गुरुवार, 25 जुलाई 2024

Mobile se atm pin change kaise kare मोबाइल से atm pin बदलने के 3 आसान तरीके 2024

 नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि mobile se atm pin kaise change kare


अगर आप घर बैठे एटीएम पिन चेंज करना चाहते हैं तो हम आपको घर बैठे मोबाइल से एटीएम पिन चेंज करने का आसान तरीका बताएंगे


 और यदि आप एटीएम पिन चेंज करने का तरीका जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं



 क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको mobile se atm pin change kaise kare 3 तरीके बताएंगे दोस्तों आज के समय में किसी के पास टाइम नहीं होता है और बहुत से लोग तो atm pin चेंज करना नहीं जानते हैं


इसलिए आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाला है इस पोस्ट में हम आपको atm pin change करने से संबंधित हर जानकारी देंगे जिससे आप किसी भी atm का अपने घर पर हि apne mobile se atm password आसानी से चेंज कर सकते हो दोस्तों हम आपको atm pin चेंज करने का बिल्कुल सरल तरीका बताएंगे


जिसे आप एक बार आर्टिकल पढ़ने के बाद आसानी से समझ जाओगे और कभी भी अपना atm pin change कर सकते हो यदि आप अपना एटीएम पिन चेंज करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंदर तक जरूर पढ़ें




Mobile se atm pin change kaise kare आसान तरीके


Mobile-se-atm-pin-change-kaise-kare




mobile se atm pin change kaise kare मोबाइल से एटीएम पिन चेंज करने का आसान तरीका बताएंगे जिससे आप अपने घर पर ही अपने मोबाइल से एटीएम पिन चेंज कर सकते हो दोस्तों सबसे पहले जो हम आपको step बताएंगे उसे आप अपने घर पर अपने मोबाइल में कर लेना है



पहला स्टेप पूरा होने के बाद आपको atm मशीन में जाना होगा इसके बाद आप बड़े ही आसानी से अपने एटीएम कार्ड का पिन चेंज कर सकते हो



 दोस्तों आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं उससे आप किसी भी atm का पिन चेंज कर लोगे आप सोच रहे होंगे कि सभी एटीएम का तो प्रोसेस अलग-अलग होता होगा हम आपको इतना इजी तरीके से बताएंगे


कि आप किसी भी एटीएम कार्ड का पिन आसानी से चेंज कर सकते हो क्योंकि भले ही एटीएम कार्ड अलग अलग होता है लेकिन सबका प्रोसेस एक ही होता है तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं



Sms द्वारा mobile se atm pin change करें


दोस्तों यदि आप sms द्वारा mobile से atm pin चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए 



क्योंकि जब आप atm pin चेंज करने जाएंगे तो आपके मोबाइल पर एक sms आएगा जिसे दर्ज करने के बाद ही आप अपने atm card का पिन चेंज कर पाएंगे 



अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो हमारे द्वारा बताए गए सभी steps को फॉलो करें




step  1 :-  सबसे पहले आप अपना मोबाइल ओपन करें  इसके बाद message मैं जाएं



Step 2 :-  message box मैं English select करें और capital अक्षर में पहले अपना पिन नंबर लिखें फिर थोड़ा स्पेस दे इसके बाद अपना अकाउंट नंबर लिखें  इसके बाद अपने एटीएम कार्ड के लास्ट 4 अंक दर्ज करना है pin><account no><ATM card last 4 number 



Step 3 :-  इसके बाद आपको. 567676 पर मैसेज कर देना है



जब आप मैसेज करेंगे तो कुछ समय के बाद आपके मोबाइल जो बैंक अकाउंट से लिंक है उस पर एक ओटीपी आएगा जो 4 अंक का होगा जैसे 5674 अब मोबाइल का proces कंप्लीट हो चुका है



अब आप इस otp को लेकर एटीएम मशीन में जाएं जहां आप अपना पिक चेंज कर सकते हैं यदि आप ATM मशीन से पिन चेंज करना नहीं जानते हैं एटीएम मशीन से एटीएम पिन चेंज कैसे करें तो आइए जानते हैं


इसे भी पढ़ें



• घर बैठे मोबाइल से बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाए


Sbi atm pin change kaise kare



दोस्तों यदि आप mobile se ATM pin kaise change kare नहीं जानते हैं और ऊपर बताए गए हैं प्रोसेस से आपका एटीएम पिन चेंज नहीं होता है तो आप डायरेक्ट ATM मशीन पर जाकर एटीएम आसानी से चेंज कर सकते हैं 



step 1 :-  सबसे पहले आप अपना एटीएम लेकर नजदीकी sbi एटीएम में जाएं



step 2 :- एटीएम कार्ड को एटीएम के अंदर डालें और फिर language सेलेक्ट करें


Mobile-se-atm-pin-change-kaise-kare






step 3:-  अब आपसे पिन माना जाएगा यदि आपको याद है तो पुराना वाला पिन डाल दे नहीं तो sms पर आए हुए पिन  दर्ज करें जो हमने आपको ऊपर बताए हैं


Mobile-se-atm-pin-change-kaise-kare



step 4 :- s.m.s. पर आया हुआ पिन दर्ज करने के बाद आपको  सारे विकल्प दिखाई देंगे लेकिन इसमें आपको सबसे ऊपर  राइट साइड में banking का विकल्प दिखेगा जिसमें आपको banking के विकल्प पर क्लिक करना है



step 5:-  banking के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपको left side मैं pin चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा आप पिन चेंज करना चाहते हैं तो pin change वाले विकल्प पर क्लिक करें



step 6 :-  pin change वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद new pin enter  करने का विकल्प मिलेगा आप जो भी नया पिन रखना चाहते हैं उसे एंटर करें और फिर  conform कर दे नया पिन इंटर करने के बाद फिर से आपको दोबारा वही नया पिन एंटर करना होगा और फिर conform करना होगा




Conform पर क्लिक करने के बाद आपका नया atm pin सक्सेसफुल बन जाएगा यह एक गुप्त पिन होता है इसे  आप किसी के भी साथ शेयर ना करें किसी को भी बताए नहीं और इस तरह से आप atm pin आसानी से चेक कर सकते हैं



Note  ध्यान दें नया पिन इंटर करते समय  strong pin बनाएं और अपना एटीएम भी किसी के साथ शेयर ना करें किसी को बताए नहीं एटीएम कार्ड का पिन बिल्कुल गुप्त रखें


net banking की मदद से atm pin kaise change kare


दोस्तों आप net banking की मदद से भी atm pin चेंज कर सकते हो यदि आप mobile se atm pin kaise change kare आप ऑनलाइन एटीएम पिन चेंज करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी step को फॉलो करें



 सबसे पहले आपको sbi net बैंकिंग मैं अपना अकाउंट बनाना होगा sbi मैं अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको sbi की net banking वेबसाइट पर जाना होगा और वहां user name, password डालकर account मैं लॉगइन करना होगा


Step 1 :- यदि आप sbi net banking मैं login करना चाहते हैं तो आपने फोन में chrome browser ओपन कर ले और फिर chrome browser मैं sbi login लिखकर सर्च करें


आपके सामने sbi की net banking आ जाएगी



Step 2 :- अब आपको login पर क्लिक करना है


Mobile-se-atm-pin-change-kaise-kare





Step 3 :- फिर आपको दोबारा से continue to login पर क्लिक करना है



Mobile-se-atm-pin-change-kaise-kare



Step 4:- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सबसे पहले user name दर्ज करना है इसके बाद password दर्ज करना है और फिर इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेगा image captcha और audio captcha जिसमें आप दिखाए गए image captcha को ऊपर के खाली बॉक्स में दर्ज कर देना है उदाहरण के लिए. User name>< password>< captcha code   सारी विकल्प पूरी होने के बाद login पर क्लिक करना है


Mobile-se-atm-pin-change-kaise-kare





Step 5 :- Login करने के बाद सबसे ऊपर आपको menu का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको e service मैं atm card service पर क्लिक करना होगा



Step 6 :- अब आपको atm pin जनरेट करना होगा एटीएम पिन जनरेट करने के लिए  atm pin generation पर क्लिक करना होगा


Step 7 :-  दोस्तों इसके बाद आपके पास दो विकल्प आएगा otp और profile password  जिसमें आप किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं इसमें आप otp पर क्लिक करें अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें



Step 8 :- अब आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा पहले अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें उसके बाद नीचे atm select कर ले जिस एटीएम कार्ड का पिन चेंज करना चाहते हैं



Step 9 :- अब आपको अपना debit card सिलेक्ट करना होगा अगर आप sbi बैंक का debit card का पिन चेंज करना चाहते हैं तो आप अपना sbi debit card को सेलेक्ट कर ले sbi debit card select करने के बाद conform पर क्लिक करें



Step 10 :-  अब आपको अपना नया पिन जनरेट करना है नया पिन जनरेट करने के लिए आप जो भी नया फ्रेंड रखना चाहते हैं उसे atm pin generation मैं 2 digit एंटर करें और फिर submit पर क्लिक कर दे 


Step 11 :-  इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा जिसके अंत में 2 digit नंबर दिखाई देगा जिसे आपको अगले विकल्पों में जो पहले डाले थे वह 2 digit नंबर और जो आपके एसएमएस पर आया है उसके अंत का  2 digit number दोनों एक साथ में एंटर कर देना और फिर submit पर क्लिक करना है



Step 12 :-  submit पर क्लिक करने के बाद आपका नया atm pin बन चुका है


और इस तरह से आप net banking की मदद लेकर आसानी से new atm pin बना सकते हैं






Atm pin change करने के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न



Q Atm card का pin भूल गए तो क्या करें


दोस्तों यदि आप एटीएम कार्ड का पिन भूल गए हैं तो आपको अपना रजिस्टर मोबाइल पर 567676 पर एसएमएस करना होगा एसएमएस करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक अस्थाई pin आ जाएगा जिसे लेकर आपको atm मशीन में जाना होगा और वहां अस्थाई पिन के मदद से नया पिन जनरेट कर सकते हैं अस्थाई पिंका समय सीमा 24 घंटे का होता है 24 घंटे के अंदर ही आपको एटीएम में जाकर अपना फेस चेंज करना होगा और इस तरह से आप नया पिन जनरेट कर सकते हैं



Q  बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें


दोस्तों यदि आपके पास समय नहीं है और आप बिना बैंक जाए एटीएम पिन प्राप्त करना चाहते हैं mobile se atm pin change kaise kare इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं और आप बिना बैंक जाए अपना एटीएम पिन अपने मोबाइल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं बिना बैंक जाए एटीएम पिन प्राप्त करने के लिए आप online banking web portal की मदद से एटीएम पिन प्राप्त कर सकते हैं ऑनलाइन बैंकिंग वेब पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आप नया पिन आसानी से जनरेट कर सकते हैं



Q sbi atm pin भूल जाने पर क्या करें


Sbi atm pin भूल जाने पर आप अपने मोबाइल पर एसएमएस करके अस्थाई पिन मंगवा ले और उसे ले जाकर एटीएम मशीन में अपना नया पिन जनरेट करें इसके साथ ही आप online banking की मदद से भी नया sbi pin बना सकते हैं



Q एटीएम कार्ड पिन कितने नंबर का होता है


Atm card pin 4 अंक का होता है सभी एटीएम कार्ड का पिन नंबर  चार अंक का होता है जिसका उपयोग atm से पैसा निकालने के लिए किया जाता है जब भी हमें अपने अकाउंट से पैसा निकालना होता है तब हम एटीएम जाते हैं जहां हमें atm.pin की जरूरत पड़ती है एटीएम पिन डालने के बाद ही आप एटीएम से पैसा निकाल सकते है



एटीएम पिन चेंज करने के फायदे


एटीएम पिन चेंज करने के बहुत सारे फायदे हैं


एटीएम पिन चेंज करने से आपका अकाउंट सुरक्षित रहता है


आपका एटीएम पिन कोई ट्रैक नहीं कर सकता है


अगर किसी को आपका एटीएम पिन पता चल गया है तो आप तुरंत एटीएम पिन चेंज कर दें


एटीएम पिन चेंज करने से एटीएम कार्ड खो जाने पर भी आपका पैसा सुरक्षित रहता है


इसलिए दोस्तों जब आपको लगे कि आपके atm.pin या पासवर्ड का पता दूसरे को चल गया है तो आप तुरंत अपना एटीएम पिन चेंज कर दें जिससे आपका अकाउंट बिल्कुल सुरक्षित रहेगा

Atm pin याद रखने के लिए क्या करें


एटीएम पिन याद रखने के लिए आप जब भी अपना एटीएम पिन चेंज करते हैं तो उस समय आप note मैं लिख कर रख ले या तो फिर अपने मोबाइल के नोटबुक में सेव करके रखें और उस नोटबुक में पासवर्ड लगाकर जरूर रखें जिससे कोई भी आपका मोबाइल ले तो वह आपके atm.pin को ना देख सके अगर आपके एटीएम पिन किसी गलत हाथों में लग गए तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं



Read also Mobile se online aadhar card kaise banaye



निष्कर्ष mobile से एटीएम पिन चेंज कैसे करें


दोस्तों आज हमने आपको mobile se atm pin change kaise kare बताया है जिससे आप किसी भी बैंक का एटीएम पिन को आसानी से चेंज कर सकते हैं दोस्तों एटीएम पिन चेंज करने का हमने आपको 3 तरीके बताए हैं जिसमें आप अपने मोबाइल मैसेज के द्वारा atm.pin को बदल सकते हैं और इसके साथ हमने आपको net banking की मदद से भी एटीएम पिन चेंज करने का तरीका बताएं हैं


दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि mobile se atm pin kaise change kare जिससे आप अपने एटीएम पिन को आसानी से बदल सकते हो और दोस्तों एक बात का आपको खास ध्यान रखना है कि आप अपने एटीएम पिन किसी भी व्यक्ति को ना बताएं आप अपने atm.pin को हमेशा गुप्त रखें जिससे आपका atm.pin हमेशा सुरक्षित रहेगा 



दोस्तों एटीएम पिन चेंज करने के संबंधित और इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं हम आपका हेल्प करने की पूरी कोशिश करेंगे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद


यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है








कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment