मंगलवार, 23 जुलाई 2024

Paytm से loan कैसे ले? | { 3 लाख } Paytm app se loan kaise le 2023 { how to get loan from Paytm in hindi}

 Paytm app se loan kaise le आज के समय में महंगाई इतनी अधिक हो गई है कि दिन रात मेहनत करने पर भी अपनी जरूरत को पूरा नहीं कर पाते हैं चाहे कितना कमा लो लेकिन पैसे कम पड़ जाते हैं कभी-कभी परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण एक साथ में हमें अधिक पैसों की जरूरत पड़ती है और इसकी पूर्ति करने के लिए हमें loan लेना पड़ता है


और लोन लेने के लिए हम बैंक जाते हैं और बैंक में प्रोसेस बहुत अधिक होता है बैंक में फॉर्म भरना होता है बैंक अधिकारी से बात करना पड़ता है और बार-बार बैंक का चक्कर काटने के बाद भी कभी-कभी loan पास नहीं होता है जिस कारण से हमें निराशा होना पड़ता है



Paytm-se-loan-kaise-le








इसलिए दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको payment app se loan kaise le पेटीएम एप से कितना लोन मिलेगा, पेटीएम एप से लोन लेने पर कितना पर्सेंट का ब्याज देना होगा, पेटीएम  ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए, पेटीएम एप से लोन कितने दिनों में मिलेगा इत्यादि पेटीएम एप से लोनी के लोन लेने के संबंधित व सारी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप बड़े ही आसानी से पेटीएम एप से लोन ले सकते हो और यह बहुत ही आसान है अगर आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे तो आप पेटीएम एप से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी जान सकते हैं तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करते हैं सबसे पहले हम जानते हैं कि पेटीएम क्या है


Paytm क्या है? ( what is Paytm)


पेटीएम एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग हमलोग online mobile रिचार्ज,dth recharge,mobile recharge, bill payment,movie ticket booking, flight ticket booking मनी ट्रांसफर इत्यादि कई तरह के काम करते हैं आप पेटीएम से कभी भी कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं 


अगर आपका कोई दुकान है या फिर बिजनेस है तो आप पेटीएम के माध्यम से कस्टमर से पैसे ले सकते हैं और पेटीएम हमेशा नई नई अपडेट करते रहते हैं जिसमें एक नया फीचर्स भी आया है जिससे आप Paytm से लोन भी ले सकते हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पेटीएम भारत का नंबर वन ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन बन गया है आज के समय में भारत में लगभग 50 करोड से अधिक लोग पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले पेटीएम का मालिक विजय शर्मा है


 Paytm का इस्तेमाल करने के लिए आपको पेटीएम में अपना अकाउंट बनाना होता है उसके बाद आप निश्चिंत होकर पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपको कभी पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप पेटीएम से लोन भी ले सकते हैं यानी आज के समय में पेटीएम हर इंसान की जरूरत बन गई है चलिए आप जानते हैं कि पेटीएम से लोन कैसे लें


 पेटीएम से लोन कैसे लें ( how to get loan from Paytm) Paytm app se loan kaise le


Paytm-se-loan-kaise-le



Paytm से लोन लेना बहुत ही आसान है अगर आप सोच रहे हैं कि Paytm app se loan kaise le तो आप बड़े ही आसानी से पेटीएम से लोन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए Paytm मैं अकाउंट बनाना होगा पेटीएम में अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट link करना होगा


 इसके बाद आपको पेटीएम का kyc कराना होगा पेटीएम में बगैर केवाईसी के आप पेटीएम से loan नहीं ले सकते हैं जब आपका सारा प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो आप पेटीएम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके बाद पेटीएम आपको लोन के रूप में आपको पैसे देगी जिसे आप को किस्त के रूप में चुकाना होगा


पेटीएम ऐप से 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं पेटीएम अपने यूजर्स के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई है जिसमें आप कभी भी पेटीएम बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं


पेटीएम से लोन कैसे मिलता है? (paytm se loan kaise le)


अगर आप पेटीएम से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए paytm app मैं अपना अकाउंट बनाकर loan के लिए अप्लाई करना होगा अगर आपने पहले कभी पेटीएम से लोन नहीं लिया है आपको पता नहीं है कि Paytm se loan kaise le तो हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें



Step 1 सबसे पहले आप अपने फोन में Paytm app ओपन कर ले


Step 2 पेटीएम एप ओपन करने के बाद आप dashboard मैं चले जाएंगे जहां आपको नीचे personal loan का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें


Paytm-se-loan-kaise-le


Step 3 इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको get it now के ऑप्शन पर क्लिक करना है


Paytm-se-loan-kaise-le


Step 4 इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना pan card,death of birth और ईमेल आईडी दर्ज करें इसके बाद नीचे proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें


Paytm-se-loan-kaise-le


Step 5 अब आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको जिसमें आपको फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में आपको salary, company name, yearly income ,home address भरना है उसके बाद confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें


Paytm-se-loan-kaise-le


Step 6 सारी डिटेल भरने के बाद आपके detail एड्रेस को वेरीफाई किया जाएगा इसके बाद यदि आपका सारा डॉक्यूमेंट सही रहेगा तो आपके एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाएगा


Step 7 अगर आपका एप्लीकेशन स्वीकार कर लिया जाएगा तो आपके मोबाइल पर एक कॉल आएगा जिसमें आपको loan approved होने के बारे में बताया जाएगा कि आपका लोन पास हो चुका है इसके बाद 2 या 3 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आपके लोन की राशि भेज दी जाएगी  



और इस प्रकार आप पेटीएम से घर बैठे बड़े ही आसानी से लोन ले सकते हैं और इसका प्रोसेस भी बहुत सिंपल है


पेटीएम पर्सनल लोन पात्रता ( Paytm personal loan eligibility)


Paytm से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास इन सारी चीजों का होना आवश्यक है


  • Paytm से loan लेने के लिए आवेदक के पास paytm account होना अनिवार्य है 


  •  पेटीएम अकाउंट में e kyc होना चाहिए


  • पेटीएम से लोन का आवेदन करने के लिए किसी भी व्यक्ति का उम्र 30 साल से अधिक होना चाहिए


  • पेटीएम से लोन लेने के लिए आपके पास Aadhar card होना अनिवार्य है


  • पेटीएम से लोन लेने के लिए आपका चालू खाता होना अनिवार्य है


  • पेटीएम से लोन लेने के लिए आभार credit card score अच्छा होना चाहिए


अगर आपके पास यह सारी चीजें हैं तो आप पेटीएम से लोन ले सकते हैं


पेटीएम से लोन लेने के लिए योग्यता 


पेटीएम से लोन लेने से पहले आपको अपनी योग्यता देख लेनी चाहिए अगर आप पेटीएम से लोन लेने के योग्य हैं तो ही आप पेटीएम से लोन लेने के लिए आवेदन करें पेटीएम से लोन लेने के लिए आपके क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में नीचे हम आपको बता रहे हैं कृपया ध्यान से पढ़ें


  • पेटीएम का लोन चुकाने के लिए आपका मासिक आय  पेटीएम का लोन चुकाने में सक्षम होना चाहिए जिससे आप हर महीने पेटीएम के लोन का किस की भरपाई कर सके


  • Paytm से loan लेने के लिए आपका age 23 year से अधिक होना चाहिए और 60 year के बीच में होना चाहिए


  • पेटीएम से लोन लेने के लिए आपका bank account से link होना चाहिए


  • Paytm से लोन लेने के लिए indian होना अनिवार्य है



  • आवेदक के पास वह सारे योग्यता होना चाहिए जो पेटीएम में लोन लेते समय मांगे जाते हैं जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर इत्यादि



पेटीएम से लोन लेने के लिए documents


पेटीएम से लोन लेने के लिए आपको पेटीएम में जाकर आवेदन करना होगा जहां आपको ऋण दाता के द्वारा मांगे गए डॉक्यूमेंट जमा करना होता है जो कुछ इस प्रकार है


  • Pan card

  • Aadhar card

  • Bank account

  • Paytm app

  • Paytm kyc


अगर आपके पास यह सारी डॉक्यूमेंट उपलब्ध है तो आप पेटीएम से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं


पेटीएम से लोन लेने के बाद लगने वाले चार्ज


अगर आप लोन का किस्त समय पर जमा नहीं करेंगे तो इसके लिए आपको late payment fees का जुर्माना किसके साथ देना होगा


जब आपका किस्त का समय पूरा हो जाए उस समय आपके अकाउंट में किस्त में कटने वाला पैसा ना रहने पर आपको bonus charge लगेगा


आपके लोन के अमाउंट से प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्ज काटी जाएगी


Paytm से personal कैसे मिलेगा?




पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आप play store से पेटीएम एप्स को डाउनलोड कर ले अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर पेटीएम में अपना अकाउंट बना ले इसके बाद अपने बैंक अकाउंट से पेटीएम को लिंक करें इसके बाद अपने फोन में पेटीएम ओपन करें अब आपको loan के विकल्प पर क्लिक करना है अब आपको मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट को फील करना है सारी प्रोसेस पूरे होने के बाद आप पेटीएम से पर्सनल लोन ले सकते हैं


Partm से personal loan लेने पर कितना ब्याज देना होगा


पेटीएम से लोन लेने पर आवेदन करते समय उसे बता दिया जाता है पेटीएम इंटरेस्ट के रूप में 10% से लेकर 13% तक का ब्याज लेती है जब आप पेटीएम पर लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको उस समय लोन की रकम और इसके साथ ही ब्याज दर भी बताया जाता है


क्या पेटीएम से लोन मिल सकता है?


जी हां आप पेटीएम से लोन ले सकते हैं पेटीएम से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड चालू खाता होना अनिवार्य है इसके साथ ही आपको paytm.kyc करवाना होगा 


अगर आपके पास यह सारे डॉक्यूमेंट उपलब्ध है तो आप प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड करें उसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक करें इसके बाद पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक करें आवेदन करने के लिए मांगे गए सारे डॉक्यूमेंट फील करें इसके बाद आपके आवेदन स्वीकार हो जाने पर आपको पेटीएम से लोन मिल जायेगा


मैं अपना पेटीएम लोन कैसे क्लियर कर सकता हूं?


पेटीएम लोन क्लियर करने के लिए debited card का उपयोग करें और loan passbook के payloan सेक्शन में जाकर आप ऋण दाता के शर्तों को मानते हुए पेटीएम का लोन क्लियर कर सकते हैं


क्या पेटीएम लोन सुरक्षित है?


पेटीएम लोन को सुरक्षित लोन माना गया है यह आपको डिजिटल तरीके से लोन देने में सक्षम है आपातकालीन स्थिति में अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो आप पेटीएम पर आवेदन कर तत्काल लोन प्राप्त कर सकते हैं पेटीएम लोन हंड्रेड परसेंट डिजिटल और सुरक्षित लोन माना जाता है जिसमें आप घर बैठे पेटीएम पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं पेटीएम पर आप आवेदन करने के बाद 24 घंटे के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं


पर्सनल लोन लेना है तो क्या करें?


अगर आपको पर्सनल लोन चाहिए तो आपके पास आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए आपके बैंक स्टेटमेंट और पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए आपका पेटीएम अकाउंट होना चाहिए और आपका पेटीएम अकाउंट मैं kyc होना अनिवार्य है अगर आपके पास यह सारी चीजें मौजूद है तो आप पेटीएम ऐप को ओपन करें इसके बाद personal loan विकल्प पर क्लिक करें ऋण दाता के द्वारा माने गए सारे डाक्यूमेंट्स को फील करें इसके बाद कुछ घंटों के बाद paysense आपके द्वारा संगीत किए गए सारे डॉक्यूमेंट को जांच कर loan apurv Karega जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट में आपके लोन की राशि आ जाएगी


पेटीएम का लोन वापस भुगतान नहीं करने पर क्या होगा


अगर आप पेटीएम से लोन लेते हैं और उसे भुगतान नहीं करते हैं तो आपके पास एक ईमेल आएगा जिसमें आपको पेटीएम का लोन भुगतान करने को कहा जाएगा अगर आप फिर भी पेटीएम का लोन भुगतान नहीं करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब कर दिया जाएगा आपका पेटीएम अकाउंट डिस्लेबल कर दिया जाएगा आपसे अतिरिक्त ब्याज लिया जाएगा और भविष्य में आप कभी भी लोन नहीं ले सकते हैं




 निष्कर्ष paytm se personal loan kaise le


आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि paytm se loan kaise le पेटीएम से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे आप बड़े ही आसानी से पेटीएम से लोन ले सकते हो या पोस्ट आपको पेटीएम से लोन लेने में मदद करेगी


जिसे आप कभी भी आपातकालीन स्थिति में पेटीएम में पर्सनल लोन का आवेदन कर पेटीएम से लोन प्राप्त कर सकते हो



मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि Paytm se loan kaise le अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें



कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment