक से अधिक व्हाट्सएप चलाने की जानकारी नहीं है

Read also - Kisi bhi mobile number ka call detail kaise nikale 1. Minute me


read also - चोरी हुआ mobile का पता कैसे लगाए


read also - आधार कार्ड से pan card कैसे link करें

read also - मृत्यु के बाद् आत्मा कँहा जाती है

 लेकिन यदि आप अपने फोन में एक से अधिक whatsapp चलाना चाहते हैं तो हम आज आपको बताएंगे कि ek phone me 2 whatsapp कैसे चलाएं और इस व्हाट्सएप से आप अपने दोस्तों के साथ cheat calling video image share जैसे पूरा काम कर सकते हैं यदि आप अपने फोन में 5 व्हाट्सएप चलाने के लिए उत्सुक हैं


 तो आपकी इच्छा जरूर पूरी की जाएगी क्योंकि आज के दौर में कुछ भी असंभव नहीं है हम आपको एक फोन में 2 व्हाट्सएप चलाने की पूरी जानकारी देंगे पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

एक फोन में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं ( ek mobile me 2 whatsaapp kaise chale )




यदि आप अपने फोन में 2 whatsapp चलाना चाहते हैं तो इसे आप आसानी से चला सकते हैं इसके लिए आपको कोई सेटिंग करने की जरूरत नहीं है ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye  इसकी पूरी जानकारी हम आपको बताएंगे पहला whstsapp के बारे में तो सभी कोई जानते हैं

 और जिसके पास भी एंड्रॉयड फोन है वह सारे लोग इस व्हाट्सएप को यूज करते हैं जिसे हम सोशल मीडिया पर photo , video sharing video call voice call message cheting जैसे कार्य करते हैं फिर भी हम आपको पहला whatsapp के बारे में बता रहे हैं

Read also.  लड़की से whatsapp पर चैटिंग कैसे करे


1  अपने फोन मैं whatsapp messenger डाउनलोड करें


पहला व्हाट्सएप के बारे में तो आप सभी जानते हैं जिसका इस्तेमाल हर kioi करता है पहला व्हाट्सएप  social media का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है

 जिसे हम social मीडिया पर photo video ,sharing, video, voice calling के लिए उपयोग करते हैं अब पहला WhatsApp के बारे जानते है ek phone me do whatsapp कैसे चलाए एक mobile में दो व्हाट्सएप को चलाने के लिए आपको play store से whatsapp messanger डाउनलोड करना होगा


  • इसके लिए आपको अपने फोन में play store पर जाना होगा

  • वहां आपको whatsapp लिखकर सर्च करना होगा

  • अब आपके सामने whatsapp आ जाएगा

  • जिसे आपको download करना होगा

  • इसे डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कर ले


  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा


  • फिर आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें


  • अब आपको एक otp मिलेगा उसे दर्ज करें


अब आप अपने फोन में व्हाट्सएप चला सकते हैं इस तरह से आप ek phone me 2 whatsapp आसानी से चला सकते हैं

2  अपने फोन मैं whatsapp business डाउनलोड करें


यदि आप अपने phone me 2 whatsapp चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दूसरा whatsapp business डाउनलो करना होगा आप यह मत सोचिए कि यह whatsapp business है तो इसे सिर्फ business Man इसका उपयोग कर सकते हैं


 एंड्रॉयड फोन चलाने वाले जितने भी लोग हैं सभी लोग whatsapp business का उपयोग कर सकते हैं और इसे अपने फोन में चला सकते हैं इसे अपने फोन में चलाने के लिए आपको इसे डाउनलोड करना होगा

Whatsapp business app डाउनलोड करने के लिए play store पर चले जाएं

  • Play store मैं आप whatsapp लिखकर सर्च करें

  • अब आपको whatsapp business दिखाई देगा

  • इसे आप install कर ले



  • पूरी तरह से इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे open करें



  • अब आप agree and continue पर क्लिक करें



  • अब आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें





  • अब आप से परमिशन मांगा जाएग उसे allow कर दें




  • अब आपको 6 नंबर का otp की दर्ज करना होगा



और अब आप आसानी से अपने फोन में whatsapp business चला सकते हैं


ध्यान दें -  यदि आपके पास 2 सिम कार्ड है तो आप इसे दूसरा नंबर से रजिस्टर करें


3 अपने फोन में whatsaap GB pro डाउनलोड करें



यदि आप अपने phone में 2 से अधिक व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं या आप जाना चाहते हैं कि ek phone me 2 whaysaap kaise chalaye तो इसके लिए आपको whatsapp GB pro डाउनलोड करना होगा 


👉 GB WhatsApp download kaise kare


 इसे डाउनलोड करने के लिए आपको goggle chrome  मैं जाना होगा

  • आप अपने फोन में chorme broswer ओपन कर ले

  • अब आप whatsapp GB pro लिखकर सर्च करें



  • अब ठीक उसके नीचे आपको whatsapp GB pro डाउनलोड करने का website आ जाएगा


  • उस पर क्लिक करें अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा


  • जिसे स्क्रोल down करके नीचे आ जाए


  • सबसे नीचे आपको download करने का ऑप्शन मिलेगा


  • अब आप download वाले ऑप्शन पर क्लिक करें



  • अब आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा जिसे स्क्रोल करके नीचे आ जाना है

  • अब आपको install करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें



  • अब आपको फिर से डाउनलोड करने का कई ऑप्शन मिलेगा आप किसी भी सरवर  से उसे डाउनलोड कर लो



  • इसे पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने दे


  • पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद इस पर क्लिक करके इसे ओपन कर ले


  • अब आपको install का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें


  • अब आपके मोबाइल में whatsapp GB pro इंस्टॉल हो चुका है


  • अब इसे शुरू करने के लिए इसी ओपन कर ले




  • अब आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा इसे allow कर दें


  • अब आप agree and conditions वाले ऑप्शन पर क्लिक करें


  • अब आप अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर दर्ज करें जिस नंबर पर आप whatsapp GB बना रहे हैं


  • अब आप next पर क्लिक करें


  • अब आपसे फिर परमिशन मांगा जाएगा जिसमें आप ok पर क्लिक करें


  • अब आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा



  • अब आप verified with sms पर क्लिक करें


  • अब आप continue पर क्लिक करें


  • अब आपका व्हाट्सएप वेरीफिकेशन होगा इसके लिए आपके मोबाइल पर चार नंबर का कोड आएगा जो ऑटोमेटिक दर्ज हो जाएगा


  • अब आप फिर से continue पर क्लिक करें उसके बाद allow कर दे


  • इसके बाद go it पर क्लिक करें


  • अब आपका प्रोफाइल पिक्चर शो करेगा इसमें आप अपना फोटो लगा ले


  • अब आप next पर क्लिक करें


अब आपके स्क्रीन पर कुछ मैसेज शो करेगा जिसमें आप close पर टिक कर दे

अब आपके फोन में whatsapp GB pro चालू हो चुका है
अब आप इसे अपने आवश्यकता अनुसार चला सकते हैं

4  अपने फोन में FM whatsapp डाउनलोड करें

अपने फोन में 4 व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में FM whatsapp डाउनलोड करना होगा जिसे आप ek phone me 2 whatsapp चला पाएंगे

  • FM whatsapp डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन में chorme browser ओपन कर लेना है

  • और फिर FM whatsapp download लिखकर सर्च करें



  • अब आपको FM whatsapp download करने के लिए कई वेबसाइट ओपन होंगे जिसमें आप को सबसे ऊपर वाले FM whatsapp download करने वाले लिंक पर क्लिक करें


  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसे आप स्क्रोल करके नीचे आ जाएं


अब आपको (fm whatsapp) एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा


  • अब आपको download FM whatsapp पर क्लिक करना है


  • अब आप इसे पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने  दे


  • पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद आप फिर से FM whatsapp पर क्लिक करें


  • अब इसे इंस्टॉल कर ले और फिर done पर क्लिक करें


  • अब आपके फोन में FM whatsapp इंस्टॉल हो चुका है


  • अब आपको FM whatsapp चलाने के लिए उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा


  • अब आप दोबारा से FM whatsapp पर क्लिक करें


  • अब आपको agree and continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा


  • अब आप जिस नंबर से व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को दर्ज करें


  • इसके बाद next पर क्लिक करें


  • अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आपने आप दर्ज हो जाएगा


  • अब आपको अपना एक फोटो सेलेक्ट कर लेना


अब आप अपने मोबाइल फोन आवश्यकता अनुसार FM whatsapp चला सकते हैं


इस तरह से आप ek phone me 2 whatsapp chala sakte hai

5  अपने फोन में disa app download करें

यह बहुत ही यूनिक व्हाट्सएप है जिसे आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद आसानी से चला सकते हैं यदि आप अपने फोन में 2 whatsapp चलाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करें जिससे आप अपने ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye आसानी से जान पाएंगे

  • सबसे पहले आप आपने फोन में goggles play store मैं जाकर disha app लिखकर सर्च करें


  •  इसके बाद इसे अपने फोन में install कर ले



  • अब इसे ओपन कर ले


  • अब आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा उसे allow कर दें


  • अब इसमें लोगिन होने के लिए अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • अब आप get verification code पर क्लिक करें
  • अब आपके फोन पर एक verification कोड आएगा
  • जो अपने आप एंटर हो जाएगा
  • अब आप siginn पर क्लिक करें
  • अब आप disha app अपने मोबाइल फोन में अपने आवश्यकता अनुसार चला सकते हैं

इस तरह से आप ek phone me 2 whatsapp चला सकते हैं


निष्कर्ष - ek phone me 2 WhatsApp kaise halaye


दोस्तों आज हमने आपको बताया कि ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye जिसे आप एक मोबाइल फोन में पांच whaysapp चला सकते हैं जो कि एक नई जानकारी बताया है जिससे आप अपने मोबाइल फोन में एक नहीं एक से अधिक यानी पांच व्हाट्सएप एक फोन में चला सकते हैं

मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि एक फोन में 5 व्हाट्सएप कैसे चलाएं जिससे आप एक मोबाइल फोन में 5 व्हाट्सएप आसानी से चला सकते हैं यदि इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

FAQS - ek phone me do WhatsApp kaise chalaye

Dual WhatsApp kaise chalaye
Dusre ka WhatsApp apne phone me kaise chalaye
Dusra WhatsApp kaise download kare
 ek mobile me do WhatsApp kaise chalaye app
Ek phone me 3 WhatsApp kaise chalaye
2 number WhatsApp 

एक मोबाइल में 3 whatsapp कैसे चलाए?


 आप अपने मोबाइल में 3 व्हाट्सएप चला सकते है google play बहुत सारे नए नए feature आ चुका है जिसकी मदद से आप अपने फोन में 3 whatsapp चला सकते है और इसके लिए आपको अपने मोबाइल में 3 whatsapp download करना होगा  whatsapp, WhatsApp, messenger और whatsapp busines आप अपने phone में तीनो whatsapp को download करके चला सकते है 

क्या हम अपने फोन में दो व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है?


जी हां आप अपने फोन में दो व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको अपने फोन में play store से दो व्हाट्सएप डाउनलोड करना होगा ऊपर  एक फोन में दो व्हाट्सएप चलाने के बारे में जानकारी दिया है जिसे आप एक बार ध्यानपूर्वक पढ़े इसके बाद आप अपने फोन में दो whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है

एक फोन में कितने व्हाट्सएप चला सकते है?


एक फोन में मुख्य रूप से दो व्हाट्सएप चला सकते है लेकिन यदि आप दो से अधिक व्हाट्सएप चलाना चाहते है तो आप अपने फोन में दो से अधिक 2,3,4,5 व्हाट्सएप चला सकते है


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment