नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि dongle kya hota hai और dongle ka use kaise kare
अगर आप डोंगल के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं जिनमें आप how to use dongle in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं डोंगल को खासकर इंटरनेट चलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
यदि आप फास्ट इंटरनेट चलाना चाहते हैं या फिर आपको ज्यादा इंटरनेट की जरूरत है तो आप डोंगल का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ ही जो लोग कंप्यूटर मैं इंटरनेट चलाते हैं वैसे लोग ज्यादातर लैपटॉप कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए dongle का इस्तेमाल करते हैं
इसके साथ ही डोंगल और भी अलग-अलग कार्य कर सकते हैं एक डोंगल की मदद से आप पूरे घर में वाई-फाई के जरिए इंटरनेट चला सकते हैं अगर आपके घर में नेटवर्क का प्रॉब्लम रहता है तो आप dongle की मदद से एक साथ कई मोबाइल में इंटरनेट चला सकते हैं
अगर आप भी डोंगल के बारे में जानना चाहते हैं कि dongle kya hota hai डोंगल का इस्तेमाल कैसे करें तो आज हम आपको डोंगल के बारे में विस्तार से बताएंगे और इसके साथ ही बिल्कुल आसान शब्दों में बताएंगे जिससे आप बड़े ही आसानी से समझ सकते हो तो दोस्तों डोंगल के बारे में पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें
डोंगल क्या होता है? What is dongle in Hindi 2024
डोंगल एक डिवाइस होता है जो आपके computer और laptop को इंटरनेट की कनेक्टिविटी से जोड़ता है डोंगल देखने में बिल्कुल usb drive की तरह होती है डोंगल कई प्रकार के होते हैं लेकिन काम करने का तरीका सबका एक ही होता है
1 सिम डोंगल - सिम कार्ड वाले डोंगल में आप सिम कार्ड लगाकर इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं
2 वाईफाई dongle - वाईफाई वाली डोंगल में आप वाईफाई ऑन करके आप अपने मोबाइल में वाईफाई कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते हैं
अक्सर लोग डोंगल का इस्तेमाल software को चोरी होने से बचाने के लिए करते हैं डोंगल छोटा सा usb drive की तरह होता है जिसे आप बड़े ही आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं अगर आप डोंगल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अब हम आपको डोंगल को use कैसे करें डोंगल को यूज करने के लिए इसमें क्या-क्या सेटिंग करना होगा इस बारे में बताने जा रहे हैं
Dongle kaise use kare डोंगल का इस्तेमाल कैसे करें (how to use dongle in Hindi)
अब डोंगल कैसे यूज़ करें इस बारे में जानते हैं डोंगल का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसके लिए आपके पास डोंगल और एक सिम कार्ड होना चाहिए और अगर आप मोबाइल में यूज करना चाहते हैं तो एक मोबाइल चार्जर होना चाहिए जिसके बाद आप डोंगल का इस्तेमाल कर सकते हैं और डोंगल का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है
Step 1 सबसे पहले आप डोंगल के back cover को खोल ले और उसमें सिम कार्ड इंसर्ट करें
Step 2 पीछे के बैक प्लेट में आपको डोंगल का पासवर्ड मिल जाएगा
Step 3 अब आप चार्जर के usb cable जहां लगता है ठीक उसी स्थान पर dongle को लगा दे
Step 4 और किसी बोर्ड में लगा कर स्विच ऑन कर दे
Step 5 डोंगल बोर्ड में लगाने पर बिजली के संपर्क में आने से wifi और netwerk का लाइट ऑन हो जाएगा
Step 6 अब आप एक मोबाइल ले और वाईफाई ऑन करें वाईफाई ऑन करने के बाद dongle से कनेक्ट करें डोंगल से कनेक्ट होने के बाद आपको पासवर्ड डालने का विकल्प दिखाई देगा डोंगल के पीछे एक प्लेट में डोंगल का पासवर्ड देखकर पासवर्ड डाल दे
Step 7 इसके बाद आप connect के ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपके मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगा
Step 8 इसके बाद आप अपने फोन में इंटरनेट चला सकते हैं और इस प्रकार आप डोंगल को अपने मोबाइल से कनेक्ट करके डोंगल का इस्तेमाल कर सकते हैं
Sim dongle कैसे use करे? How to use sim dongle
अब हम आपको सिम वाले डोंगल लैपटॉप में यूज़ करने का तरीका बताएंगे जिसमें हम बताएंगे कि सिम वाले डोंगल का इस्तेमाल कैसे करें और सिम वाले डोंगल को अपने लैपटॉप में कैसे चलाएं
सबसे पहले आपको dongle को लैपटॉप के usb पोर्ट मैं लगाना होगा
इसके बाद आपको software रन करना होगा
सॉफ्टवेयर रन करने के लिए software run के ऑप्शन पर क्लिक करें
अगर आपके कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर के ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आप अपने कंप्यूटर में dongle के आइकन पर क्लिक करना है और सॉफ्टवेयर को रन करना है
अब आप सॉफ्टवेयर को पूरी तरह से इंस्टॉल हो जाने दे पूरी तरह से इंस्टॉल हो जाने के बाद software के आईकॉन दिखाई देगा उसे ओपन करें
जब आप का सॉफ्टवेयर ओपन हो जाएगा तब आप कनेक्ट पर क्लिक कर दें कनेक्ट पर क्लिक करते ही आपके लैपटॉप में इंटरनेट काम करना शुरू कर देगा जिसके बाद आप इंटरनेट चला सकते हो
Wifi dongle का इस्तेमाल कैसे करें?
वाईफाई डोंगल का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा इसके लिए बस आपको वाईफाई डोंगल को ऑन करना है और अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर देना है कनेक्ट करने के लिए आपको पासवर्ड डालना होगा जिसके बाद आप बड़े ही आसानी से वाईफाई डोंगल का इस्तेमाल कर सकते हैं आइए थोड़ा विस्तार से जानते हैं
वाईफाई डोंगल का इस्तेमाल करने से पहले आपको वाईफाई डोंगल को on करना होगा
इसके बाद आपको डोंगल को computure के usb पोर्ट मैं लगाना है
अब आपको अपना कंप्यूटर खोल लेना है इसके बाद आपको अपने लैपटॉप में wifi के ऑप्शन पर जाना होगा और फिर dongle के वाई फाई नेटवर्क सेलेक्ट करें और फिर कनेक्ट कर दे
अब आपके स्क्रीन पर पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप पासवर्ड डालकर ok कर दे ओके करते ही आपका कंप्यूटर wifi dongle से कनेक्ट हो जाएगा जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
डोंगल कितने प्रकार के होते हैं
डोंगल के कई प्रकार हैं अगर आप फास्ट इंटरनेट चलाने के लिए डोंगल का इस्तेमाल करते हैं तो डोंगल कई तरह के मिल जाएंगे अगर आप एयरटेल का सिम कार्ड इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप एयरटेल का डोंगल खरीद सकते हैं अगर आप वोडाफोन का सिम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप वोडाफोन का डोंगल खरीद सकते हैं अगर आप जियो का सिम से डोंगल चलाना चाहते हैं तो आप जिओ का डोंगल खरीद सकते हैं
अगर आप जियो का डाटा card लेते हैं तो इसमें जिओ का ही सिम सपोर्ट करेगा और एयरटेल कर लेते हैं तो एयरटेल का सपोर्ट करेगा वोडाफोन का लेते हैं तो वोडाफोन का सपोर्ट करेगा अगर आप एक ही डाटा कार्ड में सारे सिम का इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन अब मार्केट में ऐसा भी डोंगल आ गया है जिसमें आप कोई भी सिम लगा कर उसे चला सकते हैं जो वाईफाई डोंगल होता है इसका नाम 4g wireless usb dongle with wifi hotspots इसमें आप किसी भी कंपनी का सिम लगा कर यूएसबी में इंसर्ट करके चला सकते हैं
डोंगल को laptop या computure में कैसे चलाए
डोंगल लैपटॉप या कंप्यूटर में चलाने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें
सबसे पहले आपको डोंगल को आपने लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट में डालना यूएसबी पोर्ट में डालने के बाद सॉफ्टवेयर के साथ कनेक्ट करना होगा इसके बाद सॉफ्टवेयर का विकल्प आएगा सॉफ्टवेयर के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद आपको सॉफ्टवेयर को रंग करना होग अब आप सॉफ्टवेयर को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें और उसे ओपन करके कनेक्ट वाले विकल्प पर क्लिक कर दें जिसके बाद डोंगल आपके कंप्यूटर मैं एक्टिवेट हो जाएगा जिसके बाद आप लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं
डोंगल डाटा कार्ड की कीमत
डोंगल डाटा कार्ड की कीमत सारी डाटा कार्ड का अलग अलग होता है जो लगभग 2000 से लेकर 3000 तक में आ सकता है ऑनलाइन भी पर चेंज कर सकते हैं या फिर आप शॉप पर जाकर भी डोंगल खरीद सकते हैं
Airtel dongle की कीमत
अगर आप एयरटेल डोंगल का कीमत जानना चाहते हैं तो एयरटेल डोंगल की प्राइस 2100 रुपए तक मिल सकता है जिसके अंदर एक बैटरी भी होती है और इसमें आप सिर्फ एयरटेल की सिम का इस्तेमाल करके इंटरनेट चला सकते हैं
dongle jio
जिओ डोंगल का कीमत लगभग ₹5000 तक हो सकती है आप जितना बढ़िया ब्रांड का डोंगल लेंगे आपको इतना अधिक कीमत लग सकता है लेकिन यदि आप मीडियम में जिओ डोंगल खरीदना चाहते हैं तो यह ₹5000 में आ सकती है जिससे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं या फिर किसी शॉप में जाकर जिओ डोंगल खरीद सकते हैं जिसमें आप जियो का सिम इंसर्ट करके जिओ डोंगल को चला सकते हैं
Dongle कैसे काम करता है
जब आप डोंगल हो कंप्यूटर या मोबाइल फोन में प्लग करेंगे और इंटरनेट से कनेक्ट करेंगे तो आप plugin हो जाने के बाद डोंगल की मदद से आप अन्य डिवाइस तक इंटरनेट कनेक्शन पहुंचा सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आपके घर में कई स्मार्टफोन है तो आप एक डोंगल की मदद से वाईफाई कनेक्ट करके सारे स्मार्टफोन में इंटरनेट चला सकते हैं अगर आप डोंगल का उपयोग सिर्फ कंप्यूटर या लैपटॉप चलाने के लिए करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए dongle को कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट मैं लगाना होगा इसके बाद आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को भी आसानी से चला सकते हैं
डोंगल को इस्तेमाल करने के फायदे
डोंगल क्या होता है
1 डोंगल यूएसबी ड्राइवर की तरह होता है जिसे आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं और जब आपको इंटरनेट चलाना हो तो आप डोंगल को अपने लैपटॉप मोबाइल या कंप्यूटर में कनेक्ट करके इंटरनेट का मजा ले सकते हैं
2 वाईफाई डोंगल की मदद से आप एक साथ अनेकों डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं अगर आपके पास लैपटॉप मोबाइल या फिर कंप्यूटर है तो आप एक साथ ही सारे ड्रेस को डोंगल से कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते हैं
3 डोंगल में इंटरनेट की स्पीड बहुत अच्छी होती है जिस कारण से आप डोंगल से अपने डिवाइस को कनेक्ट करके फास्ट इंटरनेट का मजा ले सकते हो
4 और खास बात यह है कि डोंगल को आपको चार्ज भी नहीं करना पड़ेगा जब आप डोंगल को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंसर्ट करेंगे तो यह अपने आप ही चार्ज हो जाता है
5 अगर आप अपने फोन में कोई काम कर रहे हैं या फिर कोई मूवी डाउनलोड कर रहे हैं तो आप कुछ सेकेंड के अंदर ही मूवी को डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि डोंगल में इंटरनेट बहुत फास्ट होता है
निष्कर्ष - dongle kya hota hai
दोस्तों आज के पोस्ट पर हमने आपको बताया कि dongle kya hota hai डोंगल का use कैसे करें जिससे आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि आखिर डोंगल क्या होता है और इसका उपयोग कैसे करते हैं what is dongle in Hindi के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी बताया है जिसकी मदद से आप डोंगल का सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे
करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में जरूर बताएं
FAQS dongle kya hota hai
डोंगल का उपयोग कैसे करें?
डोंगल को उपयोग करने के लिए अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में लगाएं इसके बाद सॉफ्टवेयर की सहायता से इंटरनेट से कनेक्ट करें इंटरनेट से कनेक्ट होने के बाद आप डोंगल का उपयोग इंटरनेट चलाने के लिए कर सकते हैं
डोंगल की कीमत कितनी होती है?
सभी डोंगल की कीमत अलग-अलग होती है सबसे कम कीमत 999 से शुरू है और इसके ऊपर आप 5000 से 6000 तक की कीमत पर डोंगल खरीद सकते हो आपको जैसे क्वालिटी का डोंगल चाहिए आपको कीमत उतना ही अधिक लगेगा
क्या बिना वाईफाई के डोंगल काम करता है?
जी हां दोस्तों आप बिना वाईफाई कनेक्ट किए डोंगल को संगत डिवाइस पर ऑनलाइन सेवा तक पहुंच सकते हैं इसमें आपको वाईफाई से कनेक्ट करने की कोई जरूरत नहीं होगी और आप बिना वाईफाई के भी डोंगल का इस्तेमाल कर सकते हैं
सबसे अच्छा डोंगल या WiFi कौन सा है
इंटरनेट चलाने के लिए दोनों को अच्छा विकल्प माना गया है लेकिन यदि आप फास्ट इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो आप डोंगल का इस्तेमाल करें वैसे तो डोंगल में भी कई प्रकार होते हैं जिसमें आप डोंगल वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं
एयरटेल डोंगल कितना स्पीड देता है?
अगर आप एयरटेल डोंगल की स्पीड की बात करें तो एयरटेल डोंगल की डाउनलोड स्पीड 150 Mbps होती है और अपलोड स्पीड 150 Mbps रहती है
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment