Meesho app download kaise kare आज हम आपको मीशो एप डाउनलोड कैसे करें इस बारे में जानकारी देंगे।
दोस्तों आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है अगर कुछ भी खरीदना है तो सभी लोग यही बोलते हैं कि online order कर दो इसमें घर बैठे अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करके मंगवा सकते हैं जो घर बैठे दुकान के price से भी कम दाम में मिल जाता है।
लेकिन online कोई भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए हमें भरोसेमंद एप्लीकेशन की जरूरत होती है जिसमें ज्यादातर लोग amazon और flipkart का इस्तेमाल करते हैं इसके अलावा बहुत से लोग meesho पर विश्वास रखते हैं।
अगर आप भी ऑनलाइन सामान खरीदना चाहते हैं और इसके लिए एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको meesho app download kaise kare इस बारे में विस्तार से बताएंगे हम आपको meesho app download karne ke tarike बताएंगे जिसकी मदद से meesho app को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं मीशो एप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल मिलियन लोग करते हैं।
Meesho app क्या है?
Meesho shopping app है जिसमें आप कोई भी सामान घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको meesho app डाउनलोड करना होगा और उसमें अकाउंट बनाना होगा इसके बाद जैसे ही आप मीशो एप ओपन करेंगे आपके सामने बहुत सारा प्रोडक्ट दिखाई देगा जिसमें आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं इतना ही नहीं आप किसी भी प्रोडक्ट का नाम लिखकर सर्च भी कर सकते हैं और अपने जरूरत के हिसाब से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
Meesho app download करने के तरीके - meesho app download karne ke tarike
Meesho app बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं meesho app प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहां से इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. Online shopping करने के लिए मीशो एप को भरोसेमंद एप्लीकेशन माना गया है. जिसे प्ले स्टोर से 500M+ 500 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर रहे हैं अगर इस ऐप की रेटिंग की बात की जाए तो यूजर्स द्वारा 4.5 star की रेटिंग दी गई है इस एपिसोड मात्र 12 mb का है जिस किसी भी एंड्रॉयड फोन में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
Meesho app download कैसे करें - how to download meesho app
अगर आपको पता नहीं है कि meesho app download kaise kare तो अब हम आपको मीशो एप डाउनलोड करनी का आसान तरीका बताने जा रहे हैं और इसके लिए हमारे द्वारा बताया सभी अध्यक्ष को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले पहले play store ओपन करें.
Step 2. प्ले स्टोर ओपन होते ही सबसे ऊपर search का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें meesho app लिखकर सर्च करें।
Step 3. सर्च करते ही नीचे आपको meesho online shopping app दिखाई देगा install की बटन पर क्लिक करें जिससे meesho app डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
Step 4. और कुछ समय में ही meesho app सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा.
Step 5. Meesho app सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करके अपना अकाउंट बनाकर इस्तेमाल अपने की जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं.
Meesho app download kaise kare jio phone me
अगर आपके पास छोटा वाला जियो फोन है तो इसमें भी आप meesho app download कर सकते हैं और यह बहुत ही आसान है इसलिए चलिए अब जानते हैं कि meesho app download kaise kare jio phone me d इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए सभी steps को फॉलो करें।
1 सबसे पहले जिओ फोन में डाटा ऑन करें
2 इसके बाद में मेनू के बटन पर क्लिक करें।
3 इसके बाद जिओ स्टोर को सेलेक्ट करें
4 यहां आपको बहुत सारा एप्लीकेशन दिखाई देगा ऊपर सर्च बॉक्स में meesho app लिखकर सर्च करें
5 अब आपको meesho app दिखाई देगा जिसे अपने जियो फोन में डाउनलोड कर ले.
दूसरा तरीका
Step 1. सबसे पहले जिओ फोन में डाटा ऑन करें
Step 2. इसके बाद chrome browser ओपन करें.
Step 3. इसके बाद सर्च बॉक्समें meesho app लिखकर सर्च करें।
स्क्रॉल करके नीचे जाएं नीचे आपको in linkedin.com का लिंक मिल जाएगा उसे पर क्लिक करें आप सीधे meesho app मैं लोगों हो जाएंगे वहां जाकर आप शॉपिंग कर सकते हैं या अपने जरूरत के हिसाब से सर्च बॉक्स में लिखकर कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।
Note - jio phone मैं आप meesho app download कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका जियो फोन में jio store होना चाहिए अगर आपके फोन में जियो एप्लीकेशन नहीं है और आप ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट मंगवाना चाहते हैं तो सीधे meesho app मैं जाकर शॉपिंग कर सकते हैं।
Meesho app download kaise kare website
मीशो एप को आप वेबसाइट के द्वारा भी डाउनलोड कर सकते हैं और यह बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने फोन में chrome browser ओपन कर लेना है इसके बाद meesho app लिखकर सर्च कर देना है। सबसे ऊपर आपको मीशो एप्लीकेशन दिखाई देगा install की बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
Conclusion
तो दोस्तों इस प्रकार आप meesho app download कर सकते हैं मीशो एप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आज के समय में शॉपिंग के लिए मीशो एप का इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे हैं अगर आप भी चाहे तो meesho app का इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए इस लेख में हमने आपको meesho app download kaise kare मीशो एप डाउनलोड कैसे करें? इस बारे में पूरी जानकारी दी है इसके अलावा हमने आपको meesho app download karne ke tarike मीशो एप डाउनलोड करने के तरीके भी बताया है जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से प्ले स्टोर में जाकर meesho app download कर सकते हैं।
तो दोस्तों में आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर फिर भी इसलिए से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं।
FAQS - meesho app download kaise kare
Q Jio फोन में meesho app डाउनलोड कैसे करें?
जिओ फोन में मीशो एप डाउनलोड करने के लिए जिओ फोन के मेनू बटन पर क्लिक करें।
अब आपके यहां बहुत सारा आइकॉन दिखाई देगा जिसमें जिओ स्टोर को सेलेक्ट करें।
अब आपको सच का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें meesho app लिखकर सर्च करें।
अब आपके सामने मीशो एप आ जाएगा इसे अपने jio phone में डाउनलोड कर सकते हैं।
Q मीशो का असली मालिक कौन था?
विश्व का असली मालिक विदित आश्रय और संजीव बरनवाल थे जिन्होंने 2016 में मीशो एप बनाया था meesho app का पुराना नाम (meri Shop) मेरी शॉप था जिसे छोटा करके नाम रख दिया।
Q क्या जिओ फोन में मीशो एप डाउनलोड कर सकते हैं?
जी हां जिओ फोन में भी मीशो एप डाउनलोड किया जा सकता है इसके लिए जियो फोन में jio store मैं जाकर मीशो एप डाउनलोड कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment