नमस्कार दोस्तों Techhindiakv मैं आपका स्वागत है आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि sbi mein account band hone par paisa kaise nikale यदि आपका अकाउंट बंद हो जाता है
और आपका बंद हुआ अकाउंट में आपका पैसा है या अकाउंट बंद होने के बाद आपने बंद हुए बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिए हैं
और आप उस पैसे को निकालना चाहते हैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे की मैं अकाउंट वर्तमान में बंद हो चुका है तो इसे बंद होने का कारण क्या है और इस अकाउंट को चालू कैसे करेंगे और sbi me account band hone par paisa kaise nikale और यदि आपका भी एसबीआई में अकाउंट है और वह बंद हो चुका है
या भविष्य में कभी बंद हो जाए तो उससे आप ऐसा कैसे निकालेंगे आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप एसबीआई में बंद अकाउंट से पैसा आसानी से निकाल सकते हैं
Read also - Apne bank account me mobile number jodne ke liye aavedan patra kaise likhe
Read also - Aadhar card se pan card kaise link kare
Read also - Atm card apllay karne ke liye aavedan patra kaise likhe
Read also - Swift code kya hai kisi bhi bank ka swift code kaise pata kare
तो उससे बात करेंगे कि हमारा इसमें में जो अकाउंट होता है उसका बंद होने का कारण क्या है दोस्त एसबीआई का अकाउंट बंद होने के कारण की बात करें तो इसका मुख्य कारण है मैं यह है कि अगर आपने अपने अकाउंट में पिछले 6 माह से अधिक समय से कोई लेन-देन नहीं किया है नहीं आप उस अकाउंट में पैसा जमा कर रहे हैं और ना ही निकासी कर रहे हैं और आप डेबिट कार्ड से भी कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है तो एसबीआई बैंक को बंद कर देता है
बंद करने के बाद में आप अपने अकाउंट से किस प्रकार कर सकते हैं अगर आपका अकाउंट वर्तमान में बंद हो चुका है उसे कैसे चालू करें और sbi me account band hone par paisa kaise nikale इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें 1 blogger html
Sbi account band hone par paisa kaise nikale
यदि आपका अकाउंट sbi मैं है और खाता बंद हो गया है तो sbi account band hone par paisa kaise nikale जानना चाहते हैं तो हम आपको एसबीआई अकाउंट बंद होने पर पैसा निकालने का आसान तरीका बताएंगे यदि आप किसी भी बैंक में 6 महीने तक कोई लेन-देन नहीं करते हैं
तो आपका खाता बंद हो जाता है और इसी दौरान यदि आप उसे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिए तो आपको पैसा निकालने के लिए सबसे पहले अकाउंट को चालू कर आना होगा और उसे अकाउंट को चालू कराने के लिए आपको एसबीआई के होम ब्रांच में जाना होगा
एसबीआई होम ब्रांच में जाकर आप अपने अकाउंट को चालू करा सकते हैं यदि आप अपने अकाउंट को चालू कराना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताएगा सभी step को फॉलो करें
- सबसे पहले आपको sbi के होम ब्रांच में जाना होगा
- बंद खाते को चालू करने के लिए आपको account सेक्शन में जाना होगा
- अकाउंट सेक्शन में जाकर आप केवाईसी फॉर्म लेना होगा
- अब आपको केवाईसी फॉर्म में अपना डिटेल भरना होगा
उसके बाद ब्रांच में सबमिट करना होगा जिसके बाद आपका बंद है अकाउंट चालू हो जाएगा और आप उस से पैसा निकाल सकते हैं
Sbi मैं अकाउंट बंद होने पर केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
यदि आप अपने बंदे account को चालू कराने के लिए sbi के होम ब्रांच में जाते हैं तो आपको अकाउंट सेक्सन मैं जाकर पहले केवाईसी फॉर्म लेना होगा और उसमें आपको अपना डिटेल भरना है लेकिन आपको पता नहीं है कि उसमें क्या डिटेल भर है तो हम आपको sbi अकाउंट के kyc फार्म में डिटेल भरने का आसान तरीका बताएंगे
सबसे पहले आप अपने बैंक का main ब्रांच में जाएं
अकाउंट सेक्शन पर जाकर kyc फॉर्म ले ले
सबसे ऊपर आप अपना बैंक का अकाउंट नंबर दर्ज करें
इसके बाद अपना pan number दर्ज करें
इसके बाद आपको occupation दर्ज करना होगा यदि आप स्टूडेंट है तो स्टूडेंट भरे और यदि आप गवर्नमेंट एंप्लॉय हैं तो आप गवर्नमेंट एंप्लाइ भरे आप जो भी हैं उसे फील कर दो
इसके बाद आपको annual इनकम भरना होगा
इसके बाद आपको kyc document submit करना होगा kyc document मैं आप अपना passport,deriving liaison's ,voter card identify , aadhar card या narega card आपके पास जो भी आईडी है उस चेक बॉक्स पर टिक करना होगा और उसका एक फोटो स्टेट आपको इस फॉर्म के साथ submit करना होगा
उसके बाद आपको kyc document number डालना होगा
इसके बाद आपको date डालना है
उसके बाद आप जहां से फॉर्म अप्लाई कर रहे हो उस जगह का नाम डालना होगा
इसके बाद आपको signature thumb impression of customer मैं आपको अपना नाम लिखना होगा आपका जो भी नाम है उसे फील कर दे
उसके बाद अपना current address भरना होगा इसमें आप अपना करंट ऐड्रेस फील कर दें
उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा आप पहले से जो बैंक अकाउंट में लिंक किए हैं या के पास जो मौजूद चालू मोबाइल नंबर है उसे फील कर दें
उसके बाद यदि आपका email address है तो उसे भी फील कर दें
इसके बाद आप अपना आधार कार्ड का फोटोकॉपी और पैन कार्ड का फोटो कॉपी इस फोटो के साथ जमा कर दें
पूरा डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आपका बंद है अकाउंट चालू हो जाएगा और उसमें से आप अपना पैसा निकाल सकते हैं
Band bank account me paisa aane par kya kare
यदि आपका खाता बंद है और आपके खाते में गलती से ट्रांजैक्शन हो जाता है यानी उस बंद खाते में पैसा आ जाता है sbi mein account band hone par paisa kaise nikale तो हम बंद बैंक अकाउंट में पैसा आने पर क्या करें यदि आपका बैंक अकाउंट परमानेंटली बंद हो चुका है तो इसमें पैसा आएगा ही नहीं लेकिन यदि आप 1 साल से कोई लेन-देन नहीं कर रहे हैं
ऐसे में बैंक आपके अकाउंट को होल्ड कर देता है और जब बैंक आपके अकाउंट को होल्ड कर देता है तो उसमें पैसा आ सकते हैं लेकिन आप पैसा निकाल नहीं सकते हैं यानी आपका खाता पूरी तरह से बंद नहीं होता है आपके खाते को बस inactive कर देते हैं और यदि आपका बैंक अकाउंट होल्ड हो चुका है
और आपका पैसा उस बैंक अकाउंट में है तो आपको बैंक जाना होगा और बैंक के द्वारा बताए गए सभी प्रोसेस को पूरा करना होगा आपको बैंक अकाउंट के सेक्शन में जाकर केवाईसी फॉर्म लेना होगा और बैंक द्वारा बताए गए अनुसार अपना डिटेल भरना होगा और उसे जमा करना होगा इसके बाद आपका बंद खाता चालू हो जाएगा
Bank account hold kab hota hai ( बैंक अकाउंट होल्ड कब होता है)
जब आप किसी भी बैंक में अपना account खुलवाते हैं उसके बाद आप 6 महीना 1 साल या डेढ़ साल तक कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं किए हैं आप नहीं उस बैंक account में पैसा credit किए हैं
और ना ही debit किए हैं और ऐसी सिचुएशन में बैंक inactive के आधार पर आपके अकाउंट को hold मैं डाल देता है और इस केस में यह होता है कि आप अपने अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं आप अपने अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं लेकिन उसे निकाल नहीं सकते
Bank account band kab hota hai ( बैंक अकाउंट बंद कब होता है )
जब आप अपने बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं और उस अकाउंट में 4 से 5 साल तक कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं ना तो आप उस अकाउंट से पैसा विड्रोल करते हैं और ना ही जमा करते हैं
ऐसी स्थिति में बैंक आपके अकाउंट को पूरी तरह से बंद कर देता है इस अकाउंट में यदि आप पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपका पैसा ट्रांसफर भी नहीं होगा क्योंकि आपका अकाउंट पूरी तरह से बंद हो चुका है और जब यह अकाउंट पूरी तरह से बंद हो जाता है तो आप इसे अकाउंट को दोबारा से चालू भी नहीं कर सकते हैं
Kisi bhi bank ka account band hone par paisa kaise nikale
आसी भी बैंक का खाता हो और वह बंद हो गया है और उस खाते में आपका सरकारी पैसा आया है क्या आप उस खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिए हैं और आपको पता नहीं है कि हमारा खाता बंद हो चुका है और आप पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड का यूज करते हैं
लेकिन आप पैसा निकालने में असमर्थ रहते हैं और यदि आप आधार कार्ड के द्वारा पैसा निकालना चाहते हैं लेकिन उसमें अभी your bank account closed please contact bank का मैसेज आता है तो आप घबरा जाते हैं आप सोचते हैं कि इसमें हमारा पैसा ट्रांसफर हो चुका है
और यह खाता बंद है इससे पैसा कैसे निकलेगा लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है यदि आप अपने अकाउंट से 6 महीने या साल भर से कोई भी लेनदेन नहीं कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में बैंक आपके अकाउंट को होल्ड कर देता है इसमें पैसे transfer कर सकते हैं
लेकिन पैसा निकल नहीं सकता है ऐसी स्थिति में आपको अपना बैंक अकाउंट को सक्रिय करना चाहिए और बैंक अकाउंट चालू कराने के लिए आपको अपना बैंक जाना होगा और बैंक में जाकर बैंक द्वारा बताए गए सभी प्रोसेस को पूरा करना होगा इसके बाद आपका अकाउंट चालू हो जाएगा और आप अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं
Bank account band hone se kaise bache
आप अपने बैंक अकाउंट में कभी भी ऐसी स्थिति ना आने दे कि आप अकाउंट बंद हो जाए bank account बंद होने से बचने के लिए आप अपने अकाउंट से पैसा हर महीने जमा करें या उससे विड्रोल करें यदि आप हर महीने अपने अकाउंट में कुछ पैसा जमा करते हैं या फिर निकलते हैं तो आपका अकाउंट हमेशा चालू रहेगा लेकिन यदि आप 1 साल तक कोई भी ट्रांजैक्शन अपने अकाउंट में नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट होल्ड हो सकता है इसलिए आप अपने अकाउंट को सक्रिय रखने के लिए आपने अकाउंट में लेनदेन करते रहें
Sbi ka full form kya hai ( एसबीआई का फुल फॉर्म क्या है ? )
Ans - sbi का फुल फॉर्म state bank of India स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है ( भारतीय स्टेट बैंक )
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि sbi mein account band hone par paisa kaise nikale एसबीआई में अकाउंट बंद होने पर पैसे निकालने का आसान तरीका बताया है जिससे आप एसबीआई में अकाउंट बंद होने पर पैसा आसानी से निकाल सकते हैं यदि आपका अकाउंट किसी कारणवश बंद हो जाता है तो आपको तुरंत अपने बैंक के होम ब्रांच में जाना चाहिए और वहां जाकर अपना अकाउंट चालू करा कर पैसा निकाल सकते हैं
मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अब आप sbi mein account band hone par paisa kaise nikale एसबीआई में अकाउंट बंद होने पर पैसा निकालने का तरीका जान गए होंगे अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में जरूर बताएं
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद
Read also 2023 होली कितने तारीख को है
Read also - Shadi suda mahila apne maang me sindoor kyo lagati hai
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment