मंगलवार, 21 जनवरी 2025

Whatsapp मे personal chat hide,unhide aur lock कैसे करें | WhatsApp par chat hide kaise kare - आसान tricks 2025 Hindi me

 

WhatsApp par chat hide kaise kare - आज हम आपको एक नया ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसमें हम आपको बताएंगे whatsapp me chat hide unhide, aur lock कैसे करें


  जिससे आप अपने whatdapp पर किसी भी chat को hide और unhide आसानी से कर सकते हो यदि आप अपना पर्सनल चैट को छुपाना चाहते हैं तो यह बहुत ही बढ़िया ट्रिक है


 जिससे आप अपने व्हाट्सएप पर चैट क अपने फैमिली और अपने दोस्तों से गुप्त रख सकते हैं आज के दौर में हर कोई एंड्राइड फोन  इस्तेमाल करता है 


और एंड्रॉयड फोन लेने के बाद सबसे पहले whatsapp डाउनलोड करता है क्योंकि  whatsapp अपने दोस्तों के साथ चैट करना वीडियो कॉलिंग करना जैसे कार्यों के लिए पॉपुलर है लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि अपने चैट को अपने परिवार वाले लोग से गुप्त रखना चाहते हैं ताकि जब भी कोई मोबाइल ले तो पर्सनल चैट को ना देख पाए आजकल के लड़के यदि किसी लड़की से प्यार करता है


 तो सबसे ज्यादा व्हाट्सएप पर chating  करता है और चैट करने के बाद हर बार उसे डिलीट करना पड़ता है ताकि उसके परिवार के कोई सदस्य उसे देख ना ले इसे लेकर हमेशा परेशान होते हैं यदि किसी को फोन देना हो तो सबसे पहले आपने चैट को डिलीट करते हैं


 अगर गलती से फोन दे दिया और अपने व्हाट्सएप चैट को डिलीट नहीं किए और किसी ने देख लिया तो परेशानी हो सकती है यदि आप भी अपने whatsapp me chat ko hide, unhide aur lock kise kare जानना चाहते हैं


 तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की whatsapp me chat ko hide ,unhide aur lock kaise kare जिससे आप अपने व्हाट्सएप चैट को आसानी से छुपा सकते हैं तो चलिए सबसे पहले हम whatsapp chat ko hide aur unhide करना जानते हैं

Whatsapp chat को hide , unhide और lock कैसे करें - WhatsApp par chat hide kaise kare 



Whatsapp मैं किसी भी chat को hide और unhide करना बहुत ही आसान है और इसे आप lock भी कर सकते हैं बहुत ही सिंपल तरीका बताएंगे whatsapp chat ko hide , unhide kaise kare करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं


 इसके लिए आपको कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा लेकिन इसे lock करने के लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है बस आपको अपने whatsapp ओपन करना है और एक सेटिंग करनी है


 और आपका काम हो जाएगा अगर आप व्हाट्सएप पर chat को hide और unhide करना चाहते हैं या फिर lock तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आप विस्तार से जान पाएंगे और आसानी पूर्वक अपने व्हाट्सएप पर chat को hide और unhide कर पाएंगे तो सबसे पहले जानते हैं कि whatsapp chat ko hide kaise kare


Whatsapp chat को hide कैसे करें? 


यदि आप आपने whatsapp चैट को गुप्त रखना चाहते हैं प्राइवेट रखना चाहते हैं या उसे छुपाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे की whatsapp par chat hide kaise kare जिससे आपके अनुमति लिए बिना कोई भी आपका व्हाट्सएप मैसेज नहीं पढ़ सकता व्हाट्सएप चैट हाइड करने का सिंपल तरीका है


 आपको अपने फोन मैं व्हाट्सएप में जाकर जिसे हाइड करना चाहते हैं उसे लोंग प्रेस करके archive कर दें जिससे वह hide हो जाएगा अगर आप इसे विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी को फॉलो करें


Step 1 - आपको अपने फोन में whatsapp ओपन कर ले


Step 2 - अब आप जिसे  chat को hide करना चाहते हैं उस पर long press करके सेलेक्ट करना होगा


Step 3 - अब सबसे ऊपर right साइड में जो ⬇️ archive का ऑप्शन दिखाई दे रहा उस पर क्लिक करें






अब आपका चैट hide हो चुकी है लेकिन अभी भी यह ऊपर ही है जिससे कोई भी क्लिक करके इसे देख सकता है लेकिन यदि आप पूरी तरह से छुपाना चाहते हैं तो इसे नीचे लाना होगा

व्हाट्सएप में हाइड चैट को नीचे कैसे लाएं 

अब हम इसे नीचे लाने के बारे में जानते हैं की hide chat को नीचे कैसे लाएं

इसके लिए सबसे पहले आपको फिर से 

  • अपने whatsapp को ओपन करना होगा


  • अब अपने whatsapp पर chat को hide किया हुआ archive  पर क्लिक करें



  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको right साइड में थ्री डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जैसे इमेज में दिखाया गया है





  • अब आप archive setting पर क्लिक करें


  • अब आपको keep chats archived के आगे क्लिक करके उसे बंद कर दे



अब आपका hide किया हुआ चैट सबसे नीचे चला जाएगा जिससे उसे कोई भी देख नहीं पायेगा

अब हम whatsapp chat ko hide kaise kare जान गए हैं और उस hide किए हुए चैट को नीचे कैसे लाएं उसके बारे में भी जानकारी हैं लेकिन यदि उसे दोबारा unhide कैसे करें अब उसके बारे में जानते हैं


Whatsapp मैं hide chat को unhide कैसे करें  


अगर आप whatsapp मैं hide किया हुआ chat को unhide करना चाहते हैं तो इसका भी sem प्रोसेस है इसे भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं whatsapp chat unhide करने के लिए सबसे पहले इससे ऊपर लाना होगा

  • आप अपने फोन में फिर से whatsapp ऐप खोलें ले


  • अब आप स्क्रोल करके सबसे नीचे चले जाएं सबसे लास्ट में hide किया हुआ chat  archived के रूप में दिखाई देगा


  • अब आप archived पर क्लिक कर दें




  • अब आप थ्री  डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें


  • अब आप archive setting पर क्लिक करें



  • अब आप keep chat archived कौ on कर दें



  • अब  hide किया हुआ चैट ऊपर आ जाएगा


  • अब आप इसे unhide कर सकते हैं


  • अब आप ऊपर आया हुआ hide chat का archived वाले ऑप्शन पर क्लिक करें


  • अब आपको hide क्या हुआ चैट पर लोंग प्रेस करके select करना होगा


  • अब आप को सबसे ऊपर archive वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा


अब आपका chat फिर से unhide हो जाएगा इस प्रकार आप  whatsapp me chat hide aur unhide कर सकते हैं

तो दोस्तों इस ट्रिक से आप अपने whatsapp पर personal chat ko hide और unhide कर सकते हैं लेकिन फिर भी आप इससे संतुष्ट नहीं हैं तो हम आपको एक और तरीका बताएंगे जिसमें आप अपने व्हाट्सएप पर personal chat को लॉक कर सकते हैं तो चलिए इसे भी विस्तार से जानते हैं


Whatsapp पर personal chat को lock कैसे करें


Whatsapp पर personal chat को  lock करने का secret सेटिंग बताएंगे जिसके द्वारा आप व्हाट्सएप पर अपना personal chat को बड़े ही आसानी से lock कर सकते हैं

 और अपने फैमिली वाले से छुपा सकते हैं और यह इस तरह lock हो जाएगा जो कि बिना पासवर्ड के कोई भी नहीं खोल पाएगा या आपके अनुमति बिना कोई भी आपके whatsapp पर personal chat को देख नहीं सकता है लेकिन इसके लिए आपको play store से एक ऐप डाउनलोड करना होगा

सबसे पहले आपको play store पर जाना होगा


  • प्ले स्टोर पर आपको locker for whatsapp chat लिखकर सर्च करना होगा




  • अब आपको install की बटन पर clicks करना होगा


  • अब अपने फोन में इस ऐप को  ओपन कर लेना है



  • अब आपसे चार नंबर का password डालने को कहेगा आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं आप अपना पासवर्ड लगा दे और फिर skip पर क्लिक कर दें


  • अब आपके स्क्रीन पर कुछ मैसेज दिखाई देगा उसे enable कर दें




  • अब आपको accessibility menu वाले सेटिंग पर क्लिक करना है




  • और अब आपको lock for whatsapp chat app को on कर देना है



  • अब आप को सबसे नीचे प्लस वाले आइकन पर क्लिक करना है और आप जिस chat को lock करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें


इस तरह से आप whatsapp पर personal chat को लॉक कर सकते हैं


          निष्कर्ष ( consultation )


आज हमने आपको बताया कि WhatsApp par chat hide kaise kare और whatsapp me personal chat hide , unhide aur lock kaise kare इसकी पूरी जानकारी हमने आपको बताइए हैं जिससे आप व्हाट्सएप पर अपने chat को आसानी से छुपा सकते हैं और उसे lock भी कर सकते हैं  whatsapp पर पर्सोनल चैट को hide ,unhide  और लॉक कर सकते है। आप उसे फिर से नॉर्मल करना चाहते हैं तो उसे unhide करने का भी तरीका बताया है जिससे आप बड़े ही आसानी से व्हाट्सएप में किसी भी चैट को hide, unhide और लॉक कर सकते हैं।


मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे की whatsapp me chat ko hide, unhide air lock kaise kare अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment