नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल हम जानेंगे कि किस्तों में मोबाइल फोन कैसे लें? loan par mobile kaise le ,emi se mobile kaise le
आज के समय आमदनी कम और खर्च अधिक होने के कारण लोग अपनी जरूरत को ही नहीं पूरा कर पाते हैं ऐसे में उनके कई शौक होते हैं जो पूरा करना चाहते हैं और आज के समय में मोबाइल का हर कोई शौकिन रहता है वह हमेशा सोचता है
कि कोई अच्छा फोन ले लेकिन उसके लिए उसके पास एक साथ में उतनी रकम नहीं हो पाता है जितना मोबाइल फोन का प्राइस रहता है और वह अपने शौक को पूरा करने के लिए यही सोचता है कि किस्तो में मोबाइल कैसे ले kisto mobile kaise le क्योंकि आज के समय में जितने भी नए मोबाइल फोन आते हैं
उसमे पहले से अधिक फीचर्स दिए हुए रहते हैं और आजकल मोबाइल भी महंगा होने के कारण मोबाइल लेना आसान नहीं होता है लेकिन नए नए फीचर्स और अधिक फंक्शन होने के कारण सबको महंगे फोन ही पसंद आता है खराब होने के कारण नई फोन खरीदने में असमर्थ रहते हैं अगर आप भी मैं फोन खरीदना चाहते हैं
और आप एक साथ में फोन की सारी रकम चुकता करने में असमर्थ है तो आज हम आपको किस्तों में मोबाइल लेने का तरीका बताएंगे जिससे आप किस्तों में मोबाइल लेकर अपना शौक भी पूरा कर पाएंगे जिससे आप महंगा से महंगा मोबाइल लेकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं
किस्तों में मोबाइल फोन कैसे ले? mobile phone loan par kaise le in hindi 2023
आज के समय में मोबाइल फोन हर इंसान की जरूरत बन चुकी है जिसके बिना एक पल भी रहना मुश्किल हो जाता है ऐसे में किस्तों में मोबाइल फोन कैसे लें 2004 ऐसा प्रश्न जो हर किसी के मन में आता है जिससे वह अपना शौक पूरा कर सकें अगर आप किस्तों में मोबाइल लेना चाहते हैं और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप बड़े ही आसानी से किस्तों में मोबाइल ले सकते हैं
लेकिन यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी आप जीरो डाउन पेमेंट मैं अपना मोबाइल खरीद सकते हैं आज हम आपको कम ब्याज की दर से मोबाइल फोन किस्तों में लेने वाली कंपनियों के बारे में बताएंगे जिससे आप फाइनेंस कंपनी के मदद से मोबाइल फोन emi पर ले सकते हैं
इसके साथ ही हम आपको किस्तों में मोबाइल फोन कैसे ले मोबाइल फोन कहां से खरीदें इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप सामान्य रूप से loan पर मोबाइल फोन खरीद सकते हैं
Read also Paytm से लोन कैसे ले paytm से personal लोन लेने कि पूरी जानकारी
Flipkart से किस्त (emi) पर मोबाइल कैसे ले
आप लोन पर मोबाइल लेना चाहते हैं तो आप यू कॉमर्स कंपनियों का इस्तेमाल कर सकते हैं और आज के समय में flipkart से मोबाइल लेना अच्छा और सुविधाजनक विकल्प माना गया है जो भी लोग emi पर मोबाइल online परचेसिंग करना चाहते हैं वैसे लोग ज्यादातर फ्लिपकार्ट और amozone का उपयोग करते हैं जिसके माध्यम से आप अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके किस्तों में मोबाइल खरीद सकते हैं
और यह बहुत आसान है अगर आप फ्लिपकार्ट से मोबाइल लेना चाहते हैं आप फ्लिपकार्ट में जाकर अपना मोबाइल सिलेक्ट करके बड़े ही आसानी से मोबाइल फोन खरीद या purshes कर सकते हैं तो आइए फ्लिपकार्ट से loan par mobile kaise le किस्तों पर मोबाइल कैसे ले इसके बारे में पूरी डिटेल के साथ जानेंगे
Step 1 सबसे दिए गए www.flipkart.com लिंक पर क्लिक करें क्लिक करते ही आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट के dashboard मैं चले जाएंगे
Step 2 इसके बाद आप जो भी फोन खरीदना चाहते हैं उसका नाम लिखकर सर्च करें अब आप अपना मोबाइल फोन सेलेक्ट करें जो मोबाइल फोन आप खरीदना चाहते हैं
Step 3 जब आप अपना पसंदीदा फोन सेलेक्ट कर लेंगे उसके बाद आपको emi का ऑप्शन मिलेगा उसे सिलेक्ट कर ले
Step 4 इसके बाद आपको creadit card सिलेक्ट करना है क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करने के बाद लोन का अवधि सेलेक्ट करना होगा ताकि आप उतने ही समय में फोन का किस्त चुकाना होगा
Step 5 इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के लिए payment के विकल्प को सेलेक्ट करें पेमेंट सेलेक्ट करने के बाद आपको ब्याज दर और लोन जमा करने की विधि के बारे में भी बताया जाएगा और इसके साथ आपको यह भी देखने को मिलेगा कि आपको हर महीने कितना किस्त जमा करना होगा
Step 6 सारे विकल्पों को पूरा करने के बाद दिए गए पते पर आपका मोबाइल फोन पहुंच जाएगा जहां से आप अपना मोबाइल फोन प्राप्त कर सकते हैं इसके बाद आपको प्रत्येक माह मोबाइल फोन का किस्त जमा करना होगा
creadit card से mobile फोन किस्तों पर कैसे ले
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो तो आप credit card से मोबाइल फोन किस्तों पर ले सकते हैं इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है क्रेडिट कार्ड होने पर आप चाहे तो महंगे से महंगे मोबाइल फोन बड़े ही आसानी से purshes कर सकते हैं और वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड पर मोबाइल फोन लेने से आपको भरपूर छूट भी मिलती है
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप क्रेडिट कार्ड से कोई भी मोबाइल फोन खरीदते हैं तो कंपनी आपको भरपूर छूट के साथ डिस्काउंट भी देती है आपको जो भी मोबाइल लेना है आप credit कार्ड से पेमेंट करके मोबाइल फोन ले सकते हैं
इसके बाद आप प्रत्येक माह लोन का किस्त का भुगतान कर सकते हैं इसके लिए आपको प्रत्येक माह धीरे-धीरे किस्त का भुगतान करना होगा लेकिन इसके लिए भी आपको क्रेडिट कार्ड से kisto par mobile kaise le इसके बारे में पूरी डिटेल के साथ जाना होगा पूरी जानकारी के लिए बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1 ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाना होगा
सबसे पहले आपको e- commerce website पर जाना होगा जहां से आप मोबाइल परचेज करेंगे इसके लिए आप Amazon,flipcart जैसे इ- कॉमर्स वेबसाइट पर जा सकते हैं क्योंकि यह सारी कंपनियां ऑनलाइन बिजनेस करती है जिससे आप इसकी वेबसाइट पर जाकर मोबाइल खरीद सकते हैं
Step 2 अपने पसंद का फोन सेलेक्ट करें
ई-कॉमर्स की वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको अपना फोन सिलेक्ट करना होगा आपको जितने प्राइस का फोन चाहिए आपको जो कलर चाहिए आप उसे सेलेक्ट करें जो भी फोन आपको लेना है
Step 3 Emi ऑप्शन पर क्लिक करें
जब आप अपना फोन सिलेक्ट कर लेंगे उसके बाद आपको payment करने का विकल्प मिलेगा जिसमें कई सारे ऑप्शन दिए जाएंगे UPI,net banking, debited card और एटीएम लेकिन यदि आप किस्तों में मोबाइल लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको select emi option पर क्लिक करना होगा
Step 4 Credit Card select करें
जब आप emi का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेंगे इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड सिलेक्ट करना होगा आपका क्रेडिट कार्ड किस कंपनी का है उस कंपनी का नाम select कर ले
Step 5 किस्त चुकाने का अंतिम समय सिलेक्ट करें
इसके बाद आपको किस चुकाने का अवधी सेलेक्ट करना होगा कि आप कब तक emi का किस्त चुका देंगे जब आप किस्त चुकाने का अवधी सेलेक्ट करेंगे तब आपको emi का किस्त बताया जाएगा कि हर महीने आपको कितना किस्त भरना है
Step 6 Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपको payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है ईएमआई सिलेक्ट करने के बाद आपको अवधी बताई जाएगी कि कितने दिनों में आप हो किस्त भरना है आपका ब्याज दर क्या होगा हर महीने आपको कितना emi भरना होगा सारी चीजें देखने के बाद आप payment के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
Step 7 Order conform करे
सफलतापूर्वक Payment हो जाने के बाद हर महीने आपके अकाउंट से emi का पैसा कट जाएगा आपका जितने महीने का एम आई का अंतिम किस्त रहेगा उतने ही दिनों तब आपको किस्त भरना है इसकी अवधि पूरा होने के बाद आपका emi का पैसा कटना बंद हो जाएगा और आपका लोन का समय भी पूरा हो जाएगा
Congratulations सारे विकल्पों को पूरा करने के बाद आपका ऑर्डर कंफर्म हो चुका है दिए गए डिटेल में adress पर आपका फोन पहुंच जाएगा जहां से आप अपना फोन ले सकते हैं
Note और इसके साथ ही आपको हर महीने emi भरना होगा और आपको ध्यान रखना होगा कि किसका समय आने से पहले आपके बैंक अकाउंट में किस्त में कटे जाने वाले धनराशि उपलब्ध होना चाहिए अगर किस्त का समय आने पर आपके अकाउंट में किस प्रकार धनराशि उपलब्ध नहीं रहेगा तो इसके लिए आपको फाइन देना होगा
दुकान से मोबाइल किस्तों पर कैसे लें ? How to buy mobile from Shop on installment
अगर आप ऑनलाइन मोबाइल नहीं मंगवाना चाहते हैं और आप दुकान से किस्तों पर मोबाइल फोन लेना चाहते हैं loan par mobile लेने लिए और भी आसान होगा इसके लिए आपको online order भी नहीं करना होगा बस आपको मोबाइल वाले दुकान पर जाना है और उससे बोलना है
कि मैं मोबाइल लेना चाहता हूं जिसके लिए मेरे पास उस मोबाइल का बिल भुगतान करने का धनराशि नहीं है आप हमें emi के माध्यम से मोबाइल दे दे आप मुझे किस्त पर मोबाइल दे दे जिसके बाद मैं प्रत्येक माह समय पर किस्त का भुगतान कर दूंगा इसके बाद दुकानदार आपसे किस्त पर मोबाइल लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट मांगेंगे जिसमें आपको पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,बैंक पासबुक इत्यादि डॉक्यूमेंट के रूप में जमा करना होगा इसके बाद दुकानदार आपसे signature करवाएंगे जिसके बाद Bajaj Finserv के माध्यम से आपको आपके पसंद का मोबाइल दे देंगे जिसके बाद आपको हर महीने किस्त का भुगतान करना होगा और इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से दुकान से मोबाइल किस्त पर ले सकते हैं
मोबाइल शॉप से मोबाइल लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक पासबुक
हस्ताक्षर
मोबाइल नंबर
आपके पास हो तो क्रेडिट कार्ड
मोबाइल फोन किस्त पर लेने पर अलग-अलग कंपनियों की ब्याज दर
अगर आप किस्त पर मोबाइल लेंगे तो इसके लिए आपको ब्याज भी देना होता है जो कि सभी कंपनियों का ब्याज दर अलग-अलग होता है
एक्सिस बैंक की क्रेडिट कार्ड पर मोबाइल फोन लेने पर आपको 12% का ब्याज दर लगेगा
SBI credit card से मोबाइल फोन लेने पर 14% परसेंट का ब्याज दर देना होगा
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन लेने पर आपको 13 परसेंट का ब्याज दर देना होगा
कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 12% है
यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन लेने पर आपको 13% ब्याज दर देना होगा
इसमें आपको जो भी सही लगे आप उस बैंक के क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन किस्त पर ले सकते हैं या आपके पास जो क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है आप उसका ही उपयोग करते हुए मोबाइल फोन किस्त पर खरीद सकते हैं
किस्त पर मोबाइल फोन लेने पर क्या-क्या डॉक्यूमेंट देना होगा?
बहुत से लोगों के मन में यह भी प्रश्न आता है कि अगर हम किस्त पर मोबाइल फोन लेते हैं तो इसके लिए हमको क्या-क्या डॉक्यूमेंट देना होगा जिससे हम पहले ही वह सारी डॉक्यूमेंट उपलब्ध कर ले जिससे हम किस्त पर मोबाइल फोन ले सकते हैं तो आइए अब जानेंगे कि किस पर मोबाइल फोन लेने पर क्या-क्या डॉक्यूमेंट देना होगा
मोबाइल नंबर
Bank detail
Passport size photo
Aadhaar card
Pan card
यह सारी डिटेल आपको मोबाइल फोन किस्त पर लेते समय देना होगा अगर आपके पास यह सारी चीजें उपलब्ध है तो आप किस्त पर मोबाइल फोन आसानी से ले सकते हो
बजाज फिनसर्व के माध्यम से मोबाइल फोन किस्त पर कैसे लें how to get mobile phone installment through Bajaj Finserv
अगर आप बजाज इन सब के माध्यम से मोबाइल फोन loan पर लेना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से बजाज फिनसर्व के माध्यम से मोबाइल फोन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको मोबाइल फोन लेने के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें
बजाज फिनसर्व के माध्यम से मोबाइल फोन लेने के लिए आपका आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में होना चाहिए
आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड मोबाइल नंबर और बैंक का पासबुक होना चाहिए
आपका मासिक आय किस्त चुकाने के लिए पर्याप्त होना चाहिए जिससे आप समय पर मोबाइल का किस्त चुका सके
अगर आपके पास यह सारी डॉक्यूमेंट उपलब्ध है तो आप बड़े ही आसानी से बजाज फिनसर्व के माध्यम से मोबाइल फोन ले सकते हैं तो आइए आप मोबाइल फोन लेने का तरीका जानते हैं
अगर आपके पास ईएमआई का कार्ड है तो आप किसी भी बजाज Finserv की माध्यम से मोबाइल फोन ले सकते हैं
इसके लिए आपको बजाज फाइनेंस की एजेंट से मिलकर ईएमआई कार्ड बनवाना होगा
अगर आपको ईएमआई कार्ड मिल जाता है तो आप 20000 से लेकर 50000 तक का मोबाइल फोन का फाइनेंस करवा सकते हैं
आपको जो भी फोन पसंद है आप उस फोन का finance करवा ले फाइनेंस की प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको आपका फोन मिल जाएगा
उसके बाद आपका हर महीने का किस्त बांध दिया जाएगा जिसके बाद आपको प्रत्येक माह मोबाइल का किस्त का भुगतान करना होगा किस्त की अवधि तक आपको लोन भरना है
किस्तों में मोबाइल लेने के फायदे और लाभ
अगर आप किस्तों में मोबाइल लेते हैं तो इसमें आपको बहुत सारी लाभ मिलता है मोबाइल फाइनेंस कराने पर आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल फोन मंगवा सकते हैं जिससे आपको समय की बचत होगी
किस्तों में मोबाइल लेने से आप को एक साथ में पैसा जमा नहीं कर रहा होगा आप प्रत्येक माह छोटी छोटी रकम जमा करके महंगे से महंगे मोबाइल खरीद सकते हैं
अगर आपका मासिक आय कम है और आप महंगे फोन लेना चाहते हैं तो आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से महंगे से महंगे फोन ले सकते हैं जिससे आपका आर्थिक स्थिति भी बना रहेगा और आपका शौक भी पूरा हो जाएगा
क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप कोई भी फोन ले सकते हैं आपको जो भी मोबाइल पसंद आता है आप अपने मनपसंद के मोबाइल को लोन पर ले सकते हैं और इसका पैसा भी आपको बाद में चुकता करना होगा
अगर आपको ऑनलाइन फोन किस्त पर मंगाने के बारे में जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट के माध्यम से आप फोन को किस पर मंगा सकते हैं अगर फिर भी आपको कोई संकोच है तो आप नजदीकी मोबाइल शॉप पर जाकर अपने पसंद का फोन लोन के माध्यम से किस्त के रूप में ले सकते हैं
किस्त पर मोबाइल लेते समय इन बातों का ध्यान रखें
जब भी आपको कोई फोन लेना है तो आप मोबाइल फोन लेते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए मोबाइल फोन लेना चाहिए जिससे आपको बाद में कोई दिक्कत ना आए इसलिए अब हम आपको किस्त पर मोबाइल लेते समय कुछ जरूरी बात तो के बारे में बताने जा रहे हैं
जब भी आप कोई फोन ले तो पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जान लिया उसके बाद ही कोई भी फोन सेलेक्ट करें
अगर आप कोई भी फोन ले लिए हैं और आपको बाद में पसंद नहीं आता है तो आप उसे एक्सचेंज भी कर सकते हैं ऐसी सुविधाएं आपको ऑनलाइन फोन लेने पर मिलती है जिसमें आप फोन पसंद ना आने पर बाद में एक्सचेंज कर सकते हैं
आप ऑनलाइन कोई भी फोन या सामान मंगा रहे हो तो जब आप उसे ओपन करें तो एक वीडियो जरूर बना ले जिससे आपको किसी भी तरह का दिक्कत हो तो आप उस वीडियो की सहायता से उस परेशानी से बच सकते हैं
जब भी आप मोबाइल फोन लेने के लिए लोन ले तो पहले जिस फाइनेंस कंपनी से आप लोन ले रहे हैं उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर ले उसके बाद ही लोन ले जिससे आपको बाद में कोई परेशानी ना आए
लोन पर मोबाइल लेते समय अगर कोई आपको कुछ कहे तो उसकी बातों में ना आएं और ना ही दूसरे के बहकावे में आएं होने वाली फ्रॉक और धोखाधड़ी से बचे आप अच्छी तरह से सोच समझ कर उसके बाद ही कोई निर्णय लें जिससे आपको बाद में कोई परेशानी ना हो
मोबाइल लोन क्या है?
मोबाइल पर किस लेने के बारे में आप सभी जान गए होंगे लेकिन अगर आप मोबाइल लोन के बारे में नहीं जानते हैं तो अब हम आपको मोबाइल लोन क्या है इसके बारे में भी जानकारी बताने जा रहे हैं जब भी हमें मोबाइल फोन लेने की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए मोबाइल का पूरा कीमत चुकाना होता है और आज के समय में मोबाइल फोन महंगे होने के कारण और मासिक आय सीमित होने के कारण महंगा फोन नहीं खरीद पाते हैं जिस कारण से मांगे मोबाइल खरीदने के लिए किसी फाइनेंस कंपनी की मदद लेनी पड़ती है फाइनेंस कंपनी आपके मोबाइल का बिल की भुगतान करती है जिसके बाद आपको फाइनेंस कंपनी को मूलधन और ब्याज सहित प्रत्येक माह किस्त के रूप में भुगतान करना होता है
FAQ :- kiston me mobile kaise le
किस्त पर मोबाइल फोन खरीदने के संबंध में अक्सर हमारे मन में बहुत सारे आते रहते हैं
Kiston me mobile kaise le 2023
Kisto me mobile kaise kharide
Loan par mobile kaise le
Loan par mobile kaise kharide
Flipkart se mobile kaise le
Amazon se mobile kaise le
Emi se mobile kaise le
Kisto par mobile lene ke liye kya karna chahiye
Kisto me mobile kaise milega
Mobile phone kisto par kaise le
Kist par mobile kaise le
किस्त पर मोबाइल लेने के लिए क्या-क्या करना चाहिए
किस्त पर मोबाइल कैसे मिलता है
Mobile finance online
Zero down payment mobile phone online
किस्त पर Mobile लेने के लिए क्या-क्या document होना चाहिए?
किस्तों पर मोबाइल लेने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड ,पैन कार्ड ,आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर और बैंक खाता का पासबुक होना चाहिए अगर आपके पास यह सारे डॉक्यूमेंट उपलब्ध है तो आप बड़ी आसानी से किस्त पर मोबाइल फोन खरीद सकते हैं
मोबाइल का किस्त कितने दिनों में चुकाना होगा
जब आप मोबाइल फोन लेंगे तो आपको उसी समय बता दिया जाएगा कि आपस किस्त कितनी महीने तक का रहेगा जिसके बाद आप बताए गए अनुसार प्रत्येक माह किस्त भरते रहेंगे तो किस्त के अंतिम आपका किस्त पूरा हो जाएगा जिसके बाद आपको किस्त नहीं देना होगा
क्या मैं ईएमआई पर फोन खरीद सकता हूं?
जी हां आप emi पर हम खरीद सकते हैं इसके लिए आप नजदीकी रिटेल स्टोर पर जाकर मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट जमा करके फोन खरीद सकते हैं अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप खुद से Amazon, Flipkart की मदद से emi पर फोन खरीद सकते हैं फोन खरीदने के लिए आपको फाइनेंस वाली कंपनी आपके फोन के बिल का भुगतान करेगा जिसके पास आप किस्त के रूप में उसे पैसे दे सकते हैं
नया मोबाइल लेने के लिए क्या करें?
अगर आप नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आप मोबाइल स्टोर शॉप पर जाकर नया मोबाइल खरीद सकते हैं इसके साथ ही आप ऑनलाइन भी नया फोन मंगा सकते हैं अगर आपके पास फोन का रकम जमा करने का पैसा नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन पर फोन ले सकते हैं
Emi पर फोन कैसे खरीदें?
ईएमआई पर फोन खरीदने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ईएमआई पर फोन खरीद सकते हैं अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप नजदीकी मोबाइल शॉप पर जाकर प्रोसेस पूरा करने के लिए मांगे गए डॉक्यूमेंट को जवान करके ईएमआई पर फोन खरीद सकते हैं
ईएमआई अच्छी है या बुरी?
अगर आप महंगा फोन लेना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो आप emi से फोन ले सकते हैं और अगर आपके पास फोन लेने के लिए पर्याप्त धनराशि है तो आप एक साथ फोन के बिल का भुगतान करके फोन ले सकते हैं इससे आपको ईएमआई में लगने वाले ब्याज से आप बच जाएंगे अगर आप ईएमआई पर फोन लेते हैं तो इसके लिए आपको मूलधन के साथ-साथ ब्याज भी चुकाना पड़ता है
Emi का नुकसान क्या है?
ईएमआई पर मोबाइल लेने से फायदे के साथ नुकसान भी है अगर आप की मासिक आय कम है और आप ज्यादा वजन वाले फोन ले लेते हैं तो समय पर किस्त का भुगतान न करने पर आपको फाइन देना होगा इसके साथ ही जब आप ईएमआई पर कोई भी मोबाइल फोन लेते हैं तो इसके लिए आपको मूलधन के साथ-साथ ब्याज ही भरना होता है जो आपको प्रत्येक माह किस्त के रूप में चुकाना पड़ता है
किस्त पर मोबाइल लेना है
किस्त पर मोबाइल लेने के लिए आप फ्लिपकार्ट अमेजॉन की मदद ले सकते हैं अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप क्रेडिट कार्ड के द्वारा किस्त पर मोबाइल ले सकते हैं और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप मोबाइल की शॉप पर जाकर किस्त पर मोबाइल ले सकते हैं
किस्त पर मोबाइल लेने के लिए क्या करना चाहिए?
किस्त पर मोबाइल फोन लेने के लिए आपको मोबाइल लेने से जुड़ी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक पासबुक लेकर नजदीकी मोबाइल शॉप पर जाना चाहिए
और मोबाइल शॉप पर जाकर आपको किस्तों में मोबाइल लेने के लिए मोबाइल शॉप वाले को बताना चाहिए कि मैं किस्त में मोबाइल लेना चाहता हूं जिसके बाद मोबाइल शॉप वाले आपके सारे डॉक्यूमेंट लेकर आपको आपके पसंद का मोबाइल फोन दे देगा जिसके बाद आपको हर महीने किस्त के रूप में पैसा देना होगा
लोन पर फोन कैसे खरीदें?
लोन पर फोन खरीदना चाहते हैं तो आप नजदीकी मोबाइल शॉप पर जाकर खरीद सकते हैं और अगर आप online लोन पर फोन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन पर फोन खरीद सकते हैं
Bajaj finance का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
अगर आप बजाज फाइनेंस के द्वारा लोन पर फोन खरीदना चाहते हैं और आप बजाज फाइनेंस का कस्टमर केयर का नंबर नहीं जानते हैं तो फाइनेंस का कस्टमर केयर नंबर 8698010101 है जो 24 घंटा उपलब्ध रहता है आप कभी भी इस नंबर पर call करके बजाज फाइनेंस के कस्टमर केयर में बात कर सकते हैं यह आपके सारे सवालों का जवाब देंगे और इसके साथ ही बजाज फाइनेंस से जुड़ी हर प्रकार की सहायता भी करेंगे
बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट देना होगा?
फाइनेंस लोन लेने के लिए ECS form, cancel check, Aadhar card,pan card और सिग्नेचर की आवश्यकता होगी अगर आपके पास यह सारी चीजें उपलब्ध है तो आप बजाज फाइनेंस से लोन ले सकते हैं
Amazon से मोबाइल किस्तों पर कैसे ले?
अमेजॉन से मोबाइल लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में अमेजॉन ऐप इंस्टॉल करना होगा इसके बाद आपको अपने पसंदीदा फोन सेलेक्ट करना होगा इसके बाद पेमेंट वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का डिटेल भरना होगा अगर आप फोन ऑनलाइन मंगाना चाहते हैं तो आपको अपना एड्रेस भी भरना होगा इसके बाद emi के विकल्प को सिलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के बाद आपके दिए गए एड्रेस पर आपका फोन पहुंच जाएगा
Q क्या मैं बिना क्रेडिट कार्ड के मोबाइल खरीद सकता हूं
जी हां आप बिना क्रेडिट कार्ड के मोबाइल खरीद सकते हैं लेकिन इसमें आप ऑनलाइन मोबाइल नहीं मंगवा सकते इसके लिए आपको द मोबाइल स्टोर पर जाना होगा जहां से आपको बिना क्रेडिट कार्ड के मोबाइल दिया जाएगा लेकिन इसमें भी आपके पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक होता है अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो आप बिंदास होकर बिना क्रेडिट कार्ड के फोन मंगवा सकते हैं फोन लेने के बाद प्रत्येक महीना आपके खाते से किस्त की धनराशि काट ली जाएगी
निष्कर्ष kisto me mobile kaise le
तो दोस्तों आज हमने आपको किस्तों में मोबाइल फोन कैसे लें जिससे आप जान चुके होंगे कि लोन के माध्यम से किस्तों पर मोबाइल फोन कैसे ले सकते हैं जिससे आप बड़े ही आसानी से किस्तों में मोबाइल फोन लेकर बाद में पैसा चुकता कर सकते हैं अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं
Mj
जवाब देंहटाएंBahut acchi jankari hai
जवाब देंहटाएं