मंगलवार, 21 जनवरी 2025

Whatsapp से money transfer कैसे करें आसान तरीका हिंदी मे 2025

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कि whatsap se money transfer kaise kare व्हाट्सएप से मनी ट्रांसफर करने का आसान तरीका हिंदी में बताने जा रहे हैं


 जी हां दोस्तों whatsap से भी आप पैसा भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप का उपयोग हम लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर आपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फोटो वीडियो शेयर करते हैं और वीडियो कॉलिंग पर बात करते हैं 


लेकिन शायद आपको पता नहीं कि इसी whatsapp से हम Paytm, google pay और phone pe मैं जिस तरह से money transfer करते है उसी तरह से हम whatsap मैं भी money transfer कर सकते हैं और इसमें मनी ट्रांसफर करना बहुत ही इजी है


 दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटो वीडियो शेयर करते हैं उसी तरह से हम पैसा भी भेज सकते हैं whatsapp फेसबुक से जब से जुड़ा है इसमें नया नया अपडेट आना आरंभ हो गया है और एक नया फीचर money transfer का भी आया है

Read also - GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

Read also - whatsapp से पैसा कैसे कमाए 20000 रूपए महीने

Read also - whatsapp खोले बिना कैसे पता करें कौन है ऑनलाइन पूरी जानकारी हिंदी मे

Read also - कीसी भी mobile नंबर का call detial कैसे निकले

Real also - Whatsapp चैट को हिंदी में कैसे करें

Read also - sbi account बंद होने पर पैसा कैसे निकले

Read also - whatsapp मे english चैट को हिंदी मे कैसे पढ़े

Read also - whatsapp मे personal चैट को hide या lock कैसे करें

Read also - पढ़ाई मे मन कैसे लगाए पढ़ाई मे लगाने का 13 आसान तरीका उपाय और मूल मंत्र

 जिससे हम whatsapp द्वारा लेन देन कर सकते हैं यदि आप भी whatsapp  se money transfer kaise kare आप जानना चाहते हैं तो कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें हम आपको व्हाट्सएप से मनी ट्रांसफर करने की पूरी जानकारी देंगे

Whatsap से  money transfer कैसे करें 2024

Whatsapp-se-money-transfer-kaise-kare


जी हां दोस्तों यदि आप whatsap se money transfer kaise kare 2023 जानना चाहते हैं तो हम आपको whatsapp से पैसा भेजने का तरीका बताएंगे हमारे द्वारा बताए गए सभी  step को फॉलो करें


  • सबसे पहले आप अपने फोन पर whatsapp app इंस्टॉल कर ले यदि इंस्टॉल है तो उसे अपडेट कर ले


  • अब आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उस पर टिक करके उसे select  कर ले

Whatsapp-se-money-transfer-kaise-kare




  • अब आप किसी को फोटो या वीडियो भेजने के लिए गैलरी में जाते है ठीक उसी आइकन पर क्लिक करना  होगा
Whatsapp-se-money-transfer-kaise-kare




  •  जिसमें आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे document ,camera,gallery,audio location, contact और payment जिसमें आपको payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है


Whatsapp-se-money-transfer-kaise-kare


  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको get started पर क्लिक करना होगा


  • अब आपको accept and continue पर क्लिक करना होगा


  • जैसे ही आप accept and continue पर क्लिक करेंगे आपके सामने का नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना होगा


  • अब आपके नंबर पर वेरीफाई होगा इसमें आपको verifie पर क्लिक करना होगा


  • अब आप से परमिशन मांगा जाएगा जिसमें आपको allow पर क्लिक करना है

  • अब आपका नंबर verify होगा उसके बाद आपका अकाउंट शो करेगा


  • अब आपको add पर क्लिक करना होगा add पर क्लिक करने के बाद आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जाएगा


  • अब आपको पैसा भेजने के लिए continue पर क्लिक करना होगा


  • अब आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं उतना अमाउंट दर्ज करें


  • अब आप अपना upi pin डालें अरे इंटर प्रेस कर दे अब आपका पेमेंट सक्सेसफुल जिसके खाते में भेज रहे थे जा चुका है
और इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से व्हाट्सएप से पैसा भेज सकते हैं

Whatsaap app मैं bank account कैसे लिंक करें

जी हां दोस्तों यदि आप whatsaap app से किसी को पैसा भेजना चाहते हैं तो उसमें आपको सबसे पहले अपना bank account लिंक करना होगा जिसके बाद ही आप money transfer कर सकते हैं whatsapp मैं अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए सभी step को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप अपना whatsapp app ओपन कर ले

  • उसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करें

  • अब आपको payment वाली ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है




  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए payment method पर क्लिक करें


  • अब आपके सामने बैंक की एक लिस्ट आ जाएगी जिसमें आपको अपना बैंक select करना होगा


  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर verifie करने को कहा जाएगा जिसमें आपको verifie ya sms पर क्लिक करना होगा


  • अब आपका नंबर वेरीफाई किया जाएगा नंबर वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल में ₹1 का बैलेंस होना आवश्यक है

  • मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद उस नंबर पर जितने भी बैंक अकाउंट उस नंबर पर लिंक  होगा आपको दिखाई देगा


  • आप जिस बैंक अकाउंट को whatsapp मैं लिंक करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले

  • बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद done पर क्लिक कर दें

  • ऊपर आपका नाम और आपका यूपीआईडी दिखाई देगा


और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद whatsapp मैं आपका बैंक अकाउंट लिंक हो चुका है

Whatsapp मे upi pin कैसे बनाए

पैसा ट्रांसफर करते समय किसी भी ऐप में यूपीआई पिन मांगा जाता है यदि आप यूपीआई पिन दर्ज नहीं करेंगे तो आपका पेमेंट सक्सेसफुल कभी नहीं होगा इसलिए मनी ट्रांसफर करते समय यूपीआई पिन डालना होता है 

वही सेम प्रोसेस whatsaap मैं भी पैसा भेजते समय यूपीआई पिन डालना पड़ता है यदि आपने यूपीआई पिन नहीं बनाया है तो हम आपको यूपीआई पिन बनाना सिखाएंगे

  • आप एक बार फिर से whatsaap खोल ले
  • ऊपर बाय साइड थ्री डॉट पर क्लिक करें
  • पेमेंट वाली ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपको new payment पर क्लिक करना है
  • अब आपको पेमेंट करने का तीन ऑप्शन मिलेगा

1  send to upi id
2 scan qr code
3 send payment


जिसमें आप सेंड टू यूपीआई आईडी पर क्लिक कर सकते हैं

  • अब आप यहां जिस को पैसा भेजना चाहते हैं उसका upi id दर्ज करेंगे

  • अब आप जितना ट्रांसफर करना चाहते हैं बैलेंस डालें और सेंड पर क्लिक करें

  • अब आपको यूपीआई पिन डालने का ऑप्शन मिलेगा अगर आपको upi pin पता नहीं है तो dont know your upi pin पर क्लिक करना होगा

  • अब आपको यूपीआई पिन सेट करने का ऑप्शन मिलेगा यूपीआई पिन बनाने के लिए आपको डेबिट कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा

  • आप अपना डेबिट कार्ड के last 6  डिजिट नंबर डालना होगा

  • उसी के नीचे expiry month और year डालना होगा

  • अब verifi करने के लिए एक ओटीपी आएगा जिसे एंटर कर दे

  • अब आप जो भी यूपीआई पिन रखना चाहते हैं उसे दर्ज करें फिर दोबारा से कंफर्म करने के लिए यूपीआई पिन एंटर करें

इस प्रकार आप whatsapp मे अपना upi pin बना सकते हैं

Whatsaap me qr code से पैसा कैसे भेजे

आजकल हर जगह पर शॉपिंग मॉल राशन की दुकान यहां तक कि पानीपुरी के ठेले पर भी QR code लगा रहता है और क्यूआर कोड स्कैन करके पैसा भेजने में कोई दिक्कत भी नहीं आती है 

ऐसे ही आप व्हाट्सएप में भी क्यूआर कोड स्कैन करके पैसा भेज सकते हैं तो चलिए अब हम आपको क्यूआर कोड स्कैन करके पैसा भेजने का तरीका बताएंगे

  • सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप ओपन कर ले


  • ऊपर दाएं साइड में तीन बिंदु वाली ऑप्शन पर क्लिक करें


  • अब आपको पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना  है


  • अब आपको scan qr code दिखाई देगा उस पर क्लिक करें


  • अब आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उसका qr code स्कैन कर ले


  • अब आपके स्क्रीन पर UPI id found आ जाएगा जिसमें आपको send your request money पर क्लिक करना है


  • इसके बाद आपको बैलेंस डालना है जितना आप ट्रांसफर करना चाहते हैं


  • इसके बाद एरो की बटन पर क्लिक करके ओके कर दें


  • अब आपको अपना यूपीआई पिन डालें और ओके कर दें


  • अब आप का बैलेंस जिसे भेजना चाहते थे उसके अकाउंट में ट्रांसफर हो चुका है



इस प्रकार से आप whatsapp मैं qr code से पैसा भेज सकते हैं

Whatsapp से पैसा भेजने का आसान तरीका

व्हाट्सएप से आप किसी को भी पैसा आसानी से भेज सकते हैं जैसे फोटो वीडियो शेयर करते हैं उसी तरह से आप ऐसा भी भेज सकते हैं व्हाट्सएप से पैसा भेजने का सिंपल तरीका कुछ इस प्रकार है

  • आप अपने फोन में व्हाट्सएप खोल ले
  • जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें
  • अब आप अटैच आइकन पर क्लिक करें
  • अब आपको पेमेंट आइकन पर क्लिक करना है
  • आप जितना पैसा  भेजना चाहते हैं उसे अमाउंट को दर्ज करें और ओके कर दे
  • अब आप अपना यूपीआई पिन डालें और ओके कर दें

अब आप जैसे पैसा भेजना चाहते हैं उसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो चुका है

Whatsapp से मनी ट्रांसफर करते समय रखा इन बातों का ध्यान

व्हाट्सएप से आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उसके व्हाट्सएप में बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए

व्हाट्सएप में बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम ₹1 होना अनिवार्य है

व्हाट्सएप में यूपी आईडी बनाने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना चाहिए उसके बाद ही आप व्हाट्सएप मैं यूपी आईडी बना पाएंगे

व्हाट्सएप में अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आपके बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए

अगर आपके व्हाट्सएप पर पेमेंट का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आपने व्हाट्सएप को अपडेट करें या नया वर्जन का व्हाट्सएप डाउनलोड कर ले

यदि आप दूसरे को पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं तो आप नंबर को सही से जांच लें उसके बाद ही व्हाट्सएप से पैसा भेजें

अंतिम शब्द

दोस्तों आज हमने आपको बताया कि whatsapp se money transfer kaise kare इसकी पूरी जानकारी दी है इसके साथ ही हमने यह भी बताया कि

Whatsapp me bank account link kaise kare

Whatsapp me UPI pin kaise banaye

Whatsapp me qr code se paisa kaise bheje

Whatsapp me pause bhejne ka aasan tarika

Whatsapp me money transfer karte samaye rakhe in bato ka dhyan

जिसे आप  whatsapp se money transfer kaise kare जान गए होंगे और आसानी से आप व्हाट्सएप पर पैसा भेज सकते हैं व्हाट्सएप पर पैसा भेजने की पूरी जानकारी हमने आपको बताइ है

मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा व्हाट्सएप से पैसा भेजने का तरीका आपको पता चल गया होगा जिसे आप किसी को भी व्हाट्सएप के द्वारा पैसा भेज सकते हैं अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं

Read also - सुहागिन महिलाएं मांग मे सिन्दूर क्यों लगाती है

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment