दोस्तों आज हम जानेंगे की dengu bukhar me platlet jaldi kaise badhaye डेंगू में प्लेटलेट बढ़ाने का तरीका डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने का 12 घरेलू उपचार और आसान तरीका
यदि किसी व्यक्ति को डेंगू का बुखार हो जाता है और वह समय पर पता नहीं लगा पता है कि उसे डेंगू बुखार हुआ है
तो उसका प्लेटलेट धीरे-धीरे कम होने लगता है और यदि अधिक मात्रा में उसका प्लेटलेट कम हो जाता है
तो उसे फिर प्लेटलेट चढ़ाना पड़ता है जिसमें बहुत पैसा लगता है लेकिन यदि सही समय पर डेंगू का उपचार किया जाए डेंगू बुखार को खत्म कर सकते हैं यदि आपको डेंगू हो गया है और आपके शरीर में प्लेटलेट कम हो गया है तो आप को इग्नोर नहीं करना चाहिए आपको जल्द से जल्द प्लेटलेट को बढ़ाने का उपाय खोजना चाहिए ताकि बिना तेल के आप डेंगू बुखार में बढ़ाने का उपाय कर सके इसलिए दोस्तों आज हम आपको डेंगू बुखार का घरेलू उपचार बताएंगे जिससे आप अपने घर पर ही डेंगू बुखार का उपचार कर सकते हैं
डेंगू बुखार अधिकांश से घरेलू उपचार से जल्दी ठीक होता है यदि आप अपने घर पर डेंगू बुखार का उपचार करेंगे तो आप घर पर ही प्लेटलेट को बढ़ाकर डेंगू बुखार से छुटकारा पा सकते हैं
इसलिए आज हम आपको डेंगू बुखार का उपचार घर पर करने का आसान तरीका बताएंगे इसके साथ ही आज हम आपको डेंगू बुखार के लक्षण के बारे में बताएंगे
जिससे आप डेंगू बुखार का पहचान कर सकते हैं और डेंगू बुखार का उपचार कर सकते हैं तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं
डेंगू बुखार में प्लेटलेट जल्दी कैसे बढ़ाए? घरेलू उपचार ( platlet count kaise badhaye )
यदि आप डेंगू बुखार से पीड़ित हैं और आपका प्लेटलेट कम हो गया है dengu bukhar me platlet count kaise badhaye तो आप घरेलू तरीके से प्लेटलेट को बढ़ा सकते हैं एक स्वस्थ शरीर का निशानी है
हमारे शरीर में प्लेटलेट सही क्वांटिटी में होना और प्लेटलेट सही तरीके से काम करना लेकिन यदि शरीर में प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है तो हमारे शरीर को इसका नुकसान भुगतना पड़ता है एक स्वस्थ मानव के शरीर में डेढ़ लाख से लेकर 4:30 लाख तक प्लेटलेट होता है प्लेटलेट्स की उम्र शरीर में 3 से 5 दिन तक की होती है हमारे शरीर में रोजाना हजारों प्लेटलेट्स टूटने और निर्माण होने का कार्य चलता रहता है
लेकिन यदि हमारे शरीर में प्लेटलेट की संख्या डेढ़ लाख से कम होने पर डेंगू बुखार कहा जाता है जिसमें हमारे शरीर की platlet count 1.50000 से कम हो जाता है लेकिन यदि प्लेटलेट की संख्या 50000 से कम हो जाए
तो रोगी की जान की खतरा होती है और ऐसे में रोगी को प्लेटलेट चढ़ाना बहुत ही जरूरी हो जाता है लेकिन यदि आपका प्लेटलेट 15000 तक है तब डॉक्टर रोगी को प्लेटलेट चढ़ाकर बचा लेते हैं लेकिन यदि आपका प्लेटलेट संख्या 50,000 से अधिक है
तो रोगी को घबराना नहीं चाहिए आप घर पर ही प्लेटलेट काउंट को बढ़ा सकते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको घर पर dengu bukhar me platlet count kaise badhaye इसकी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप अपने शरीर में प्लेटलेट काउंट तेजी से बढ़ा सकते हैं तो आइए जानते हैं कि डेंगू बुखार होने पर प्लेटलेट काउंट कैसे बढ़ाएं
1 पपीते के पत्ते से platlet count बढ़ाएं
दोस्तों पपीते के पत्ते से प्लेटलेट काउंट बढ़ा सकते हैं यदि आप dengu bukhar me platlet count kaise badhaye सोच रहे हैं तो आप पपीते के पत्ते से प्लेटलेट काउंट को तेजी से बढ़ा सकते हैं
डेंगू बुखार में प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए पपीते के पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है 2009 में मलेरिया का एक रिसर्च हुई थी
जिसमें यह पता चला कि पपीते की पत्ते की रस् से डेंगू बुखार में प्लेटलेट काउंट की संख्या को बढ़ाया जा सकता है
लेकिन इसके लिए ताजे पपीते के पत्ते साफ-सुथरे और ताजे पपीते के रस को निकालकर डेंगू मरीज को पिलाया जाए तो प्लेटलेट काउंट तेजी से बढ़ाया जा सकता है पपीते के पत्ते का रस आप अपने अनुसार दिन में 10 ml से 15ml तक ले सकते हैं
आप पपीते के पत्ते के रस को दिन में तीन से चार बार तक ले सकते हैं लेकिन यदि आप पपीते के पत्ते का रस पी रहे हैं और आपको उल्टी आती है तो आप पपीते के रस् जगह पर पपीता भी खा सकते हैं
लेकिन पपीते से अधिक पपीते के रस फायदा करता है इसलिए यदि आपको तेजी से प्लेटलेट बढ़ाना है तो आप पपीते के पत्ते के रस का ही इस्तेमाल करें पपीते के रस निकालने के लिए आपको
- पपीते के पेड़ से पपीते के पत्ते को तोड़ लेना है
- इसके बाद आपको पपीते के पत्ते को अच्छी तरह से धूल कर साफ कर लेना है
- फिर आपको पपीते के पत्ते को पीस लेना है
- इसके बाद किसी साफ-सुथरे कपड़े में डालकर निचोड़कर छान लेना है
- इसके बाद पपीते के पत्ते के रस का सेवन करना है
यदि आप लगातार 10 दिनों तक पपीते के पत्ते का रस का सेवन करोगे तो पपीते के रस का सेवन करने का फायदा आपको तुरंत मिलेगा आपका प्लेटलेट तेजी से बढ़ने लगेगा और धीरे-धीरे आपका प्लेटलेट डेढ़ लाख से ऊपर हो जाएगा और यदि आपका प्लेटलेट डेढ़ लाख से ऊपर हो गया तो आपका dengu बुखार ठीक हो जाएगा
2. चुकंदर
चुकंदर से भी आप डेंगू बुखार में प्लेटलेट काउंट की संख्या को बढ़ा सकते हैं चुकंदर में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और चुकंदर फल खाने से हमारे शरीर में हेमोग्लोबिन और प्लेटलेट संख्या बढ़ने में काफी सहायता मिलती है
आप चुकंदर के फल को काट कर खा सकते हैं या फिर प्लेटलेट काउंट को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो आप चुकंदर फल के जूस निकालकर जूस का भी सेवन कर सकते हैं
या फिर चुकंदर का सब्जी बना कर भी इसका सेवन किया जा सकता है लेकिन चुकंदर फल का सेवन करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप चुकंदर का जूस निकालकर उसका सेवन करें
चुकंदर का जूस निकालकर डेंगू से पीड़ित मरीज को दिन में दो से तीन बार पिला सकते हैं यदि आप लगातार चुकंदर का सेवन 10 दिनों तक करेंगे तो प्लेटलेट को तेजी से बढ़ाया जा सकता है
3 गेहूं के पौधे का रस
गेहूं के पौधे का रस् से प्लेटलेट बढ़ाए गेहूं के रस में काफी मात्रा में क्लोरोफिल की हाई क्वांटिटी पाई जाती है इसलिए गेहूं के पौधे के रस से आप प्लेटलेट काउंट को बढ़ा सकते हैं
गेहूं के पौधे के रस दिन में दो से तीन बार पीना होगा यदि आप तेजी से प्लेटलेट को बढ़ाना चाहते हैं तो आप गेहूं के रस से प्लेटलेट को तेजी से बढ़ा सकते हैं
यदि आपके पास गेहूं का पौधा नहीं है तो आप इसे अपने घर पर ही गेहूं के पौधे उगा सकते हैं आप किसी बर्तन में गेहूं को भिगोकर रख दे 8 से 10 दिन में गेहूं का पौधा तैयार हो जाएगा फिर आप गेहूं के पौधे से रस निकालकर इसका सेवन कर सकते हैं और प्लेटलेट को बढ़ा सकते हैं
4 पानी
हमारे शरीर में पानी का बड़ा महत्व है एक मानव को पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमारे शरीर में पानी पर्याप्त मात्रा में होना आवश्यक है इसलिए हमारे शरीर में पानी की पूर्ति के लिए रोजाना 8 से 10 गिलास तक पानी पीना चाहिए और डेंगू बुखार में पानी की कमी होना बहुत ही बड़ा समस्या होता है यदि आपके शरीर में प्लेटलेट्स कम हो गया है आपको डेंगू बुखार हो गया है तो आप को पानी अधिक से अधिक पीना चाहिए आपको रोजाना 10 से 12 गिलास तक पानी पीना चाहिए
4 नारियल पानी से
दोस्तों नारियल पानी से platlet count बढाए यदि आपको डेंगू बुखार हो गया है और आप dengu bukhar me platlet count kaise badhaye सोच रहे हैं तो आपको नारियल पानी का सेवन करना चाहिए नारियल पानी पीने से हमारे शरीर में प्लेटलेट तेजी से बढ़ता है
इसलिए डेंगू बुखार में मरीज को नारियल पानी पीने का सलाह दिया जाता है और यदि आप तेजी से प्लेटलेट को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको नारियल पानी का सेवन जरूर करना चाहिए नारियल पानी से आप प्लेटलेट को काफी तेजी से बढ़ा सकते हैं
5 गिलोय और एलोवेरा
गिलोय और एलोवेरा से प्लेटलेट को बढ़ा सकते हैं दोस्तों गिलोय और एलोवेरा एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी हैं जिससे आप प्लेटलेट को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं गिलोय और एलोवेरा या दोनों अलग-अलग काम करता है गिलोय प्लेटलेट को गिरने से रोकता है यानी यदि आप गिलोय का सेवन करते हैं
तो आपका प्लेटलेट काउंट कम नहीं होगा और डेंगू बुखार में तेजी से प्लेटलेट काउंट घटने लगता है और गिलोय प्लेटलेट काउंट को कम होने से रोकता है
इसके साथ ही यदि आप एलोवेरा का सेवन करेंगे तो एलोवेरा प्लेटलेट काउंट को तेजी से बढ़ाता है डेंगू बुखार में गिलोय और एलोवेरा दोनों एक साथ सेवन करने से आपका प्लेटलेट काउंट तेजी से बढ़ेगा
जल्दी आप सिर्फ प्लेटलेट काउंट को बढ़ा रहे हैं और आपका प्लेटलेट काउंट तेजी से गिर रहा है तो आपको प्लेटलेट काउंट बढ़ाने का कोई लाभ नहीं मिलेगा इसलिए हमने आपको गिलोय और एलोवेरा दोनों एक साथ सेवन करने का तरीका बताएं गिलोय को आप रात के समय गिलोय के छोटे-छोटे टुकड़े कर कर एक गिलास पानी में डाल दें
और सुबह खाली पेट गिलोय के पानी का सेवन करें और इसके साथ ही आप एलोवेरा का भी सेवन करें यदि आप गिलोय और एलोवेरा दोनों का सेवन लगातार करेंगे तो प्लेटलेट काउंट बहुत जल्द आपका कवर हो जाएगा
5 बकरी का ताजा दूध
बकरी के दूध से प्लेटलेट काउंट को आसानी से पढ़ाया जा सकता है बकरी के दूध में काफी मात्रा में प्लेटलेट पाया जाता है इसलिए बुखार में प्लेटलेट बढ़ाने के लिए आपको बकरी के ताजा दूध का सेवन करना चाहिए आपको रोजाना कम से कम 250 ml दिन में दो से तीन बार पीना चाहिए यदि आप डेंगू बुखार है प्लेटलेट को काफी तेजी से बढ़ाना चाहते हैं
तो बकरी का दूध का सेवन जरूर करें दोस्तों बकरी की दूध प्लेटलेट को काफी तेजी से बढ़ाता है लेकिन एक बात का ध्यान रखना है कि बकरी के दूध को गर्म करके नहीं पीना है
बकरी का ताजा दूध का ही सेवन करना है यदि आप लगातार पांच दिनों तक बकरी का दूध का सेवन कर लिए तो आपका प्लेटलेट काउंट काफी तेजी से बढ़ जाएगा
6 पपीता से प्लेटलेट बढ़ाएं
दोस्तों पपीता का सेवन से प्लेटलेट को तेजी से बढ़ाएं पपीते में काफी मात्रा में प्लेटलेट पाया जाता है पपीते को आप कच्चा पपीता या पका पपीता दोनों पपीता खा सकते हैं यदि आप platlet count को बढ़ाना चाहते हैं
तो आपको पपीते का सेवन जरूर करना चाहिए आप जितना हो सके अधिक से अधिक पपीता का सेवन करें क्योंकि पपीता से ही आप प्लेटलेट काउंट की संख्या को बढ़ा सकते हैं
आप दिन में कम से कम दो से तीन बार पपीता खाएं आपको जो बढ़िया लगे यदि आपको कच्चा पपीता बढ़िया लग रहा है तो आप कच्चा पपीता का ही सेवन करें और यदि आप कच्चा पपीता खा सकते हैं
तो आप पके पपीते का सेवन करें और यदि आप पपीते का सेवन लगातार पांच दिनों तक करेंगे तो आपको इसका फायदा तुरंत देखने को मिलेगा और बहुत जल्द आपको प्लेटलेट काउंट बढ़ जाएगा
7 कद्दू pumpkin
कद्दू में विटामिन ए की मात्रा पाई जाती है इसलिए कद्दू प्लेटलेट के विकास में विशेष योगदान देता है इसलिए प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए आप कद्दू का सेवन कर सकते हैं
इसके लिए आपको कद्दू का रस निकालना होगा और कद्दू के ताजे रस में शहद मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं यदि आप प्लेटलेट काउंट को जल्दी बढ़ाना चाहते हैं तो दिन में दो से तीन बार एक गिलास कद्दू के रस का सेवन करें इसके साथ ही आप कद्दू को सलाद या फिर कद्दू का सूप बनाकर पी सकते हैं
8 किसमिस
किसमिस स्वाद में मीठी होती है इसलिए किशमिश का सेवन कोई भी कर सकता है बहुत से लोग बढ़िया स्वाद के लिए भी किशमिश का सेवन करते हैं और बहुत से लोग शरीर में विटामिन की पूर्ति के लिए भी किशमिश का सेवन करते हैं किशमिश का सेवन आप प्लेटलेट काउंट को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं किसमिस आयरन से भरपूर होती है जिससे शरीर में ब्लड प्रोडक्शन को उत्तेजित करता है जिस कारण से किसमिस सामान्य रूप से प्लेटलेट का भी प्रोडक्शन करते हैं किसमिस शरीर में प्लेटलेट बढ़ाने के साथ ही शरीर को बहुत सारे लाभ देने में मदद करती हैं
किशमिश को आप कई तरीके से सेवन कर सकते हैं आप रोजाना किशमिश का सेवन कर सकते हैं या फिर रात के समय किशमिश को पानी में भिगोकर सुबह किशमिश का सेवन कर सकते हैं
और यदि आप किस में से अधिक लाभ लेना चाहते हैं तो आप किशमिश को रात के समय दूध में डालकर सुबह में किशमिश और दूध दोनों का सेवन कर सकते हैं
9 कीवी फल का सेवन करें
दोस्तों कीवी फल से आप प्लेटलेट को बढ़ा सकते हैं यदि आपको डेंगू हो गया है तो आपको घबराना नहीं चाहिए dengu me platlet kaise badhaye तो आपको किवी फल का सेवन करना चाहिए कीवी फल तेजी से प्लेटलेट को बढ़ाता है कीवी फल आपको फलों की दुकान पर आसानी से मिल जाएगी फलों की दुकान से आपकी भी फल लेने के बाद घर पर आकर पहले उसे अच्छी तरह से धो ले
इसके बाद आपको कीवी फल के ऊपरी इनके को निकाल देना है इसके बाद कीवी फल को काट लेना है
और रोजाना दिन में दो बार कीवी फल का सेवन करें सबसे पहले आप सुबह में खाली पेट कीवी फल का सेवन करें इससे आपको ज्यादा लाभ मिलेगा फिर आप रात में खाना खाने से पहले कीवी फल का सेवन करें यदि आप लगातार करेंगे तो बहुत जल्द प्लेटलेट काउंट बढ़ जाएगा
10 अनार का जूस
अनार का जूस से प्लेटलेट बढ़ा सकते हैं डेंगू बुखार में प्लेटलेट कम हो जाता है तो आप अनार का जूस का सेवन कर सकते हैं अनार के जूस में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है
जिससे हिमोग्लोबिन का निर्माण होता है जो प्लेटलेट बढ़ाने में काफी सहायक होता है अनार के जूस से प्लेटलेट के साथ-साथ हमारे शरीर में खून भी बढ़ती हैं इसलिए डेंगू के बुखार में प्लेटलेट बढ़ाने के लिए अनार के जूस का सेवन करें
आपको रोजाना दिन में दो-तीन बार अनार के जूस का सेवन करना चाहिए और यदि आप नियमित रूप से अनार के जूस का सेवन करेंगे तो आप डेंगू के बुखार से छुटकारा पा सकते हैं और अपने शरीर में प्लेटलेट को बढ़ा सकते हैं
11 पालक का जूस से
दोस्तों पालक तो आप सभी जानते होंगे पालक साग में सबसे अधिक विटामिन पाया जाता है जिस कारण से पालक साग से आप जूस निकालकर सेवन करेंगे तो आपका प्लेटलेट बहुत तेजी से बढ़ेगा यदि आप प्लेटलेट को बढ़ाना चाहते हैं तो आप पालक के जूस निकालकर उनका सेवन कर सकते हैं पालक जूस से भी प्लेटलेट काफी तेजी से बढ़ता है
12 तुलसी और मेथी के पत्ते
दोस्तों तुलसी और मेथी के पत्ते से भी प्लेटलेट को बढ़ा सकते हैं यदि आप प्लेटलेट को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो आप तुलसी और मेथी के पत्ते को उपयोग में ला सकते हैं तुलसी और मेथी के पत्ते को लेकर पानी में डालकर उबाल लेना है उसके बाद उसे छानकर पानी का सेवन करना है
दोस्तों डेंगू बुखार में प्लेटलेट बढ़ाने की हमने कई तरीके आपको बता दिए हैं जिससे आप प्लेटलेट को बढ़ा सकते हैं चलिए अब हम प्लेटलेट के बारे में कुछ जानकारी बता देते हैं कि आखिर प्लेटेड क्या होता है
डेंगू बुखार प्लेटलेट के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q Platlet की नॉरमल काउंट क्या होती है
एक मानव शरीर में प्लेटलेट की नॉरमल काउंट 150000 से 450000 प्रति माइक्रोलीटर होती है जब मानव शरीर में प्लेटलेट काउंट 150000 से कम हो जाती है तो इसे लो प्लेटलेट यानी डेंगू बुखार कहते हैं
Q प्लेटलेट संख्या कम क्यों होती है ?
डेंगू बुखार होने के बाद प्लेटलेट संख्या कम होने लगती है इसके साथ ही प्लेटलेट संख्या कम होने के कारण वायरल फीवर भी होते हैं लेकिन प्लेटलेट कम होने का प्रमुख कारण डेंगू फीवर को ही माना गया क्योंकि यदि किसी इंसान को डेंगू बुखार हो जाता है तो प्लेटलेट की संख्या काफी तेजी से कम होने लगते हैं और यदि प्लेटलेट की संख्या 50000 से नीचे तक आ जाती है तो डेंगू मरीज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है
किस मच्छर को काटने से डेंगू का बुखार होता है
एडिज नामक मच्छर को काटने से डेंगू बुखार होता है जिससे platlet count कम होने लगता है और जब 150000 से कम हो जाता है तब डेंगू बुखार हो जाता है
डेंगू बुखार एक वायरल फीवर होता है किंतु डेंगू बुखार वायरस द्वारा उत्पन्न किया जाता है और इस वायरस को फैलाने का काम एडिज नामक मच्छर करता है जब भी किसी इंसान को डेंगू बुखार होता है और उस इंसान को एडमिन नामक मच्छर काटता है और फिर किसी स्वस्थ व्यक्ति को डंक मारता है तो डेंगू के वायरस एडिज मच्छर द्वारा एक इंसान के शरीर से दूसरे इंसान के शरीर में पहुंचे जाता है और फिर डेंगू बुखार हो जाता है
Q प्लेटलेट कम होने का लक्षण क्या है
प्लेटलेट का कार्य रक्त को जमाना होता है लेकिन यदि शरीर में प्लेटलेट की कमी हो जाती है तो रक्त बहने के संबंधित बीमारियां उत्पन्न होने लगती हैं
शरीर में लाल रंग के चकत्ते या reshes होने लगते हैं
बार बार उल्टी आती है और उल्टी के साथ खून भी आने लगते हैं
मसूड़ों और नाक से खून आने लगते हैं
मल के साथ खून आने लगते हैं जिस वजह से मलका कलर का लाया लाल होने लगता है
शरीर में कमजोरी या चक्कर जैसा महसूस होने लगता है
पेशाब का रंग गुलाबी कलर का हो जाता है
सिर और जोड़ों में दर्द होने लगता है
यह सारे लक्षण प्लेटलेट कम होने के कारण दिखाई देते हैं
Q प्लेटलेट बढ़ने में कितना समय लगता है
प्लेटलेट बढ़ने का कोई समय सीमा नहीं है लेकिन यदि आप प्लेटलेट कम होने पर घरेलू उपचार या फिर डॉक्टर की दी गई दवाई का सेवन करेंगे तो 8 से 10 दिन में प्लेटलेट को बढ़ा सकते हैं
Q मानव शरीर में प्लेटलेट कितना होना चाहिए
एक स्वस्थ मानव शरीर में प्लेटलेट 150000 से लेकर 450000 के बीच में होना चाहिए यदि 150000 से नीचे हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए ऐसी स्थिति में आपको डेंगू होने का खतरा रहता है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको बताया कि dengu bukhar me platlet jaldi kaise badhaye
Platlet count kaise badhaye 2023
Platlet count badhane ka tarika
Platlet count badhane ke gharelu upay
Platlet kam kyo hota hai
Platlet lam hone je lakshan
Dengu bukhar kyo hota hai
Kis machhar ko katne se dengu bukhar hota hai
जिससे आप समय रहते डेंगू बुखार के लक्षण को जानकर रहा है प्लेटलेट को बढ़ा सकते हैं दोस्तों हमने आपको प्लेटलेट बढ़ाने के कई तरीके और उपाय बताएं लेकिन यदि फिर भी आपका प्लेटलेट 50000 से नीचे आ जाता है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए और हमारे द्वारा बताए गए किसी भी तरीकों को उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें
मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि dengu ki bukhar me platlet kaise badhaye डेंगू बुखार मैं प्लेटलेट बढ़ाने का घरेलू उपाय और आसान तरीका जिसे आप समय रहते हैं प्लेटलेट को बढ़ा सकते हैं
अगर फिर भी डेंगू बुखार और प्लेटलेट से संबंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद
इसे भी पढ़ें
•Mobile se online aadhar card kaise banaye
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment