मंगलवार, 23 जुलाई 2024

30+ tips Balo ko ghana kaise kare in hindi बालों को घना कैसे करें? 2024| बालों को घना करने के 15 घरेलू उपाय

 Balo ko ghana kaise kare बालों को घना कैसे करें आज की जनरेशन में हर किसी को सुंदर लंबे काले और घने बाल की चाहत होती है बड़े खुशनसीब होते हैं जिनके बाल घने लंबे और काले होते हैं 


बाल हमारे शरीर के एक अंग होता है जो मनुष्य की सुंदरता को बढ़ाती है ज्यादातर महिलाएं अपनी सुंदरता को और बढ़ाने के लिए अपनी बालों में तरह-तरह के शैंपू और तेल का इस्तेमाल करते रहते हैं जिस कारण से बाल सुंदर होने की बजाए बाल झड़ना शुरू हो जाता है तब उसके मन में विचार आता है कि बालो को घना कैसे करे


 

Balo-ko-ghana-kaise-kare


 और आज के समय में बाल खराब होने के कई कारण होते हैं बालों पर ध्यान ना देना, गलत शैंपू का इस्तेमाल करना, बदल बदल कर तेल लगाना , पॉल्यूशन और जेनेटिक इन सभी कारणों की वजह से बाल रूखापन डैंड्रफ दोमुहे बाल बाल पतला होना बाल झड़ना और गंजेपन जैसी प्रॉब्लम आना शुरू हो जाती है 


अगर आप भी बालों की समस्या से परेशान हैं आप अपने बाल को घना करना चाहते हैं balo ko Ghana kaise kare इस बात को लेकर चिंतित हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको balo ko ghana karne ke gharelu upay बताने जा रहे हैं


 जिसकी मदद से आप 30 दिनों के अंदर अपने बालों को घना कर सकते हो बहुत से लोगों को शुरुआत से ही बाल कम होते हैं और जब वह कहीं जाते हैं तो उसे शर्मिंदगी महसूस होती है जिस कारण से उसके मन में हमेशा एक ही विचार आता है कि balo ko ghana kaise kare और यही सोचकर हमेशा परेशान होते रहते हैं


 लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है  आज हम आपको बालों को घना करने के तरीके , आयुर्वेदिक दबा और घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बालों को झड़ने से रोक सकते हैं और 30 दिनों के भीतर अपने बालों को घना लंबा और सुंदर बना सकते हैं 



बालों को घना कैसे करें? Balo ko ghana kaise kare 



अगर आप अपने बालों को घना करने की सोच रहे हैं balo ko Ghana kaise kare इस बात को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपको बालों को घना करने के घरेलू उपाय बताएंगे जिसे यदि आप सही से फॉलो करेंगे तो 1 महीने के भीतर ही आपके बाल घने और लंबे हो जाएंगे


 आज के समय में बहुत से लोग अपने बालों को घना करने के लिए ना जाने कितने पैसे बर्बाद कर देते हैं कितने तरह के मेडिसन करते हैं लेकिन फिर भी अपने बालों को घना करने में सफल नहीं हो पाते लेकिन दोस्तों अगर आप चाहे तो घरेलू उपाय से अपने बालों को घना कर सकते हैं


 और इसमें ज्यादा खर्च करने का भी जरूरत नहीं है आप कम पैसे में सफल इलाज कर सकते हैं अगर आप अपने बालों को घना करना चाहते हैं तो बताए गए टिप्स को फॉलो जरूर करें


सेब का सिरका से बालों को घना करें



Balo-ko-ghana-kaise-kare


अगर आप अपने बालों की समस्या से परेशान हैं balo ko ghana kaise kare बालों को घना करने के कई तरीके आजमा चुके हैं तो आप सेब का सिरका से अपने बालों को घना कर सकते हैं सेब के बारे में तो आप सभी जानते होंगे सेब फल होता है सेब को ज्यादातर लोग शरीर में विटामिन और प्रोटीन की कमी को पूर्ति करने के लिए खाते हैं 


 सेब के अंदर भरपूर मात्रा में प्रोटीन विटामिन और कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी सेहत के साथ-साथ आपके बाल को भी घना करने में सहायक होती है लेकिन इसके लिए आपको सेव का सिरका बनाना होगा सेव का सिरका आप घर पर ही बना सकते हैं


 इसके लिए ताजी सेव लेकर अच्छी तरह से धो लें उसके बाद सेब का सिरका बना ले और दिन में दो बार सेब के सिरके को अपने बालों पर लगाएं सेब का सिरका लगाने से 15 दिनों के अंदर ही आपके बाल घने होने शुरू हो जाएंगे



जैतून का तेल से बालों को घना करें



Balo-ko-ghana-kaise-kare



जैतून का तेल से बालों को घना करें लो आज के समय में बालों में लगाने के लिए कई तरह के तेल का इस्तेमाल करते हैं जैतून के तेल को ( olive oil) भी कहा जाता है  अगर आप बालों को घना करना चाहते हैं तो आपको जैतून का तेल लगाना चाहिए जैतून के तेल में जैतून के तेल में विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो हमारे स्कैल्प के बाहरी पलक को सील करते हैं जिससे बाल झड़ना कम हो जाते हैं और नए बाल आने शुरू हो जाते हैं और 15 दिनों के अंदर ही आपको बाल घना नजर आना शुरू हो जाएगा लेकिन इसके लिए आपको जैतून के तेल का इस्तेमाल करने का तरीका जानना होगा


जैतून के तेल का इस्तेमाल कैसे करें


  • सबसे पहले 8 से 10 स्पून जैतून का तेल लें और उसे गर्म कर ले


  • हल्का गुनगुना गर्म हो जाने पर हल्के हाथों से अपने बालों में जड़ तक मालिश करें


  • इसके बाद आप एक साफ तोलिया ले और तौलिए को गर्म पानी में भिंगोले और उसे कसकर निचोड़ दें


  • अब आप इस तोलिए को अपने बालों पर लपेट लें और रात भर तोलिए को बाल से लपेट कर रखें अगर आप रात भर तो लिए को बांधकर नहीं रख सकते हैं तो कम से कम 1 घंटे तक जैतून का तेल लगाने के बाद तो लिए को बांधकर जरूर रखें


  • इसके बाद आप अपने बालों को शैंपू से धो लें


अगर आप लगातार 1 सप्ताह तक जैतून का तेल का इस्तेमाल करेंगे तो आपका बाल घना होना शुरू हो जाएगा



आलू के रस से बालों को घना करें



आलू के रस से बालों को घना कर सकते हैं आलू हर घर में पाया जाता है आलू को हम सब्जी बनाकर खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन दोस्तों आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि आलू के रस से भी बालों को घना कर सकते हैं आलू के अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन पाई जाती है जो आपके बालों को पोषण देती है जिस कारण से आपके बालों में सघनता आना शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे आपके बाल घने होना शुरू हो जाएगा


आलू के रस का इस्तेमाल कैसे करें


  • आलू के रस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 2,3 आलू ले ले 


  • आलू को मिक्सी में पीस लें और फिर कपड़े में रखकर आलू को निचोड़कर रस निकाल ले


  • अब आप आलू के रस को दिन में दो से तीन बार अपने बालों में लगाएं 




मेथी का इस्तेमाल से बालो को घना करें



मेथी के इस्तेमाल से भी आप बालों को घना कर सकते हैं मेथी में बालों को घना करने के कई पोषक तत्व पाए जाते हैं इसके साथ ही एंटी ऑक्साइड भी पाई जाती है जो आपके बालों से जुड़ी समस्या को दूर करती है और आपके बालों को घना करते हैं मेथी के दाने आप अपने किचन से ले सकते हैं यह आपको आपके किचन में ही मिल जाएगा 


  • मेथी के दाने को मिक्सी में पीस लें इसके बाद इसमें नारियल का तेल मिलाए


  • इसके बाद इसे आप सप्ताह में 2 दिन अपने बालों पर लगाएं अगर आप इस नुस्खे का इस्तेमाल 1 महीने तक करेंगे तो आप अपने बालों को घना बना सकते हैं


शिकाकाई पाउडर का उपयोग करके बालों को घना करें



Balo-ko-ghana-kaise-kare


शिकाकाई पाउडर का उपयोग से आप बालों को घना कर सकते हैं शिकाकाई बालों के लिए बहुत लाभकारी है इससे आपके बाल घने लंबे और काले होते हैं शिकाकाई का पाउडर आप बाजार से ले सकते हैं


 शिकाकाई पाउडर का इस्तेमाल आप नहाने से आधे घंटे पहले अपने बालों पर लगा सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको शिकाकाई के पाउडर को पानी में भिगो कर रख देना है इसके बाद जब आप को नहाना है उससे आधे घंटे पहले आप अपने बालों में लगाकर छोड़ दें


 इसके बाद आधे घंटे के बाद अपने बालों को शैंपू की मदद से धो लें शिकाकाई पाउडर का इस्तेमाल आप सप्ताह में 2 या 3 दिन कर सकते हैं विधि पूर्वक इस्तेमाल करने से 15 दिनों के भीतर आपके बाल घने हो जाएंगे



अपने बालों में नींबू का रस लगाए



नींबू के रस से आप अपने बालों को घना कर सकते हैं नींबू के रस को स्वाद बढ़ाने के लिए खाने में इस्तेमाल करते हैं इसके साथ ही गर्मी के दिनों में नींबू का रस पीना सभी लोग पसंद करते हैं लेकिन आपको जानकर हैरान होगा कि नींबू के रस से आप बाल को झरने से बचा सकते हैं और बालों को घना भी कर सकते हैं इसके लिए आपको नींबू के रस को पानी में मिलाकर नहाना होगा 


नींबू का इस्तेमाल कैसे करें


नींबू का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले दो नींबू ले ले एक बाल्टी पानी में दोनों नींबू को दोनो नींबू को निचोड़ दें इसके बाद नींबू निचोड़ हुए पानी से नहाए अगर आप विधिपूर्वक नींबू का पानी का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 10 दिनों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा आपके बाल टूटने बंद हो जाएंगे और आपके बाल लंबे काले और घने हो जाएंगे


अंडा से बालों को घना करें


अगर आप अपने बालों को घना करना चाहते हैं बालों को घना कैसे करें आपको पता नहीं है तो आप अंडा से बालों को घना कर सकते हैं अंडा के बारे में तो आप सभी जानते होंगे लेकिन आपको देसी अंडे का इस्तेमाल करना है बाजार में मिलने वाले अंडे का इस्तेमाल से आपके बाल और खराब हो सकते हैं


 इसलिए आपको देसी अंडे का इस्तेमाल करना होगा अंडे में कई तरह के विटामिन और प्रोटीन पाए जाते हैं जो आपके बालों को घना करने में काफी सहायक होती है दोस्तों आपको शायद पता होगा कि शैंपू में भी अंडे का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए अंडा हमारे लिए बालों के लिए काफी लाभकारी होता है इसलिए आप अंडे की मदद से अपने बालों को घना कर सकते हैं


अंडे का इस्तेमाल कैसे करें


अपने बालों पर अंडे का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है इसके लिए आप दो या तीन अंडे फोड़े ले इसके बाद अंडे को अच्छी तरह से मिक्स कर ले


अब आप किसी ब्रश की सहायता से अपने बालों पर अप्लाई करें ध्यान रहे कि अंडे की जर्दी आपके बालों की जड़ों तक जाना चाहिए तो आपको जल्दी लाभ मिलेगा


 आधे घंटे तक बालों पर अंडे लगे रहने के बाद आपको गुनगुना पानी से अपने बालों को धो लेना है अगर आप नियमित रूप से रोजाना अंडे को अपने बालों पर लगाएंगे तो 15 दिनों में आपके बाल घने होना शुरू हो जाएगा



चाय की पत्ती से बालों को घना करें



चाय की पत्ती चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और को पसंद होती है लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि चाय की पत्ती से आप अपने बालों को घना भी कर सकते हैं आप सोच रहे होंगे कि क्या चाय की पत्ती से बालों को घना किया जा सकता है


 तो मैं आपको बता दूं चाय की पत्ती में बालों को घना करने के लिए कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं आपके बालों को घना करने में काफी सहायक होती है लेकिन इसके लिए आपको चाय की पत्ती का इस्तेमाल सही तरीके से करना होगा


चाय की पत्ती का इस्तेमाल कैसे करें


अपने बालों पर चाय की पत्ती का इस्तेमाल करने के लिए आपको दो से तीन चम्मच चाय की पत्ती लेनी है और एक गिलास पानी में डालकर वाले ना है


 तब तक उबले जब तक पानी आधे ना हो जाए इसके बाद गैस बंद कर दें और कुछ देर चाय की पत्ती के पानी को ठंडा होने दें जब हल्का गुनगुना हो जाए तो चाय की पत्ती को अपने बालों पर हल्के हाथों से अप्लाई करें


 कम से कम 10 से 15 मिनट तक मालिश करें इसके बाद एक या 2 घंटे के बाद अपने बालों को साफ पानी या शैंपू की मदद से धो लें अगर आप लगातार चाय की पत्ती के पानी का इस्तेमाल 10 दिनों तक करेंगे तो आपके बाल घने और मुलायम हो जाएगा


प्याज के रस से बालों को घना करें


प्याज के रस से बालों को घना कर सकते हैं इसके लिए आपको प्याज का रस निकालना होगा और प्याज के रस को अपना बालों पर लगाना होगा लेकिन इसका उपयोग विधि पूर्वक करना होगा तो यह फायदा करेगा तो आइए जानते हैं कि प्याज के रस को कैसे निकाले और इसका इस्तेमाल कैसे करें


  • सबसे पहले आपको छोटे-छोटे चार से पांच प्याज ले लेना और मिक्सी में डालकर पीस लेना है


  • इसके बाद इसे छानकर दो चम्मच प्याज का रस ले लीजिए


  • और इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल तेल मिलाना है


  • किसी चम्मच की मदद से इन दोनों को आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर दें


अब आप इसे अपने बालों पर लगाएं आप अपने उंगली की मदद से बालों की जड़ों से लेकर पूरी बालों की लंबाई तक इसका इस्तेमाल करें अगर आप इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल लगातार 15 दिन तक करेंगे तो आपके बाल घना होना शुरू हो जाएगा 


Note ध्यान दें प्याज के रस आप स्टोर करके नहीं रख सकते हैं आपको रोजाना ताजा प्याज के रस निकालने होंगे रोज आप उतना ही प्याज के रस निकालें जितना आप इस्तेमाल कर सके



हिना की पत्तियों से बालों को घना करें



हिना की पत्तियों का इस्तेमाल करके आप अपने बालों को घना कर सकते हैं  हिना की पत्तियों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए काफी लाभकारी होता है जिससे आपके बाल घने काले और लंबे होते हैं अगर आप बालों को घना कैसे करें तो आप हिना के पत्तियों बालो करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं 



हिना की पत्तियों का इस्तेमाल कैसे करे



हिना की पत्तियों का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको थोड़ा सा हिना के पतिया लेना है अब इन पतियों को एक गिलास पानी में डालकर उबाल लेना है जब पानी आधी रह जाए तब आपको कुछ तो ठंडा होने के लिए छोड़ देना है


 पूरी तरह से ठंडा हो जाने के बाद आपको हिना की पत्तियों की पानी से अपने बालों को धोना है अगर आप लगातार 10 से 15 दिनों तक हिना की पत्तियों का इस्तेमाल अपने बालों पर करेंगे तो आपके बाल घने होना शुरू हो जाएगा



बालों को घना करने के घरेलू उपाय ( balo ko ghana karne ke gharelu upay )



बालों को घना कैसे करें इसके बारे में तो हम आपको ऊपर बता दिए हैं लेकिन अब हम आपको बालों को घना करने का घरेलू उपाय बताएंगे कुछ अचूक विधि और कुछ तरीके बताएंगे जिसके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा जिसका इस्तेमाल करने से आप अपने बालों को इतना घना कर सकते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते लेकिन बताए गए  टिप्स को विधि पूर्वक इस्तेमाल करना होगा


इसके लिए आपको एलोवेरा और दो लाल छिलके वाले प्याज लेना है और इसका पेस्ट बनाना है दोस्तों लाल छिलके वाले प्याज में एलोवेरा के सामान पावरफुल होता है लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले आप एलोवेरा और लाल छिलके वाले प्याज के गुण जान ले इसके अंदर क्या-क्या गुण होता है और यह आपके बालों को घना कैसे कर सकता है


लाल छिलके वाला प्याज - लाल छिलके वाले  प्याज में सल्फर की क्वांटिटी ज्यादा होती हैं जो हमारे बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है दोस्तों आप अक्सर देखे होंगे कि जब हम प्याज काटते हैं तो हमारे आंखों में आंसू आना शुरू हो जाता है क्योंकि प्याज में हाई क्वांटिटी में सल्फर होती है लाल सल्फर वाले प्याज में विटामिन ए, विटामिन बी ,विटामिन सी होता है 


एलोबिरा - एलोवेरा में vitamin b1, vitamin b2, vitamin v12 और साथ ही साथ vitamin c और vitamin e जो बालों के साथ-साथ स्किन के लिए भी ज्यादा पावरफुल होते हैं एलोवेरा को किसी भी आज के लोग लगा सकते हैं कम उम्र के लड़के लड़की महिलाएं पुरुष कोई भी एलोवेरा के जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं


  • सबसे पहले एलोवेरा की दो पत्तियां काट ले और इसे कुछ देर तक खड़ा करके रखें जिससे इसके अंदर के एलो सस्पेंस निकलने दे इसमें कुछ लिक्विड निकलता है जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है इसीलिए लिक्विड निकलने दे


  •  इसके बाद पति को अच्छी तरह से धो लें 


  • इसके बाद पतिया के किनारे जो कांटेदार होता है उसे काट कर निकाल दें


  • अब आप एलोवेरा की पत्तियों को छोटे-छोटे टुकड़े में काट दे


  • इसके बाद आप प्याज को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें


  • अब प्याज के टुकड़े और एलोवेरा के टुकड़े को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीस ले


  • अब इसे चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिला ले अगर ज्यादा गाढ़ा लगे तो आप इसमें  थोड़ा पानी भी ऐड कर सकते हो तो


  • अब आप अपने उंगलियों की मदद से इसे अपने बालों पर लगाएं ध्यान रहे हैं बालों की जड़ तक लगाना है तो ही आपको अधिक लाभ मिलेगा


  • 1 से 2 घंटे तक इसे इसी तरह अपने बालों पर लगे रहने दो इसके बाद आप साफ पानी से अपने बालों को धो लें


  • 2 से 3 दिनों में आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा आपके बालों की लंबाई बढ़ेगी आपको स्कैल्प मजबूत होगा और आपके बाल घने होना शुरू हो जाएगा


बालों को घना करने के लिए क्या खाएं (balo ko ghana karne ke liye kya khaye)


बाल ज्यादातर खानपान की वजह से खराब होती है अगर आप खाने पीने वाले चीजों पर अधिक ध्यान देंगे तो आपके बाल हमेशा घना लंबा और सुंदर  रहेगा आपको बालों से जुड़ी समस्या के सामना करो नहीं करनी पड़ेगी इसलिए अब हम आपको बालों को घना कैसे करें इसके साथ साथ बालों को घना करने के लिए क्या खाए इस बारे में बताने जा रहा है


घर का बना हुआ भोजन का सेवन करे


अगर आप बाल को घना कैसे करें बाल को घना करने के लिए क्या खाएं इस बारे में सोच रहे हैं तो बाल को घना करने के लिए  घर का बना हुआ भोजन का सेवन करना चाहिए आज के समय में ज्यादातर लोग फास्ट फूड का सेवन करते हो 


आपको बालों के लिए हानिकारक हो सकती है इसी फास्ट फूड की वजह से आपके बाल झड़ने रोकने जैसी समस्या का शिकार हो जाती है इसलिए अगर आप बालों को घना करना चाहते हैं तू बाहर की चीजों से बचें घर का बनाया गया भोजन का सेवन करें


पालक साग खाए


पालक साग में सबसे अधिक विटामिन पाए जाते हैं जितने भी विटामिन के स्रोत के साग सब्जी और फल है सबसे अधिक अधिकारी पालक साग में पाई जाती है पालक साग से आप वालों को घना भी कर सकता है इसलिए आप बालों को घना करने के लिए पालक साग का सेवन कर सकते हैं


 आप रोजाना आपने डाइट में पालक साग को शामिल जरूर करें अगर आप नियमित रूप से पालक साग का सेवन करेंगे तो आपको बालों की समस्या का सामना कभी नहीं करना पड़ेगा और आपके बाल हमेशा लंबे काले और घने रहेंगे


बदाम खाए


बाल को घना करने के लिए आप बदाम कर सकते हैं बदाम में कई तरह के विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके बालों को घना करने में आपकी हेल्प कर सकते हैं बदाम का तेल बालों में भी लगाया जाता है अगर आप बदाम के तेल लगाने के साथ-साथ बादाम का सेवन करते हैं तो आपके बाल जल्दी घने लंबे और काले हो जाएंगे


बालों को घना करने के लिए क्या करें?


अगर आप अपने बालों को घना करना चाहते हैं तो बालों को घना करने के हरी सब्जी साग और इसके साथ दाल का सेवन करना चाहिए इसके साथ ही आपको बालों को घना करने के लिए आयुर्वेदिक शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए बाहर के खानपान की चीजों से बचना चाहिए आपको हमेशा अपने बालों पर ध्यान देना चाहिए अगर बालों से जुड़ी कोई समस्या आती है तो आपको तुरंत बालों की समस्या को दूर करना चाहिए


तनाव को कम करें


अधिक तनाव के कारण बालों से जुड़ी समस्या को देखी गई है आज के समय में इंसान की शौक को तो छोड़िए जरूरत भी पूरी नहीं हो पाती है और दिन भर काम करने के बाद मस्तिक में इतना टेंशन हो जाता है 


की ढंग से सो भी नहीं पाते और हमेशा तनाव में रहते हैं आज के समय में हर किसी के पास तनाव भरी जिंदगी है कोई अपने परिवार से परेशान है कोई नौकरी को लेकर चिंतित है तो कोई किसी के गम में डूबा है 


हर किसी के पास तनाव है और इसी के तनाव के कारण बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं जिस कारण से लोग गंजेपन का भी शिकार हो जाते हैं बिना तनाव की कोई इंसान नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको पूरा तनाव खत्म करना है ऐसा संभव नहीं हो सकता है आप अपने तनाव को कम कर सकते हैं तनाव को कम करने के लिए आप संगीत सुनें दूसरों की बातों पर ध्यान कम दे जोक सुना कॉमेडी वीडियो देखें इस आपका तनाव थोड़ा कम हो सकता है


आयुर्वेदिक शैंपू का इस्तेमाल करे


बाजार में मिलने वाली जितनी भी शैंपू है सब में कुछ ना कुछ केमिकल और रसायन जरूर मिक्स आता है जो आपके बालों को नुकसान पहुंचाती है अगर आप रोजाना शैंपू का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल खराब भी हो सकती है अगर आप अपने बालों में शैंपू का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप आयुर्वेदिक शैंपू का इस्तेमाल करें आयुर्वेदिक शैंपू जड़ी बूटियों से बनी रहती है जो आपके बालों को जड़ से मजबूत करती है और आपके बालों को घना करते हैं


आंवला का सेवन करें


आंवले का सेवन करने से आप अपने बालों को घना कर सकते हैं आप परेशान हैं कि बालों को घना कैसे करें बालों को घना करने के लिए क्या करें तो आप आंवले का सेवन कर सकते हैं आंवले का सेवन से आपका शरीर भी स्वस्थ रहेगा और आपके बालवीर आना होगा इसके लिए आपको रोजाना 2 से 3 कच्चे आंवले खाना है अगर आप लगातार 10 दिनों तक आंवले का सेवन करेंगे तो आपका बाल घना होना शुरू हो जाएगा


बालों को घना बनाने वाला तेल ( balo ko Ghana kaise kare oil )


अगर आप बालों को घना करना चाहते हैं लेकिन बालों को घना करने के लिए बालों को घना करने बाला तेल के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे बालों को घना बनाने वाले तेल के लिस्ट बताने जा रहे हैं


नारियल तेल coconut oil

राजमेरी ऑयल 

जैतून का तेल

तिल का तेल

शुद्ध सरसों का तेल 

आंवला का तेल

 शिकाकाई तेल

बादाम का तेल

अरंडी का तेल

ध्यान रहे आप जो भी तेल ले वह बिल्कुल शुद्ध हो मिलावट वाली तेल आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए पहले तेल की जांच कर ले अगर शुद्ध हो तो ही आप कैसे खरीदें अगर आपके पास बदाम और आंवला उपलब्ध है तो आप इसका शुद्ध तेल निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको अधिक लाभ मिलेगा




बाल घना करने की आयुर्वेदिक दवा



अगर आप आयुर्वेदिक दवा से बालों को घना कैसे करें आयुर्वेदिक दवा से बालों को घना करना संभव है कई बार ऐसा देखा गया है कि आयुर्वेदिक दवा बालों से जुड़ी समस्या को बहुत जल्द ठीक कर देती है तो आयुर्वेदिक दवा आप अपने घर पर ही बना सकते हैं आपको जो हम आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताने जा रहे हैं


 उसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने का भी जरूरत नहीं है आप अपने किचन के सामान से ही आयुर्वेदिक दवा तैयार कर सकते हो कम खर्चे में आप ऐसा आयुर्वेदिक दवा तैयार कर लेंगे और इसके इतने फायदे हैं जिसे आप जानकर आप हैरान हो जाएंगे इससे आपके बाल घने ही नहीं बल्कि लंबे और मुलायम भी होंगे 


आपके स्कैल्प मजबूत होगा पतली छोटी है मोटी हो जाएगी आपके बाल मुलायम और लंबे हो जाएंगे आपके बालों के असल में जो ड्राइनेस है वह चली जाएगी आपकी बालों में यदि डैंड्रफ है वही चली जाएगी यानी सारी बीमारी का एक ही उपाय करनी है


 और आपके सारे प्रॉब्लम खत्म जो हम आपको आयुर्वेदिक दवा बताने जा रहे हैं उसे बनाना भी आसान है और यूज़ करना भी आसान है आप बड़ी ही आसानी से आयुर्वेदिक दवा बना सकते हैं तो आइए आयुर्वेदिक दवा बनाने की विधि जानते हैं


  • सबसे पहले आपको छोटे-छोटे प्याज ले लेना है छोटे छोटे साइज की प्याज में ज्यादा पावरफुल होता है छोटे-छोटे तीन प्याज ले लें


  • अब आपको एक चमच चाय पत्ती लेना है चाय की पत्ती आपके बालों को सफेद होने से रूकती है आपके बालों में चमक लाती है और आपके बालों को घना भी करते हैं


  • अब आप किसी बर्तन में एक गिलास पानी डालें गैस ऑन करें थोड़ा उबलने दें उसके बाद उसमें चाय की पत्ती डाल दे


  • अब आप प्याज छोटे-छोटे टुकड़े में काट ले इसके बाद आप कटे हुए प्याज के टुकड़े को चाय की पत्ती मैं डाल दे और 10 मिनट तक इसे उबलने दें


  • अब इसे अच्छी तरह से उन्हें दे जो पानी आधा बस जाए तो गैस को बंद कर दे


  • अभी अब आप इसे ठंडा हो जाने दे ठंडा हो जाने के बाद आप इसे जान ले कोई स्प्रे के बोतल लेकर उसमें भर दें 


अब आपका आयुर्वेदिक दवा सिरम बनकर तैयार है इस आयुर्वेदिक दवा को आप फ्रिज में रख दे और आप इस दवा का इस्तेमाल 1 सप्ताह तक कर सकते हैं यह आयुर्वेदिक दवा आप ज्यादा दिन तक नहीं रख सकते 1 सप्ताह तक इस्तेमाल करने के बाद आप दोबारा से बना सकते हैं


इस दवा का इस्तेमाल आप सप्ताह में दो से तीन बार कर सकते हैं


आइए आप जानते हैं कि इस आयुर्वेदिक दवा सीरम का इस्तेमाल कैसे करें


 इस दवा का इस्तेमाल करने के लिए आप रात में अपने बालों में तेल लगा ले जो भी तेल आप अपने बालों में लगाते हैं और सुबह उठकर इस आयुर्वेदिक दवा को अपने बालों के स्कैल्प और पूरी लंबाई में लगाएं आप चाहे तो इसे सुखा दे या फिर आप अपने बालों को बांधकर भी रख सकते हैं इसे लगाने के 1 घंटे के बाद आप नॉर्मल शैंपू से अपने बालों को धो लें


Note ध्यान दें आप इस आयुर्वेदिक दवा को 1 सप्ताह तक ही रख सकते हैं आप उतना ही सिरम बनाइए जितना आप 1 सप्तह इस्तेमाल कर सके अगर आप अपने बालों में तेल नहीं लगाते हैं तो आप अपने बालों को हैंडवाश करने के एक से डेढ़ घंटे पहले आप इस आयुर्वेदिक दबा (सीरम) अपने बालों में लगा सकते हैं


आप सप्ताह में तीन बार इस आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल जरूर करें अगर आप लगातार 1 सप्ताह तक इस आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करेंगे तो आपको खुद फर्क दिखना शुरू हो जाएगा आपके बाल लंबे काले और घना होना शुरू हो जाएगा 


प्याज के अंदर एंटी बैक्टीरियल और  एक्सीडेंट गुण होते हैं इस आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करने से आपके मस्तिष्क का ब्लड सरकुलेशन बढता है जिसकी वजह से बाल गिरना कम हो जाते हैं उस की ग्रोथ बढ़ने लगती है और बाल घना करने से पहले आपको बाल गिरने से रोकना पड़ता है


 और जो यह आयुर्वेदिक दवा है यह बालों को गिरने से रोकता है बालों को जड़ों तक मजबूत करता है जिससे आपके बाल गिरने कम होते हैं और नए बाल आने शुरू हो जाते हैं जिससे आपके बाल घने काले और लंबे होना शुरू हो जाता है 


बालों को घना कैसे करें 10 दिनों में


अगर आप 10 दिनों में बालों को घना करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल कर सकते हैं 10 दिनों में बालों को घना करने के लिए आपको प्याज का रस निकालना है और उसमें बराबर मात्रा में शायद मिलाना है अगर आप 2 बड़े चम्मच प्याज के रस निकालते हैं तो आपको 2 बड़े चम्मच शहद भी मिलना है इसके बाद आपको इसे अपने बालों पर लगाना होगा और ध्यान रहे कि अपनी पूरी बालों पर लगाने के साथ-साथ बालों की जड़ों तक लगाएं पूरे स्कैल्प में लगाएं तू ही आपको इसका पूरा लाभ मिलेगा


बालों को घना कैसे करें पुरुष


की समस्या महिला के साथ साथ पुरुषों में भी देखा गया है ज्यादातर पुरुष के बाल कम उम्र में ही झड़ जाते हैं अगर किसी पुरुष का बाल झड़ गए हैं और अपने बालों को घना करना चाहते हैं तो बालों को घना करने के लिए अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं अंडे के अंदर कई पोषक तत्व और इनकी ऑक्साइड पाई जाती है जो बालों को घना करने हैं काफी सहायक होती है के


  •  सबसे पहले आपको अंडे ले लेना और उसके अंदर से लिक्विड को निकाल लेना है अब उसके अंदर जो yellow वाला भाग जाता है उसे किसी छोटे से बर्तन में रख ले 


  • अब उसे किसी चम्मच की मदद से मिला दे जिससे वह लिक्विड की तरह बन जाए


  • अब आपको अंडे के पीले वाले भाग में 1 बड़े चम्मच काफी का पाउडर मिलाना है कॉफी का पाउडर बालों को काला करने में मदद करती है


  • अब आप इन दोनों को आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर दें अगर ज्यादा गाना है तो आप एक चम्मच पानी मिक्स कर सकते हैं


अब आप अपने स्केल पर इसे मसाज करते हुए लगाएं इसके साथ ही आप अपने बालों की पूरी लंबाई पर भी लगाएं इसका इस्तेमाल पुरुष और महिला दोनों कर सकते हैं इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है यह घरेलू नुस्खा है जिसका लगातार इस्तेमाल करने से आप अपने बालों को घना कर सकते हैं



बालों को घना करने के फायदे और लाभ


अगर आपके सिर में बाल कम है या फिर आप गंजेपन का शिकार हो रहे हैं तो आपको कहीं जाने में शर्म लगता है अगर आपके बाल घने हो जाते हैं तो आपकी सुंदरता बढ़ जाती है जिससे आपको देखकर आपकी और कोई भी आकर्षित हो सकता है


अगर कम उम्र में आपके बाल झड़ने शुरू हो गए आपके बाल पतले हो गए हैं और आपकी शादी नहीं हुई है तो आपकी शादी में रुकावट बन सकती है इसलिए अपने बालों को घना करना बहुत जरूरी होता है


बालों को घना करने से सबसे ज्यादा फायदा महिला को होती है अगर महिला की बाल पतले हो जाते हैं तो उसकी चोटी भी पतली हो जाती है जिस कारण से उसकी सौंदर्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है दोबारा से बाल को घना करने पर उसकी चोटी मोटी हो जाती है जिससे उसकी सुंदरता बढ़ जाती है उसके चेहरे पर खुशियां आ जाती हैं 



FAQS - balo ko ghana kaise kare


बालों को घना कैसे करें इसके बारे में हमने पूरे विस्तार से बताया है लेकिन फिर भी अक्सर आपके मन में कुछ ना कुछ सवाल जरूर रह जाते हैं अक्सर पूछे जाने वाले सवाल कुछ इस तरह के होते हैं


Balo ko ghana kaise kare

Balo ko ghana kaise kare ayurvedic daba

Balo ko ghana kaise kare mahila

Balo ko jaldi ghana kaise kare

Balo ko ghana kaise banaye

Patle balo ko ghana kaise kare

Jaldi balo ko ghana kaise kare

10 dino me balo ko ghana kaise kare

1 mahine me balo ko ghana kaise kaise kare

5 dino me bali ko ghana kaise kare

Balo ko ghana karne ke gharelu upay

Balo ko ghana karne ke tarike

Balo ko ghana karne ka tel

Balo ko ghana kaise kare 2023

Balo ko ghana kaise kare upay


अगर आपके मन में कुछ और सवाल रह गए हैं तो नीचे हम आपको उन सारे सवालों का भी जवाब देने वाले हैं जो अक्सर आपके मन में रह जाते हैं बालों को घना कैसे करें इससे जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर आपको मिलने वाला है जो नीचे दिए गए हैं जिसे आप पेज को स्क्रोल करके पढ़ सकते हैं


पतले बालों को घना कैसे करें?


पतली बालों को घना करने के लिए आप एलोवेरा और प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं आप एलोवेरा और प्याज दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लिया और इसे अपने बालों पर अप्लाई करें लगातार नियमित रूप से इस्तेमाल से आप अपने बालो को घना कर सकते है



बालों को जल्दी से घना कैसे करें ?


बालों को जल्दी से घना करने के लिए नींबू का रस और नारियल का तेल दोनों मिलाकर अपने बालों पर लगाएं इसके साथ ही ऑलिव ऑयल में अंडे को मिक्स करके अपने बालों पर लगाएं नियमित इस्तेमाल से आप बालों को जल्दी से गाना कर सकते हैं


पतले बालों को मोटा और घना कैसे करें?


नारियल तेल और ऑलिव तेल का इस्तेमाल करने से आपके बाल मोटा और घना हो सकता है इसके लिए आपको रोजाना नारियल और ऑलिव ऑयल तेल का इस्तेमाल करना होगा आप चाहे तो इन दोनों को आपस में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं


10 दिनों में बालो को घना कैसे करे ?


 10 दिनों में बालो को घना करने के लिए आप एलोबिरा और नारियल तेल का इस्तेमाल करे यदि आप नारियल तेल और एलोवीरा का इस्तेमाल विधि पूर्वक करेंगे तो आप 10 दिनों में ही अपने बालो को घना कर सकते हो


क्या खाने से बाल घने होते है?


घर का बना ही पोषक तत्व से भरपूर भोजन करने से बाल घने होते है इसके साथ ही आप अपने डाइट में रोज हरी सब्जी और साग को शामिल जरूर करे हरी सब्जी और साग के अंदर भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन पाया जाता है जो आपके बोलो को जड़ से मजबूत करता है बालो को मुलायम और घना करता है


क्या पतले बाल फिर से घने हो सकते हैं


जी हां ऊपर हमने जो आयुर्वेदिक दवा बनाने का तरीका बताया है अगर आप इस दवा का इस्तेमाल लगातार 15 दिनों तक करते हैं तो आपको खुद फर्क दिखना शुरू हो जाएगा आपके बाल घने होने शुरू हो जाएंगे और इसके साथ ही आपकी बालों से जुड़ी हर समस्या खत्म हो जाएगी आपके बाल बढ़ने लगेंगे और आपका बाल जड़ से मजबूत होगा


1 महीने में बालों को घना कैसे करें?


1 महीने में बालों को घना करने के लिए आपको अपने बालों पर विशेष ध्यान देना होगा इसके लिए आपको रोज अपने बालों में नारियल का तेल लगाना है इसके साथ ही ऊपर हमने बालों को घना करने के कई नुस्खे और घरेलू उपाय बताएं हैं जिसकी मदद से आप अपने बालों को 1 महीने में धना कर सकते हैं


बालों को घना करने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए?


बालों को घना करने के लिए आपको नारियल का तेल लगाना चाहिए इसके साथ ही आप अरंडी के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आप शिकाकाई तेल का भी इस्तेमाल करें आप जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इन सारे तेलों में काफी मात्रा में पोषक तत्व और एंटी ऑक्साइड पाई जाती हैं जो आपके बालों को घना करती है


बालों को घना करने के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?


बालों को घना करने के लिए सबसे अच्छा तेल जैतून और नारियल के तेल माना गया है जो आपके बालों को जल्दी घना  करती है लेकिन दोस्तों आप जो भी तेल का इस्तेमाल करें लगातार एक ही तेल का इस्तेमाल करें अगर आप हमेशा तेल बदल बदल कर इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने बालों को कभी भी गाना नहीं कर सकते इसलिए आप जो भी तेल का इस्तेमाल कर रहे हैं लगातार उसी तेल का इस्तेमाल करें तो आप अपने बालों को जल्दी घना कर सकते हैं


निष्कर्ष  balo ko ghana kaise kare


आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि balo ko Ghana kaise kare इसके साथ ही हमने आपको बालों को घना करने के घरेलू उपाय बालों को घना करने का तेल बालों को घना करने के आयुर्वेदिक दवा इन सभी के बारे में पूरी जानकारी दिया है


 जिससे आप विधिपूर्वक इस्तेमाल करने के बाद 1 महीने के भीतर अपने बालों को घना और मजबूत कर सकते हैं हमने आपको जितने भी तरीके बताए हैं 100% कारागार तरीका है लेकिन इसके लिए आपको विधि पूर्वक उपयोग करना होगा अगर आप बालों की से जुड़ी समस्या से अधिक परेशान हैं तो आप घरेलू तरीके से अपने बालों को बना कर सकते हैं


दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि balo ko Ghana kaise kare बालों को घना करने के घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक दवा के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment