नमस्कार दोस्तों आज हम इस टॉपिक पर बात करेंगे की ऑनलाइन सिम कार्ड कैसे बंद करें online simcard kaise band kare आज हम आपको सिम कार्ड बंद करने का ऐसा टिप्स बताएंगे
जिससे आप किसी भी कंपनी का जैसे airtel, vodafone,reliance, jio,tata docomo,aircel,Uninor जैसी कंपनियों का सिम कार्ड बस दो मिनट में बंद कर सकते हैं यदि आपका मोबाइल फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो तुरंत आपको अपना सिम कार्ड बंद करवा देना चाहिए और अगर आप सिम कार्ड बंद करवाना चाहते हैं तो इसमें सिम कार्ड बंद करने की पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी क्योंकि अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो उस फोन में आपका सिम कार्ड लगा रहता है और आपका फोन जिसके पास भी होगा वह आपको ब्लैकमेल कर सकता है
या फिर आपके नंबर का गलत उपयोग कर सकता है और यदि आपके सिम कार्ड से कोई भी गलत बातचीत हुई तो कानूनी कार्रवाई आपके ऊपर होगी क्योंकि उस नंबर पर आपका डॉक्यूमेंट रजिस्टर होगा जिससे आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है और यदि आप अपना सिम कार्ड बंद करवा देंगे
तो जिसके पास भी आपका नंबर रहेगा वह आपके नंबर का गलत उपयोग नहीं कर पाएगा इसलिए यदि आप अपना सिम कार्ड बंद करवाना चाहते हैं या फिर यदि आप भविष्य में कभी भी अपना सिम कार्ड बंद करेंगे तो आप इस पोस्ट को पढ़कर अपना सिम कार्ड बंद कर सकते हैं इस पोस्ट में सिम कार्ड बंद करने की पूरी जानकारी दी जाएगी तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं कि सिम कार्ड बंद कैसे करें
online सिम कार्ड बंद कैसे करें 2025 ( online sim card kaise band kare )
यदि आपस में खो गया है और आप उसे बंद करना चाहते हैं या फिर आपके पास 2 सिम कार्ड है और महंगा रिचार्ज होने के कारण आप दोनों सिम कार्ड में रिचार्ज नहीं करना चाहते हैं क्योंकि यदि आप दोनों सिम कार्ड रखेंगे
और आपको पता नहीं है की online sim card kaise band kare तो हर महीने आपको शुक्ला दोनों सिम कार्ड में रिचार्ज करना होगा और आजकल रिचार्ज नहीं बहुत महंगा हो गया इसलिए हर कोई नहीं सोचता है कि क्यों ना एक ही सिम कार्ड रखा जाए जिससे एक सिम कार्ड में रिचार्ज करने से यह फायदा होगा online sim card kaise band kare
कि दूसरे सिम कार्ड के रिचार्ज का पैसा भी बच जाएगा सिम कार्ड बंद करने का एक सिंपल सा प्रोसेस है आप जिस कंपनी का सिम कार्ड बंद करना चाहते हैं
उसे कस्टमर केयर में आपको कॉल करना पड़ता है जैसे आप jio का सिम कार्ड बंद करना चाहते हैं तो आपको jio customer care मैं कॉल करना होगा इस तरह आप जिस भी कंपनी का सिम कार्ड बंद करना चाहते हैं आपको उस कंपनी का कस्टमर केयर नंबर लेना होगा
और उस पर कॉल करना होगा और customer care को अपनी समस्या बतानी होगी यदि आपका फोन गुम हो गया है और आप उस फोन में लगे सिम कार्ड को बंद करना चाहते हैं तो आपको कस्टमर केयर मैं बताना होगा कि हमारा मोबाइल खो गया है और उसमें हमारा सिम कार्ड लगा हुआ है
जिसे कोई गलत उपयोग कर सकता है इसलिए हम अपना सिम कार्ड बंद करवाना चाहते हैं तो कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में पूछेंगे जैसे आपका सिम कार्ड किसके नाम पर है तो आपको सिम कार्ड लेते समय जिस भी व्यक्ति का डॉक्यूमेंट दिए होंगे
जैसे आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस जो भी डॉक्यूमेंट दिए हैं आपको बताना होगा इसके बाद जिसके नाम पर सिम कार्ड है उसका नाम और पूरा पता बताना होगा इसके बाद वह नंबर आपका है कंफर्म करने के लिए कस्टमर केयर आपसे पूछेगा कि आपने इस नंबर पर लास्ट रिचार्ज कितना का किया था और रिचार्ज किए हुए कितने दिन हुए हैं
तो आपको कस्टमर केयर से पूछे गए हर सवाल का जवाब देना होगा अगर आप कस्टमर केयर का हर सवाल का जवाब सही सही दे दिया तो उसे कंफर्म करके आपका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा
सिम कार्ड बंद करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट ( sim card band karne ke liye jaruri document )
यदि आप अपना सिम कार्ड बंद कर रहे हैं तो कस्टमर केयर में कॉल करने से पहले आपको कुछ डॉक्यूमेंट तैयार रखना होगा
जिस नंबर को आप बंद करना चाहते हैं उसी कंपनी का आपके पास एक और सिम कार्ड होना चाहिए जैसे आप jio कंपनी का सिम कार्ड बंद करना चाहते हैं तो आपको jio के नंबर से ही customer care मैं फोन करना होगा
- Online सिम कार्ड को बंद करने के लिए आपके पास जिस व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड है उसका आधार कार्ड होना चाहिए
- जिस सिम कार्ड को बंद करना चाहते हैं उस सिम कार्ड पर किया गया अंतिम रिचार्ज की जानकारी होना चाहिए
- सिम कार्ड किसके नाम पर है आपको पता होना चाहिए
- आपके पास सिम कार्ड लेते समय दिया गया डॉक्यूमेंट aadarcard, pan card, voter id card, होना चाहिए
सिम कार्ड बंद करने के लिए कस्टमर केयर मैं कॉल करें
आप जिस कंपनी का सिम कार्ड बंद करवाना चाहते हैं उस कंपनी का नंबर डायल करें जैसे जियो का सिम कार्ड बंद करवाना चाहते हैं तो जिओ का customer care नंबर 198 डायल करें
कस्टमर केयर नंबर डायल करने के बाद सबसे पहले आपको language सिलेक्ट करने को कहेगा जिसमें आपको कहा जाएगा कि लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए 1 दबाएं आप जिस भाषा में भी बात करना चाहते हैं लैंग्वेज सेलेक्ट कर ले
- इसके बाद आपको कहा जाएगा खोया हुआ जिओ सिम कार्ड की सूचना देने के लिए 6 दवाएं
- आपको कस्टमर केयर को अनुसरण करते हुए 6 डायल करना होगा
- इसके बाद कस्टमर केयर से पूछे जाने सवाल का जवाब देकर उनका अनुसरण करते रहिए
- अंत में कहेगा कि कस्टमर केयर से बात करने के लिए नौ दबाएं 9 दबाते कस्टमर केयर में कॉल लग जाएगा
- इसके बाद आपसे खोया हुआ सिम कार्ड का नंबर पूछा जाएगा जिसे आप बंद करवाना चाहते हैं
- यह सिम कार्ड आपके नंबर पर है कंफर्म करने के लिए उस नंबर पर किया गया अंतिम रिचार्ज के बारे में आपसे पूछा जाएगा
- इसके बाद आपसे आपका नाम, पता सिम कार्ड लेते समय दिया गया मांगा जाएगा
- अब आपका दिया गया डॉक्यूमेंट और सिम कार्ड लेते समय जो डॉक्यूमेंट दिए हैं उससे मैच होता होगा तो कस्टमर केयर आपका सिम कार्ड बंद कर देगा
आइडिया सिम कार्ड कार्ड कैसे बंद करें ( idea sim card kaise band kare )
- अगर आप idea sim कार्ड बंद करना चाहते हैं 9702012345 या 198 पर कॉल करें
- सबसे पहले आप language सिलेक्ट कर ले
- अब आपको कस्टमर केयर की ओर से कई ऑप्शन मिलेंगे उसका अनुसरण करते रहें
- अंत में कस्टमर केयर से बात करने के लिए 9 दबाने को कहेगा कस्टमर केयर से बात करने के लिए 9 दवाएं तब आपको 9 दबाकर कस्टमर केयर से बात करना है
- अब आप सिम कार्ड क्यों बंद करवाना चाहते हैं कस्टमर केयर को बताएं
- अब आप कस्टमर केयर को अपने मोबाइल में किया गया अंतिम रिचार्ज के बारे में बताएं
- आपका सिम कार्ड बंद करने के लिए कस्टमर केयर आपसे डिटेल मांगेंगे
आपका दिया हुआ डिटेल और सिम कार्ड लेते समय दिया गया डॉक्यूमेंट दोनों मैच होगा तब कस्टमर केयर द्वारा आपके सिम कार्ड को बंद कर दिया जाएगा
जिओ सिम कार्ड कैसे बंद करें ( jio sim card kaise band kare )
Jio सिम कार्ड बंद करने के लिए jio कस्टमर केयर में कॉल करना होगा
- Jio customer केयर नंबर 18608933333 या 198 पर कॉल करें
- इसमें सबसे पहले आपको language सेलेक्ट करना है अगर आप हिंदी में बात करना चाहते हैं तो हिंदी select करें
- अब कस्टमर केयर द्वारा बताया गया नंबर दर्ज करते रहिए अंत में कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन मिलेगा
- अब कस्टमर केयर आपको सिम कार्ड बंद करने का कारण पूछेगा अब आप कस्टमर केयर को सिम कार्ड बंद करने का कारण बताएं
- अब कस्टमर केयर आपको सिम कार्ड बंद करने के लिए और यह मोबाइल नंबर आपका ही जानने के लिए आपके नंबर पर किया गया अंतिम रिचार्ज की डीटेल्स मांगा जाएगा
- अब आपका सिम कार्ड बंद करने के लिए आपसे डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा
- अगर सिम कार्ड लेते समय दिया गया डॉक्यूमेंट और सिम कार्ड बंद करते समय आपके द्वारा बताए गए जानकारी दोनों मैच होगा तब आपका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा
वोडाफोन सिम कार्ड कैसे बंद करें ( vodafone sim card kaise band kare )
- इसके लिए आपको वोडाफोन कस्टमर केयर से बात करना होगा
- वोडाफोन कस्टमर केयर नंबर 198 या 199 पर कॉल करें
अब कस्टमर केयर को सिम कार्ड बंद करने का कारण बताएं
- अब अपने मोबाइल पर किया गया अंतिम रिचार्ज का डिटेल कस्टमर केयर को बताना होगा
- अब आपको कस्टमर केयर को अपना डॉक्यूमेंट देना होगा
- अगर आपका डॉक्यूमेंट सिम कार्ड लेते समय दिए गए डॉक्यूमेंट से मैच होगा तब आपका सिम कार्ड को बंद कर दिया जाएगा
एयरटेल सिम कार्ड कैसे बंद करें ( airtel sim card kaise band kare )
- Airtel sim card बंद करने के लिए एयरटेल कस्टमर केयर 121 या 198 पर कॉल करें
- अब आप सिम कार्ड बंद करने का कारण बताएं
- उसके बाद कस्टमर केयर से पूछा गया हर सवाल का जवाब दें उसके साथ ही अपना डॉक्यूमेंट दे
अगर आपका डॉक्यूमेंट और सिम कार्ड लेते समय दिया गया डॉक्यूमेंट दोनों मैच होगा तब आपका सिम बंद कर दिया जाएगा
किसी भी कंपनी का सिम कार्ड बंद कैसे करें ( kisi bhee company ka sim card kaise band kare )
किसी भी कंपनी का सिम कार्ड बंद करने के लिए आपको कस्टमर केयर में कॉल लगाना होगा
इसके लिए आपको जिस कंपनी का सिम कार्ड है उसी कंपनी का सिम कार्ड से कॉल लगाना होगा
जी हां दोस्तों यह एक महत्वपूर्ण बात है क्योंकि अगर हम कस्टमर केयर में कॉल लगाते हैं तो डायरेक्ट कस्टमर केयर में कॉल नहीं लगा सकते हैं
डायरेक्ट कस्टमर केयर में कॉल नहीं लगता है इसके लिए कुछ प्रोसेस होता है जिसे पूरा करना होता है जो कुछ इस प्रकार है
जब आप कस्टमर केयर में कॉल लगाएंगे तो सबसे पहले आपको भाषा चुनने को कहा जाएगा हिंदी भाषा के लिए एक दबाएं
अगर आप हिंदी में बात करना चाहते हैं तो एक दबाकर हिंदी भाषा सेलेक्ट कर ले
फिर से कस्टमर केयर की बात जारी रहेगा और फिर खोया हुआ सिम कार्ड की जानकारी देने के लिए 6 दबाने को कहेगा आपसे 6 डायल कर दे
फिर 9 अंक आने तक इंतजार करें अंत में कस्टमर केयर से बात करने के लिए 9 दबाने को कहेगा 9 दबाते ही कस्टमर केयर में कॉल लग जाएगा
अब आपको कस्टमर केयर से बात करनी है सबसे पहले आप सिम कार्ड बंद करने का कारण बताएं
आपने नंबर पर किया गया अंतिम रिचार्ज के बारे में कस्टमर केयर को बताएं
अब कस्टमर केयर द्वारा पूछा गया हर सवाल का जवाब देना होगा और कस्टमर केयर द्वारा मांगा गया डॉक्यूमेंट देना होगा
अगर आपके द्वारा दिया गया डॉक्यूमेंट और सिम कार्ड लेते समय दिया गया डॉक्यूमेंट दोनों मैच होगा तब आपका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
सिम कार्ड कितने दिन में बंद होता है (sim card kitne din bad band hota hai)
अगर आप कस्टमर केयर मैं सिम कार्ड बंद करवाने की शिकायत दर्ज किए हैं आप का दिया हुआ डिटेल और सिम कार्ड लेते समय दिया गया डॉक्यूमेंट दोनों मैच होगा तो इसे कंफर्म करने के बाद कुछ ही घंटों के बाद आपका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा
सिम कार्ड खो जाने पर क्या करें ( sim card kho jane par kya kare )
जी हां दोस्तों अगर आपका मोबाइल खो गया तो उसी में आपका सिम कार्ड भी लगा रहता है
और मोबाइल के साथ आपका सिम कार्ड भी चला जाता है तो इसमें सबसे पहले आपको कस्टमर केयर में बात करके सिम कार्ड को बंद करवाना होगा
और आप उसे कस्टमर केयर में कॉल करके बंद करवा दिए हैं तो आप उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड ले सकते हैं
उसी नंबर का डुप्लीकेट सिम कार्ड लेने के लिए अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी और एक अपना फोटो लेकर नजदीकी सिम कार्ड वाले दुकान पर जाएं और अपना डॉक्यूमेंट जमा करके पहले वाले नंबर का डुप्लीकेट सिम कार्ड ले सकते हैं।
अंतिम शब्द
दोस्तों आज हमने आपको बताया कि ऑनलाइन सिम कार्ड कैसे बंद करें
Online sim card kaise band kare
Jio sim card kaise band kare
Airtel sim card kaise band kare
Vodafone sim card kaise band kare
Idea sim card kaise band kare
Sim card kaise band kare
2022 me sim card kaise band kare
Kisi bhi company ks sim card kaise band kare
सिम कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी दी है जिससे आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड को 1 मिनट में बंद कर सकते हैं
मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि ऑनलाइन सिम कार्ड कैसे बंद करें जिसे आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड को बंद कर सकते हैं अगर सिम कार्ड से जुड़ी कोई सवाल हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर इसे शेयर जरूर करें
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment