दोस्तों आज हम जानेंगे की bichhu katne par kya kare बिच्छू काटने पर क्या करें बिच्छू के जहर उतारने का घरेलू उपचार और उपाय 2 मिनट में बिच्छू का जहर उत्तर जाएगा।
बिच्छू देखने में एक छोटा सा जीव होता है लेकिन यदि बिच्छू किसी इंसान को काट ले या डंक मारे तो इंसान की हालत खराब हो जाती है बिच्छू का जहर इतना तेज होता है
कि मिनटों में पूरे शरीर में फैलने लगता है और कभी-कभी तो बिच्छू के काटने पर यदि सही समय पर उसका उपचार नहीं हुआ तो इंसान की मौत तक हो सकती है
वैसे तो सारे बिछू जहरीले नहीं होते हैं लेकिन जो काली बिच्छू और लाल रंग की बिच्छू होती है इसका जहर बहुत तेज होता है यह इंसान के शरीर में बहुत जल्दी फैलती है इस बिच्छू को काटने से मनुष्य को क्या है यदि किसी जानवर को भी काट लिया तो वह भी दर्द के मारे अधमरा हो जाता है इसलिए दोस्तों यदि कोई भी जहरीले बिछु काट लिया तो आपको तुरंत उपचार करना चाहिए
लेकिन दोस्तों घबराने की बात नहीं है आज की पोस्ट में हम आपको बिच्छू का जहर उतारने का आसान तरीका और उपाय बताएंगे जिससे आप अपने घर पर ही बिछू का जहर तुरंत उतार सकते हो
बिच्छू के जहर उतारने का हम आपको घरेलू उपाय बताएंगे जो चीज आपके घर में या आपके पड़ोसी में आसानी से मिल जाएगा जिसके द्वारा बिच्छू के जहर को आसानी से उतार सकते हो।
यहाँँ पढ़े - डेंगू बुखार मे platlet बढ़ाने का 13 घरेलु उपाय
यहां पढ़ें सफ़ेद दाग को कैसे ठीक करें सफ़ेद दाग मिटाने का 10 घरेलु इलाज
Read also paytm से पैसा गलत account मे transfer होने पर क्या करें
लेकिन यह काम आपको तुरंत करना होगा यदि आपके घर में यह सारा सामान उपलब्ध नहीं है तो एक पोस्ट में बताए गए सारे सामान को आप पहले से ही अपने घर में मौजूद रखें और पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े
यदि आप बिछु काटने का उपचार जानना चाहते हैं आप जानना चाहते हैं कि bichhu katne par kya kare तो आज हम आपको बिछू के ढंग से छुटकारा पाने का पूरी जानकारी देंगे तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं
बिच्छू काटने पर क्या करें जहर उतारने का घरेलू उपाय
सबसे पहली बात बिच्छू काटने पर घबराएं नहीं जब किसी इंसान को बिच्छू काट लेता है तो बिच्छू के दर्द से ज्यादा बिच्छू के शिकार हुए व्यक्ति घबरा जाता है
तो यदि आपको बिच्छू काट लिए तो आपको घबराना नहीं है आप तुरंत बिच्छू के उपचार करने का उपाय करें जो हम आपको बताने जा रहे हैं
1 बिच्छू को पकड़कर किसी डिब्बे में बंद कर दें
यदि आपको किसी बिच्छू ने काट लिया या डंक मार दिया तो bichhu katne par kya kare आप उस बिच्छू को पकड़ने की कोशिश करें
छोटी सी लकड़ी की सहायता से आप उस बिच्छू को पकड़ ले और उसे डब्बे में बंद कर दे ऐसा माना जाता है कि बिच्छू को काटने के बाद बिच्छू जितना दूर तक जाता है।
बिच्छू का जहर उतना ही ज्यादा चढ़ता है जव बिछु को पकड़ लेंगे और उसे डिब्बे में बंद कर देंगे तो एक फायदा यह भी होगा कि बिच्छू को देखकर पता लगाया जा सकता है।
कि बिच्छू कितना जहरीला है क्योंकि बिच्छू कई तरह के होते हैं कुछ बिच्छू ज्यादा विषैला होता है और कुछ बिच्छू जहरीला नहीं होता है।
ऐसे में आपको पता चलेगा कि आपको कौन सा बिच्छू काटा है और उसका उपचार भी उसी तरह से होगा वैसे तो काले बिच्छू ज्यादा जहरीला होता इसका जहर शरीर में जल्दी फैलता है।
इसलिए यदि आपको कोई बिच्छू कटा है तो आप उसे पकड़ ले लेकिन बिच्छू को हाथ से पकड़ने की कोशिश ना करें
वह आपको दोबारा डंक मार सकता है इसलिए आप किसी चीज की मदद से उस बिच्छू को पकड़ ले इसके बाद आप बिच्छू की पहचान करके अपना उपचार कर सकते हैं
2 बिच्छू काटने पर फिटकरी को गर्म करके लगाएं
इसके लिए आप एक छोटा सा फिटकरी लें और फिटकरी के एक भाग घिसकर चिकना कर दें अब आप फिटकरी को मोमबत्ती जलाकर मोमबत्ती की तापमान से गर्म कर लें
अब आप जिस जगह पर बिच्छू ने डंक मारा है उस जगह पर चिपका दें यह चुंबक की तरह चिपक जाएगा
और जब तक बिच्छू का जहर नहीं उतरेगा तब तक यह चिपका ही रहेगा जब तक फिटकरी खुद नीचे ना गिर जाए तब तक इसे चिपका ही रहने दें।
यदि फिटकरी गिर गया और बिच्छू का जहर पूरी तरह से नहीं उतरा है तो आप दोबारा से फिटकरी को गर्म करके उसके स्थान पर चिपका दे।
आप देखेंगे कि 2 मिनट के अंदर फिटकरी बिच्छू का सारा जहर निकाल देगा इसके साथ ही बिच्छू कर दर्द भी खत्म हो जाएगा और इस तरह से आप फिटकरी की सहायता से बिच्छू के जहर को निकाल सकते हो
3 नमक और मिट्टी के तेल से बिच्छू का जहर उतारे
नमक और मिट्टी तेल से बिच्छू का जहर हटा सकते हैं इसके लिए आपको खाने वाला नमक और मिट्टी का तेल लेना है।
दोनों को आपस में मिला देना उसके बाद बिच्छू के काटने वाले स्थान पर तेल से मिश्रित नमक को रगड़े दो-तीन मिनट के बाद बिच्छू के जहर गायब हो जाएगा।
और बिच्छू के दर्द से पीड़ित व्यक्ति को मिलेगा और इस तरह से आप नमक और मिट्टी के तेल के सहायता से बिच्छू के जहर को उतार सकते हैं।
4 इमली के बीज से बिच्छू का जहर उतारें
लेकिन इसके लिए आप दो या तीन इमली का बीज लेने है और बिच्छू काटे गए स्थान को किसी पीन की सहायता खोद ले और उस जगह पर इमली का बीज चिपका दें
और जब तक इमली का बिज नीचे ना गिर जाए तब तक उसे चिपके ही रहने दें इमली के बीज नीचे गिर जाने के बाद आप फिर दूसरा बीज भी चिपका दे और इस तरह से दो तीन बार लगातार इमली के बीज चिपकाने से बिच्छू का जहर उतर जाएगा
और साथ ही बिच्छू के दर्द से भी राहत मिलेगी और इस तरह से आप इमली के बीज से बिच्छू के जहर को उतार सकते हो
5 चिड़चिड़िया की पौधे की जड़ से बिच्छू का जहर उतारें
चिडचिड़िया की पौधे की जड़ कई दवा के काम में आता है चिडचिड़िया के पौधे के जड़ से आप बिच्छू के जहर को तुरंत उतार सकते हैं
लेकिन आपको चिडचिड़िया की पौधे का जड़ निकलते समय कोई देखे ना और ना ही कोई टोके क्योंकि ऐसी जड़ी बूटियों का कुछ नियम होता है
जिसके पालन करने से ही पूर्ण लाभ मिलता है चिडचिड़िया का पौधा आपको घर के आसपास या खेत में आसानी से मिल जाएगा सबसे पहले आप चुपके से बिना किसी के देखें चिडचिड़िया का पौधा उखाड़ ले
और उसके जड़ के भाग को काटकर अलग कर ले और जिस व्यक्ति को बिच्छू ने काटा है उसके विपरीत साइट मुंह के अंदर दांत के नीचे दबा के रखना है
और मुंह को बंद कर लेना है इसके बाद एक और चिडचिड़िया का जड ले ले और पीड़ित व्यक्ति के जिस जगह पर बिछू काटा है उस जगह पर चिडचिड़िया के जड़ को चिपका दें आप देखेंगे कि कुछ समय के बाद बिच्छू का जहर बिल्कुल गायब हो जाएगा
6 माचिस के मसाले से बिच्छू का जहर उतारें
दोस्तों आप माचिस के मसाले से भी बिच्छू का जहर उतार सकते हैं माचिस का मसाले में बारूद का अंस होता है जो की बिच्छू के जहर को गायब कर देता है
इसके लिए आप एक माचिस ले ले उसमें से 10 तील्ली निकाल ले और तिल्ली में से मसाला को अलग कर ले
अब आपको उस मसाले को अच्छी तरह से पीस लें और उसमें और उसमें 4-5 बूंद पानी मिलाकर लेप बना लें
और जिस जगह पर बिच्छू काटा है उस जगह पर उस लेप को लगाएं इससे तुरंत बिच्छू का जहर उतर जाएगा
और कुछ देर के बाद दर्द भी गायब हो जाएगा और इस तरह से आप बिच्छू के जहर को आसानी से उतार सकते हो
7 बिच्छू काटने पर बैल की कान में बोले यह शब्द
ज्यादातर बिच्छू खेतों में डंक मारता है अक्सर खेत में काम करते हुए किसी कारण से यदि बिच्छू के ऊपर पैर रखा जाता है।
तू बिछू तुरंत उस व्यक्ति के पैर में डंक मार देता है यदि किसी व्यक्ति को खेत में काम करते हुए हुए यदि किसी बिच्छू ने काट लिया हो ऐसी स्थिति में आपके आसपास कोई गाय या बेल है तो आपको बैल उसके कानों में इस मंत्र को कहना है।
कि हे नंदी महाराज बिच्छू ने हमें डंक मार दिया है इसलिए आप हमारी कष्टों को हर ले बिच्छू के ज़हर से हमें मुक्ति दिलाएं बस इतना कहते ही आपका बिच्छू का जहर तुरंत गायब हो जाएगा।
इसके साथ ही आपका दर्द भी गायब हो जाएगा क्योंकि बैल भगवान शंकर का वाहन है जिसे नंदी के नाम से जाना जाता है।
और ऐसा माना जाता है कि नंदी के कानों में कहा गया शब्द भगवान शिव तक तुरंत पहुंच जाता है और भगवान शिव सबकी की पुकार सुनते हैं।
जिस कारण से यदि आप बैल कानों में यह शब्द कहेंगे तो चाहे कोई भी बिछु डंक मारा हो बिच्छू का जहर तुरंत उतर जाएगा।
8 बिच्छू के डंक को निकालने की कोशिश करें
यदि किसी बिच्छू ने डंक मार दिया है तो सबसे पहले आप बिच्छू के डंक को निकालने की कोशिश करें
क्योंकि बिच्छू हमेशा अपने पिछले वाले भाग जो पूछ होता है उसी से डंक मारता है को डंक मारते समय उसका डंक बिच्छू के काटे गए गए स्थान पर टूट कर रह जाता है।
और उस डंक में जहर होता है जो हमारे खून की सहायता से हमारे पूरे शरीर में बिच्छू का जहर फैलने लगता है।
इसलिए यदि संभव हो सके तो सेफ्टीपिन की सहायता से बिच्छू के डंक को निकाल दें जिससे बिच्छू का जहर आपके शरीर में कम मात्रा में जाएगा जिसे आप हमारे द्वारा बताए गए उपाय से जल्दी ठीक हो सकते हो।
9 बिच्छू काटने पर काली मिर्च खाएं
बिच्छू के पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए आप काली मिर्च का उपयोग कर सकते हैं काली मिर्च से पीड़ित व्यक्ति को दर्द में आराम मिलता है।
आप 8 से 10 दाने काली मिर्च ले ले और उसे बारी-बारी से बिच्छू के दर्द से पीड़ित व्यक्ति को चबाकर खाने को कहे बिच्छू के जहर उतारने के बाद भी 24 घंटे तक हल्का हल्का दर्द रहता है।
इसलिए यदि आप काली मिर्च को आएंगे तो बिच्छू के दर्द में आपको काफी आराम मिलेगा।
10 बैर की छाले का लेप लगाएं
बेर के छाले की लेप लगाने से बिच्छू के दर्द में काफी आराम मिलता है बेर का पेड़ आपको गांव हो या शहर शहर हर जगह मिल जाएगा बेर के पेड़ में कई औषधि गुण पाए जाते हैं।
और बैर की छाले की सहायता से आप बिच्छू के दर्द को खत्म कर सकते हो इसके लिए आप किसी भी बेर के पेड़ से छाले को निकाल ले।
और छाले को पीसकर लेप बना लें और जिस जगह पर बिछू काटा है उस जगह पर उस लेप को लगाएं जिससे बिच्छू के दर्द से पीड़ित व्यक्ति को जल्दी आराम मिलेगा।
11 ओझा गुनी के चक्कर में ना फंसे
बिच्छू काटने पर अक्सर सभी लोग पहले किसी ओझा के पास जाते हैं जोकि ओझा मंत्रों की सहायता से बिच्छू के जहर को उतारते हैं।
लेकिन यदि उसे तुरंत आराम नहीं हुआ तो आप उसे डॉक्टर के पास ले जाएं ओझा गुनी के चक्कर में बिल्कुल ना पड़े।
अक्सर लोग ओझा गुनी के चक्कर में काफी समय बर्बाद कर देता है और तब तक बिच्छू का जहर पीड़ित व्यक्ति के पूरे शरीर में फैल जाता है।
जिससे पीड़ित व्यक्ति के ऊपर हमेशा खतरा बना रहता है इसलिए आप ओझा गुनी के चक्कर में ना पड़े और उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाकर किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं।
12 बिच्छू काटने पर पुदीना के पत्ते का लेप करें
बिच्छू काटने पर पुदीना से भी आप बिच्छू का जहर उतार सकते हैं बिच्छू काटने पर पुदीने के पत्ते को पीसकर बिच्छू काटे गए स्थान पर लेप करें।
एवं पुदीने के पत्ते को पीसकर उसका घोल बनाकर बिच्छू काटे गए व्यक्ति को पिलाएं।
इससे बिच्छू का जहर तुरंत समाप्त हो जाता है और पीड़ित व्यक्ति को बिच्छू के जहर के दर्द से तुरंत आराम मिलता है।
13 बिच्छू के काटने पर लौकी
अगर आप नहीं जानते हैं की bichhu katne par kya kare बिच्छू के काटे गए स्थान पर लौकी पीसकर लैप करें तथा लौकी को पीसकर पीड़ित व्यक्ति को पिलाएं।
इससे बिच्छू का जहर तुरंत उतर जाएगा लोकी भी बिच्छू के जहर को उतारने में काफी मदद करता है लौकी में भी बिछु के डंक उतारने के औषधीय गुण पाए जाते हैं।
इसलिए आप लौकी की मदद से भी बिच्छू की जड़ को आसानी से उतार सकते हैं।
14 बिच्छू के काटने पर अजवाइन पीसकर लगाएं
बिच्छू के काटने पर अजवाइन पीसकर लगाने से बिच्छू का जहर कम होता है आप थोड़ा अजवाइन ले ले।
और उसे किसी न किसी की सहायता से पीस लें और बिच्छू के काटे गए स्थान पर उसका लेप लगाएं।
इसके साथ ही आप पीड़ित व्यक्ति को अजवाइन को पीसकर उसका घोल बनाकर पीड़ित व्यक्ति को पिलाएं जिससे बिच्छू का जहर तुरंत खत्म हो जाएगा और पीड़ित व्यक्ति को बिच्छू के दर्द से भी आराम मिलेगा।
15 बिच्छू काटने पर उस जगह को धागे से बांध दें
बिच्छू काटने पर बिच्छू का जहर ब्लड के माध्यम से हमारे शरीर में फैलता है जिस से पीड़ित व्यक्ति को अधिक पीड़ा होता है।
यदि किसी व्यक्ति को बिच्छू ने काट लिया है तो आप बिच्छू काटने वाले स्थान को किसी रस्सी या धागे की मदद से बांध दें।
जिसे बिच्छू का जहर आपके शरीर में नहीं खेलेगा और आपको बिच्छू के दर्द से आराम मिलेगा इसके बाद आप बिच्छू के जहर उतारने का उपचार कर सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखें की धागे या राशि को अधिक देर तक बंद करना रखें अधिक देर तक बंद कर रखने से ब्लड का सरकुलेशन रुक जाता है जिस कारण से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।
16 इस दवा का उपयोग करें
बिच्छू काटने पर बिच्छू का जहर खून में शामिल होकर हमारे शरीर में फैलता है जिसे रोकने के लिए आप xylocaine 2% और xylocaine 5% का इंजेक्शन आता है।
जो आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा यह इंजेक्शन किसी भी जगह लगने पर उस जगह को शून्य कर देता है।
यदि आप इस इंजेक्शन को बिच्छू काटने वाले प्रभावित स्थान पर 2ml का सिररैंच में भरकर बिच्छू के काटने वाले स्थान पर इंजेक्ट कर देना है।
इससे बिच्छू के काटने वाले स्थान शून्य हो जाएगा और बिच्छू के दर्द से तुरंत आराम मिलेगा और तुरंत ही बिच्छू का जहर गायब हो जाएगा।
17 बिच्छू काटने पर आप तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं
जी हां दोस्तों यदि किसी को जहरीले बिच्छू ने काट लिया है और घरेलू उपचार से उसे आराम नहीं मिल रहा है।
तो आप बिना देर किए उसे किसी डॉक्टर के पास ले जाए और उसका तुरंत ट्रीटमेंट करवाएं जिससे पीड़ित व्यक्ति को बिच्छू के जहर से तुरंत आराम मिलेगा।
आजकल बहुत से लोग बिच्छू काटने पर घरेलू उपचार में लगे रहते हैं और बिच्छू का जहर नहीं उतर पाता है।
जिससे मृत व्यक्ति के पूरे शरीर में बिच्छू का जहर फैल जाता है।
जिससे पीड़ित व्यक्ति को काफी दर्द का सामना करना पड़ता है इसलिए जब भी किसी को बिच्छू काटे तो आप तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं।
18 silicea दवाई से बिच्छू का जहर उतारे
Silicea दवाई बिच्छू के जहर को तुरंत खत्म करता है यह दवाई मधुमक्खी बिरनी काटने पर भी उसमें भी काम में आता है लेकिन इस दवा का उपयोग हम बिच्छू में भी कर सकते हैं और आप जानना चाहते हैं कि bichhu katne par kya kare
क्योंकि यह दवाई बिच्छू के डंक को बाहर निकाल देता है और बिच्छू काटने पर अक्सर बिच्छू के डंक बिच्छू काटने वाले जगह पर रह जाता है।
जिस कारण से पीड़ित व्यक्ति के पूरे शरीर में बिच्छू के डंक के द्वारा जहर फैलता है।
लेकिन यदि बिच्छू के डंक को बाहर निकाल दिया जाए तो बिच्छू का जहर अपने आप खत्म हो जाएगा।
और यह दवाई बिच्छू के डंक को बाहर निकालने का काम करता है इस दवाई को उपयोग करने के लिए आपको पीड़ित व्यक्ति को 1 ड्रॉप 10 मिनट में 3 बार देना है।
और इससे बिच्छू का डंक बाहर आ जाएगा और बिच्छू का जहर तुरंत खत्म हो जाएगा।
19 बिच्छू झाड़ने का मंत्र का प्रयोग करें
बिच्छू काटने पर अक्सर लोग बिच्छू का विष को झाड़ते हैं जिसमें कुछ मंत्र बोला जाता है।
यदि आप बिच्छू झाड़ने का मंत्र जानना चाहते हैं तो हम आपको भेजो झाड़ने का मंत्र बता रहे हैं लेकिन बिच्छू झाड़ने का मंत्र को सिद्ध करना पड़ता है इसके बाद ही यह मंत्र काम करता है जो कुछ इस प्रकार है।
पर्वत ऊपर कप्ली गाय🐂
वही गोबर से वीछ बीयअल🦂
कौन बीछ रे केली बीछ
सिंगारी पुछ
आठ गेठ नो पोर
नामह रे बिष पोरे पौर
मनीषा माई के दुहाई 🙏🏿 देवी देवता के नाम का सुमिरन करें
बिच्छू काटने पर क्या ना करें
बिच्छू काटने पर पीड़ित व्यक्ति को घेर कर ना बैठे
बिच्छू काटने पर घबराएं नहीं जहर उतारने का उपाय करें
बिच्छू काटने पर ओझा गुनी के चक्कर में ना फंसे तुरंत पीड़ित व्यक्ति का उपचार करें
बिच्छू काटने पर कांटे गया स्थान के ऊपर और नीचे वाले भाग को किसी कपड़े या धागे की मदद से अच्छी तरह से बांध दें
बिच्छू का जहर कितने देर देर में चढ़ता है
बिच्छू का जहर तुरंत चढ़ना शुरू हो जाता है और लगभग आधे घंटे में यह शरीर में फैलने लगता है इसलिए जब भी किसी को बिच्छू काटे तो उसका उपचार तुरंत करने की कोशिश करें क्योंकि बिच्छू का जहर पूरे शरीर में फैल जाने से पीड़ित व्यक्ति को अधिक पीड़ा होता है
बिच्छू डंक क्यों मारता है
यदि किसी कारणवश हमारा पैर बिच्छू के ऊपर आ जाता है तो वह अपने आप को बचाव करने के लिए डंक मार देता है या फिर किसी कारणवश बिच्छू से हमारा बॉडी पार्ट टच हो जाता है तो ऐसी स्थिति में भी बिच्छू डंक मार देता है
बिच्छू का डंक मरने पर घरेलू उपचार क्या है
यदि आपको किसी बिच्छू ने डंक मार दिया तो सबसे पहले आप डंक मारे गए स्थान के ऊपर और नीचे किसी धागे से कसकर बांध दें उसके बाद आप फिटकरी को गर्म करके कटे गया स्थान पर चिपका दें जिसे बिच्छू का दर्द तुरंत समाप्त हो जाएगा
Q बिच्छू काटने से क्या होता है
जब किसी को बिच्छू काट लेता है तो बिच्छू का जहर इंसान के शरीर में जाकर इंसान को शारीरिक पीड़ा देता है जब बिच्छू का जहर हमारे खून में जाकर मिलता है तो खून की सहायता से पूरे शरीर में फैल जाता है जिस कारण से पीड़ित व्यक्ति को अत्यधिक पीड़ा और दर्द होता है
Q बिच्छू का जहर इंसान के शरीर में कैसे चढ़ता है
बिच्छू जब भी किसी को काटता है या डंक मारता है तू बिच्छू का डंक काटे गए स्थान पर टूट कर रह जाता है और बिच्छू का जहर बिच्छू के डंक में होता है जिस कारण से डंक का जहर हमारे खून में मिल जाता है और ब्लड हमारे शरीर में हमेशा चलता रहता है जिस कारण से ब्लड में मिश्रित जहर धीरे-धीरे हमारे पूरे शरीर में फैलने लगता है
आज आपने क्या जाना है
आज हमने आपको बताया कि
Bichhu katne par kya kare
Bichhu dank mar de to kya kare
Bichhu ke jahar utarne ke tarike
Bichhu katne par kya hota hai
Bichhu katne par gharelu upchar
Bichhu dank kyo marta hai
Bichhu ka jagar kine der me chadhata hai
Bichhi ke jahar utarne ka mantra
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment