वायरस हटाने का आसान तरीका how to remove virus from Android mobile
अगर आपके android mobile मैं virious आ गया है और आपका पूरा फोन वायरस से भर गया है और आप उसे हटाना चाहते हैं तो दोस्तों आज के पोस्ट में हम आपको एंड्राइड मोबाइल से वायरस हटाने का आसान तरीका बताएंगे जिससे आप android मोबाईल से virious निकाल सकते हैं
दोस्तों आज के समय में एंड्राइड फोन सबसे ज्यादा यूज होता है और शायद आपको पता नहीं कि आजकल हैकर भी एंड्राइड फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों को टारगेट बना रहे हैं हैकर आपके एंड्रॉयड फोन को टारगेट बनाकर वायरस बनाते हैं और आपके एंड्राइड फोन को हैक कर लेता है।
जिससे आपका पर्सनल डाटा चुराकर आपके पर्सनल जानकारी को हैक करके आप को ब्लैकमेल कर सकता है और इसके साथ ही आपके फोन में वायरस बना देते हैं जिससे आपका फोन स्लो काम करता है और hank भी करने लगता है जिस कारण से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Read also Blacklist me dale hue number par call kaise kare
इसलिए आपको सावधान हो जाना चाहिए अगर आपके फोन में virious है और आप उसे हटाना चाहते हैं या वायरस को निकालना चाहते हैं तो andriod mobile se virious kaise hataye इसकी पूरी जानकारी देने जा रहा हूं कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Android मोबाइल से वायरस कैसे हटाए 2024 ( how to remove virus from Android mobile)
अगर आप अपने मोबाइल से वायरस हटाना चाहते हैं Android mobile se virus kaise hataye 2023 आए दिन अपने फोन में बहुत सारे गेम और एप्लीकेशन इंस्टॉल करते रहते हैं हमेशा कोई ना कोई वीडियो गाना डाउनलोड करते हैं और किसी अन्य वेबसाइट पर जाकर फोटो डाउनलोड करते हैं और दोस्तों शायद आपको पता नहीं होगा कि जब आप इंटरनेट ब्राउजर के द्वारा जब कोई भी फोटो या वीडियो डाउनलोड करते हैं तो उसमें एड आने लगता है।
और जब हम फोटो डाउनलोड करते हैं तो उसके साथ वायरस भी आ जाता है जो इंटरनेट ब्राउजिंग के बैकग्राउंड से वायरस डाउनलोड होता है जिसके कारण फोन में बहुत सारा वायरस भर जाता है और फोन हैंग करने लगता है।
इसलिए कभी भी कोई भी ऐप डाउनलोड करें तो आप प्ले स्टोर से ही ऐप को डाउनलोड करें और कभी भी ऐसी वेबसाइट पर ना जाएं जिसके बारे में आप ना जानते हो और जब भी जाएं तो ट्रस्टेड वेबसाइट पर ही जाएं और वही से किसी भी प्रकार के फोटो या वीडियो डाउनलोड करें।
file manager मैं जाकर android mobile से virus हटाए
जब भी कोई interne से कोई भी फोटो या वीडियो डाउनलोड करते हैं तो वह हमारे फोन के फाइल मैनेजर में से होती है और इंटरनेट ब्राजील से डाउनलोड किए गए फोटो के साथ साथ जो वायरस डाउनलोड हो जाता है वह भी हमारे फाइल मैनेजर में सेव हो जाता है और फाइल मैनेजर में अनचाहे फोल्डर बन जाती है जिसमें क्लिक करने के बाद सिर्फ वायरस दिखाई देता है।
जो डिलीट करने के बावजूद भी दोबारा से दिखाई देने लगता है और अनचाहे फोल्डर बने रहते हैं इसलिए यदि आप अपने एंड्राइड मोबाइल से वायरस हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको file manager से वायरस को डिलीट करना होगा और आपके फाइल मैनेजर में जो भी फोल्डर आपके काम के नहीं है उसे डिलीट करना होगा जिससे आपके फाइल मैनेजर से सारे virious हट जाएगा तो चलिए दोस्तों अब फाइल मैनेजर से वायरस डिलीट करते हैं।
सबसे पहले अपने फोन में file manager ओपन करें।
अब आपके सामने file manager आ जाएगा।
अब आप internal storage सेलेक्ट करें।
- अब आपके internal स्टोरेज में जितने भी फोल्डर होगा सब दिखाई देगा।
जिस फोल्डर को आपको जरूरत नहीं है उसे सेलेक्ट करें।
और फिर उन सारे फोल्डर को डिलीट करते हैं यदि आप एक साथ नहीं करना चाहते हैं तो बारी बारी से फोल्डर के अंदर जाकर देखें यदि वह आपके काम की है तो उसे रख ले और अगर वह आपके काम के नहीं है तो आप उसे डिलीट कर दे।
जब आप बारी बारी से सारे वायरस को हटा देंगे तो आपका फोन बिल्कुल साफ हो जाएगा और यह फिर पहले की तरह काम करने लगेगा और इस प्रकार आप एंड्रॉयड मोबाइल से वायरस हटा सकते हैं।
App की मदद से एंड्रॉयड मोबाइल से वायरस हटाए
App की मदद से आप अपने मोबाइल से वायरस को रिमूव कर सकते हैं अगर आप सोच रहे हैं कि android mobile se virus kaise hataye तो इसके लिए आपको google play store से ऐप डाउनलोड करना होगा गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप है avg security & virus cleaner ,Antivirus viruses recover app ,etc जिससे आप बड़े ही आसानी से एंड्रॉयड मोबाइल से वायरस को हटा सकते हो और इसी तरह आपको प्ले स्टोर में बहुत सारे वायरस हटाने वाला ऐप मिलेगा जिसे आप अपने फोन के वायरस को हटा सकते हो और अगर आप मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप के बारे में नहीं जानते हैं तो
इसे पढ़ें 👉 मोबाइल से virus हटाने वाला app download करें फ्री में
आप इस लिंक पर क्लिक करके मोबाइल से वायरस हटाने वाले ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं
Cleaner my phone junk cleaner app के द्वारा एंड्राइड मोबाइल का वायरस हटाए
अगर आप अपने एंड्राइड फोन का वायरस हटाना चाहते हैं तो आपको Cleaner my phone junk cleaner App डाउनलोड करना होगा यह app आपको play store पर मिल जाएगा जहां से आपको डाउनलोड कर लेना है।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए play store मैं जाए और Cleaner my phone junk cleaner App लिखकर search करें scroll करके नीचे ऊपर करके इस ऐप को खोज ले।
इसके बाद install पर क्लिक करें।
पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद open पर क्लिक करके इस ऐप को ओपन कर लेना है।
इसके बाद कुछ देर तक यह आपके फोन से सारे वायरस को scan करेगा बीच में ad आए तो उसे हटा देना।
अब आपको boost के विकल्प पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके फोन से सारे वायरस हट जाएगा जिसके बाद आपका फोन पहले की तरह काम करने लगेगा और आपका फोन बिल्कुल साफ हो जाएगा इसके बाद आप पहले की तरह अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं
Faster Cleaner से मोबइल से virus रिमूव करें
Faster Cleaner app से आप अपने फोन के वायरस को हटाए यह बहुत ही बढ़िया ऐप है और यह आपको play store पर आसानी से मिल जाएगी यह बिल्कुल फ्री ऐप है जिसे आप डाउनलोड करके अपने फोन से सारे वायरस को हटा सकते हो इसके लिए आप प्ले स्टोर पर चले जाएं और वहां से इस ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड करने के बाद अपने फोन में इंस्टॉल करें और इंस्टॉल करके आप अपने फोन से सारे वायरस को रिमूव कर सकते हैं दोस्तों यह बहुत ही बढ़िया ऐप है जो बहुत फर्स्ट आपके फोन के सारे वायरस को निकालकर आपके फोन को बिल्कुल साफ कर देगा।
Phone Cleaner cash cleaner के द्वारा अपने एंड्रॉयड मोबाइल का वायरस हटाए
अगर आप अपने के सारे वायरस को हटाना चाहते हैं तो आप Phone Cleaner cash Cleaner के द्वारा अपने एंड्राइड मोबाइल का वायरस आसानी से remove कर सकते हैं दोस्तों यह बहुत ही बढ़िया ऐप है जो आपके फोन में मौजूदा सारे वायरस को कैच करके एक साथ रिमूव कर देगा जिसके बाद आपके फोन में कोई भी वायरस नहीं रहेगा जिससे आपका फोन बिल्कुल क्लियर हो जाएगा और यह पहले से भी फास्ट काम करने लगेगा।
दोस्तों इस ऐप को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो प्ले स्टोर में जाकर Phone Cleaner cash Cleaner लिखकर सर्च करना है जिसके बाद या अब आपको दिखाई देने लगेगा और वहां से इसको इंस्टॉल कर लेना है और पूरी तरह इंस्टॉल होने के बाद अपने फोन में ओपन करना है ओपन करते ही आपके फोन के सारे वायरस को कैच करेगा और फिर एक साथ सारे वायरस को डिलीट कर देगा
Faster Cleaner के द्वारा अपने फोन से सारे वायरस बाहर निकालें
अगर आपका फोन स्लो काम कर रहा है और हैंग कर रहा है तो आप और आप सोच रहे हैं कि android mobile se virus kaise bataye तो दोस्तों इस के लिए Faster Cleaner app डाउनलोड करें जो बहुत तेजी से आपके फोन से सारे वायरस को बाहर निकाल देगा और यह बहुत तेजी से काम भी करता है।
यह बिल्कुल फास्टर क्लीन करने वाला ऐप है अगर आपके फोन में बहुत सारे वायरस भर गए हैं और आप उसे हटाना चाहते हैं या रिमूव करना चाहते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस ऐप में वायरस की हटाने की क्षमता ज्यादा है और यह बहुत तेजी से काम करता है इस ऐप की मदद से आप अपने एंड्राइड मोबाइल के वायरस को बाहर निकालने के लिए आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हो
Virus remover fast & secure के द्वारा अपने एंड्रॉयड फोन से वायरस हटाए
इस ऐप का नाम हि Virus remover fast & secure है जो आपके एंड्राइड मोबाइल से वायरस को रिमूव करने के साथ-साथ आपके फोन को भी secure करता है दोस्तों इस ऐप को भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं वहां से डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप को जब अपने फोन में ओपन करेंगे तो आपके फोन में मौजूदा सारे वायरस को बहुत तेजी से हटाना शुरू कर देगा और इसके साथ ही या आपके फोन को भी सुरक्षित रखेगा जब तक यह आपके फोन में रहेगा तब तक कोई भी वायरस आपके फोन में इंटर नहीं करेगा और दोस्तों इस ऐप की मदद से आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हो
File manager junk cleaner ऐसे एंड्रॉयड फोन के वायरस हटाए
अगर आपके file manager मैं वायरस भर गया है और डिलीट करने के बाद भी वह दोबारा से वापस आ जाता है आपके फाइल मैनेजर में बहुत सारे फोल्डर बन चुके हैं जो आपके किसी काम के नहीं हैं लेकिन फाइल मैनेजर से डिलीट नहीं हो रहा है तो आप File manager junk cleaner ऐप को डाउनलोड करें दोस्तों या आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी जो आपके फाइल मैनेजर से सारे वायरस को हटा कर आपके मेमोरी को क्लीन कर देगा और इसके साथ ही आपके फाइल मैनेजर में जितने भी जंक है उसे भी साफ कर देगा दोस्तों यह आपके फाइल मैनेजर से वायरस को हटाने मैं काफी मदद करेगा और इसकी सहायता से आप एंड्राइड मोबाइल से सारे वायरस को रिमूव कर सकते हो
Android mobile से वायरस हटाने के लिए फोन को रिसेट करें
अगर सारे प्रयासों के बाद भी आपके फोन से वायरस नहीं हट रहा है और आप सोच रहे हैं कि android mobile se virus kaise hataye तो आप अपने फोन को रिसेट करके एंड्राइड मोबाइल से वायरस हटा सकते हैं मोबाइल से वायरस हटाने आपको अपने फोन को रिसेट करना होगा लेकिन इसके लिए आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि अगर हमने अपना फोन रिसेट कर दिया तो फोन में मौजूदा सारा डाटा फोटो वीडियो कांटेक्ट नंबर सब कुछ डिलीट हो जाएगा
तो दोस्तों इसका भी उपाय हैं जिससे आप अपने फोन को रिसेट करने के बाद भी मोबाइल में मौजूदा डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं दोस्तों इसके लिए आपको पहले अपने फोन का बैकअप लेना होगा और किसी भी फोन का बैकअप लेना बहुत ही आसान है फोन की पिकअप लेने के लिए सबसे पहले
आपने फोन में setting पर क्लिक करें
इसके बाद about phone पर क्लिक करें
इसके बाद factory reset पर क्लिक करें
इसके बाद backup पर क्लिक करें backup पर क्लिक करने के बाद आप अपने फोन का बैकअप ले ले
Erase all data पर क्लिक करके फोन को रिसेट कर ले
फोन को रिसेट करते ही आपके फोन में जितने भी वायरस है सारे वायरस हट जाएंगे और आपका फोन पहले की तरह नया हो जाएगा और आपके फोन में जितने भी virus virus थे सारे वायरस निकल जाएंगे और अगर आपका फोन हैंग करता था तो वह भी हैंग करना बंद हो जाएगा इसके बाद जब आप अपने फोन को रिसेट कर देंगे तो आपके फोन में मौजूदा सारा डाटा डिलीट हो जाएगा इसके बाद आप दोबारा से सेटिंग में जाकर about phone मैं जाना है जिसमें आपको backup and restore का विकल्प मिलेगा जहां से आप दोबारा से अपने बैकअप लिया डाटा को restore कर सकते हैं इस प्रकार दोस्तों आपके फोन से सारे वायरस हट जाएगा और आपके फोन में मौजूदा डाटा भी डिलीट नहीं होगा
क्या मेरे फोन में वायरस है ?
दोस्तों बहुत से लोगों के फोन में वायरस होता है लेकिन उसे पता नहीं चलता फोन में वायरस होने के क्या लक्षण होते हैं अगर आपका फोन हैंग करता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके फोन में वायरस है इसलिए आपका फोन हैंग कर रहा है अगर आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और आप फोन को चार्ज करते करते परेशान हो और बहुत से लोग सोचते हैं कि हमारी फोन की बैटरी खराब हो चुकी है लेकिन यह स्थिति में भी उसे पता नहीं चल पाता है कि उसके फोन में वायरस भर चुका है क्योंकि जब भी किसी के फोन में वायरस होता है
तो वह बैटरी के ऊपर भी अटैक करता है और पहले जो मोबाइल की बैटरी 24 घंटा चलता है वायरस भर जाने के बाद वह 12 घंटे के अंदर ही खत्म हो जाती है और अगर आपका फोन गर्म हो रहा है तो आपके फोन में वायरस होने का लक्षण होता है जिनके फोन अधिक गर्म होते हैं।
उसके फोन में वायरस रहता है फोन गर्म होने का मतलब आपके फोन में कोई ऐसा ऐप इंस्टॉल हो गया है जिसके बारे में आपको पता भी नहीं है और वसीयत के कारण आपका फोन गर्म हो रहा है आपके फोन में वायरस आ रहा है और अगर आपके फोन से ऑटोमेटिक कोई app फोटो वीडियो डिलीट हो जा रहा है।
तो समझ जाइए कि वह वायरस आपके फोन पर अटैक कर रहा है क्योंकि हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ ऐसे ऐप फोटो या वीडियो रहता है जिसे हम डिलीट नहीं करते फिर भी वह डिलीट हो जाता है और यह वायरस को अटैक करने का लक्षण होता है और यह वायरस आप को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
इसलिए समय रहते आपको संभल जाना चाहिए आपको अपने फोन से उस वायरस को हटा देना चाहिए और अगर आपके फोन अपने आप बंद हो जा रहा है आपका फोन बंद होकर ऑन हो रहा है बार-बार restart हो रहा है तो तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए नहीं तो आपके फोन में सॉफ्टवेयर का भी प्रॉब्लम आ सकता है जिसके लिए आपको सर्विस सेंटर पर जाकर सॉफ्टवेयर डलवाना होगा जिसमें आपको अधिक खर्च भी होगा
android फोन को वायरस से कैसे बचाएं
अगर आप अपने फोन को वायरस से बचाना चाहते हैं जैसे आपके फोन में कभी भी कोई virus ना आए तो हम आपको फोन मैं वायरस ना आने का तरीका बताने जा रहे हैं इसे ध्यान से पढ़ें
जब भी आप कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं तो आप कोई भी ऐप play stores से ही इनस्टॉल करें क्योंकि प्ले स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप में कभी भी कोई वायरस नहीं रहता आप कभी भी थर्ड पार्टी के website कोई भी ऐप डाउनलोड बिल्कुल ना करें
अपने फोन से वायरस कैसे हटाए
अपने फोन से वायरस हटाने के लिए सबसे पहले आप जितने भी ऐप डाउनलोड किए हैं उसकी जांच करें पता करें कि आपको किस ऐप में वायरस है एप जांच करने के लिए आप जो भी ऐप थर्ड पार्टी से डाउनलोड किए हैं
और जो आपके किसी काम का नहीं है उस ऐप को अपने फोन से डिलीट कर दे दोस्त आप जो भी ऐप डाउनलोड करते हैं डाउनलोड करने से पहले उसके विवरण को जरूर देखें क्योंकि हर ऐप मैं about this app जरूर रहता है जिस में जाकर आप ऐप के बारे में जानकारी ले सकते हैं इसके साथ ही जब आप किसी भी प्रकार के ऐप को डाउनलोड करते हैं तो नीचे कमेंट का सेक्शन रहता है
जिसमें बहुत से लोग का कमेंट आपको मिल जाएगा जिसने भी पहले इस ऐप को डाउनलोड किया है और यदि उसमें कोई भी प्रॉब्लम है तो वह कमेंट में जरूर बताता है जहां से आपको पता चल जाएगा कि इस ऐप में क्या प्रॉब्लम है यह अब सही है कि नहीं और इस तरह यदि आप सावधानी रखेंगे तो आपके फोन में कभी भी कोई वायरस नहीं आएगा
एंड्राइड मोबाइल से वायरस हटाने के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q jio phone से वायरस कैसे हटाए?
जिओ फोन से virus हटाने के लिए जियो फोन में वायरस हटाने वाला ऐप डाउनलोड करें जिसके बारे में हमने ऊपर बताया है और उसी ऐप की मदद से आप जियो फोन से वायरस हटा सकते हैं
Q वायरस हटाने वाले ऐप कौन सा है?
वायरस हटाने वाला ऐप का नाम file manager junk cleaner, phone cleaner junk cleaner ,faster cleaner,etc है इस ऐप को आप प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो
Q वायरस डिलीट कैसे होता है?
वायरस डिलीट करने के लिए अपने फोन में जाकर फाइल मैनेजर को सेलेक्ट करें और वहां जितनी भी बेकार के फोल्डर है उसी में अधिकतर वायरस आता है इसलिए वहां से पहले बेकार के फोल्डर को हटा दें और जो फोल्डर हटाने के बाद भी बार-बार बन रहा है आप समझ जाइए वही वायरस वाला फोल्डर है और उसे आप रिमूव करने की प्रयास करें फाइल मैनेजर से सारे वायरस को डिलीट कर सकते हैं।
Q Mobile से वायरस हटाने का अंतिम विकल्प क्या है ?
अगर आप वायरस हटाने के लिए इन सभी तरीकों को आजमा चुकी हो लेकिन फिर भी आपके फोन से वायरस नहीं हट रहा है तो सबसे अंतिम विकल्प अपने फोन को रिसेट कर रहा है जी हां दोस्तों अगर आप अपने फोन को रिसेट कर देंगे तो आपके फोन में कोई भी वायरस शेष नहीं बचेगा।
फोन रिसेट करने के बारे में भी ऊपर हमने आपको बताया है जिसमें आप पहले अपने फोन का बैकअप ले ले जिससे आपका डाटा सुरक्षित रह जाएगा उसके बाद फोन को रिसेट करें और फिर से ब्रेकअप लिए हुए को restore कर दें जिससे आपका डाटा भी सुरक्षित रह जाएगा और आपका काम भी हो जाएगा।
Q मोबाइल से वायरस कैसे डिलीट करें?
अगर आपके मोबाइल में वायरस है तो उसे आप बड़े ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं मोबाइल से वायरस डिलीट करने के लिए आप प्ले स्टोर में मौजूदा ऐप की मदद ले सकते हैं play store में जाकर mobile virus cleaner लिखकर सर्च करना है मोबाइल से वायरस डिलीट करने वाले बहुत सारे ऐप आ जाएंगे जिसमें से आपको किसी एक ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना और उसकी मदद से आप अपने मोबाइल से वायरस को डिलीट कर सकता है।
Conclusion
आज हमने आपको बताया कि Android mobile se virus kaise hataye मोबाइल से वायरस हटाने का बहुत सारे तरीके बताएं हैं जिससे आप अपने फोन से वायरस को आसानी से नहीं कर सकते हो दोस्तों यदि किसी फोन में वायरस भर जाता है तो वह आपके फोन पर अटैक कर सकता है और आपके फोन को काफी नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए आपको हमेशा अपने फोन को सिक्योर रखने के लिए ध्यान रखना होगा कि कहीं आपके फोन में वायरस तो नहीं है और अगर आपके फोन में वायरस है तो आप उसे जितना जल्दी हो सके रिमूव करने की प्रयास करें
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि mobile se virus kaise hataye मोबाइल से वायरस हटाना कोई बड़ी बात नहीं है और इस काम को आप बड़े ही आसानी से कर सकते हो मोबाइल से वायरस हटाने के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं
इसे भी पढ़ें
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment