Photo se video banane wala apps - दोस्तों आज का पोस्ट आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है। आज हम आपको फोटो से वीडियो बनाने वाला एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
आज के समय में लाखों लोग रोजाना फोटो से वीडियो बनाकर फेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं कुछ लोग फोटो सिर्फ वीडियो बनाकर फेसबुक पर स्टोरी लगते हैं लेकिन वही कुछ लोग फोटो से वीडियो बनाकर पैसे भी कमाते हैं अगर आपने फेसबुक इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया है तो उसमें आपको रोजाना पोस्ट डालना पड़ता है।
ऐसे में आप फोटो से वीडियो बनाकर पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं जिससे आपको इंस्टाग्राम और फेसबुक से earning भी होगी। वहीं कुछ लोग मनोरंजन के लिए फोटो से वीडियो बनाते हैं कुछ लोग को फोटो से वीडियो बनाने का शौक होता है।
चाहे आपका मकसद कुछ भी हो अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है और आप फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको 10+ सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला एप्स के बारे में बताएंगे।
जिसकी मदद से आप फोटो से वीडियो बना सकते हैं उसमें सॉन्ग ऐड कर सकते हैं अगर आप कुछ टेक्स्ट जोड़ना चाहते हैं तो उसमें आप फोटो और शायरी भी लिख सकते हैं। आज हम आपको जितने भी फोटो से वीडियो बनाने वाला एप्स के बारे में बताएंगे सभी अच्छी तरीके से काम करता है।
आपको पता ही होगा फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स ज्यादातर play store पर उपलब्ध रहता है। लेकिन इनमें सभी रियल नहीं होते हैं कुछ ऐसा भी ऐप्स होता है जो सही तरीके से काम नहीं करता है जिस कारण से प्ले स्टोर पर फोटो से वीडियो बनाने वाला सबसे बेहतरीन एप्स को आप नहीं ढूंढ पाते हैं।
लेकिन आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है हम आपको इस लेख के माध्यम से फोटो से वीडियो बनाने वाला एप्स के बारे में बताएंगे और उसका लिंक भी दे देंगे जिससे आप बड़े ही आसानी से इस ऐप को डाउनलोड करके उसका आनंद उठा सकते हैं।
फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड - photo se video banane wala app
बहुत से लोगों को फोटो से वीडियो बनाने वाला एप्स photo se video banane wala apps के बारे में जानकारी नहीं है अगर आप प्ले स्टोर पर जाकर फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहेंगे तो इसके लिए आपको पेड़ करना पड़ता है।
लेकिन हम आपको जितने भी फोटो से वीडियो बनाने वाला एप्स के बारे में बताएंगे सभी फ्री है और इस ऐप के खास फीचर्स फोटो से video बनाने में आपका काफी हेल्प करेगा जिससे आप किसी भी फोटो से वीडियो बना सकते हैं।
1 MAst: music status video maker
MAst music status video maker फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स है या बहुत ही बढ़िया ऐप है जिसका इस्तेमाल बड़े-बड़े वीडियो एडिटर करते हैं।
यदि आप फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप के अंदर बहुत सारे लाजवाब फीचर्स शामिल किए गए हैं। आप एक क्लिक में फोटो से वीडियो बना सकते हैं इसमें आपको बहुत सारे amazing pictures templates मिल जाएंगे।
जिसका इस्तेमाल आप फोटो बनाने के लिए कर सकते हैं इसके अलावा इसमें आप टेक्स्ट जोड़ सकते हैं म्यूजिक ऐड कर सकते हैं स्टीकर लगा सकते हैं और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल आप फोटो से वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं।
2 Photo video maker with song
प्ले स्टोर पर आपको फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स बहुत सारे मिल जाएंगे लेकिन इसमें खास फीचर्स नहीं होते हैं सबसे बढ़िया फोटो से वीडियो बनाने वाला बहुत कम एप्स आपको मिलेंगे लेकिन इन्हीं में से Photo video maker with song फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत बढ़िया एप्स है इसमें आप वीडियो बनाने के साथ-साथ song भी ऐड कर सकते हैं।
इस ऐप में बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिससे आप किसी भी फोटो को एडिटिंग करके वीडियो बना सकते हैं इसमें आप अगर कुछ लिखना चाहते हैं तो टेक्स्ट ऐड करने की सुविधा दी गई है आप अपना नाम या शायरी लिख सकते हैं।
अगर आप वीडियो में गाना सेट करना चाहते हैं तो इसमें song add कर रखा विकल्प दिया गया है इसमें आपको बहुत सारे टेंप्लेट भी मिल जाएगा इसके अलावा इसमें आपको फिल्टर का भी सुविधा मिलेगा जिससे आप किसी भी फोटो को वीडियो बनाकर एक अच्छा लुक दे सकते हैं।
अगर आप इस ऐप में बनाए गए फोटो को फेसबुक या इंस्टाग्राम पर शेयर करेंगे तो आपके वीडियो को बहुत सारा लाइक और कमेंट मिलेगा। बहुत से लोग तो आपसे पूछेंगे कि आपने इस फोटो को कहां से बनाया है कि अप का इस्तेमाल किया है इसलिए आप फोटो से वीडियो बनाने के लिए Photo video maker with song को डाउनलोड कर सकते हैं।
3 Video maker - video guru
अगर आपने इंस्टाग्राम पर चैनल बनाया है या फेसबुक पर पेज बनाया है और आप फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स की तलाश कर रहे हैं तो आपको Video maker - video guru जरूर डाउनलोड करना चाहिए फोटो से वीडियो बनाने के लिए या बहुत ही बढ़िया ऐप्स है।
और फोटो से वीडियो बनाने के लिए इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स भी मिल जाते हैं। 50+ transition, cut & spit, animated,text & sticker इसके अलावा इसमें आपको फोटो को स्लो और फास्ट करना और बहुत सारे फिल्टर भी मिल जाएंगे जो फोटो से वीडियो बनाने मैं आपका काफी हेल्प करेगा। जिससे आप बहुत ही सुंदर फोटो से वीडियो बना सकते हैं।
4 Kinemaster - video editor - photo se video banane wala apps
Kinemaster - video editor फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स है। जिम आप एक से अधिक फोटो जोड़कर वीडियो बना सकते हैं यह बहुत ही पॉपुलर ऐप है जिसका इस्तेमाल बड़े-बड़े वीडियो एडिटर करते हैं इसमें आपको फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे।
यदि आप वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं तो इसमें बैकग्राउंड रिमूव का विकल्प दिया गया है इसके अलावा वीडियो में गाना ऐड करना High quality temple, stylish visual effects,auto captain, sticker जैसी लाजवाब फीचर्स दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल आप फोटो से वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं।
5 PicsArt - photo se video banane wala app download
अगर आप फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स की तलाश कर रहे हैं तो PicsArt आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह बहुत ही बढ़िया फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल बड़े-बड़े फोटो एडिटर करते हैं।
अगर इसकी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको add song,swap background,add text,free sticker जैसे कई लव फीचर्स मिल जाएंगे जिसमें आप सॉन्ग ऐड कर सकते हैं टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं इसमें बहुत सारे फिल्टर भी मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप फोटो से वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं।
6 Youcut - video editor & maker
अगर आप फोटो से reels वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप Youcut - video editor & maker को डाउनलोड कर सकते हैं बहुत से लोग इंस्टाग्राम पर reels बनाकर पोस्ट करते हैं। तो फोटो से रील वीडियो बनाने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर इसकी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आप 200+ stylish temple, merge photo& video,100+ video effects,100+ trending music,al auto capitan,add text इत्यादि बहुत सारे लाजवाब फीचर्स मिलते हैं। जिसका इस्तेमाल आप फोटो से वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं।
7 Music video maker
Music video maker फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स इसमें आप फोटो को स्लाइड शो कर सकते हैं। फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत ही बढ़िया ऐप है जिसे एक मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है इस ऐप का साइज मंत्र 11 बी का है जिसे आप बड़े ही आसानी से डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
8 Video maker music video editor
यह बहुत ही पॉपुलर फोटो से वीडियो बनाने वाला अप है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो से बड़ी आसानी से वीडियो बना सकते हैं इस ऐप को 100 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है अगर इसकी रेटिंग की बात की जाए तो इस रेटिंग के रूप में 3.6 सstar दिया गया है।
जिससे पता चलता है कि यह बहुत ही बढ़िया ऐप है जिसमें आप फोटो से वीडियो बना सकते हैं। अगर इसकी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आप गाना ऐड कर सकते हैं टेक्स्ट जोड़ सकते हैं इमोजी ऐड कर सकते हैं और एक से अधिक फोटो जोड़कर वीडियो बना सकते हैं।
9 Scoompa video - sabse achha photo se video banane wala app download
Scoompa video फोटो से वीडियो बनाने के लिए पॉपुलर ऐप है जिसकी मदद से आप फोटो से वीडियो बना सकते हैं यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है प्ले स्टोर से इस ऐप को 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं अगर इसकी रेटिंग की बात की जाए तो यूजर्स 4.7 स्टार की रेटिंग दिया है जिसे साफ पता चलता है कि यह ऐप उपयोग करने के लिए सही है।
10 Inmelo - photo se video banane wala app with song
Inmelo फोटो से वीडियो बनाने वाला बहुत ही शानदार ऐप है हाल ही में इस ऐप को लांच किया गया है जिसमें आप बिल्कुल फ्री में फोटो से वीडियो बना सकते हैं और इसकी खास बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा ऐड भी नहीं दिखेगा।
इसलिए फोटो से वीडियो बनाने में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी अगर आपका चैनल यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर है तो आप इस ऐप से फोटो से वीडियो बनाकर डालेंगे तो उसमें मिलियन में व्यूज पा सकते हैं।
11 Videofx music video maker
Videofx बहुत ही शानदार फोटो से वीडियो बनाने वाला एप्लीकेशन है अगर आप फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स की तलाश कर रहे हैं तो यह ऐप्स आपके लिए बेस्ट हो सकता है जिसके माध्यम से आप एचडी क्वालिटी में वीडियो बना सकते हैं। अगर इस ऐप की फीचर्स की बात की जाए तो इसमें म्यूजिक ऐड करना,टेक्स्ट ऐड करना, इमोजी ऐड करना इसके अलावा इसमें बहुत सारे फ्री में टेंप्लेट भी मिल जाएगा जो आपके फोटो से वीडियो बनाने में काफी हेल्प कर सकता है।
12 Power director - video editor
Power director फोटो से वीडियो बनाने के लिए शानदार ऐप है जिसमें आप एक क्लिक में किसी भी फोटो से वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर से 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है अगर इस ऐप की rating की बात की जाए तो यूजर्स द्वारा इस 4 पॉइंट 4 स्टार की रेटिंग दी गई है जिसे साफ पता चलता है कि यह ऐप इस्तेमाल करने के योग्य है। अगर इसकी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप फोटो से वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं।
13 Splice - video maker
Splice फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर ऐप है जिसका इस्तेमाल बड़े-बड़े वीडियो एडिटर करते हैं। आप इस ऐप का इस्तेमाल करके फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम किसी भी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं। प्ले स्टोर से इस ऐप को 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है इस ऐप की डाउनलोड साइज मात्र 83 mb का है जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
14 Adobe express - video editor
Adobe express फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप है अगर आप फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप मैं आपको फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे लाजवाब फीचर्स मिल जाएंगे जिससे आप एक क्लिक में किसी भी फोटो का वीडियो बना सकते हैं उसमें सॉन्ग ऐड कर सकते हैं अगर नाम या शायरी लिखना चाहते हैं तो लिख सकते हैं।
15 Lightroom photo & video maker
Lightroom फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जिसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग filters मिल जाएंगे जिससे आप बहुत ही पॉपुलर वीडियो बना सकते हैं इस ऐप को प्ले स्टोर से 100 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है यूजर्स द्वारा इस ऐप को 4.3 स्टार की रेटिंग दी गई है जिससे साफ पता चलता है कि यह ऐप उपयोग करने के लिए सुरक्षित है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
16 Video editor & maker - video cook
अगर आप photo se video banane wala app की तलाश कर रहे हैं तो Video editor & maker एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं फोटो से वीडियो बनाने के लिए यह बहुत ही बढ़िया ऐप है इसका इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है आप इस ऐप को डाउनलोड करके फोटो से वीडियो बना सकते हैं यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है प्ले स्टोर से इस ऐप को 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है अगर इस ऐप की रेटिंग की बात की जाए तो इस यूजर्स ने रेटिंग के रूप में 4.4 स्टार दिया है।
17 Gopro quik - video maker
Gopro quik फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल फोटो से वीडियो बनाने के लिए बड़े-बड़े वीडियो एडिटर करते हैं। अगर आप फोटो से वीडियो बनाकर फेसबुक इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर डालना चाहते हैं तो आपको इसी एप्लीकेशन की मदद से फोटो से वीडियो बनाना चाहिए जिससे आपका मिलियन में views जाएगा और आपका वीडियो वायरल होने का चांस भी अधिक रहेगा क्योंकि इसमें इतने सारे फीचर्स दिए गए हैं जिससे आपका बहुत ही शानदार वीडियो बन सकता है।
18 Vidstatus shorts - video status
अगर आप फोटो से वीडियो बनाने वाला एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं तो आप Vidstatus डाउनलोड कर सकते हैं। फोटो से वीडियो बनाने के लिए क्या बहुत ही बढ़िया ऐप है अगर आप फोटो से वीडियो बनाकर स्टेटस लगाना चाहते हैं तो आपको इसी ऐप को डाउनलोड करना चाहिए इस अगर इसके फीचर्स बात की जाए तो इसमें आप टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं, गाना ऐड कर सकते हैं, इमोजी ऐड कर सकते हैं और भी बहुत सारे फीचर्स हैं जिससे आपका वीडियो एचडी क्वालिटी में बन जाएगा।
ऑनलाइन फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?
ऑनलाइन फोटो से वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले play store से photo video maker app डाउनलोड कर ले या ऊपर हमने फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करने का लिंक दिया है सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें इसके बाद आप जितना फोटो जोड़ना चाहते हैं जोड़ लें इसके बाद इसमें गाना ऐड करें अगर कुछ लिखना चाहते हैं तो लिख सकते हैं अगर कोई इमोजी लगाना चाहते हैं तो इमोजी लगा दें इसके बाद आपका फोटो से वीडियो बनाकर तैयार हो जाएगा।
फोटो से वीडियो बनाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
फोटो से वीडियो बनाने का सबसे अच्छा ऐप photo video maker, you cut, kimemaster, Vidstatus shorts - video status है। जिसकी मदद से आप एक से अधिक फोटो जोड़कर वीडियो बना सकते हैं।
अच्छी वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
अगर आप अच्छी वीडियो बनाना चाहते हैं तो अच्छी वीडियो बनाने के लिए viva, kimemaster, power director ऐप को डाउनलोड करें फोटो से वीडियो बनाने के लिए या सबसे अच्छा ऐप है।
नंबर 1 वीडियो एडिटिंग ऐप कौन सा है?
Canava नंबर 1 video editing app है जिसका इस्तेमाल बड़े-बड़े फोटो एडिटर करते हैं जिसकी मदद से आप वीडियो के साथ-साथ फोटो को भी एडिट कर सकते हैं फोटो से वीडियो बनाने के लिए यह सबसे बढ़िया ऐप है।
सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप कौन सा है?
Canava सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप है इसमें आपको फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप वीडियो में सॉन्ग ऐड कर सकते हैं, इमोजी ऐड कर सकते हैं इसमें आपको बहुत सारे टेंपलेट्स भी मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप फोटो बनाने के लिए कर सकते हैं।
फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?
फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। ऊपर हमने फोटो से वीडियो बनाने वाला सबसे बेहतरीन एप्स का लिंक दिए हैं और उसके बारे में जानकारी भी दिए हैं जिससे आप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर ले।
सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें। ऐप ओपन होते ही सबसे पहले फोटो सेलेक्ट करें इसके बाद जो सॉन्ग ऐड करना चाहते हैं सॉन्ग सेलेक्ट कर ले अगर इमोजी लगाना चाहते हैं तो इमोजी ऐड कर ले सारी चीज कंप्लीट करने के बाद आपकी फोटो से वीडियो बनाकर तैयार हो जाएगा।
Conclusion
दोस्तों आज की लिस्ट में हमने आपको photo se video banane wala apps फोटो से वीडियो बनाने वाला एप्स के बारे में पूरी जानकारी दी है जिसकी मदद से आप एक से अधिक फोटो को जोड़कर वीडियो बना सकते हैं ऊपर हमने आपको जितने भी फोटो से वीडियो बनाने वाले एप्स के बारे में बताया है सारे के सारे ऐप्स रियल है अगर आप इन अप को इस्तेमाल करके फोटो से वीडियो बनाएंगे तो आपका बहुत ही शानदार वीडियो बनेगा।
अगर फिर भी कोई ऐप डाउनलोड करने में या फोटो से वीडियो बनाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी आ रही है तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment