शनिवार, 20 जुलाई 2024

पति को कैसे सुधारे { बिगड़े पति को सुधारने के 15 उपाय } husband ko kaise sudhare 2024

 पति को कैसे सुधारे Pati ko kaise sudhare अगर आप अपने पति को सुधारना चाहते हैं आप सोच रहे हैं कि अपने पति को कैसे सुधारे अपने हस्बैंड को कैसे सुधारे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं 


Pati-ko-kaise-sudhare



इसलिए के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप अपने पति को कैसे सुधार सकते हैं पति को सुधारने के उपाय और कई तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने बिगड़े पति को सुधार सकते हैं।


हर रोज गूगल पर अपने पतियों से परेशान कई महिलाएं सर्च करती है कि पति को कैसे सुधारे पति को सुधारने का तरीका क्या है क्योंकि आज के समय में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी विश्व में सभी महिलाएं अपने पति से परेशान है ।


आजकल की महिलाएं अपने पति से कई तरह से परेशान है कुछ पति तो दूसरे लड़कियों औरतों के चक्कर में पड़कर अपने पत्नी को भूल जाते हैं घर की ओर ध्यान नहीं देते घर में क्लेश करते हैं।

 या कुछ पति अपने पत्नी को प्यार ही नहीं करते बुरा तो होता जब कुछ पति गलत आदत में पड़कर घर में हमेशा लड़ाई झगड़ा करते हैं जिस कारण से महिलाएं हमेशा यही सोचती है कि अपने पति को कैसे सुधारे पति को सुधारने का उपाय क्या है।


 इसलिए आज के लिए मैं आप जानेंगे कि अपने पति को कैसे सुधारे इस बारे में विस्तार से बताया जाएगा जिसकी मदद से आप अपने पति को बड़े ही आसानी से सुधार सकते हैं और उसे अपने बस में कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।


अपने पति को कैसे सुधारे pati ko kaise sudhare


अगर आप सोच रहे हैं कि अपने पति को कैसे सुधारे तो इसलिए मैं आपके पति को सुधारने के कई तरीके बताए जाएंगे जब भी कोई पति अपने पत्नी को इग्नोर करने लगता है तो पत्नी समझ जाती है कि पति अब उसकी और ध्यान नहीं दे रहा है।


 बेचारी पत्नी लाचारी महसूस करने लगती है चाह कर भी कुछ नहीं कर सकती अगर कुछ ज्यादा बोलती है तो उसी के ऊपर भड़क जाते हैं जिससे उसके दिल में गहरा आघात होता है।


 क्योंकि वह कुछ भी बोले उसकी बात सुनने को तैयार ही नहीं होता लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है आज की लिस्ट में आपके पति को सुधारने के कई उपाय बताए जाएंगे ,जिसकी मदद से आप अपने पति को अपने बस में कर सकते हैं और उसे सुधार सकते हैं।


Read also:- रात को पति पत्नि को किस दिशा में सोना चाहिए


प्रॉब्लम जानकर पति को सुधारे


यदि आपको किसी भी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालना है तो सबसे पहले उसका कारण का पता करना चाहिए पहले आपको पता करना होगा कि आपके पति किस कारण से बिगड़े हुए हैं आखिर क्या कारण है जिससे वह आपसे दूरी बना रहे हैं आपसे नाराज क्यों है।


 क्या कोई लड़की का चक्कर है या किसी चीज की बुरी लत लग गई है जब तक आप करण का पता नहीं करेंगे आप उसे कभी नहीं सुधर सकते हैं पति को सुधारने के लिए पहले पता करें।


कि किस कारण से आपका पति आपको प्यार नहीं करता है इसके पीछे क्या रीजन है सबसे पहले आपको प्रॉब्लम जानना चाहिए अगर आप अपने पति को बिगड़ने का प्रॉब्लम जान लेंगे तो आप उसे आसानी से हल कर सकते हैं।


अपने पति से प्यार से बात करें



Pati-ko-kaise-sudhare


यदि आप तुरंत घबरा जाएंगे तो आप अपने पति को कभी नहीं सुधर सकते हैं अपने पति से प्यार से बात करके उसे सुधारा जा सकता है जब आपको पता चल जाए की पति को बिगड़ने का प्रॉब्लम क्या है तब आप उससे प्यार से बात करें।


 कभी-कभी भी लाइफ में ऐसा भी सिचुएशन आ जाता है जिस कारण से वह शराब बीड़ी सिगरेट इत्यादि बुरी नशे की लत लग जाती है जिस कारण से नशे में वह अपने पत्नी को भली बुरी कहने लगती है अगर कुछ ऐसी बात है।


तो आप उससे प्यार से बात करें उसकी प्रॉब्लम जानने का प्रयास करें कि आखिर किस कारण से इस बुरी लत लगी है और उसे प्यार से समझाएं कि यह सब गलत चीज है अगर आप इस तरह से नशा करेंगे तो आपकी सेहत बिगाड़ सकती है आप बीमार हो जाएंगे फिर हमारा क्या होगा हमारे बच्चों का क्या होगा।  


उसकी देखभाल कौन करेगा इसलिए आप ऐसे बिल्कुल मत कीजिए अगर हालात के चलते उन्होंने गलत आदत पकड़ा है और आप उसे प्यार से समझाएंगे तो वह आपकी बात को जरूर मानेंगे और एक बात और अगर वह गलत आदत पकड़ लिया है।


तो वह तुरंत नहीं सुधर सकता है उसको सुधारने में थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि गलत आदत इतना जल्दी नहीं छुट्टी है इसलिए आप बिल्कुल ना घबराए बस उससे प्यार से समझाते रहे एक न एक दिन आपका पति जरूर सुधर जाएगा।


पति से लड़ाई ना करें pati se ladai na kare


पति से लड़ाई ना करें अगर आप अपने पति को बस में कैसे करें इस बात को लेकर परेशान है तो आप पति से लड़ाई बिल्कुल ना करें आजकल कुछ ऐसी भी महिलाएं होती है जो अक्सर अपने पति से लड़ती रहती है बातों बातों पर लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर देते हैं जिसका आने से उसका पति उसे इग्नोर करने लगता है और महिलाएं सोचती है कि पति हमें प्यार ही नहीं करता अगर कुछ ऐसी बात है।


 तो आप पहले अपने आपको सुधारे क्योंकि कोई भी पति ऐसा नहीं चाहता कि उसकी पत्नी उससे नाराज रहे वह हर हाल में अपने पति को खुश रखना चाहता है लेकिन जब आप खुद उससे लड़ाई झगड़ा करेंगे तो वह भी आपसे लड़ाई करेगा।


 इसलिए आप पति से लड़ाई करना बंद कर दे इसके बाद आप देखेंगे की आपका पति सुधर चुका होगा आपके पति को सुधारने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह खुद ही आपसे प्यार करने लगेगा आप जो कहेंगे वह करने को तैयार हो जाएगा अगर आप अपने पति को प्यार देंगे तो ही आप भी उससे प्यार पाएंगे।


अपने पति को प्यार से समझाइए



अगर आपका पति कोई गलत रास्ता चुन लिया है या किसी लड़की के चक्कर में पड़ा है वह आपसे प्यार नहीं करता तो आप अपने पति को प्यार से समझाइए ना कि आप उससे नाराज रहिए अगर आप अपने पति को सुधारना चाहते हैं तो आपको अपने पति को प्यार से समझाना बहुत जरूरी होता है।


 क्योंकि आप अपने पति को प्यार से समझा कर ही उसे अपने बस में कर सकते हैं या फिर आप उसे सुधार सकते हैं आप सोचेंगे कि हम उससे बात नहीं करेंगे तो वह मुझसे बात करेगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है क्योंकि आपसे ज्यादा एटीट्यूड पति के अंदर रहता है इसलिए आप अपने पति को प्यार से समझाइए कि गलत काम करना बंद कर दीजिए।


 समाज दिखेगा तो क्या रहेगा आपके रिश्तेदार क्या कहेंगे इसलिए आप ऐसा काम बिल्कुल मत कीजिए अगर आप उसे प्यार से समझाएंगे तो वह आपकी बातों को जरूर समझेगा और आप इस तरह से अपने पति को बढ़िया आसानी से सुधार सकते हैं।



आप अपने पति के प्रॉब्लम को समझिए


लाइफ में बहुत सारी प्रॉब्लम आती है जिस कारण से आपका कद्र कम होने लगता है इसलिए आपको अपने पति के प्रॉब्लम को समझना चाहिए आप अपने पति के पास बैठिए और उसके प्रॉब्लम को समझने का प्रयास कीजिए आपका पूरा हक बनता है।  


कि आप अपने पति के दिल की हर बात को जान सकते हैं आप उसके दुख दर्द में उसका साथ दे सकते हैं यह आपका फर्ज है और आपको इस फर्ज को जरूर निभाना चाहिए अगर आपके पति को कोई प्रॉब्लम है या किसी टेंशन में है तो आप उसका साथ दे उसे उसकी प्रॉब्लम पूछिए


 फिर इसका सॉल्यूशन निकालिए अगर आप प्यार से पूछेंगे तो वह अपने प्रॉब्लम को आपको जरूर बताएंगे और उसकी प्रॉब्लम में उसका साथ देकर आप अपने पति को सुधर सकते हैं अगर आप उसका प्रॉब्लम सॉल्व करेंगे तो वह भी आपसे प्यार करेगा और सही रास्ते पर आ जाएगा।


अपने पति से रिक्वेस्ट करें कि वह सारी गलत आदतें छोड़ दे


Pati-ko-kaise-sudhare


 कई बार ऐसा भी देखा गया है की हालत के चलते लोग गलत आदत पकड़ लेते हैं अगर आपका पति कहीं जॉब करता है और उसे इतना इनकम नहीं हो पता है कि वह अपने परिवार को सारा सुख दे सके या उसे कोई गलत संगत लग जाता है तो वह जुआ खेलना शुरू कर देता है।


 वह सोचता है कि इससे कम समय में अधिक पैसे कमा लेंगे जिससे हमारा परिवार खुश रहेगा और इसका कारण महिलाएं भी होती है क्योंकि महिलाएं का शौक बहुत अधिकृत होती है वह हमेशा शॉपिंग करवाने का जिद करते हैं हमेशा नए-नए कपड़े खरीदने रहते हैं वह अमीर आदमी की तुलना अपने पति से करते हैं।


 जबकि उसका पति कोई छोटा-मोटा काम करता है जिससे वह इतना नहीं काम पता है कि वह अपनी पत्नी की सारी शौक पूरा कर सके लेकिन पत्नी हमेशा उसके ऊपर दबाव बनाती रहती है जिस कारण से वह जुआ सट्टा इत्यादि खेलना शुरू कर देते हैं और वह सोचते हैं कि इससे हम ज्यादा पैसा कमा लेंगे अगर आपके जीवन में भी कुछ ऐसा चल रहा है।  


जिस कारण से आपका पति गलत आदत पकड़े हैं तो आपका फर्ज बनता है कि आप अपने पति से रिक्वेस्ट करें कि हमें ज्यादा कुछ नहीं चाहिए आप जितना कमा रहे हैं उतना में ही हम अपना परिवार चला लेंगे हमें दो वक्त की रोटी मिल जाए यही बहुत है।


 लेकिन आप गलत आदत छोड़ दे जुआ से आज तक कोई भी बड़ा आदमी नहीं बना है अगर आप अपना सोच बदलेंगे और अपने पति से रिक्वेस्ट करेंगे तो आपका पति भी जुआ खेलना छोड़ देगा क्योंकि वह अपने परिवार के लिए ही ज्यादातर ऐसे कदम उठाते हैं या फिर अगर उससे कोई गलत संगत लग गया है जिस कारण से वह जुआ खेलना शुरू कर दिए हैं।


 तो आप अपने पति का केयर करें उसे रिक्वेस्ट करें कि वह गलत आदत छोड़ दे तो जरूर है कि वह आपकी बात को जरूर मानेंगे और गलत आदत छोड़ देगा और इस तरह से आप अपने पति को सुधार सकते हैं।


आप अपने बच्चों के भविष्य के बारे में उसे बताएं


पति को कैसे सुधारे अगर ऊपर बताए गए तरीके से आपका पति नहीं मान रहा है बस सुधारने के लिए तैयार नहीं है तो आप अपने बच्चों के भविष्य के बारे में उसे बताएं आप उसे बताएं कि अगर आप ऐसे ही गलत काम करते रहेंगे तो इन बच्चों के भविष्य का क्या होगा अगर आप गलत रास्ते पर जाएंगे तो बच्चे भी उसी रास्ते को अपनाएंगे


 आप जुआ खेलेंगे तो आगे चलकर बच्चे भी आपको देखकर जुआ खेलना शुरू कर देंगे तो उसके जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा आप अपने बच्चों की कसम खिलाई कि आप गलत काम करना छोड़ दे कोई भी ऐसा पति नहीं होगा जो अपने बच्चों की भविष्य का चिंता ना करता हो 


वह अपने बच्चों के लिए अपने आप को जरूर सुधारने का प्रयास करेगा क्योंकि अपने बच्चों से मां से अधिक प्यार उसके पिता करते हैं उसके पिता को हमेशा अपने बच्चों के भविष्य का चिंता रहता है और वह कमाते भी तो इसीलिए है


 कि उसके बच्चों का भविष्य सुधर सके उसे लायक बना सके ताकि वह आगे चलकर इसका सहारा बने और यह बिल्कुल सच है कि अगर आप अपने बच्चों के भविष्य के बारे में अपने पति को बताएंगे तो वह सही रास्ते पर जरूर आएंगे और वह बहुत जल्दी सुधार सकते हैं


पति को इग्नोर करना शुरू कर दे pati ko ignore karna shuru kar de



Pati-ko-kaise-sudhare


अगर आपके पति को बाहर मुंह करने की आदत लग गई है जिस कारण से आपका पति बिगड़ा हुआ है तो आपको उसे सुधारने के लिए थोड़ा कठोर बनना पड़ेगा आप अपने पति को इग्नोर करना शुरू कर दे क्योंकि कोई भी पति बाहर चाहे कितना भी मुंह मार ले लेकिन घर जाकर यही चाहता है कि रात में उसका पति उसके साथ हो 


उसकी पत्नी उससे बातें करें उसे खाना बना कर खिलाएं और अगर घर में भी उसे सब कुछ मिल रहा है तो वह अपना गलत आदत कभी नहीं छोड़ेगा जो चीज बड़े ही आसानी से मिल जाते हैं लोग उसकी कद्र नहीं करते लेकिन बाहर में अगर वह किसी दूसरे के साथ समय बीतता है


 तो वह उसे आसानी से नहीं मिलता जिस कारण से उसकी ओर और भी ज्यादा आकर्षित हो जाते हैं लेकिन यही अगर घर पर भी आसानी से ना मिले तो उसके लिए तरस जाएंगे मैं क्या बताना चाह रहा हूं आप समझ सकती हो कुछ ऐसा करें कि वह घर पर भी उसे चीज के लिए तरसे उसे आसानी से कुछ भी हासिल ना हो आप उसे इग्नोर करना शुरू कर दें 


तब उसे पता चलेगा कि कद्र क्या चीज होती है लेकिन ऐसा तभी करें जब आपको पता लग जाए कि आपका पति किसी दूसरी औरत के चक्कर में है पहले आप इस बात की जानकारी ले लें उसके बाद ही ऐसा कदम उठाए 


FAQs - pati ko kaise sudhare



Q पति बात नहीं मानता है तो क्या करें?


आप अपने पति से प्यार से बातें करें अगर आप जबरदस्ती अपना बात मनवाना चाहेंगे तो पति आपका बात बिल्कुल नहीं मानेंगे पति को अपने बात मनवाने के लिए आप पति को प्यार से समझाएं हर वक्त उसे शिकायत ना करें 


अगर आप हमेशा उस शिकायत करेंगे तो उसे आपकी शिकायत सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं होगा इसलिए अगर आपका पति आपका बात नहीं मानता है तो आप उसे प्यार से समझाने का प्रयास करें आपका पति आपका बात जरूर मानेंगे


Q पति को हमेशा कैसे बनाए अपना दीवाना


अगर आप हमेशा हमेशा के लिए अपने पति को अपना दीवाना बनना चाहते हैं तो आप अपने पति को अपना प्यार का एहसास दिलाए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं आप हमेशा अपने जरूरत के समान और डिमांड पति के आगे रखना बंद कर दें हमेशा मुस्कान के साथ पति से बात शुरू करें देखिए पति हमेशा आपका दीवाना बना रहेगा


Q पति के दिल में जगह कैसे बनाएं?


अगर आप अपने पति के  दिल में जगह बनाना चाहते हैं या अपने पति को सुधारना चाहते हैं उसके लिए आपको आप पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करें पति से शिकायत बिल्कुल ना करें अगर आपसे छोटी-मोटी गलती हो जाती है


 तो आप तुरंत माफी मांग ले जिससे आपका रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा और हमेशा अपने पति का इज्जत करें उसका सम्मान करें अगर आप अपने पति का इज्जत करेंगे उसका सम्मान करेंगे तो आपके पति के दिल में आपके लिए खुद ही जगह बन जाएगी और वह भी आपसे बहुत प्यार करेगा


Q पति को सुधारने के लिए क्या करना चाहिए?


ऊपर हमने पति को सुधारने के कई तरीके और टिप्स बताए हैं जिसमें आप पति से प्यार से बातें करें अपने पति को अपने प्यार का एहसास दिलाया पति से शिकायत बिल्कुल ना करें

 अगर पति को गलत लत लग गई है या किसी के साथ अफेयर है तो आप अपने बच्चों के भविष्य के बारे में अपने पति को बताएं अगर आप इन सारे टिप्स का इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने पति को आवश्यक सुधार लेंगे


पति को सुधारने के उपाय


पति को सुधारने के कई उपाय हैं जिसमें आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करें और माता लक्ष्मी को सिंदूर अर्पित करें और माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद आप माता लक्ष्मी को अर्पित किया गया सिंदूर को अपने मांग में लगे ऐसा करने से आपका पति आपसे प्यार करने लगेगा और आपका पति सुधर जाएगा


Q पति को सुधारने के उपाय लाल किताब


पति को सुधारने के उपाय लाल किताब में विस्तार से बताया गया है जिसमें बताया गया है कि अगर आप अपने पति को सुधारना चाहते हैं तो आप भगवान गणेश जी की पूजा करें भगवान गणेश जी की पूजा करने से पति-पत्नी का प्यार आपस में बढ़ता है


 और पति-पत्नी का रिश्ता भी मजबूत होता है इसके अलावा लाल किताब में बताया गया है कि पति को सुधारने के लिए आप रात को सोते समय तकिया को पूर्व दिशा में रखकर सोए


 जिससे पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है इसके अलावा पति को सुधारने के उपाय लाल किताब में बताया गया है कि आपको चीटियों को रोजाना चीनी खिलाना चाहिए जिससे दांपत्य जीवन में प्रेम आपस में बढ़ता है


निष्कर्ष


आज इसलिए के माध्यम से हमने आपको बताया कि पति को कैसे सुधारे pati ko kaise sudhare अपने पति को कैसे सुधारे इसमें पति को सुधारने के कई तरीके बताए गए हैं और इसके साथ ही पति को सुधारने के उपाय और सुझाव भी दिए गए हैं 


अगर किसी कारण से आपका पति आपको इग्नोर करता है आपसे प्यार नहीं करता है तो बताए गए उपाय के माध्यम से आप अपने पति को सुधार सकते हैं लेकिन सबसे बड़ी बात है 


कि पति को सुधारने के लिए आपको पहले करण का पता करना होगा और अपने पति से प्यार से बात करनी होगी क्योंकि पति को सुधारने का सबसे बढ़िया तरीका है क्या आप उससे प्यार से बात करें अपने पति को प्यार दे और प्यार से समझाने का प्रयास करेंगे तो आपका पति जरूर सुधर जाएंगे


कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment