शनिवार, 20 जुलाई 2024

लड़की से chat कैसे करे ? लडकी से चैटिंग कैसे करें 30 best tips in hindi 2023

 Hii friend आज हम जानेंगे कि ladki se chat kaise kare लड़की से चैटिंग कैसे करें 



Ladki-se-chat-kaise-kare




अगर आप नया गर्लफ्रेंड बनाया है या फिर आप गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो आज के समय में किसी भी लड़की को अपना गर्लफ्रेंड बनाने के लिए पहले उसके साथ चैटिंग करना पड़ता है या फिर उससे बात करना पड़ता है लेकिन आज के समय में बात से ज्यादा लोग chatting करना पसंद करते हैं


 और खासकर लड़कियां चैटिंग करना ज्यादा पसंद करती है अगर आपका कोई गर्लफ्रेंड है तो आपको उसके साथ चैटिंग जरूर करना चाहिए और अगर आपने अभी तक गर्लफ्रेंड ही नहीं बनाया है तो पहले आपको ladki se chat kaise kare इस बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है अगर आपको लड़की से चैटिंग करने के बारे में पता रहेगा तो आप बड़े ही आसानी से को पटा सकते हैं उसे अपना गर्लफ्रेंड बना सकते हैं 


पिछले कुछ दिनों से कमेंट आ रहा था कि लड़कियों से चैट कैसे करेंहैं ladkiyo ke saath chatting kaise kare चैटिंग तो हर कोई करना चाहते हैं लेकिन जब चैटिंग शुरू करते हैं


 तो ज्यादा देर तक बात नहीं कर पाते हैं अगर आपका chatting लड़की को पसंद नहीं आती है तो वह उस में इंटरेस्ट लेना बंद कर देता है और जल्दी से आपको रिप्लाई भी नहीं देती है जब तक आप interesting टॉपिक पर लड़की से चैटिंग नहीं करेंगे वह आपसे इंप्रेस कभी नहीं होगी इसलिए आज हम आपके लिए लड़की से चैट करने के लिए कुछ interesting टॉपिक लेकर आए हैं जो आपको लड़कियों से चैटिंग करने में आपका काफी हेल्प करेगा और ना ही आपके साथ चैट करना पसंद करते है तो मैंने सोचा कि क्यों ना इसके ऊपर एक आर्टिकल लिखा जाए जो लोग लड़की से बात कैसे करें लड़कियों से( chat) बात करके उसे इंप्रेस कैसे करें इस बारे में नहीं जानते हैं उसके लिए यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है तो चलिए बिना समय गवाएं हम आपको बताते हैं



👉 लड़की को प्रपोज कैसे करे 10 आसान टिप्स


👉 18+ India girl video call करने वाला apps डाउनलोड करे फ्री में


 कि लड़की के साथ चैटिंग कैसे करना है लड़की से बात कैसे करना है पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें



ladki se chat kaise kare लड़की से चैटिंग कैसे करें?



Ladki-se-chat-kaise-kare


लड़कियों से चैट करना बहुत ही आसान है अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं लेकिन आप उससे बात करने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं या फिर उसके सामने जाते ही नर्वस फील करने लगते हैं तो लड़की से चैट कैसे करें इस बारे में जानना चाहिए जिससे अगर आप लड़की से बात करने में नर्वस फील कर रहे हैं


 तो आप उसके साथ बड़े ही आसानी से चैटिंग कर पाएंगे क्योंकि बात करना और चैटिंग करना बहुत अलग होता है आप अक्सर देखे होंगे कि जिसके साथ आप बात नहीं कर पाते हैं उसके साथ आप व्हाट्सएप पर चैटिंग कर सकते हैं और यह बहुत ही आसान होता है तो आइए लड़कियों से चैटिंग कैसे करें इसके कुछ टिप्स तरीके और फार्मूला जानते हैं



Hii लिखकर बातों की शुरुआत करें


अगर आप किसी लड़की से प्यार करते हैं या फिर उसे दोस्ती करना चाहते हैं लेकिन आप अपने दिल की बात उसे बता नहीं पाते हैं और इसके लिए ladki se chat kaise kare इस बारे में सोचते रहते हैं 


तो दोस्तों आपको पता होना चाहिए कि अगर आप किसी भी लड़की के साथ चैटिंग करना चाहते हैं तो शुरुआत में आपको Hiii लिखकर मैसेज करना चाहिए या फिर hiii लिखकर बातों की शुरुआत करना चाहिए चाहे कोई भी हो आपके फ्रेंड हो गर्लफ्रेंड हो या फिर कोई रिश्तेदार हो चैटिंग की शुरुआत हमेशा hiii से ही की जाती है



दोस्ती भाव से बात करें (dosti bhav se baat kare)


खासकर अगर आप किसी लड़की से चैटिंग कर रहे है या फिर उसे इंप्रेस करना चाहते हैं तो आपको दोस्ती भाव से बात करना चाहिए उसे ऐसा फील होना चाहिए कि आप उनके फ्रेंड हो भले ही आप उनसे पहली बार बात कर रहे हो लेकिन उसे ऐसा फीलिंग नहीं होना चाहिए


 कि कोई अनजान मुझसे बात कर रहा है बहुत से लोग लड़की से बात करते समय हाय तुम क्या कर रही हो हाय तुम कैसी हो ऐसा लिखकर चैटिंग करते हैं और ऐसे ही लोग जल्दी रिजेक्ट हो जाते हैं क्योंकि उसे पता ही नहीं होता है की लड़की से कैसे बात करना चाहिए या लड़की से चैट कैसे करे


इसलिए दोस्तों आप ऐसा गलती बिल्कुल ना करें जब भी किसी लड़की से पहली बार बात करें तो उसके साथ दोस्ती भाव दिखाएं जिससे उसे वालों की आप उसके काबिल हो आप उसके फ्रेंड बन सकते हो और जब आप उसके फ्रेंड बन जाएंगे तब आप उसके साथ बिंदास होकर चैटिंग कर सकते हैं


लड़की की हॉबी के बारे में जानने की कोशिश करें


जी हां दोस्तों जब आप पहली बार उसके साथ चैटिंग करेंगे या फिर बात करेंगे तो सबसे पहले आप लड़की के hobby के बारे में जानने की कोशिश जरूर करें ऐसा नहीं है कि वह आपसे पहली बात नहीं सब कुछ बता देगी उसमें आपको उसके बारे में जानने की कोशिश करना है


 कि उसे क्या पसंद है वह अपने लाइफ में क्या करना चाहती हैं चैटिंग के दौरान आप उसके हॉबी के बारे में पूछ सकते हैं कि आप क्या चीज की शौक रखती हैं आप को सबसे अधिक क्या पसंद है


 क्या आप मुझे बताने की कृपा करेंगे तो दोस्तों ऐसा नहीं है कि लड़की आपको नहीं बताएगी जब आप उसके बारे में पूछेंगे और प्यार से पूछेंगे तो वह अपने बारे में आपको जरूर बताइए और इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है 


जब आप उसके hobby के बारे में जान जाएंगे उसके पसंद के बारे में जान जाएंगे तो इससे आप उसके पसंद की चीज को गिफ्ट कर के उसे इंप्रेस कर सकते हो उसे पटा सकते हो


लड़की के बातों पर ध्यान दें


लड़की के साथ चैटिंग के दौरान आपको भी लड़की के बातों पर ध्यान देना चाहिए इसमें आपको खासकर ध्यान देना चाहिए कि लड़की आपके साथ क्या बात कर रही है


 उसका प्रश्न क्या है और उसी के अनुकूल आपको जवाब भी देना अगर आप लड़की के बातों पर ध्यान नहीं देंगे तो लड़की आपसे कुछ और सवाल करेगी और आप उसका Ans कुछ और देंगे जिससे लड़की आपसे नाराज हो सकती है 


और इससे आप काम बिगड़ सकता है इसलिए जब तक आप लड़की के साथ चैटिंग कर रहे हो आप दूसरा काम बिल्कुल ना करें उनकी बातों पर ध्यान दें और उनके सवालों का जवाब तुरंत जिससे लड़की को लगेगी आप उसके दोस्त बनने के काबिल हो


अपनी बातों से लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश करें


लड़की से chat के दौरान खास तौर पर जिस बात पर आपको ज्यादा फोकस करना है वह है अपनी बातों से लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश करे जी हां दोस्तों यही सबसे बढ़िया मौका होता है लड़की को इंप्रेस करने का और ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता है


 अगर आप उसे कॉल करके बात नहीं कर सकते हैं उसके सामने जाकर बात नहीं कर सकते हैं तो आप चैटिंग के दौरान ही लड़की को इंप्रेस करें उससे कुछ ऐसे प्रश्न करें जिससे लड़की आपसे इंप्रेस हो जाए ऐसे प्रश्न आपको खुद ही ढूंढने होंगे


 इसके लिए आप अपने फ्रेंड का भी मदद ले सकते हैं और आप उन प्रश्नों की मदद से लड़की को बातों ही बातों में इंप्रेस करना है जिस लड़की चैटिंग के दौरान ही आपसे इंप्रेस हो जाए



लड़की कैसे chating करते समय उसका सम्मान करें


कोई भी आपसे इंप्रेस तभी होती है जब आप उसका सम्मान करते हैं अगर आप लड़की के साथ चैट कर रहे हैं तो चैटिंग करते समय लड़की का सम्मान करें आप सोच रहे होंगे चैटिंग करते हैं उसका सामान कैसे करें


 तो दोस्तों आप जब भी कोई सवाल करेंगे तो वह सवाल में आपका सम्मान छुपा हुआ होना चाहिए यानी आपको उससे आदर पूर्वक बात करना होगा और हमारे भारत में तो नारियों का सबसे अधिक सम्मान किया जाता है इसलिए आपको लड़की के साथ चैटिंग करते समय उसका आदर करना चाहिए 


उसका सम्मान करना चाहिए जिससे लड़की आप से अधिक देर तक बात करेगी उसे लगेगा कि यह लड़का अच्छा है अभी से हमारा इतना ख्याल रखता है इतना सम्मान देता है


 तो आगे चलकर भी यह में तकलीफ नहीं देगा यह दोस्ती करने के लायक है और आपके फ्रेंड बन जाएंगे और जब आप उसे पटा लेंगे तो उसे आप अपना गर्लफ्रेंड भी बना सकते हैं सकते हैं



लड़की को खुद के बारे में बताएं



लड़की से चैटिंग करने के दौरान लड़की को खुद के बारे में जरूर बताएं आज के समय में जितने भी लड़के हैं लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए अपने बारे में सब कुछ गलत बताते हैं


 कोई कहता है कि मैं बहुत बड़ा आदमी हूं मेरे पास कार है बंगला है गाड़ी है और रियल में उसके पास कुछ रहता ही नहीं है और अपने बारे में गलत गलत बताकर लड़की को पटा लेते हैं और जब लड़की को उसके रियल लाइफ के बारे में पता चलता है तो तुरंत उससे ब्रेकअप कर लेते हैं


 ऐसा बात नहीं है कि लड़का साधारण होने के कारण उससे ब्रेकअप करते हैं उनसे इसलिए ब्रेकअप करते हैं क्योंकि उसे पता होता है कि अगर लड़का इस समय अपने बारे में हमें सही सही नहीं बता रहा है तो आगे चलकर हमारे साथ धोखा भी कर सकता है हमें छोड़ सकता है


 और ऐसी लड़की के साथ जिंदगी नहीं गुजरता है जो अपने बारे में गलत बताता है आपके पास जो भी है आप सही-सही बताएं अगर आप गरीब है तो आप गरीब ही यानी कि आप अपने बारे में उसे पूरी जानकारी दें जिससे लड़की आपसे जरूर इंप्रेस होगी और उसके साथ चैटिंग करते दौरान सबसे पहले अपने बारे में बताना जरूरी होता है क्योंकि आप जिस से चैटिंग करके इंप्रेस करना चाहते हैं 


जिसे अपना गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं उसे अपने बारे में नहीं बताएंगे और बाद में उससे आपके बारे में किसी ना किसी तरह पता चल ही जाएगा उस समय वह आपको छोड़ कर चली जाएगी इससे अच्छा होता है


 कि आप उसे चैटिंग के दौरान ही अपने बारे में सारी बातें बता दे और बिल्कुल सच बताएं क्योंकि झूठ की बुनियाद पर कोई भी रिश्ता कायम नहीं होता है आप अपने बारे में सच बता कर लड़की से चैटिंग करके उसे इंप्रेस कर सकते हो



लड़की के साथ मजाक करें


लड़कियों को इंटरटेनमेंट बहुत ज्यादा पसंद होता है आप चैटिंग के दौरान लड़की से मजाक करे तो वह आप से काफी इंप्रेस हो सकती है अगर लड़की से पहले भी आप एक दो बार बात कर चुके हैं


 तब आप उसके साथ मजाक कर रहे हैं ऐसा नहीं है कि आप पहली बार उससे बात कर रहे हैं और मजाक करना शुरू कर दें मजाक मस्ती परिचित लोगों से किया जाता है जो आपसे एक बार बात कर चुका है अगर आप लड़की के साथ इंटरटेनमेंट करेंगे तो वह आपकी बातों में इंटरेस्ट नहीं है 


और काफी देर तक आपके साथ चैटिंग करेगी इसलिए आप अगर लड़की से चैटिंग कैसे करें

तो आप लड़की के साथ इंटरटेनमेंट करते हुए चैटिंग कर सकते हैं और एक बात का ध्यान रखना है कि अगर आप लड़की के साथ सेटिंग के दौरान मजाक कर रहे हैं


 और मजाक के तौर पर मैसेज कर रहे हैं तो आप मैसेज के साथ इमोजी जरूर लगाएं इसी लड़की को लगेगा कि यह हमसे मजाक कर रहा है सीरियस नहीं है नहीं तो वह आपके मजाक को सीरियस ले लेगी इसलिए मजाक के दौरान हंसने वाला 😀😀😃 इमोजी जरूर लगाएं


लड़की में दिलचस्पी दिखाएं


अगर आप लड़की के साथ चैट कर रहे हो तो आपको उसमें दिलचस्पी दिखाना बहुत ही आवश्यक होता है उसके बातों में दिलचस्पी दिखाएंगे तो वह आपसे काफी इंप्रेस होगी इसके साथ ही आप उनसे उसके बारे में सवाल पूछे आप क्या करती हो आपकी फैमिली मेंबर में कौन-कौन है


 आपके पापा क्या करते हैं आपके भाई क्या करते हैं अगर आप उनसे ऐसा सवाल करेंगे तो उसे लगेगा कि लड़का काफी अच्छा है हमारी बातों में दिलचस्पी दिखाने के साथ-साथ यह हमारे फैमिली मेंबर के बारे में बात कर रहा है


 यानी यह लड़का सही है आजकल के लड़के तो लड़की से बात करते समय सिर्फ उसी के बारे में जानने का प्रयास करते हैं जिससे लड़की समझ जाती है कि इससे हमारे में कोई दिलचस्पी नहीं है 


बस टाइम पास करने के लिए हमसे बात कर रहा है लेकिन यदि आप उसके फैमिली मेंबर के बारे में पूछते हैं तो उसे लगेगा कि लड़का हमारा बहुत ज्यादा ध्यान रखेगा और वह आपसे इंप्रेस भी होगी


रोचक और मजेदार बातें करें


लड़कियों को हंसाना बहुत जरूरी होता है और इसके लिए आपको लड़की से रोचक और मजेदार बातें करना है कुछ फनी जोक्स और कुछ ऐसी बातें जो रोचक हो जिस लड़की की हंसी आ जाए और दोस्तों आपको पता ही होगा कि कहां जाता है


 कि जो हंसी वह फसी ऐसे में आप रोचक और मजेदार बातें करके लड़की को बहुत ही आसानी से इंप्रेस कर सकते हो के साथ चैटिंग करने का मतलब यही होता है कि उसे अपने बातों से इंप्रेस करना उसे इंप्रेस करने के लिए आपको उससे रोचक और मजेदार बातें करनी है


 इस बात को ध्यान रखते हुए आप लड़की के साथ चैटिंग करेंगे तो आप लड़की से दोस्ती ही नहीं बल्कि आप उसे अपना गर्लफ्रेंड भी बना सकते हैं


आत्मविश्वास बनाए रखें


जब भी आप किसी लड़की से चैटिंग कर रहे हो तो आप को सबसे अहम जरूरी होता है अपना आप विश्वास बनाए रखें अगर आप एक बार अपना आत्मविश्वास खो देते हैं


 तो आप लड़की से कभी भी बात नहीं कर सकते हमारा आत्मविश्वास ही होता है जो किसी से बातें करने किस समय सही तरीके से उपयोग में लाने पर अगला हमसे इंप्रेस होता है


 ऐसे में अगर आप अहंकार दिखाएंगे एटीट्यूड तरीके से बात करेंगे तो लड़की आपसे कभी बात नहीं करेगी इसलिए लड़की से बात करने के तरीके के साथ-साथ आपको आदमी विश्वास बनाए रखना बहुत जरूरी होता है



समय का इंतजार करें



जी हां अगर आप किसी लड़की से चैटिंग कर रहे हो तो समय का इंतजार करे जल्दबाजी में कोई ऐसा बात नहीं बोल देना जिसे लड़की नाराज हो जाए सही समय पर करने से ही बात बनती है 


ऐसे में आपको जल्दबाजी बिल्कुल नहीं करना चाहिए ऐसा नहीं है कि आप पहली बार लड़की से चैटिंग कर रहे हैं और उसे प्रपोज कर दिए और बहुत सी लड़की ऐसी गलती करते हैं जिस कारण से लड़की को पटा तो पाते नहीं और अपना दोस्ती भी खो देते हैं


 इसलिए आपको जल्दबाजी बिल्कुल नहीं करना है अगर आप पहली बार उनसे चैटिंग कर रहे हैं तो बस उसका हालचाल ले ले उसके बारे में कुछ जान ले उसके बाद दूसरी बात जब बात करने की शुरुआत करें


 तो उसमें भी आप उसके बारे में कुछ और जान दे जब आपकी दोस्ती पक्की हो जाए आपको लगने लगे कि लड़की हमसे प्यार करने लगा है तो ही आप उसे प्रपोज करें अगर आप सही समय पर लड़की को प्रपोज करते हैं तो लड़की आपके प्यार को एक्सेप्ट कर लेगी



लड़की का दिल जीतने का प्रयास करें


जब लड़की से चैटिंग कर रहे हो तो उस समय आप लड़की का दिल जीतने का प्रयास करें और यही सही समय होता है लड़की के दिल में अपने लिए जगह बनाने का जब भी आप लड़की के साथ चैटिंग की शुरुआत करें


 कुछ ऐसा वर्ड का इस्तेमाल करें जिससे वह आपकी और आकर्षित होकर सारा ध्यान आपकी और केंद्रित करें बीच-बीच में उसे हंसाते रहना है


 जिससे बात करने में उसका और अधिक आनंद मिले इसके साथ ही बीच-बीच में फनी जोक्स करना है और ऐसे ही आप उसके साथ काम से कम आधे घंटे चैट जरूर करें जिससे लड़की आपसे इंप्रेस हो जाए



लड़की को अपनी ओर आकर्षित करें


वैसे तो बहुत से लड़के लड़की से बात करते है और बातों ही बातों में खुद ही उलझ जाते हैं उसे पता ही नहीं होता है लड़की से क्या बात करना है किस मकसद से वह लड़के से बात कर रहे है


 खासकर सबसे पहले लड़की से चैट करते समय उसे अपने और आकर्षित करना चाहिए जब तक आप लड़की को अपनी और आकर्षित नहीं कर लेते हैं तब तक वह आपकी बातों में दिलचस्पी भी नहीं दिखाएगा 


आपसे सही ढंग से बात भी नहीं करेगा और जब आप उसे दोबारा बात करने का प्रयास करेंगे तो हो सकता है वह आपका चैट का जवाब भी नहीं देगा इसलिए सबसे अहम बात होता है कि जब आप लड़की के साथ चैट कर रहे हो तो उसे अपने और आकर्षित करें जिससे वह आपकी बातों में दिलचस्पी भी दिखाएगा और आप से मजे लेकर काफी देर तक बात करेगी


जल्दबाजी ना करें


अगर आप किसी लड़की के साथ चैटिंग करना चाहते हैं लड़की से चैट कैसे करें इस बारे में आपको पता नहीं है तो आपको एक बात का ध्यान हमेशा रखना है कि लड़की से चैट करते समय जल्दबाजी बिल्कुल ना करें जब तक आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं आ जाता है 


उसका इंतजार करो जब उसका रिप्लाई आ जाए तो ही आप दोबारा से मैसेज करें आपको सब्र रखना बहुत जरूरी होता है और आपको पता होना चाहिए कि सब्र का फल हमेशा मीठा होता है लेकिन यदि आप जल्दबाजी करेंगे तो आप पहली बार लड़की के नजर से गिर जाएंगे 


और दोबारा लड़कियां भाव नहीं देगी इसलिए आप चैटिंग करने के दौरान किसी भी बात को लेकर नहीं तो सीरियस होना है और ना ही जल्दबाजी करना है


 पहली बार जब आप उनसे चैट करेंगे तो उसका रिप्लाई आने दे रिप्लाई का इंतजार करें अगर वह रिप्लाई नहीं दे रहा है उस समय चैट करना बंद कर दो हो सकता है वह किसी काम में बिजी हो जिस कारण से आपको रिप्लाई नहीं दे पा रही हो ऐसे में आप बार-बार उसे मैसेज करेंगे


 तो वह आपसे गुस्सा हो जाएगी इसलिए जब भी उसे मौका मिलेगा वह आपके बातों का रिप्लाई जरूर देगी और तब जाकर आप उनसे बात करना शुरू करेंगे तो आपका काम बन सकता है वह आपसे इंप्रेस हो सकती है



लड़की को आघात करने वाले वर्ड का इस्तेमाल न करे



हर लड़की किसी भी लड़के से यही उम्मीद रखती है कि वह उसका सम्मान करें जो लड़का किसी भी स्त्री या अपने से बड़ों का सम्मान करते हैं उसे सब कोई पसंद करता है 


खासकर लड़कियां दूसरे को सम्मान करने वालों को बहुत ज्यादा पसंद करती है वह अपने मन में सोचती है कि अगर यह बंदा दूसरे का इतना सम्मान करता है तो यह हमारा कितना सम्मान करेगा यानी अगर मैं इससे शादी भी कर लूंगी तो यह हमें पूरा जिंदगी खुशी-खुशी रखेगा हमें कभी तकलीफ नहीं देगा इस कारण से सम्मान करने वाले लड़के को ज्यादा पसंद करती है 


इसलिए जब आप किसी भी लड़की के साथ चैटिंग करें chatting के दौरान कुछ ऐसा वर्ड का इस्तेमाल ना करें जिससे लड़की को आघात हो उसके दिल पर ठेस पहुंचे उसे हमेशा सम्मान पूर्वक बात करें और अगर आप लड़कियों का सम्मान करेंगे तो वह आपसे जल्दी इंप्रेस होगी




उसे अपने दिल की बात जरूर बताएं


अगर आप लड़के से चैटिंग कर रहे हैं तो आप उसे अपने दिल की बात जरूर होता है आपको अपने दिल में कुछ नहीं रहूंगा अगर आप उसे प्यार करते हैं तो उसे साफ साफ बता दे कि मैं तुमसे प्यार करता हूं आप जो भी काम करते हैं 


उसे बता दें कि मैं यह काम करता हूं मेरा कोई जॉब है या मैं अभी पढ़ाई कर रहा हूं यानी अपने दिल में कोई भी बात नहीं रखना है बहुत से लड़के होते की लड़की को अपने बारे में बताने में संकोच करते हैं वह हमेशा यही सोचते रहते हो कि अगर मैं उसे अपने बारे में बताऊंगा हो सकता है 


उसे बुरा लग जाए लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए आपके मन में जो भी है उसे एक बार जरूर बताएं जिससे उसे भी पता चले कि आप उसके बारे में क्या सोचते हैं खासकर यदि वह आपका बेस्ट फ्रेंड है और आप उसके साथ चैटिंग कर रहे हैं और आप उससे प्यार करते हैं लेकिन आप उसे पता नहीं पा रहे हैं तो आप चैटिंग के दौरान उसे बता सकते हैं आपको अपने मन से डर निकालना होगा 


अगर आप ऐसे ही डरते रहेंगे तो आप अपने दिल की बात उसे कभी नहीं बता पाएंगे उसको अच्छा लगेगा तो वह आपको प्यार को एक्सेप्ट कर लेगी लेकिन यदि वह आपके प्यार को एक्सेप्ट नहीं करती है और आप अपना बेस्ट फ्रेंड भी नहीं खोना चाहते हैं 


तो जब आप उसे अपने दिल की बात बताएंगे और उधर से कोई रिप्लाई नहीं मिल रहा है तो आप अपने बातों को मजाक में बदल सकते हैं कि यार मैं तो आपसे मजाक कर रहा था लेकिन यदि वह आपके प्यार को एक्सेप्ट कर लेती हो तो आपकी बात बन जाएगी इसलिए कहा जाता है कि लड़की को अपने दिल की बात जरूर बताना चाहिए



लड़की से चैट करते समय इमोजी का इस्तेमाल जरूर करें



Ladki-se-chat-kaise-kare


अगर आप किसी लड़की के साथ चैट कर रहे हैं तो इस इमोजी का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि इमोजी ही आपके चैटिंग को खूबसूरत बनाती है अगर आप इमोशनल चैटिंग कर रहे हैं तो आप इमोशनल इमोजी का इस्तेमाल करें


 अगर आप हंसने वाला चैटिंग कर रहे हैं तो आप हंसने😃😃 वाला इमोजी का इस्तेमाल करें अगर आप उनसे प्यार की बातें कर रहे हैं तो आप ❤️❤️❤️ दिल वाला इमोजी का इस्तेमाल करें और अगर आप इमोशनल बातें कर रहे हैं तो आप इमोशनल वाला इमोजी का इस्तेमाल करें 


और इस तरीके से आप इमोजी का इस्तेमाल करके लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं  और यह इमोजी आपको टाइपिंग करते समय के किपेड में ही मिल जाएगा जहां से आप इमोजी को ऐड कर सकते हैं इमोजी कुछ इस प्रकार से होता 😃😀😃❣️❣️❣️



FAQS ladki se chat kaise kare


लड़की से चेक कैसे करें इस बारे में तो हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है लेकिन आपके मन में कोई ना कोई सवाल जरूर रह गया होगा लड़की से चैट करने के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न जो कुछ अलग तरीके से पूछे जाते हैं यानी लड़की से चैटिंग मैं कैसे इंप्रेस करें, व्हाट्सएप पर लड़की से कैसे चैटिंग करें, इंस्टाग्राम पर लड़की से कैसे चैट करें ,ऑनलाइन लड़कियों से कैसे चैटिंग करें लड़की से कैसे चैट करे इस तरह के बहुत सारे प्रश्न है जिसका उत्तर अब हम नीचे वाले हैं



Q लड़की को चैटिंग में कैसे इंप्रेस करें?



अगर आप लड़की को चैटिंग में इंप्रेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मजेदार टॉपिक पर बात करना होगा इसके साथ ही आपको कुछ अलग करने का प्रयास करना होगा उनकी बातों को ध्यान से सुनना होगा बीच में आपको बोलना नहीं है


 जब वह आपसे बात करना शुरू करें तो आप से बोलकर बातों को ही सुने और जब आपको बोलने का मौका मिले तो भी आप बोले क्योंकि लड़कियों को ज्यादा बोलना पसंद होता है 


और अगर बीच में बोलना शुरू कर देंगे यानी उनकी बातों को काटेंगे उसे अपनी बात पूरी करने दे उसके बाद भी आप बोले नहीं तो वह आपसे नाराज हो जाएगी इसलिए जब तक उसका बात पुरा ना हो आप बीच में बिल्कुल ना बोले जिससे लड़की आपसे इंप्रेस हो सकती है


Q Ladki se chat kaise kare ?online


अगर आप लड़की से ऑनलाइन चैट करना चाहते हैं तू लड़की से ऑनलाइन चेक करने वाले बहुत सारे ऐप्स हैं आप WhatsApp की मदद से लड़की से ऑनलाइन चैटिंग कर सकते हैं अगर आपका अकाउंट इंस्टाग्राम पर है तो आप इंस्टाग्राम से ही लड़कियों से ऑनलाइन सेटिंग कर सकते हैं आप चाहे तो फेसबुक में मैसेंजर की मदद से लड़की से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं


Q लड़की से funny chat कैसे करें?


लड़की को इंप्रेस करने के लिए आपको लड़की से फर्नीचर करना बहुत जरूरी होता है इसके लिए आपको कुछ मजेदार बातें करना होगा जिससे लड़की की हंसी ना रुके जब आप लड़की के साथ चैट कर रहे हो तो उसमें आपको स्टिकर और इमोजी का इस्तेमाल करना चाहिए sticker और इमोजी का इस्तेमाल करने से आपका चैटिंग फनी चैट में बदल जाता है


 बीच-बीच में थोड़ा हंसी मजाक कर ले जिससे आपकी बातें और मजेदार हो सकता है लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें लड़की का मूड देखकर ही उसके साथ हनी चैटिंग करें अगर लड़की इमोशनल हो रही है तो आप भी चैटिंग करना बंद कर दें उसका मूड सही होता है तो आप funny chating शुरू कर सकते हैं


Ladki se chat kaise kare app


लड़की से chat करने वाले बहुत सारे ऐप्स जिसकी मदद से आप लड़कियों से चैटिंग कर सकते हैं लड़कियों से चैटिंग करने वाला ऐप trinder app,azar video chat app,Ringo live stream & video chat app ,live talk video chat app यह सब ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी इसे डाउनलोड करके आप लड़कियों के साथ चैटिंग कर सकते हैं


लड़कियों से ऑनलाइन चैट कैसे करें?



लड़कियों से ऑनलाइन चैटिंग करने के लिए आप पहले हाय लिखकर बातों की शुरुआत करें इसके बाद उसका नाम पूछा उसके बारे में जाने की कोशिश करें उसकी पसंद को जाने उसकी फैमिली मेंबर के बारे में जाने और इसके साथ ही आप अपने बारे में भी उसे बताएं बीच-बीच में मजेदार बातें करें कुछ फनी जोक्स बोले और लड़की को इंप्रेस करना है


फ्री चैट ऐप कौन सा है?


अगर आप लड़कियों से फ्री में सेटिंग करना चाहते हैं तो फ्री चैट ऐप फेसबुक इंस्टाग्राम मैसेंजर इत्यादि फ्री चैट ऐप है जिसमें आप फ्री में चैटिंग कर सकते हो चैट करने के लिए यह सब बढ़िया विकल्प है जो आपको फ्री में चैटिंग करने का मौका देती है इसके लिए बस आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए और आपका इंटरनेट होना चाहिए इस ऐप में आप फ्री में चैट कर सकते हो चैटिंग करने का इसमें कोई 4G नहीं देना पड़ता है



चैट में लड़कियों को कैसे प्रभावित करें?



अगर आप चैट में लड़कियों को प्रभावित करना चाहते हैं तो आप लड़की से सिर्फ प्यार की बातें करें प्यार की बातें करके आप लड़कियों को चैट में प्रभावित कर सकते हैं जब भी आप किसी लड़की के साथ चैटिंग शुरू करें


तो प्यार की बातें से शुरुआत करें और आपको एक बात का ध्यान हमेशा रखना होगा कोई ऐसा बात ना करें जो उसे बुरा लगे या उसे आहत करें जब आप उनके साथ चैट कर रहे हो तो आप उनके चैटिंग कर अब रिप्लाई तुरंत दें क्योंकि लड़कियों को वेट करना पसंद नहीं होता है बीच-बीच में मजेदार बातें भी करें जिसे लड़की आपकी और प्रभावित हो



निष्कर्ष ladki se chat kaise kare



आज की लेख में हमने आपको ladki se chat kaise kare इस बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे आप लड़की से chatting कर सकते हो लड़की से चैटिंग करते समय आपको शुरुआत में ध्यान रखना होगा कोई गलत वर्ड का इस्तेमाल ना हो अगर कोई गलत वर्ड का इस्तेमाल हो जाता है

 तो आप तुरंत अपना गलती एक्सेप्ट करके माफी मांग ले जिससे लड़की आपसे बहुत जल्द इंप्रेस हो जाएगी और आप लड़की के दिल में अपना जगह बना सकते हैं उसे फ्रेंडशिप कर सकते हैं और उसे अपना गर्लफ्रेंड भी बना सकते हैं

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि ladki se chatting kaise kare अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में मैं जरूर होता है



कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment