मंगलवार, 21 जनवरी 2025

एकतरफा प्यार होने पर क्या करें एकतरफा प्यार पाने के 11 आसान तरीके और उपाय one side love

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कि  ekatarfa pyar hone par kya kare एकतरफा प्यार पाने के तरीके और उपाय


जब आप किसी से प्यार करते हो और आपको one side love हो जाता है लेकिन लड़की को पता नहीं होता है कि आप उससे प्यार करते हो और आप एक तरफा प्यार को पाना चाहते हो लेकिन आप उसे अपने दिल की बात नहीं बता पाते हो


और आपके मन में एक ही सवाल होता है कि एकतरफा प्यार को कैसे पाएं एकतरफा प्यार पाने के तरीके ढूंढते रहते हैं आपके मन में फिलिंग आने लगती है इमोशन आने लगता है और आप भावनाओं में बह जाते हैं और आपको पता नहीं होता है


कि ऐसे कंडीशन में आपको क्या करना चाहिए तो दोस्तों आज हम आपको one side love के बारे में पूरी जानकारी देंगे की ekatarfa pyar hone par kya kare एकतरफा प्यार पाने के तरीके बताएंगे एक तरफा प्यार को दो तरफा कैसे करें एक तरफा प्यार क्या होता है एकतरफा प्यार कब होता है यह सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं

Read also  लड़की से बात करने के 25 आसान तरीके और टिप्स

Read also किसी को अपने प्यार में पागल करने के अचूक मंत्र 

Read also लड़की को आकर्षित कैसे करे जानिए लड़की को आकर्षित करने का मंत्र

एकतरफा प्यार होने पर क्या करें  प्यार पाने के तरीके

ektarfa-pyar-hone-par-kya-kare

तो दोस्तों यदि आपको एक तरफा प्यार हो जाए और आप ekatarfa pyar hone par kya kare एकतरफा प्यार पाने के तरीके जब आप किसी से तरफा प्यार करने लगते हो


और उसके प्यार में पूरी तरह से पागल हो जाते हो और उसकी ओर देखते ही अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाते इमोशन में बहने लगते हो तो ऐसे कंडीशन में आपको अपने आप के ऊपर कंट्रोल रखना चाहिए


उसे पटाने की कोशिश करना चाहिए आप जिससे प्यार करते हो उसे इंप्रेस करना चाहिए आप जिससे प्यार करते हो उसके बारे में जानना चाहिए।


इसे भी पढ़ें

👉 मोबइल से delete फोटो विडीओ वापस कैसे लाए आसानी से

👉 Www.death-org-क्या है

👉 मृत्यु कि तारीख बताने वाला website

👉 अपनी मृत्यु कि तारीख कैसे देखें जानिए आपकी मृत्यु कब होगी

👉 गंजेपन को कैसे दूर करे नए बाल उगने के घरेलू उपाय

उसके पसंद को जानाना चाहिए उसके नापसंद को जानाना चाहिए जैसे आप एक तरफा प्यार को आसानी से पा सकते हो लेकिन यदि आप एक तरफा प्यार के तरीके जानना चाहते हो तो आइए जानते हैं एक तरफा प्यार क्या होता है और one side love को दो तरफ कैसे करें।


एकतरफा प्यार पाने के आसान तरीके


1 उसे पटाने की कोशिश करें


जी हां दोस्तों यदि किसी से एकतरफा प्यार हो जाए (one side love in hindi) तो आपको उसे पटाने की कोशिश करना चाहिए यदि किसी लड़की से एकतरफा प्यार हो जाए तो तो आपको सबसे पहले उसे पटाना होगा लड़की को पटाना थोड़ा मुश्किल तो होता है

लेकिन यदि आपके अंदर कॉन्फिडेंस होगा तो आप लड़की को आसानी से पटा सकते हो लड़की पटाने के कई तरीके होते हैं 


जिससे आपको फॉलो करना होगा और उसे पटाना होगा जब तक आप उसे पटा नहीं लेते हो आप एकतरफा (one side love) प्यार को कभी नहीं पा सकते हो


लेकिन लड़की को पटाना इतना आसान नहीं होता है यदि आप लड़की पटाने का तरीका नहीं जानते हैं


 और आप किसी लड़की से प्यार करते हैं और आपको one side love हो गया है तो लड़की को पटाने का तरीका हम आपको बताते हैं नीचे दिए गए पोस्ट में लड़की पटाने के कई सारे तरीके हैं इसलिए इस पोस्ट को जरूर पढ़ें

यहां पढ़ें.  लड़की कैसे पटाये लड़की पटाने का 20 आसान तरीका

Read also बॉय फ्रेंड वाली लड़की को कैसे पटाये boyfrind वाली लड़की को पटाने का 25 आसान तरीका

Read also  कॉलेज कि लड़की को कैसे पटाये कॉलेज कि लड़की पटाने का आसान तरीका और मंत्र

Read also  भाभी को कैसे पटाये भाभी को पटाने के 24 आसान तरीके

Read also  Eloelo से पैसा जैसे कमाए 20,000 रूपए महीने


Read also डेंगू बुखार क्यों होता है 🦟 डेंगू होने के लक्षण क्या है


2 उसे अपने बारे में बताएं


यदि आप किसी से एकतरफा प्यार करते हो ektarfa pyar hone par kya kare  तो उसे अपने बारे में जरूर बताएं उसे अपने बारे में पूरी जानकारी दें आप क्या करते हो आप आगे क्या करना चाहते हो उसे अपने फैमिली के बारे में बताएं

और उसे बताते समय आपने फैमिली के बारे में थोड़ा तारीफ भी करें जिससे लड़की इंप्रेस हो यदि उसे आपके फैमिली के बारे में जानने में दिलचस्पी होगा तो वह आपसे प्रश्न जरूर करेगी

कि आपके फैमिली में और कौन-कौन है जिससे आपको बात करने की मौका मिलेगा और उससे लंबे देर तक बात कर सकते हो और बात करते समय उसे इंप्रेस करने की भी कोशिश करें और यदि आप बातों ही बातों में उसे इंप्रेस कर लिया तो धीरे-धीरे उससे दोस्ती हो जाएगी


और दोस्ती होने के बाद दोस्ती को प्यार में बदलने में समय नहीं लगता है यदि एक बार वह आपकी पक्के दोस्त बन गया तो आप उसे अपने दिल की बात भी कर सकते हो और इस तरह से आप एक तरफा प्यार( one side love )को आसानी से पा सकते हो


Read also -  लड़की का कपड़ा गायब करने वाला app download कैसे करें


3 उसे अपने दिल की बात बताएं


आजकल बहुत सी लड़के/ लड़की यही सोचते रहते हैं कि यदि हम उसे अपने दिल की बात बताएं तो हो सकता है वह हमें रिजेक्ट कर दे जिस कारण से वह अपने दिल की बात उसे नहीं बता पाते हैं लेकिन यदि आप किसी से एकतरफा प्यार करते हो तो उसे अपने दिल की बात जरूर बताएं हो सकता है


वह हमें रिजेक्ट कर दे या तो यह भी हो सकता है कि वह आपको एक्सेप्ट कर ले लेकिन यह तो क्लियर हो जाएगा कि वह भी आपसे प्यार करता है लेकिन दोस्तों यदि आप उसे अपने दिल की बात नहीं बताते हो तो आप पूरा जीवन बर्बाद कर लोगे क्योंकि जब तक आप किसी को भी अपने प्यार के बारे में नहीं बताओगे


आप जिससे प्यार करते हो उसे अपने प्यार के बारे में नहीं बताओगे तो उसे पता कैसे चलेगा कि कोई उससे प्यार करता है और यदि वह आपसे प्यार नहीं करती है तो क्या हुआ दुनिया में बहुत सारी लड़की है यह दुनिया बहुत बड़ी है आप किसी और से प्यार कर सकते हैं।


लेकिन यदि वह आकर प्यार को एक्सेप्ट कर ली तो आप उससे सवाल जरूर करें उससे पूछे कि क्या मैं रिलेशन के लिए तैयार हूं मैं इस रिश्ते को निभाने के लिए तैयार हूं यदि उसके मन में कोई डाउट नहीं रहेगा तो वह आपसे प्यार करने लगेगी और आप एकतरफा प्यार को पा सकते हो

यहां पढ़ें -  Online लड़की कैसे पटाये instragram पर लड़की कैसे पटाये

4 उसकी नजर में अच्छे बनने की कोशिश करें


जब आप किसी से एकतरफा प्यार करते हो और उस प्यार को पाना चाहते हो तो सबसे पहली बात है आपको उसकी नजर में अच्छा बनना होगा इससे आपको  फायदा होगा


कि जब आप उसे अपने दिल की बात बताओगे उससे कहोगे क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं तो आप पहले से ही उसके नजर में अच्छे हो जिस कारण से वह आपके प्यार को एक्सेप्ट कर लेगी क्योंकि हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसे प्यार करने वाले अच्छे हो


जिससे वह उसका ख्याल अच्छी तरह से रख सके इसलिए यदि आप किसी से एकतरफा प्यार ( one side love ) करते हो तो सबसे जरूरी बात है आप उसके नजर में इस तरह वेस्ट बनो जिससे वक्त खुद आपसे प्यार करने लगे और इस तरह से आप एक तरफा प्यार को आसानी से पा सकते हो।


5  लड़की को फोर्स ना करें


जब कोई लड़की आपके प्यार को एक्सेप्ट नहीं करती है तो आप उसे फोर्स नहीं कर सकते हैं कि आप हमसे प्यार करो आप उस पर दबाव नहीं डाल सकते हो यदि आप उसे  अधिक फोर्स करोगे तो हो सकता है

वह आपके प्यार को एक्सेप्ट कर ले लेकिन यह प्यार ज्यादा दिन तक नहीं चलता है क्योंकि वह लड़की आपसे दिल से प्यार नहीं करती है


 हो सकता हैआगे चलकर यदि कोई आपसे अच्छा मिल जाए तो वह उसके साथ जा सकती है वह किसी और से भी प्यार कर सकती है इसलिए जब तक लड़की आपको पूरी तरह से एक्सेप्ट ना कर ले वह खुद ना बोले कि मैं भी तुमसे प्यार करती हूं तब तक वह सच्चा प्यार नहीं होता है उसके पास कई ऑप्शन होते हैं आपको रिजेक्ट करने का किसी ना किसी बहाने से वह आप से ब्रेकअप कर लेगी


जिसके बाद आपको ब्रेकअप के काम से बाहर निकलने में और भी ज्यादा वक्त लग जाएगा उससे वेटर यही होगा कि आप लड़की को ज्यादा  फोर्स ना करें और आप कुछ ऐसा करें जिससे लड़की आपसे खुद प्यार करने लगे और इस तरह से आप एक तरफा प्यार को सच्चा प्यार में बदल सकते हो और आप अपने प्यार को पा सकते हो


6 अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाएं


यदि आप किसी से एकतरफा प्यार करते हो लेकिन आप उसे नहीं बता पा रहे हो तो आपको अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाना होगा यदि आप अपने अंदर कॉन्फिडेंस नहीं लाओगे तो किसी भी लड़की को अपने दिल की बात नहीं कर सकते हो इसलिए सबसे जरूरी बात है


अपने अंदर कॉन्फिडेंस लाना जब आपको लगे कि हां हम लड़की को अपने दिल की बात बता सकते हैं आप पहले पूरी तरह से सिक्योर हो जाओ जब आप में हिम्मत आ जाए आपके अंदर पूरी तरह से कॉन्फिडेंस आ जाए तो आप लड़की के पास जाएं और उसे अपने दिल की बात बताएं


और घबराए बिल्कुल नहीं बहुत से लोग ऐसे होते हैं कि बात करते समय घबरा जाते हैं उनके अंदर का कॉन्फिडेंस बिल्कुल खत्म हो जाता है वह बोलना तो बहुत कुछ चाहता लेकिन कुछ नहीं बोल पाता है जिस कारण से उसे उसका प्यार नहीं मिल पाता इसलिए जल्दी आपके अंदर कॉन्फिडेंस रहेगा तो आप अपने दिल की बात को बिना डरे बिना शर्माए लड़की को बताएंगे


जिससे परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन लड़की को भी लगेगा की सचमुच या हमसे प्यार करता है और हो सकता है लड़की भी आपसे प्यार करता है जिस कारण से वह आपके प्यार को एक्सेप्ट कर लेगी और आप दोनों रिलेशनशिप में आ जाओगे इसलिए दोस्तों आप किसी से भी प्यार करते हो या आपका एक तरफा प्यार हो कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी है


और यदि आपके अंदर कॉन्फिडेंस आ जाए तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको प्यार पाने से नहीं रोक सकता है यदि आपका सच्चा प्यार होगा तो आपको प्यार अवश्य मिलेगा और इस तरह से आप one side love को पा सकते हैं


7   उसे गिफ्ट देकर इंप्रेस  करें


जी हां दोस्तों यदि आप किसी से प्यार करते हो तो पहले आपको उसे इम्प्रेस करना होगा उसे गिफ्ट देकर इंप्रेस करने की कोशिश करें


क्योंकि लड़कियों को गिफ्ट बहुत ज्यादा पसंद होता है जिस कारण से आप उसे गिफ्ट देकर इंप्रेस कर सकते हो और यदि आप उसे इंप्रेस कर लोगे तो आप अपने प्यार को पा सकते हो


क्योंकि लड़कियां यदि किसी से इंप्रेस हो गया तो वह खुद उसे प्यार करने लगती है प्यार का पहला पड़ाव लड़कियों को इंप्रेस करना होता है और यदि आप किसी भी तरह से अपने पहले पड़ाव को पार कर लेते हैं तो आप एकतरफा प्यार हो पा सकते हो


8 उससे दोस्ती करने की कोशिश करें


यदि किसी से एकतरफा प्यार हो जाए तो पहले उसे बताए नहीं क्योंकि जब वह आपको जानती ही नहीं तो वह आपके प्यार को कभी भी एक्सेप्ट नहीं करेगी इसलिए पहले आप उससे दोस्ती करें


जिससे वह आपको अच्छी तरह से समझ पाएगी और जब वह आपके दोस्त बन जाएंगे तो आप उसे अपने दिल की बात भी बता सकते हो


लेकिन यदि आप उसे अपना दोस्त नहीं बनाओगे तो एक तरफा प्यार को कभी नहीं पा सकते हो इसलिए दोस्तों पहले आप जिस लड़की से एकतरफा प्यार करते हैं उसे अपना दोस्त बनाया उसे अपने दिल की बात बताएं जिससे आप एक तरफा प्यार को आसानी से पा सकते हो

 9 उसे वक्त दें


दोस्तों एक तरफा प्यार पाना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि यह प्यार सिर्फ आप करते हो आप जिससे प्यार करते हो वह आपसे प्यार नहीं करता है जिस कारण से इसमें बहुत ज्यादा समय लग जाता है

इसलिए आप उसे वक्त दें ऐसा प्यार पाने में आपका बहुत सारा समय बर्बाद हो जाएगा एकतरफा प्यार पाना इतना आसान नहीं होता है इसलिए आपको वक्त देना होगा और समय के साथ ही आप उसे इंप्रेस करने की भी कोशिश करें

उसके अंदर अपने लिए फिलिंग लाएं जिससे आपका चांस बढ़ सकता है उसे हमेशा खुश रखने की कोशिश करें जिससे उसे लगेगा कि यह लड़का सही है और वह आपसे प्यार करने लगेगी इसमें 2 महीने 4 महीने या फिर 1 साल तक का वक्त लग सकता है इसके बाद आप एक तरफा प्यार को सचमुच का प्यार में बदल सकते हैं


 9 उसके बारे में जानने की कोशिश करें


जी हां दोस्तों आप जिससे प्यार करते हो चाहे वह एकतरफा क्यों ना हो one side love एक तरफा प्यार में उसके बारे में जानने की कोशिश जरूर करें जिससे आपको यह पता लग जाएगा कि यह लड़की आपके प्यार के लायक है कि नहीं


जिससे आप बेइंतेहा मोहब्बत कर रहे हो वह आपका जीवन साथी बनने योग्य है कि नहीं आप किसी ना किसी तरह उस लड़की के बारे में पता लगाएं उनके खानदान का पता लगाएं उनके घर में कौन-कौन है और उनके माता-पिता क्या करते हैं यह किस कास्ट की है



क्योंकि आजकल शादी विवाह में ज्यादातर कास्ट देखे जाते हैं यदि वह लड़की आपके कास्ट का है तो आप उसे आसानी से विवाह भी कर सकते हो लेकिन यदि वह अदर कास्ट के हैं तो उसके घर वाले बिल्कुल नहीं मानेंगे यदि वह लड़की आपसे प्यार करने लगी तो उस प्यार को पाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी


क्योंकि पहले तो आप को उसके घर वाले को मनाना होगा उसके साथ ही अपने घर वाले को मनाना होगा यदि दोनों की सहमति हुई तो ही आप उस लड़की से रिश्ता कर सकते हैं लेकिन यदि वह लड़की आपके लायक नहीं है और आप उससे एक तरफा प्यार करते हैं तो सबसे बेटर नहीं होगा


कि आप उसके बारे में पहले पता करें और जब वह आपके लायक नहीं निकले तो आप उसे भुला दे और कोई दूसरी लड़की की तलाश करें लेकिन यदि वह लड़की आपके लायक हैं तो आप उस लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश करें उससे प्यार की बातें करें उसे अपने दिल की बात बताएं और इस तरह से आप एक तरफा प्यार को पा सकते हैं


 10 एकतरफा प्यार में जल्दबाजी ना करें


जी हां दोस्तों एक तरफा प्यार में जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें यदि आप उससे प्यार करते हो तो आप सही समय पर ही उसे अपने दिल की बात बताएं सही समय पर ही प्रपोज करने की कोशिश करें और सही समय पर ही उसे कोई गिफ्ट दें


यदि आप जल्दबाजी करोगे और जल्दबाजी में यदि आप उसे प्रपोज कर दिए तो हो सकता है वह आपको मना कर दे जिससे आपको मानसिक संतुलन बिगड़ जाएगा 


और आप हमेशा यही सोचोगे कि हमने जल्दबाजी क्यों किया और जब भी आप उससे बात करें तो सही समय देखकर करें जब उसका मूड अच्छा हो तो ही उससे बात करें

जब लड़की किसी चीज के लिए मना कर रहे हो तो उसमें आप उससे कोई भी बात ना करें यदि वह गुस्से में हो तो भी आप उससे बात ना करें यदि आप इन सब चीजों में जल्दबाजी नहीं करेंगे और सही वक्त पर कोई भी काम करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी और आप एक तरफा प्यार को पा सकते हो


11  हमेशा खुश रहें


जब आप किसी से एकतरफा प्यार करते हो तो आप हमेशा खुश रहें अपने चेहरे पर मुस्कान लाएं आप खुश रह कर भी लड़की को इंप्रेस कर सकते हो जब वह आप को देखेगी कि यह हमेशा खुश रहता है आपको केयर करेगी जिससे आप की ओर आकर्षित होंगे


क्योंकि लड़कियों को खुश रहने वाले लड़का ज्यादा पसंद है होते हैं हमेशा अपनी जिंदगी में खुशी चाहती है यदि आपके चेहरे पर मुस्कान रहेगा तो वह यही सोचेगी कि यदि यह लड़का इतना खुश रहता है तो आगे चलकर हमें भी खुश रखेगा जब हम इसके साथ रिलेशनशिप में आएंगे तो हम दोनों खुश रहेंगे


वह आपको ज्यादा केयर करेगी और अक्सर उसका ध्यान आपके ऊपर ही रहेगा जिससे वह आपसे जल्दी इंप्रेस हो जाएगी जो एक तरफा प्यार के लिए रामबाण का काम करेगा और इस तरह से आप खुश रह कर भी एक तरफा प्यार को आसानी से पा सकते हैं 

उसे अपने हाल पर छोड़ दें और अपने लाइफ में आगे बढ़े

यदि किसी वजह से लड़की आपके एक तरफा प्यार को एक्सेप्ट नहीं करती है तो आप उसे अपने हाल पर छोड़ दें और अपने लाइफ में आगे बढ़े दुनिया यहीं खत्म नहीं हो जाती है आजकल बहुत से लड़के ऐसे होते हैं जिसे यदि लड़की ने रिजेक्ट कर दिया तो वह गम में डूब जाते हैं


वह अपने एक तरफा प्यार को नहीं भुला पाते लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा नहीं है कि आपके दुनिया खत्म हो चुकी है और दुनिया में लड़कियों की कमी है ऐसा नहीं है कि एक लड़की के आने से आपके लाइफ खत्म हो जा रही है

या एक लड़की के जाने से आपकी लाइफ खत्म हो जा रही हैं आप इन सब पर बिल्कुल ध्यान ना दें आप अपने करियर के बारे में सोचें यदि आप अच्छे बनोगे आगे पढ़ोगे तो आपके लाइफ में बहुत लड़कियां आएगी

जब या लाइफ किसी के लिए नहीं रुकती है जब यह समय किसी के लिए नहीं रुकता है तो आप फिर किसी एक के पीछे क्यों पड़े हो आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ो आगे बढ़ते रहना ठीक है उस लड़की को पीछे छोड़ कर अपने करियर पर ध्यान दो या अपनी लाइफ में फोकस करो कि आपको आगे क्या करना है


एकतरफा प्यार से जुड़ी अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


एकतरफा प्यार पाने के तरीके के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी बता दिया है लेकिन बहुत से लोगों के मन में बहुत सारा प्रश्न आता है कि एक तरफा प्यार के बारे में तो आपने हमें बता ही दिया है

लेकिन एक तरफा प्यार क्या होता है तो दोस्तों आज हम एकतरफा प्यार के बारे में पूरी जानकारी देंगे अब हम जानेंगे कि एक तरफा प्यार क्या होता है

क्योंकि जब हम one side love को हासिल करने का तरीका जान ही लिए हैं इसके साथ यह भी जानना जरूरी होता है कि एक तरफा प्यार क्या होता है एक तरफा प्यार को दो तरफा में कैसे बदले एकतरफा प्यार कब होता है तो आइए इन सब के बारे में जानते हैं


एक तरफा प्यार क्या होता है


जब आप किसी से प्यार करते हो और सामने वाले आपके प्यार को नहीं समझ पाता या उसे आपके  प्यार के बारे में पता नहीं होता है


लेकिन फिर भी आप उससे प्यार करते हो उसे एक तरफा ( one side love) प्यार कहते हैं  एक तरफा प्यार को परिभाषित करना बहुत ही कठिन है यह हो सकता है


कि इसमें यह भी हो सकता है कि वह किसी से भी प्यार ना करता हो और यह भी हो सकता है कि आप जिसे प्यार करते हो वह किसी और से प्यार करता है


जब कोई आपसे प्यार करता है और वह आपको छोड़ कर चला जाता है यानी प्यार में फंसा कर धोखा देना भी एक तरफा प्यार होता है जब कोई लड़का या लड़की कोई एक प्यार करता हो उसे भी एक तरफा प्यार कहते हैं


एक तरफा प्यार को दो तरफा कैसे करें


कभी किसी को एक तरफा प्यार हो जाता है और सामने वाले को पता ही नहीं होता कि कोई हमसे प्यार करता है इसलिए एक तरफा प्यार को दो तरफा करने के लिए आपको सामने वाले को बताना होगा कि मैं तुमसे प्यार करता हूं


सामने वाले को इंप्रेस करना होगा उसके दिल में अपने लिए जगह बनाना होगा उसकी नजरों में अच्छा बनना होगा आप जिससे प्यार करते हो उसके बारे में सब कुछ पता करें

उसका लाइफ स्टाइल किया है उसे क्या पसंद है उसे क्या नाम पसंद है उसके बारे में पूरी जानकारी लो पूरी जानकारी मिलने के बाद आप उसके पसंद के अनुसार से कार्य करो उनके पसंद के चीज उसे गिफ्ट दो उससे दोस्ती करो और आखिर में सही वक्त देखकर उसे प्रपोज कर दो और इस तरह से आप एक तरफा प्यार को दो तरफा में बदल सकते हैं


एकतरफा प्यार कब होता है


जब आप उसे जानते ही नहीं और एक ही नजर में किसी को दिल दे देते हैं उसे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं लेकिन उसके साथ में आपकी दोस्ती नहीं होती है और ना ही आप उसे जानते हैं पहली नजर में प्यार हो जाता है

जब कि सामने वाले को पता भी नहीं होता है कि कोई हमसे प्यार करता है और आपको उसे बताने की हिम्मत नहीं होती है आपके मन में डर लगता है कि कहीं मैं उससे बात करो उसे अपने प्यार के बारे में बताओ और वह हमें मना कर दे ऐसी सिचुएशन में एकतरफा प्यार हो जाता है


निष्कर्ष


दोस्तों आज हमने आपको बताया कि ekatarfa pyar hone par kya kare

One side love into to side love in hindi

Ektarfa pyar ko kaise paye 

ektarfa par pane ke tarike

ektarfa pyar ko dotarafa me kaise kare

Ektarfa pyar kab hota hota hai

Ektarfa pyar kise kahte hai

ektarfa pyar hone par kya kare 2022

Ektarfa pyar hone par kya karja chahiye

एक तरफा प्यार के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है एकतरफा प्यार पाने का कहीं तरीके बताएं जिससे आप एक तरफा प्यार को आसानी से पा सकते हो एक तरफा प्यार को दो तरफा में कर सकते हो आप जिससे प्यार करते हो उसके दिल में अपने लिए जगह बना सकते हो

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि एक तरफा प्यार होने पर क्या करें एक तरफा प्यार को कैसे पाएं एकतरफा प्यार पाने के तरीके क्या है अगर इसे जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं और हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

इसे भी पढ़ें Eloelo me account kaise banaye


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment