सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

अपने bank account मैं मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें 2024


दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की अपने bank account me mobile number jodne ke liye aavedan patra kaise likhe बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें  अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ना अनिवार्य है यदि आप अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट में किए गए कोई भी अपडेट की सूचना आपको नहीं मिल पाती है यदि आप अपना बैंक अकाउंट मैं अपना मोबाइल नंबर नहीं रजिस्टर नहीं करवाया है तो आज हम आपको बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका बताएंगे 

और साथ ही साथ यह भी बताएंगे कि अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए बैंक अधिकारि को आवेदन पत्र कैसे लिखें यदि आप बैंक में अपना अकाउंट मैं मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए जाएंगे वहां आपको एक आवेदन लिखना होगा उसके बाद ही आपके अकाउंट मैं मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा और यदि आप अपने बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आप आसानी से किसी भी बैंक का आवेदन पत्र  लिख सकते हैं





 bank account में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र bank aplication






सेवा में

        श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

( यहां बैंक नाम और पता लिखें)

विषय.  अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने हेतु आवेदन पत्र


महोदय

        सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ( यहां अपना नाम लिखें)  है मैं आपके बैंक का बचत खाता धारक हूं मेरा खाता संख्या ( यहां अपना अकाउंट नंबर लिखें) है कारण यह है कि मेरे अकाउंट में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है मेरे अकाउंट में किया गया लेनदेन की जानकारी मुझे नहीं मिल पाती है इसलिए समस्या के समाधान के लिए मैं अपने खाते से अपना मोबाइल नंबर जोड़ना चाहता हूं मेरा मोबाइल नंबर ( अपना मोबाइल नंबर लिखें) है मेरा खाता संख्या ( यहां अपना खाता नंबर लिखें)  है

अतः श्रीमान से मेरा नम्र निवेदन है कि मेरा खाता संख्या से मोबाइल नंबर जोड़ने का कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा

 
आपका विश्वसनीय

  नाम    (अपना नाम लिखें)
 पता.    (अपना पता लिखें)
खाता संख्या  (खाता नंबर लिखें)
मोबाइल नंबर  (मोबाइल नंबर लिखें)
दिनांक   (तारीख लिखें)
हस्ताक्षर   (अपना सिग्नेचर करें)


ध्यान दें   :- हमारे द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के आवेदन पत्र में बैंक का नाम पता मोबाइल नंबर खाता संख्या नाम दिनांक हस्ताक्षर जो मोटे और मोटे और तिरछे अक्षर में लेता ह अपने अनुसार दर्ज करें

 इस प्रकार मेरे द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए बैंक अधिकारी को आवेदन पत्र लिखकर आप अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़वा सकते हैं अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है की बैंक अकाउंट और नाम पता में क्या लिखेंगे और कैसे लिखे हैं तो हम आपको एक और आवेदन लिखकर बताएंगे

State bank मैं बैंक खाता से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें


यदि आपका अकाउंट स्टेट बैंक में है और आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक नहीं है और आप apne bank account me mobile number jodne ke liye aavedan patra kaise likhe नहीं जानते हैं तो आइए अब हम आपको स्टेट बैंक में बैंक खाता से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका बताने जा रहे हैं

सेवा में

              शाखा प्रबंधक महोदय
            स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
           गोदौलया रोड वाराणसी

 विषय - बैंक खाता से मोबाइल नंबर
             जोड़ने हेतु आवेदन 


महोदय
           मैं आपके प्रतिष्ठित स्टेट बैंक     ऑफ इंडिया के गोदौलिया रोड वाराणसी ग्राहक हूं मेरा खाता संख्या xxx64532  यह है जो मेरा सिंगल अकाउंट खाता है लेकिन खाते के साथ मोबाइल नंबर ना जुड़े होने के कारण मुझे अपने खाते में लेने देन की जानकारी नहीं मिल पाती है

अतः महोदय आपसे निवेदन है कि मेरे खाते के साथ मेरा मोबाइल नंबर जोड़ा  जाय इस कार्य के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा

  सधन्यवाद

नाम  प्रमोद कुमार
पता  गोदलिया रोड वाराणसी
खाता संख्या  xxxxx64532
मोबाइल नंबर  8755067945
दिनांक  02/01/2022

ध्यान दें -  हमारे द्वारा बताए गए बैंक पत्र में नाम पता मोबाइल नंबर खाता संख्या दिनांक जो मोटे और तिरछी अक्षर में लिखा है उसे अपने अनुसार से बदलें

इस प्रकार से आप किसी भी बैंक में जाकर चाहे वह कोई भी ब्रांच हो उसमें आप अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए आवेदन लिख सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं उसमें आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस ब्रांच के लिए एप्लीकेशन लिखेंगे आपको उसी ब्रांच का नाम  और पता दर्ज  करना है और उसी बैंक का खाता संख्या भी दर्ज करना होगा

अगर आपके पास दो मोबाइल नंबर है और आप चाहते हैं कि आपके बैंक अकाउंट से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसे हटाकर आप दूसरा मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन भी कर सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग की मदद से तो चलिए हम आपको यह जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगेकि आप ऑनलाइन अपने मोबाइल नंबर को कैसे चेंज कर सकते हैं

Online internet banking की मदद से bank account में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें


अगर आप अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं  तो आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने बैंक अकाउंट नंबर से मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं इसके लिए अपने मोबाइल में उसी बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिस बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं अगर आपने नहीं किया है तो चलिए हम आपको बताते हैं  इसके लिए आपके पास  इंटरनेट बैंकिंग  का वेध उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड होना यदि आपके पास है तो  हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करें

Step 1 - इसमें सबसे पहले आपको उस बैंक की वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिस बैंक का आप मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं

Step 2 - आप अपने मोबाइल फोन में गूगल ओपन कर ले और उसमें अपना बैंक का नाम और login लिखकर सर्च करें जैसे sbi login इसके बाद उसे login कर ले

Step 3 - इसके बाद user name और password दर्ज करें

Step 4 - इसके बाद login पर क्लिक करें

Step 5 - अब आप profile के विकल्प पर क्लिक करें

Step 6 - इसके बाद presnoal डिटेल पर क्लिक करें

Step 7 - यहां आपको change mobile number का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें

Step 8 - चेंज मोबाइल नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा otp या atm 

Step 9 - जिसमें आप  otp और atm दोनों में से किसी एक विकल्प को सिलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं

bank account मैं mobile नंबर जोड़ने से क्या लाभ मिलता है

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने से हमें बहुत लाभ मिलता है

1  बैंक अकाउंट में किया गया ट्रांजैक्शन का sms हमें अपने फोन पर ही मिल जाता है

2  बैंक अकाउंट से यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक है और आपके पास एटीएम कार्ड है तो आप अपने मोबाइल में paytm, phone pe,goggle pay इत्यादि मैं अपना अकाउंट बनाकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं

निष्कर्ष bank account me mobile number jodne ke liye application 


दोस्तों आज हमने आपको बताया कि bank account me mobile number jodne ke liye application 
अपने बैंक अकाउंट मैं मोबाइल  नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र लिखने के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है जिसकी मदद से आप किसी भी बैंक का आवेदन पत्र लिख सकते हैं 
और साथ ही साथ यह भी बताया कि अपने फोन में ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप अपना मोबाइल नंबर कैसे चेंज कर सकते हैं मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप सीख गए होंगे कि अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें यदि इससे जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट में हमें जरूर बताएं और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों में इसे शेयर जरूर करें








कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment