दोस्तों आज का पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि आज हम आपको लड़की को इंप्रेस कैसे करे ladki ko impress kaise kare इस बारे में बताने जा रहे हैं इसके साथ ही लड़की को इंप्रेस करने के आसान तरीका भी बताएंगे जिससे आप किसी भी लड़की को बड़े ही आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं
अगर आपको कोई लड़की पहली नजर में पसंद आ गया है और आप लड़की को इंप्रेस कैसे करें? (Ladki ko impress kaise kare in hindi ) इस बारे में नहीं जानते हैं जिस कारण से आप लड़के को इंप्रेस नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको लड़की को इंप्रेस करने के कई ऐसे टिप्स और आसान तरीके बताएंगे जिससे आप किसी भी लड़की को आसानी से इंप्रेस कर लेंगे
चाहे वह लड़की आपकी पड़ोसी हो या आपके साथ कॉलेज में पढ़ती हो या फिर कोई अनजान लड़की क्यों ना हो आप किसी भी लड़की को इंप्रेस कर सकते हो लड़की को अपनी और आकर्षित कर सकते हो
दोस्तों लड़की पटाना थोड़ा मुश्किल काम तो होता है लेकिन इतना भी मुश्किल नहीं है कि आपसे नहीं हो सकता आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी इसके बाद आप लड़की को इस तरह से इंप्रेस कर सकते हैं की लड़की आपको खुद प्रपोज करेगी तो चलिए लड़की को इंप्रेस करने तरीके और टिप्स के बारे में जानते हैं
लड़की को इंप्रेस कैसे करें? Ladki ko impress kaise kare
अगर आप किसी लड़की को अपना गर्लफ्रेंड बनना चाहते हैं कोई लड़की आपको पसंद आ गया और आपको पता नहीं है की ladki ko impress kaise kare लड़की को इंप्रेस कैसे करें लड़की को इंप्रेस करने के 20+ तरीके और टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने मनपसंद लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं हम आपको लड़की को इंप्रेस करने के बेहतरीन तरीके बताएंगे जो 100% वर्क करेगा यदि आप इसे फॉलो करते हैं तो आप 15 दिनों के अंदर ही लड़की को इंप्रेस करके अपना गर्लफ्रेंड बना सकते हैं
लड़की को इंप्रेस करने के लिए लड़की के सामने अच्छे से प्रेजेंट करें
आप किसी लड़की को इंप्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आप नहीं जानते हैं की ladki ko impress kaise kare लड़की को इंप्रेस कैसे करें तो आप कोशिश करें कि हमेशा उसके सामने अच्छे से प्रेजेंट करें अपने आप को जब भी आप जाएं उसके सामने तो आप कुछ अच्छा पहन कर जाए अच्छे दिखें
क्योंकि लुक्स मैटर करते हैं एनीटाइम टाइम लोग कहते हैं लुक्स से कुछ नहीं होता बट पहले जो इंप्रेशन पड़ता है ना वह लुक्स का ही होता है कोई इंसान आपको देखकर आपके अंदर नहीं झांकता वह आपकी लुक्स को देखता है
आप इंप्रेसिव होते हो तब वह कोशिश करता है आपसे बात करने की तब वह इंटरेस्टेड होता है बात करने में बट आपने हालात ही फकीरों जैसी कर रखी है तो क्या कोई लड़की आपसे बात करना चाहेगी फिर आप कितना भी अच्छा दिल लेकर घूमते रहो दिल तक आने के लिए अपना चेहरा तो ठीक करना पड़ेगा ना इसलिए थोड़ा सा इंप्रेसिव देखो थोड़े अच्छे दिखो ताकि लड़की को अट्रैक्शन आपके तरफ हो तभी लड़की आपसे इंप्रेस होगी
लड़की को इंप्रेस करने के लिए लड़की से आई कांटेक्ट करें
अगर आप किसी भी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लड़की से आई कांटेक्ट करे आई कांटेक्ट करके आप किसी भी लड़की को इंप्रेस कर सकते हो आज के समय में आई कॉन्टेक्ट बहुत बड़ी मायने रखता है क्योंकि कुछ लड़कियां ऐसी जो तू आपसे बोलना तो चाहती है लेकिन कुछ बोल नहीं पाती है लेकिन यदि आप उसके साथ आई कांटेक्ट करते हैं
तो आप उसके फिलिंग्स को समझ पाएंगे की लड़की क्या कहना चाहती है और आपको भी डर लगा रहता है कि अगर मैं कुछ बोलूं और लड़की बुरा मान जाए तो बातें बिगड़ सकती हैं जिस कारण से आप भी कुछ नहीं बोल पाते हैं ऐसे में आई कांटेक्ट करना बहुत जरूरी होता है आई कांटेक्ट करके आप लड़की की दिल की बात को जान सकते हैं
लड़की की दिल में क्या है वह अपनी आंखों के इशारे से आपको बता देंगे लेकिन ध्यान रखें अगर आसपास कोई हो तो उसमें आप लड़की से आई कॉन्टेक्ट बिल्कुल ना करें ऐसे में लड़की भी आपसे आई कांटेक्ट करना नहीं चाहेगी और एक बात का ध्यान और आपको रखना है
कि आप घूरने मत लगा जाना बस आपको उसकी आंखों में देखना है और तब तक देखना है जब तक वह अपना नजर हटाना ले एक दो बार तो वह आपसे आई कांटेक्ट करना नहीं चाहेगी लेकिन फिर धीरे-धीरे आई कांटेक्ट करना शुरू कर देगी और यदि आप एक बार किसी लड़की के साथ आई कॉन्टेक्ट कर लिए तो समझ जाइए लड़की इंप्रेस हो चुकी है
उसे इग्नोर करे ( use ignore kare)
दूसरी चीज आप जिस लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं कोशिश करें आप उसके आसपास तो रहे बट उससे बात ना करें मेंस उसको एहसास करवाए कि आपका कोई इंटरेस्ट नहीं है
उसमें इसका मतलब यह नहीं है कि आप मिस्सबिहेव करे नहीं इसका मतलब यह है कि आप उसको देख ना आप उससे बात करने की कोशिश ना करें आप उसके बारे में किसी से बात ना करें
आप उसके आसपास में बैठे हो तो उसे पर ध्यान ना दे ऐसे रहे उसके साथ में जैसे आपने उसको नोटिस नहीं किया मेंस उसको बेज्जती भी फील नहीं हो रही है वह इग्नोर भी फील नहीं कर रही है उसको बस ऐसा लग रहा है कि इसका इंटरेस्ट नहीं है
मुझेमें तो यह आपको करना पड़ेगा क्योंकि जब आप किसी लड़की में इंटरेस्ट दिखते हो ना तो ज्यादा ऐसे में वह लड़की भाव खाना शुरू कर देती है तो कोशिश करें आप उसे लड़की को थोड़ा सा इग्नोर करें
लड़की के सामने अच्छा बिहेव करें ( ladki ke samne acha bihev kare )
लड़की को इंप्रेस करने के लिए लड़की के सामने अच्छा बिहेव करें आपको उसके आसपास रहना है उसको देखना नहीं है लेकिन आसपास रहना है कोशिश करे कि आप जब भी उसके आसपास के लोगों से बात करें
उसके सामने हो तो आपका जो बिहेवियर है वह बहुत अच्छा होना चाहिए बहुत पोलाइट होना चाहिए जब आप किसीसे बहुत पॉलीटली बात करते हैं
बहुत मैनरसफुली बात करते है और यह चीज वह लड़की देखीती है ना तो वह आपके तरफ खींचती है प्यार से बात करने वाला अच्छा लड़का सबको भाता है सबको अच्छा लगता है और सब लड़की ऐसे ही लड़के कि तलाश में रहती है जब वह आपकी क्वालिटी देखेगी तो आपके तरफ अपने आप ही अट्रैक्ट होगी और आप लड़की को बड़ी आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं
दूसरों की हेल्प करे (dusro ki help kare)
लड़की को impress करने का सबसे बढ़िया तरीका है लड़की के सामने दूसरों की हेल्प करें जब भी कोई आपकी हेल्प मांगे तो दूसरों की सहायता करें जब आपका यह हेल्पफुल बिहेवियर को लड़की देखेगी तो आपके तरफ अपने आप ही खींचेगी यह वह क्वालिटी है
जो सबको पसंद आती है सबके मन को भाती है जब लड़की देखेगी आप दूसरों को मुसीबत में मदद करते हैं दूसरों को भी ख्याल रखते हैं तो आप उनका कितना ख्याल रखेंगे और इसी कारण से लड़की आपकी और अट्रैक्टिव होगी आपकी और खिंची चली आएगी और आपसे इंप्रेस हो जाएगी आप दूसरों की हेल्प करके लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं
अपने अंदर कॉन्फिडेंट रखें apne andar confident rakhe
लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो आप अपने अंदर कॉन्फिडेंट रखें ऐसा नहीं की लड़की से बात करते हुए अपना कॉन्फिडेंट को दें या लड़की के पास जाते ही नर्वस हो जाए अगर आपको लड़की को इंप्रेस करना है
तो आपको कॉन्फिडेंट रखना बहुत जरूरी होता है इसके अलावा ऑलवेज भी कॉन्फिडेंट कॉन्फिडेंट लड़के हर किसी को अच्छे लगते हैं हर लड़की को अपनी तरफ खींचते हैं तो कॉन्फिडेंट होना बहुत जरूरी है आपका जो कॉन्फिडेंट है आप में दिखना चाहिए हर वक्त जब वह लड़की आपका यह बिहेवियर देखेगी यह कॉन्फिडेंस देखेंगे तो आपके तरफ अपने आप ही अट्रैक्ट होगी
अपनी फेस पर प्यारी सी स्माइल रखें apni face par pyaari si simile rakhe
प्लस हमेशा अपने फेस पर एक बहुत प्यारी सी खूबसूरत सी स्माइल रखें smile increase of the value of face आपके चेहरे पर स्माइल आपकी खूबसूरती को बढ़ाती है आप और भी ज्यादा हैंडसम लगने लगते हैं तो स्माइल होती है ना उससे आपके चेहरे की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है
आप जितने हैं उससे कहीं ज्यादा हैंडसम दिखते हैं उससे कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव दिखते हैं तो चेहरे पर स्माइल होना बहुत जरूरी है और ऐसी लड़की हर लड़की को पसंद होती है कि उसे चाहने वाले हमेशा हैप्पी रहे उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे और यदि आप अपने फेस पर प्यारी सी स्माइल रखते हैं तो ऐसे में लड़की आपसे जल्दी इंप्रेस होगी
लड़की से ज्यादा भाव न खाए (ladki se jyada bhav na khaye)
जब आपको लगे की लड़की आपको पसंद करती है आपसे बात करना चाहती है आपके और अट्रैक्ट हो चुकी है तो आप भाव ना खाएं एटीट्यूड ना दिखाएं आप उनसे तुरंत बात करें अगर आप ज्यादा भाव खाना शुरू कर देंगे समझ जाइए कि लड़कों की कमी नहीं है लड़की दूसरे लड़के के साथ भी जा सकती है इसलिए ज्यादा नखरे ना दिखाएं ज्यादा भाव ना खाएं और लड़की को इंप्रेस करने पर ध्यान दें तो ही आप लड़की को इंप्रेस कर पाएंगे
लड़की से प्यार भरी बातें करें (ladki se pyar bhari baat kare )
हर मसले का हाल बाद से ही होता है यदि आप किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो लड़की को इंप्रेस करने के लिए लड़की से प्यार भरी बातें करें लड़कियों को बात करना बहुत ज्यादा पसंद होता है यह आप भी जानते होंगे
और खासकर यदि आप किसी लड़की से प्यार भरी बातें करते हैं तो आपके और जल्दी अट्रैक्ट होती है क्योंकि हर लड़की को ऐसे ही लड़के पसंद होते हैं जो उसे प्यार भरी बातें करते है और आप प्यार भरी बातें करके बातों ही बातों में लड़की को इंप्रेस कर सकते हो
उसकी बातों को ध्यान से सुने (uski baato ko dhyan se sune)
दोस्तों लड़की कि बातों को ध्यान से सुने को इंप्रेस करने का यह भी बहुत बढ़िया तरीका है जब आप लड़की से बात कर रहे हो लड़की आपसे कुछ बोल रही है तो आप उसके बातों को ध्यान से सुनो आप सोच रहे होंगे लड़की के बातों को सुनने से क्या कोई लड़की इंप्रेस हो सकती है
तो दोस्तों मैं आपको बता दूं अगर आप लड़की की बात को ध्यान से नहीं सुनेंगे और अगर बीच में लड़की कुछ पूछ लिया या लड़की को यह पता लग गया कि जब वह आपसे बात करती है
तो आपका ध्यान कहीं और रहता है टू इंप्रेस करने की छोड़ो वह आपसे बात ही नहीं करेगी इसलिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है लड़की से बात करते समय आप उनकी बातों को ध्यान से सुना और हां में हां मिले आपको लगेगी आप उसकी बातों को ध्यान से सुन रहे हैं आप उसकी बातों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं जिस लड़की आपकी और जल्दी इंप्रेस हो जाएगी
सोशल मीडिया पर लड़की को फॉलो करें ( social media par ladki ko follow kare )
आप जिस लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं उसे सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें पहले आप चेक करें कि लड़की सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ट्विटर कौन सा प्लेटफार्म का इस्तेमाल करती है क्योंकि कहीं ना कहीं लड़की का अकाउंट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपको जरूर मिल जाएगा
अगर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लड़की का अकाउंट है तो आप लड़की को फॉलो जरूर करें जिससे आप सोशल मीडिया के माध्यम से उससे जुड़े रहेंगे जब भी लड़की कोई पोस्ट करेगी तो आपके पास उसका नोटिफिकेशन आएगा जिससे आपको कई फायदे होंगे सबसे पहला फायदा आपको यह पता चल जाएगा की लड़की इस समय ऑनलाइन है
जिससे आप उसे वीडियो कॉलिंग बात भी कर सकते हैं और दूसरा आप लड़की की पोस्ट को लाइक करें और एक प्यारा सा कमेंट भी करें और इसके साथ ही comment एक बढ़िया सा इमोजी सेंड कर दे पहले एक दो बार तो वह ध्यान नहीं देगी
लेकिन यदि आप लगातार उसके पोस्ट में कमेंट करेंगे और लाइक करेंगे तो वह आपके बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएगी लड़की अपने मन में विचार जरूर करेगी कि यह कौन बंदा है जो हमेशा हमारे पोस्ट को लाइक करता है कमेंट भी करता है और आपसे कांटेक्ट करने का प्रयास करेगी इसके साथ ही आपसे इंप्रेस भी होगी और जब लड़की आपसे कांटेक्ट करें बात करके अपने बातों से इंप्रेस कर सकते हैं
लड़की से हंसी मजाक करें ( ladki se Hansi majak kare )
लड़की को इंप्रेस करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप लड़की से हंसी मजाक करें आप लड़के से बात कर रहे हैं इस दौरान कोई फनी जोक सुनाएं और इसके साथ ही मजाकिया बात करें
जिससे लड़की के चेहरे पर मुस्कान आ जाए के लिए उसके चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत जरूरी होता है और लड़की के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आपको मजाक करना होगा थोड़ा फनी जोक्स बोलना होगा ऐसा करने से लड़की आपसे इंप्रेस होगी
लड़की को रिस्पेक्ट दें (ladki ko recpet de )
अगर आप लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो आप लड़की को रिस्पेक्ट दें इज्जत सबको प्यारी होती है इसलिए यदि आप किसी लड़की कोई इज्जत दे रहे हैं तो बदले में वह भी आपका इज्जत करेगी
और लड़कियां अपने लिए ऐसे ही लड़के की तलाश करती है जो उसे रिस्पेक्ट दे जो उसकी हर बात माने जो उसे हमेशा प्यार करें और यदि आप किसी लड़की को रिस्पेक्ट देते हैं वह आपसे बहुत जल्द इंप्रेस हो जाती है
लड़की को स्पेशल फील कराए (ladki ko special feel karaye )
दोस्तों इस बात को आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखना है यदि आप लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो लड़की को इंप्रेस करने के लिए पहले आप लड़की को स्पेशल फील कराए जैसे आप बाकी दोस्तों के साथ बिहेवियर करते हैं जितना प्यार आप अपने फ्रेंड से करते हैं उससे अधिक प्यार आप उसे लड़की से करें
लड़की को एहसास दिलाए कि आपके जितने भी फ्रेंड है आप सबसे अधिक उसे चाहते हो आप उसके लिए पूरी दुनिया छोड़ सकते हो किसी को एहसास हो जाएगा कि आप सच में जो उससे प्यार करते हो तो वह आपसे इंप्रेस हो जाएगी
लड़की का साथ देने का वादा करें ( ladki ka saath dene ka vaada kare )
किसी भी लड़की को इंप्रेस करने के लिए आप लड़की का साथ देने का वादा करें आप वादा करें कि मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा किसी भी हालत में मैं तुम्हें अकेला नहीं छोडूंगा मैं तुम्हारे लिए जिऊंगा तुम्हारे लिए मरूंगा हम हमेशा साथ रहेंगे
तुम्हारे सिवा मैं किसी को देखूंगा भी नहीं क्योंकि हर लड़की अपनी बॉयफ्रेंड में ऐसे ही गुण जाते हैं कि उसका बॉयफ्रेंड हमेशा उसे प्यार करें हमेशा उसका साथ दे उसे कभी अकेला ना छोड़े अगर आप यह सब वादा करेंगे तो लड़की आपसे इंप्रेस हो जाएगी
मुसीबत के समय लड़की का साथ दे
सबसे इंपोर्टेंट चीज़ यही होती है किसी भी लड़की को इंप्रेस करने के लिए आप मुसीबत के समय लड़की का साथ दे यदि आप मुसीबत में लड़की का साथ देते हैं तो वह आपसे इंप्रेस ही नहीं होगी बल्कि वह आपसे सच्चा प्यार करने लगेगी क्योंकि सच्चा साथी वही होता है
जो किसी को मुसीबत में साथ देता है और ऐसा कहा भी गया है जो मुसीबत वही सबसे बढ़िया फ्रेंड होता है और यदि आप किसी को मुसीबत में साथ देते हैं तो वह आपको बहुत ही अच्छा इंसान मनने लगता है और ऐसा ही लड़की के साथ भी होता है
यदि आप किसी लड़की को मुसीबत में साथ देते हैं जब लड़की बीमार हो तो आप उसका केयर करें या उसे किसी चीज की जरूरत हो और ऐसे समय में आप उसका साथ देंगे तू लड़की आपसे तुरंत इंप्रेस हो जाएगी
लड़की के आसपास रहे ( ladki ka aaspass rahe )
यदि आप किसी लड़की को पसंद करते हैं और लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं लेकिन आप सोच रहे हैं की लड़की को इंप्रेस कैसे करें तो इसके लिए आपको लड़की के आसपास रहना होगा जिसे हमेशा उसकी नजर आपके ऊपर हो लेकिन ऐसा भूल मत कर देना जिस लड़की को बुरा लग जाए
यानी उसके आसपास रहने का मतलब यह नहीं है कि आप हमेशा उसे देखते रहें या वह जहां जाए उसका पीछा करें ऐसा आपको बिल्कुल नहीं करना है लेकिन हां आप जिस लड़की से प्यार करते हैं जिसे इंप्रेस करना चाहते हैं
वह आपके पड़ोसी है या आपके मोहल्ले में है तो उसके समीप रहने का प्रयास करें जिस लड़की को भी पता ना चले कि आप उसका पीछा कर रहे हैं और उसके आसपास रहकर आप लड़की को इंप्रेस भी कर सकते हैं
लड़की के सामने किसी दूसरे लड़कियों से बात ना करें
दोस्तों यदि आप किसी लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी बात आप उसे लड़की के सामने किसी दूसरे लड़की बात ना करें चाहे कोई भी लड़की हो आपका बेस्ट फ्रेंड ही क्यों ना हो लेकिन आपको लड़की के सामने जिस लड़की से आप प्यार करते हैं
उसे लड़की के सामने किसी दूसरे लड़के से बात बिल्कुल नहीं करना है यदि आप ऐसा करते हैं तो उसे के मन में जलन भावना उत्पन्न होगा वह यही सोचेगी कि यह लड़का किसी एक लड़की के साथ नहीं रह सकता है उसके मन में नेगेटिव बातें आना शुरू हो जाएगी और वह आपसे बात ही नहीं करेगी इसलिए लड़की के सामने दूसरी लड़कियों से बात बिल्कुल ना करें
लड़की को इंप्रेस करने के लिए उसकी तारीफ करें
अगर आप लड़की को सचमुच में इंप्रेस करना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं क्योंकि लड़कियों की सबसे बड़ी कमजोरी तारीफ सुनना होता है यदि आप लड़की की तारीफ करते हैं तो वह आपसे जल्दी इंप्रेस होती है क्योंकि किसी भी लड़की की तारीफ करके उसे इंप्रेस किया जा सकता है और यह बहुत इंपॉर्टेंट बात होता है यदि आप इस बात को ध्यान में रखते हैं तो आप किसी भी लड़की को बड़े ही आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं क्योंकि लड़कियों को इंप्रेस करना इतना मुश्किल भी नहीं है आप सिर्फ लड़की की तारीफ करके लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं
लड़की को गिफ्ट देकर इंप्रेस करें
किसी भी लड़की को इंप्रेस करने के लिए आपको उसे लड़की को गिफ्ट देना चाहिए लड़की को गिफ्ट देकर इंप्रेस कर सकते हैं क्योंकि लड़कियों को गिफ्ट बहुत ही ज्यादा पसंद होती है यदि आप लड़के को गिफ्ट देते हैं तो वह आपसे इंप्रेस हो जाती है लेकिन ध्यान रहे जब भी आप लड़के को गिफ्ट दे तो उसे सरप्राइस गिफ्ट दें या उसे पसंद है उसे तरह के गिफ्ट करें या फिर आप लड़की के जरूरत के हिसाब से गिफ्ट कर सकते हैं यानी लड़की को जो चीजों की जरूरत है आप उसे देखकर उसे देकर बड़े ही आसानी से इंप्रेस कर सकते हो
लड़की को अपने बारे में बताएं
अगर आप लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं तो लड़की को अपने बारे में बताएं आप क्या करते हैं क्या करना चाहते हैं फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैं आपके परिवार में कौन-कौन है आप अपना दुख और सुख सब कुछ लड़की को बता दे यदि आप अपने बारे में लड़की को बताएंगे तो लड़की को लगेगा कि अच्छा लड़का है यह हमसे प्यार करता है इसलिए अपने बारे में सब कुछ बता रहा है और वह आपकी बातों को भी बड़ी ध्यान से सुनेगी और जब आप लड़की को अपने बारे में बताएंगे तो वह आपसे इंप्रेस जरूर होगी
Ladki ko impress kaise kare WhatsApp par
आज के समय में ऑनलाइन जमाने में आप व्हाट्सएप पर भी लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं व्हाट्सएप पर लड़की को इंप्रेस करने के लिए आप अच्छा सा डीपी लगाई रोज स्टेटस लगाई जब भी आप कहीं घूमने जाएं तो वहां की तस्वीरों को अच्छे से एडिट कर कर status लगाए
जिसे कोई भी लकड़ी देख तो वह इंप्रेस हो जाए इसके साथ ही आप लड़की से चैटिंग करें इसके साथ ही आप हमेशा ऑनलाइन रहने का प्रयास करें जिससे लड़की आपसे संपर्क कर सके आप जिस लड़की को पसंद करते हैं उसके साथ अच्छा बिहेव करें इसके साथ ही आप लड़की को मजेदार चुटकुले मैसेज भेजें जिससे लड़की आपसे इंप्रेस हो जाएगी
लड़की को इंप्रेस करने के फायदे और लाभ ( ladki ko impress kaise kare in hindi)
आज के समय में हर कोई अपने फायदे के ही बारे में सोचता है चाहे कोई भी चीज क्यों ना हो ऐसे में कुछ लोग लड़की को इंप्रेस करने के फायदे के बारे में भी जाना चाहते हैं तो लिए लड़की को इंप्रेस करने के फायदे के बारे में जानते हैं
अगर आप सिंगल हैं तो लड़की को इंप्रेस करके लड़की को अपना गर्लफ्रेंड बना सकते हैं
अगर आप अकेले बोर हो रहे हैं तो लड़की इंप्रेस करके लड़की से चैटिंग कर सकते हैं वॉइस कॉल कर सकते हैं और इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग भी बात कर सकते हैं
अगर आप लड़की पटाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लड़की पटाने के लिए लड़की को इंप्रेस करना पड़ता है अगर आपने लड़की इंप्रेस कर लिया तो समझ जाइए लड़की पट चुकी है
यदि आप अपना जीवन साथी खोज रहे हैं और कोई लड़की आपको पसंद आ गया तो पहले आपको उसे इंप्रेस करना होगा जिसके बाद उसे आप अपना जीवन साथी भी बना सकते हैं
FAQS लड़की को इंप्रेस करने के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q लड़की से क्या बात करें कि वह इंप्रेस हो जाए?
लड़की को इंप्रेस करने के लिए आप लड़की से प्यार भरी बातें करें लड़की को अपने बारे में बताएं लड़की के जज्बात को समझे और लड़की को अपने बारे में भी बताएं अगर आप लड़की को अपने बारे में बताते हैं तो लड़की आपसे जल्दी इंप्रेस होती है
खूबसूरत लड़की को इंप्रेस कैसे करें ? ( Khubsurat ladki ko impress kaise kare)
लड़की से बात करें
लड़की से आई कांटेक्ट करें
लड़की के साथ दोस्ती करें
लड़की को जोक सुनाएं
लड़की को सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर फॉलो करें
लड़की को अपने बारे में बताएं
लड़की के साथ हमेशा रहने का वादा करें
लड़की की बातों को ध्यान से सुने
लड़की के दोस्तों के साथ अच्छा बिहेव करें
जब लड़की आपके पास में हो तो दूसरी लड़की की तारीफ बिल्कुल ना करें
जब भी लड़की आपसे कोई सवाल करें तो आप तुरंत उसका जवाब दें
आप जैसे हैं वैसे रहे अधिक दिखावा न करें
लड़की को इंप्रेस करने के लिए क्या ना करें ( ladki ko impress karne ke tarike in hindi)
अगर आप किसी लड़की को इंप्रेस कर रहे हैं उसे समय आप लड़की की तारीफ इतना ना कर दे जिस लड़की को लगे कि यह हमारे सामने सिर्फ फेंक रहा है सचमुच में मुझसे प्यार नहीं करता है
यदि आपसे कोई गलती हो गई है तो आप तुरंत लड़की से माफी मांग ले ज्यादा बहस करने का प्रयास न करें नहीं तो बात बिगड़ सकती है
लड़की के इजाजत के बगैर आप उसे टच करने का प्रयास न करें नहीं तो लड़की बुरा मान जाएगी और आपसे कभी बात नहीं करेगी
अगर आप बात कर रहे हैं और लड़की को आपकी बात पसंद ना आई आप तुरंत चुप हो जाए नहीं तो लड़की आपसे नाराज हो सकती है
लड़की को कुछ ऐसा ना बोले जिससे उसके मन को ठेस पहुंचे
और सबसे महत्वपूर्ण बात जो आपको ध्यान में रखना है लड़की के सामने किसी दूसरी लड़की से बात बिल्कुल ना करें
Q लड़की को सबसे अच्छा क्या लगता है?
लड़की को अधिक देर तक बात करना अच्छा लगता है इंप्रेस करना चाहते हैं तो उसे अधिक देर तक बात करें प्यार भरी बातें करें और अधिक देर तक बात करना लड़की को बहुत ज्यादा पसंद भी है
Q किसी भी लड़की को इंप्रेस करने के लिए क्या करें?
किसी भी लड़की को इंप्रेस करने के लिए लड़की की तारीफ करें लड़कियों को तारीफ सुनना बहुत ही ज्यादा पसंद होती है अगर आप किसी लड़की की तारीफ करते हैं तो वह आपसे तुरंत इंप्रेस हो जाती है इसलिए लड़कियों की तारीफ करके लड़की को इंप्रेस किया जा सकता है चाहे कोई भी लड़की हो आप उसकी तारीफ कर दे वह आपसे इंप्रेस हो जायेगी
Q कॉलेज लड़की को कैसे इंप्रेस करें ?
कॉलेज की लड़की को इंप्रेस करने के लिए आप उसकी मदद करें अगर किसी दिन कॉलेज कि लड़की किसी कारण बस कॉलेज नहीं पहुंच पाती है तो आप अवकाश के दिन पढ़ाया गया चैप्टर का नोटबुक कॉलेज की लड़की दे जिस लड़की आपसे इंप्रेस हो जाएगी
Q सुंदर लड़की को इंप्रेस कैसे करें?
जो दिखने में ज्यादा सुंदर होती है वह ज्यादा एटीट्यूड वाली भी होती है उसे इंप्रेस करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे उसे शॉपिंग पर ले जाएं लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं बढ़िया होटल में खाना खिलाया जिस लड़की आपसे इंप्रेस हो जाएगी
Q गांव वाली लड़की को इंप्रेस कैसे करें?
गांव वाली लड़की बहुत भोली भाली होती है जिस कारण से उसे बड़े ही आसानी से इंप्रेस किया जा सकता है उसे इंप्रेस करने के लिए आप लड़की से आई कांटेक्ट करें लड़की से प्यार भरी बातें करें उसे अपने बारे में बताएं और हमेशा साथ रहने का वादा करें जिससे लड़की आपसे तुरंत इंप्रेस हो जाएगी
दोस्त की शादी में लड़की को कैसे इंप्रेस करें
अगर दोस्त की शादी में आपको कोई लड़की पसंद आ जाती है तो इसे इंप्रेस करने के लिए आप उसे पर अपना नजर का रहे हैं और उसे आई कांटेक्ट करने का प्रयास करें अगर देखे की लड़की भी आपसे आई कॉन्टेक्ट कर रही है तो आप लड़की से उसका नंबर मांग ले और फोन पर बात करके लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं
Q पड़ोस वाली लड़की को इंप्रेस कैसे करें ?
अगर आपको अपने पड़ोस में रहने वाली कोई लड़की पसंद आ गया है और आप उसे इंप्रेस करना चाहते हैं तो आप उसके घर आना-जाना शुरू कर दे क्योंकि अपने पड़ोसी के यहां तो आप जा ही सकते हैं इसके बाद धीरे-धीरे आप लड़की से बातें करना शुरू करते हैं उससे दोस्ती कर ले और उसे गिफ्ट देकर इंप्रेस कर सकते हैं
Q अनजान लड़की को इंप्रेस कैसे करें?
अगर आपको किसी अनजान लड़की से प्यार हो गया है और आप उसे इंप्रेस करना चाहते हैं तो अनजान लड़की को इंप्रेस करने के लिए सबसे पहले उसका पीछा करें और पता लगे कि वह कहां रहती है घर का पता हो जाने के बाद आप किसी तरह उसे लड़की का नंबर ले ले इसके बाद लड़की से बात करके अनजान लड़की को इंप्रेस किया जा सकता है
निष्कर्ष - ladki ko impress kaise kare
आज के पोस्ट में हमने आपको ladki ko impress kaise kare लड़की को इंप्रेस कैसे करें और इसके साथ ही ladki ko impress karne ke tarike के बारे में भी बताया है जिससे आप किसी भी लड़की को बड़े ही आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं दोस्तों लड़की को इंप्रेस करना बताए गए टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप लड़की को जरूर इंप्रेस कर पाएंगे
मैं आशा करता हूं को आपको यह लेख पसंद आया होगा आप जान गए होंगे की लड़की को इंप्रेस कैसे करें (ladki ko impress kaise kare in hindi) लड़की को इंप्रेस करने का आसान तरीका क्या है अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट में जरूर बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment