मंगलवार, 23 जुलाई 2024

upi से paisa गलत account मे transfer हो जाए तो क्या करें पैसा वापस पाने का 2 आसान तरीका

 नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि upi se paisa galat acount me transfar ho jaye to kya kare पैसा वापस पाने का आसान तरीका और उपाय बताएंगे जिससे आप अपना पैसा वापस पा सकते हो


आज का मनी ट्रांसफर का बहुत सारा आ चुका है paytm, phone pay ,google pay, bharat pay ,amazon ,bhim जैसे ऐप से online पैसा ट्रांसफर करते हैं लेकिन पैसा ट्रांसफर करते समय गलती से अकाउंट नंबर गलत हो गया हो या फिर आईएफसी कोड गलत हो गया किसी कारण से दूसरे के अकाउंट में पैसा चला जाता है 


आप जिसे भेजते हैं उसके अकाउंट में ना जाकर गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाता है


 तो उसका रिकवरी कैसे करें चाहे आप आप पैसा 10000 हो 5000 हो या फिर 50,000 हो लेकिन जब आपको पैसा रिकवरी करने का जानकारी नहीं होगा तो आप उसे रिकवरी नहीं कर सकते


 इसलिए हम आपको गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर पैसा रिकवरी करने का पूरी जानकारी दें जिससे आप गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर आप उस पैसे को रिकवरी कर सकते हो और अपना पैसा वापस पा सकते हो 


Read also  मोबाईल से delete पुरानी फोटो वापस कैसे लाए


दोस्तों आजकल हर bank का एप्लीकेशन आ गया है और बैंक वाले भी यही कहता है कि यदि आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना चाहते हो तो आप हमारे  bank का एप्लीकेशन से ही कोई भी ट्रांजैक्शन करो अगर आप हमारे bank का एप्लीकेशन के अलावा किसी भी ऐप से पैसा ट्रांसफर करते हो


 और गलत अकाउंट में पैसा चला गया तो bank  इसका जिम्मेदार नहीं होगा लेकिन दोस्तों अगर फिर भी आप किसी other app से पैसा ट्रांसफर कर रहे हो और आपका पैसा किसी दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर हो गया तो उसे वापस आ सकते हैं और आज हम आपको paisa glat account me paisa transfar ho jaye par kya kare इसी का जानकारी बताने जा रहे हैं तो दोस्तों पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें


Upi se paisa galat account me  transfar हो जाए तो क्या करें 


Paisa-galat-account-me-transfer-ho-jaye-to-kya-kare



यदि आप online paisa ट्रांसफर कर रहे हो और गलत है अकाउंट में चला जाता है और आप यही सोचते हैं कि upi se paisa galat account me transfar ho jaye to kya kare यदि गलती से किसी गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाए तो आप उसे वापस पा सकते हैं यदि किसी गलत अकाउंट में पैसा चला जाता है तो आदमी परेशान हो जाता है 


वह सोचता है कि हमारा मेहनत कर कमाई था और जब मेहनत की कमाई किसी और के अकाउंट में चला जाए तो इंसान का खून सूखने लगता है क्योंकि पैसा बड़े मेहनत से कमाए जाते हैं


 बहुत से लोग पैसा भी कभी का थोड़ा बहुत proses जानते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है पैसा कैसे रिकवरी किया गया वह यही सोचते हैं कि गलत अकाउंट में पैसा चला गया अब यह पैसा हमको दोबारा नहीं मिलेगा 


लेकिन दोस्तों ऐसा कोई भी बात नहीं है आपका मेहनत का पैसा आपको वापस जरूर मिलेगा लेकिन पैसे वापस पाने के लिए आपको काफी मेहनत करना होगा गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने पर पैसे वापस पाने के कई तरीके हैं


 जिसमें आप बैंक जाकर बैंक में एप्लीकेशन लिख कर पैसे वापस पा सकते हो या फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर अपना शिकायत दर्ज करके वहां से भी पैसा वापस पा सकते हो


 लेकिन इसका प्रोसेस थोड़ा लंबा होता है जिस कारण से आदमी घबरा जाता है तो हम आपको पैसा वापस पाने का पूरी प्रोसेस बताएंगे जिससे आप गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर पैसा वापस सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं


1  पैसा  गलत अकाउंट में ट्रांसफर होने पर बैंक में जाएं


यदि आप upi पैसा ट्रांसफर कर रहे हो और वह आपका पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया तो ऐसे में सबसे पहले आपको बैंक जाना चाहिए जी हां दोस्तों अब बैंक जाकर पैसा रिकवरी कर सकते हो आपका अकाउंट जिस ब्रांच में है आप उस ब्रांच में जाए और वहां जाकर आप बैंक मैनेजर को बताए की हम upi से पैसा ट्रांसफर कर रहे थे 


लेकिन अकाउंट नंबर दर्ज करते समय त्रुटि होने के कारण पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है कृपया पैसा रिकवरी करने में आप हमारा मदद करें तो वहां आपको बैंक मैनेजर एक एप्लीकेशन लिखने को  कहेगा जिसमें आपको लिखना है 


कि मैं ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर रहा था लेकिन गलती से गलत ट्रांसफर हो गया है इसके अलावा जब भी आप किसी को पैसा ट्रांसफर करते हैं पैसा ट्रांसफर करते समय ट्रांजैक्शन आईडी मिलती है जो आपको आप जिस भी ऐप से पैसा ट्रांसफर कर रहे होंगे


 उसके हिस्ट्री में मिल जाएगा आपको ट्रांजैक्शन आईडी भी उसी एप्लीकेशन में लिख देना है और एप्लीकेशन  लिखने के बाद बैंक में जमा कर दें जिससे किया होगा कि जिसके अकाउंट में आपका पैसा ट्रांसफर हुआ है बैंक तुरंत उसके ईमेल आईडी पर उसे मेल करेगा  फिर उसका मोबाइल नंबर निकाल कर उसे फोन करेगा और आपके पैसा को होल्ड कर देगा जब तक क्लियर ना हो जाए या पैसा किसका है तब तक वह आपके पैसे को नहीं निकाल सकता है


 बैंक कोशिश करेगा कि सेटलमेंट कर दें यदि अगला राजी होगा वह आपको पैसा देने के लिए तैयार होगा तो 1 हफ्ते के अंदर आपका पैसा रिकवरी हो जाएगा और आपको पैसा मिल जाएगा उस अकाउंट से पैसा निकाल कर बैंक आपके अकाउंट में पैसा deposit कर देगा


Note. ध्यान दें यदि आप किसी गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिए हैं और आपका अकाउंट जिस ब्रांच में है और उसका भी अकाउंट ब्रांच में है तब यह तरीका आपका काम करेगा पैसा ट्रांसफर करते समय यदि अकाउंट नंबर का बीच का कोई अंक मिस्टेक हुआ है तो हो सकता है वह आप ही के ब्रांच का है और ऐसी स्थिति में आप अपने बैंक में जाकर पैसा रिकवरी कर सकते हैं


लेकिन आप पैसे गलती से दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए हैं और उसका अकाउंट किसी और ब्रांच में है तो आपको अपने बैंक में जाकर सेम प्रोसेस करना होगा 


जो हमने आपको ऊपर बताया है बैंक में जाकर एक एप्लीकेशन लिखना होगा और उस एप्लीकेशन को बैंक में सबमिट करना होगा इसके बाद बैंक वाले जिस ब्रांच में आपका पैसा गलती से ट्रांसफर हुआ है उस बैंक से कांटेक्ट करेगा और यदि अगला पैसा देने के लिए तैयार हो गया तो उस बैंक से आपके अकाउंट में पैसा क्रेडिट हो जाएगा


लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि गलती से दूसरे के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाता है लेकिन अगला पार्टी पैसा देने को तैयार नहीं होता है वह साफ साफ मना कर देता है कि यह  मेरा पैसा है


 जबकि वह आपका पैसा होता है तो ऐसी सिचुएशन में आपको क्या करना चाहिए यदि गलती से यूपीआई ट्रांसफर करते समय दूसरे के अकाउंट में पैसा चला जाए तो आप पैसा रिकवरी कैसे करेंगे इसके बारे में जानते हैं



2 कानून की मदद ले


Upi से पैसा ट्रांसफर करते समय गलती से जिस के अकाउंट में पैसा चला गया वह देने के लिए तैयार नहीं है वह तरह-तरह के बातें करते हैं


 अगर वह कहते हैं कि या पैसा हमारा है उसके नियत में बेईमानी आ जाती है और किसी भी हाल में पैसा देने को तैयार नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में आप कानून का सहारा ले सकते हैं 


और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करें आप नजदीकी पुलिस चौकी थाने मैं जाकर मुकदमा दर्ज सकते हैं पुलिस चौकी में एफ आई आर दर्ज करवाएं और बताएं कि मेरे साथ ऐसी ऐसी घटना हुई है 


हम upi पैसा ट्रांसफर कर रहे थे लेकिन बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करते समय या किसी अन्य कारण से गलत  अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो गया है जिसके लिए हमने बैंक से संपर्क किया है 


लेकिन फिर भी वह हमें पैसा देने को तैयार नहीं है जिस प्रकार आपने बैंक में आवेदन दिया था उसी प्रकार आपको थाने में एफ आई आर दर्ज करवाना है जव आप थाने में एफ आई आर दर्ज करवाएंगे वहां से आपको रिसीविंग मिलेगा


 उस fir पर आप का सिग्नेचर लेकर मोहर लगाकर उसका कॉपी आपको दे दिया जाएगा इसके बाद उस व्यक्ति पर पैसे रिफंड की कार्रवाई की जाएगी पुलिस उसे छानबीन करेगा उससे पूछा जाएगा कि यदि आपका पैसा है


 तो यह कहां से आया है लेकिन उसके पास proof नहीं रहेगा अगला साबित नहीं कर पाएगा क्योंकि यह पैसा आपका है इसके बाद  जिसमें आपको एक महीना तक समय लग सकता है इसके बाद आपका पैसा रिकवर हो जाएगा आपका पैसा मिल जाएगा


FAQS upi se paisa galt account me transfer ho Jaye to kya kare 


गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने से बचने के लिए क्या करें?


दोस्तों यदि आप किसी को पैसा ट्रांसफर करते हो तो पैसे ट्रांसफर करते समय अकाउंट नंबर सही-सही दर्ज करें 


और अकाउंट नंबर डालने के बाद आप दोबारा से उसे चेक करें दोबारा चेक करने के बाद आपको लगे कि अकाउंट नंबर सही है तो ही आप पैसा ट्रांसफर करें


यदि आप upi से पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं तो बारकोड का उपयोग करें आप जिसे भी पैसा भेजना चाहते हैं उसका बार कोड स्कैन कर ले पूरा स्कैन करने के बाद जिस व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं उसका नाम आ जाए उसके बाद ही पैसा ट्रांसफर करें


आजकल हर बैंक का ऐप आ गया है online पैसा ट्रांसफर करने के लिए आप बैंक का ऐप का इस्तेमाल करें यदि आप बैंक ऑफ इंडिया में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप बैंक ऑफ इंडिया का ऐप इस्तेमाल करें और उसी ऐप से पैसा भेजो उसी तरह से आपका अकाउंट जिस बैंक में हो आप उसी बैंक का ऐप का उपयोग करें


Online ट्रांजैक्शन करते समय ifsc कोड नाम और बैंक अकाउंट नंबर चेक जरूर करें


अगर गलती से गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाए तो तुरंत बैंक से संपर्क करें बैंक में लिखित आवेदन दें और फिर भी आपका पैसा रिकवर नहीं हुआ तो कानून का सहारा लें


Q गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर कितने दिन में मिलेगा?


गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर यदि आपने तुरंत बैंक जाकर संपर्क करे और अगला पार्टी जिसे खाते में पैसा गया है वह आपके पैसा देने को तैयार हैं तो आपको एक हफ्ते तक पैसे मिल जाएगा लेकिन यदि अगला समझौता के लिए तैयार नहीं है तो आपको कानून का सहारा लेना पड़ेगा जिसमें आपको पैसा मिलने में एक या 2 महीने तक समय लग सकता है


 Q गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गया है और बैंक दूर है तो क्या करें?


यदि आपका पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है और आपका अकाउंट जिस बैंक में है वह बैंक किसी दूसरे राज्य या दूर शहर में है तो ऐसी स्थिति में आप बैंक के कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके बैंक को सूचित करें अवश्य बताएं कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो गया


 इसके साथ ही आप ट्रांजैक्शन आईडी बैंक को मेल करें ऐसे होगा कि जिस के अकाउंट में गलती से आपका पैसा ट्रांसफर हुआ है उसका पैसा होल्ड कर देगा जिसे आप बैंक जाकर बैंक से संपर्क करके अपना पैसा वापस ला सकते हो


Note ध्यान दे upi ट्रांसफर करते समय खाता संख्या आईएफसी कोड और नाम की जांच अवश्य करें यदि आप खाता संख्या और एस सी कोड दोनों सही दर्ज करेंगे तो गलत खाते में पैसा कभी भी ट्रांसफर नहीं होगा और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय बैंक का ऐप का ही इस्तेमाल करें और यदि गलती से गलत खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाए तो बैंक मैनेजर को फोन करके उसे तुरंत बताएं उसके साथ ही ट्रांजैक्शन आईडी जिस गलत खाते में पैसा गया है उस खाते का नंबर बैंक को भेज दे



निष्कर्ष


दोस्तों आज हमने आपको बताया कि


Upi se paisa galat account me transfar hone par kya kare


Galat account me paisa transfar hone par paisa recover kaise kare


Online paisa transfar karte samay galat account me chala jae to kya kare


Galat account me paisa transfar hone se bachne ke liye kya kare


Galat account me paisa transfar hone par kitne dino me milega


यह सारी जानकारी हमें आपको दी है जिससे यदि पैसा ट्रांसफर करते समय गलत अकाउंट में चला जाए तो आप आसानी से उसे रिकवरी कर सकते हैं अपना पैसा वापस पा सकते हैं पैसा वापस पाने के कई तरीके बताएं जिससे आप जान गए होंगे की यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करते समय गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर क्या करें और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए


मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए हों  upi se paisa galat account  account me transfar hone par kya kare अगर आपको इस पोस्ट से जोड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें भी जरूर बताएं


इसे भी पढ़ें -  Eloelo app क्या है और इसमें account कैसे बनाए


Read also  Eloelo se paisa kaise kamaye


Read also हिन्दू धर्म के सभी देवी देवता का जन्म भारत मे हि क्यों हुआ रहस्य


यहां पढ़े  दंड बैठक करने के 15 चमत्कारी फायदे और लाभ


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment