Mobile ko jaldi charge kaise kare मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें मोबाइल को जल्दी चार्ज करने का आसान तरीका
आज के समय में मोबाइल हर किसी के पास है इतनी बिजी है कि अपने फोन को चार्ज नहीं कर पाते हैं और एक सवाल हर किसी के मन में आता है
कि मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें जिससे मोबाइल कम समय में चार्ज हो जाए और मोबाइल खराब भी ना हो बहुत से लोग तो रात भर मोबाइल को चार्ज में लगा कर छोड़ देते हैं जिससे मोबाइल की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है
अगर आप मोबाइल जल्दी चार्ज करने के साथ-साथ आपका मोबाइल खराब ना हो और आपका मोबाइल जल्दी चार्ज भी हो जाए
दोस्तों आज हम आपको मोबाइल जल्दी चार्ज करने का ऐसा टिप्स और तरीका बताएंगे जिससे आपका मोबाइल भी खराब नहीं होगा और फोन फास्ट चार्ज होगा
अगर आपका फोन पुराना हो गया है जिस कारण से आप का बैटरी बैकअप कम हो गया है अगर आपके फोन का बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और आप mobile को फास्ट चार्ज करना चाहते हैं
तो आप बताए गए टिप्स ऐसे अपने फोन को पहले की तुलना में जल्दी चार्ज कर पाएंगे मोबाइल जल्दी चार्ज करने का बिल्कुल सिंपल सा ट्रिक्स है
लेकिन पता ना होने के कारण कुछ लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं जिस कारण से उसका फोन खराब हो जाता है की पोस्ट में आप जानेंगे की
- Mobile ko fast charge karne ka aasan tarika
- Mobile jaldi charge kaise kare
1 minute me mobile charge kaise kare
Bina charger ke mobile charge kaise kare
Bijli na rahne par mobile charge kaise kare
Mobile jaldi charge karne ke tarike
Mobile ko fast charge kaise kare
Smartphone ko jaldi charge kaise kare
Mobile jaldi charge na ho to kya kare
Phone ki battery jaldi khatam hone se kaise bache
इसलिए दोस्तों आज आप हमारे द्वारा बताए गए सिंपल सा स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोन को जल्दी चार्ज कर सकते हो जिससे आपका फोन 1 घंटे के अंदर ही पूर्ण चार्ज हो जाएगा
और आपका फोन भी खराब नहीं होगा तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करते हैं इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें
मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें how to charge mobile fast
.मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें 2023 मोबाइल जल्दी चार्ज करने के टिप्स और तरीके सारे आपके फोन में ही छुपे रहते हैं जो आपके मोबाइल फोन को जल्दी चार्ज करने में आपकी मदद करती है
इसके साथ ही आपको कुछ तरीके और टिप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद से आपका फोन फास्ट चार्ज होने लगेगा और आपको कभी भी फोन चार्ज करने में कोई परेशानी नहीं आएगी
और जिससे आप अपने फोन को बिल्कुल ही आसानी से charge कर सकते हैं मोबाइल जल्दी चार्ज करने के तरीके को जानने के लिए बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें
मोबाइल को जल्दी (fast )चार्ज करने का 17 तरीका
मोबाइल जल्दी चार्ज करने का आसान तरीका अगर आप अपने फोन को जल्दी चार्ज करना चाहते हैं तो आप बताए गए सारे तरीकों को इस्तेमाल कर सकते हैं मोबाइल फास्ट चार्ज करने का कुछ ऐसे आसान तरीका है
जो आपके फोन को धीमी चार्ज करने की समस्या को दूर करेगी और आपका फोन फास्ट चार्ज होगा
ओरिजिनल चार्जर उपयोग करके मोबाइल को जल्दी चार्ज करें
मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए ब्राइटनेस कम रखें
अपने फोन को अपडेट करके मोबाइल को जल्दी चार्ज करें
इंटरनेट कनेक्शन करके मोबाइल को जल्दी चार्ज करें
मोबाइल चार्ज में लगाने के बाद इस्तेमाल बिल्कुल ना करें
मोबाइल को switch of करके चार्ज में लगाएं
Aeroplane mode मैं करके मोबाइल को चार्ज में लगाएं
- मोबाइल को चार्ज लगाने से पहले बैकग्राउंड एप्स को बंद कर दे
Original चार्जर का उपयोग करके मोबाइल को जल्दी चार्ज करें
अगर आप अपने मोबाइल को fast चार्ज करना चाहते हैं mobile ko jaldi charge kaise kare तो आप हमेशा मोबाइल चार्ज करने के लिए ओरिजिनल चार्जर का ही उपयोग करें अगर आपका ओरिजिनल चार्जर खराब हो गया है
तो आप दोबारा से ओरिजिनल चार्जर ही खरीदें ओरिजिनल चार्जर हमेशा महंगा मिलता है लेकिन यह आपके फोन को खराब होने से बचाता है आजकल बहुत से लोग बाजार में मिलने वाले जल्दी चार्ज करने वाले चार्जर खरीदते हैं लेकिन शायद आपको पता नहीं है कि वह आपके फोन को जल्दी चार्ज तो कर देता है
लेकिन यह आपके मोबाइल के कई पार्ट्स पर बुरा प्रभाव डालता है जिससे आपका मोबाइल जल्दी खराब हो जाती है इसलिए आप हमेशा ओरिजिनल चार्जर का ही उपयोग करें
मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए ब्राइटनेस कम रखें
जब भी आप अपने मोबाइल को चार्ज मैं लगाएं तो मोबाइल का ब्राइटनेस कम रखें जिससे आपके फोन में बैटरी पावर कंज्यूम करना बंद कर देगा और इससे आपका फोन फास्ट चार्ज होगा इसके साथ ही जब भी आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं
तो उस समय भी ब्राइटनेस कम करके ही रखें इससे आपका बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगा क्योंकि आपके मोबाइल में सबसे ज्यादा बैटरी पावर ब्राइटनेस खपत करता है इसलिए जब भी आप अपने मोबाइल को चार्ज में लगा है तो उसका ब्राइटनेस बिल्कुल कम कर दे जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज होगा
अपने फोन को अपडेट करके मोबाइल को fast charge करें
मोबाइल को चार्ज करने के लिए अपने फोन को अपडेट जरूर करें जब आपका फोन पुराना हो जाता है तो आपके फोन के सारे optimisation सिस्टम कम हो जाती है और इसके साथ ही आपके फोन का बैटरी बैकअप भी कम होने लगता है और आप हमेशा परेशान रहते हैं
कि mobile ko jaldi charge kaise kare अपने फोन की optimisation सिस्टम को मजबूत करने के लिए मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए अपने फोन को अपडेट कर देना चाहिए जिससे आपके फोन के सारे ऐप्स भी अपडेट हो जाएंगे
और इसके साथ ही आपके फोन का बैटरी भी अपडेट हो जाता है जिससे आपके फोन पहले से बेहतर काम करने लगता है और आप का बैटरी बैकअप बढ़ जाता है और आपका मोबाइल फास्ट चार्ज होने लगता है
इंटरनेट कनेक्शन करके मोबाइल को जल्दी चार्ज करें
अभी आप अपने फोन को चार्ज में लगाते हैं उस समय यदि इंटरनेट चालू रहता है तो आपके फोन जल्दी चार्ज नहीं होता है इसलिए जब भी आप अपने फोन को चार्ज में लगाएं उस समय इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दें यदि आपके फोन में इंटरनेट चालू है तो आप इंटरनेट बंद करने के बाद ही फोन को चार्ज में लगाएं
और जब आप अपने फोन को चार्ज में लगाएं और देखें कि आपका इंटरनेट चालू है तो आप तुरंत उसे बंद कर दें इंटरनेट बंद करने से आपके फोन को फास्ट चार्ज करने में मदद मिलती है जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाता है
मोबाइल चार्ज में लगाने के बाद इस्तेमाल बिल्कुल ना करें
यदि आप अपने फोन को चार्ज में लगाए तो आप उसका इस्तेमाल बिल्कुल ना करें इससे आपके फोन के बैटरी पावर कंज्यूम करता है अगर आप मोबाइल को चार्ज में लगाते समय इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके फोन के बैटरी पर बुरा प्रभाव डालता है
जिससे आपका फोन भी जल्दी खराब हो जाता है और जल्दी चार्ज भी नहीं होता यदि आपको मोबाइल चार्ज करते वक्त मोबाइल उपयोग करना आवश्यक हो गया है तो आप अपने फोन को चारजर से निकालकर उपयोग करें उसके बाद आपका काम होने के बाद फिर से चार्ज में लगा से जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज होगा और आपका मोबाइल खराब भी नहीं होगा
मोबाइल को switch of करके चार्ज में लगाएं
मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज में लगाएं मोबाइल जल्दी चार्ज करने का यह सबसे बढ़िया तरीका है जब आप अपने फोन को बंद कर देंगे तो आपके फोन में कोई भी एक्टिविटी नहीं होगा आपके फोन में कोई भी gs पिन या सर्विस काम नहीं करेगा इससे आपका बेट्री खर्च नहीं होगा और आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा
इसलिए जब आप अपने फोन को चार्ज में लगा है उस समय उस फोन को बंद कर दे तब आप देखेंगे कि जो आपका फोन 2 घंटे में चार्ज होता था आपका वही फोन 1 घंटे में चार्ज हो जाएगा और इस प्रकार आप अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज में लगा कर मोबाइल को जल्दी चार्ज कर सकते हैं
Aeroplane mode मैं करके मोबाइल को चार्ज में लगाएं
अगर आप मोबाइल को जल्दी चार्ज करना चाहते हैं आप सोच रहे हैं कि mobile ko jaldi charge kaise kare तो आप जब भी अपने फोन को चार्ज में लगाएं उस समय फोन को Aeroplane mode मैं कर दें उसके बाद चार्ज में लगाएं और बहुत से लोग फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए इस ट्रिक का उपयोग करते हैं
यदि आप भी अपने स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करना चाहते हैं आपका फोन जल्दी चार्ज नहीं होता तो आप एरोप्लेन मोड में ही अपने स्मार्टफोन को चार्ज करें एरोप्लेन मोड या फ्लाइट मोड स्मार्टफोन में रहता है और इस बारे में हर स्मार्टफोन यूजर को पता होता है
जब आप एरोप्लेन मोड में अपने फोन को कर देंगे तब आपके फोन के सारे नेटवर्क और डाटा लोकेशन काम करना बंद कर देता है जिससे आपके फोन धीमी गति चार्ज होने की समस्या से बाहर आ जाता है और आपका फोन जल्दी चार्ज होने लगता है
मोबाइल को चार्ज लगाने से पहले बैकग्राउंड एप्स को बंद कर दे
जब भी आप अपने मोबाइल को चार्ज में लगाते हैं तो अपने फोन के बैकग्राउंड एप्स को बंद कर दे जब भी आप अपने फोन को इस्तेमाल करते हैं तो आप जो भी एप्स रन करते हैं
उसे हटाना भूल जाते हैं और यही छोटी मोटी गलती के कारण आपका फोन जल्दी चार्ज नहीं आता है जब भी आप किसी एप्स को रन करें
तो उसे बैकग्राउंड से जरूर हटा दें ऐसा करने से आपका पट्टी जल्दी चार्ज होगा और बहुत फास्ट चार्ज होगा इसके साथ ही आप ध्यान रखें कि आपके फोन के ब्लूटूथ wifi, Hotspot, internet और जीपीएस सभी को बंद कर दें आपका फोन फास्ट चार्ज होने लगेगा
फोन की बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज करके फोन को जल्दी चार्ज करें
मोबाइल को चार्ज करने का यह बहुत बढ़िया तरीका है यदि आपके कोई भी तरीका काम नहीं कर रहा है तो आप इस तरीके का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए दोस्तों पहले आपको फोन की बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज कर देना है
यानी जब आपके फोन की बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाए आपका फोन ऑटोमेटिक स्विच ऑफ हो जाएगा उसके बाद अपने फोन को चार्ज में लगाना है और फोन को पूरी तरह से चार्ज होने दे जब आपका फोन 100% चार्ज हो जाए उसके बाद फोन को निकाल कर ऑन कर लेना और यही प्रक्रिया आपको दो से तीन बार करना है
यानी जब आपके फोन पूरी तरह से डिस्चार्ज होकर बंद हो जाए उसके बाद फोन को चार्ज में लगाना है और पूरी चार्ज हो जाने के बाद उसे खोलना है यदि आप लगातार दो से तीन बार इसी प्रक्रिया से अपने फोन को चार्ज करेंगे तो आपके फोन का बैटरी बैकअप भी पड़ेगा और आपका फास्ट चार्ज होगा
फोन को हमेशा बिजली से चार्ज करें ( phone ko hamesha bijli se charge kare)
कुछ लोग अपने फोन को लैपटॉप कंप्यूटर से चार्ज करते हैं जिसके कारण उसका फोन धीरे-धीरे चार्ज होता है जिसके कारण फोन को चार्ज होने में ज्यादा समय लगता है जिससे वह परेशान हो जाता है और वह सोचने लगता है कि फोन को फास्ट चार्ज कैसे करें दोस्तों यदि आप अपने फोन को फास्ट चार्ज करना चाहते हैं
तो आप फोन हमेशा बिजली से चार्ज करें क्योंकि डिवाइस की तुलना में बिजली से आपका फोन जल्दी चार्ज होगा इसलिए अपने फोन को कंप्यूटर या लैपटॉप से charging करें डायरेक्ट बिजली से चार्ज करें अगर आप बिजली से फोन को चार्ज करेंगे तो आपका फोन जल्दी चार्ज होगा और आपका फोन भी सुरक्षित रहेगा
Fast charger से चार्ज करें
आप अपने फोन को फास्ट चार्ज करना चाहते हैं तो आप फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं आजकल मार्केट में बहुत ऐसे चारजर आ गए हैं जो आपके फोन को 1 घंटे के अंदर ही फुल चार्ज कर देगा और आप इसका इस्तेमाल अपने फोन को फास्ट चैट करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि मार्केट में मिलने वाली फास्ट चार्जर आपके फोन को कहीं ना कहीं नुकसान जरूर करता है लेकिन फिर भी बहुत से लोग समय के अभाव होने के कारण फास्ट चार्जर का उपयोग करते हैं
फोन की बैटरी स्लो चार्ज हो तो क्या करें ? Phone ki battery slow charge ho to kya kare
दिनभर चार्ज करने के बाद भी आपकी फोन की बैटरी फुल चार्ज नहीं होती है या आपके फोन की बैटरी 30 से 40 परसेंट ही चार्ज हो पाती है और आप अपने फोन की बैटरी को फास्ट चार्ज करना चाहते हैं आपके फोन की बैटरी स्लो चार्ज हो रही है ऐसा नहीं है
कि आप आधे घंटे में ही अपने फोन के बैटरी को पूर्ण charge कर पाएंगे लेकिन हां आप अपने फोन को जल्दी चार्ज कर सकते हैं जब आप अपने फोन को परचेस किया था जितना समय में आपका फोन चार्ज होता था आप उतने ही समय में अब भी अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए तीन जरूरी चीजें होती है
1 chargers
2 data cable
3 phone ki battery
हमें सबसे पहले यह पता करना होगा कि यह तीनों चीज सही है या नहीं या तीनों चीज सही से वर्क कर रही है या नहीं और दोस्तों सबसे जरूरी बात यह होती है कि जब भी हम अपने फोन को चार्ज करें तो ओरिजिनल चार्जर और ओरिजिनल डाटा केबल से रिचार्ज करें जब आपने फोन लिया था उस समय आपको जो चार्जर और डाटा केवल मिला है आप उसी से अपने फोन को हमेशा चार्ज करें तो आपके फोन में कभी भी कोई परेशानी नहीं आएगी लेकिन कभी-कभार होती है कि कंपनी से मिली हुई चार्जर और डाटा केबल खराब हो जाती है
और किसी अन्य चार्जर और डाटा केबल की हेल्प से अपने फोन की बैटरी को चार्ज करना पड़ता है और ऐसा भी हो सकता है कि इसी कारण से हमारे फोन की बैटरी स्लो चार्ज होती है लेकिन यदि आप ओरिजिनल चार्जर डाटा केबल से अब अपने फोन को चार्ज कर रहे हैं
और फिर भी आपका फोन स्लो चार्ज हो रहा है तो आपको अपने चार्जर और डाटा केबल को चेक करके देखना चाहिए कि इनमें से कौन सा खराब है यह आपकी बैटरी खराब हो चुकी है तो यह सब जानने के भी कई सारे तरीके हैं
जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं इसके लिए आपको अपने फोन में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा जिसके बाद आप अपने फोन को फास्ट चार्ज कर सकते हैं
App की मदद से फोन को जल्दी चार्ज करें|
फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए आपको अपने फोन में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा जिस ऐप का नाम है ampere और यह आपको प्ले स्टोर पर बड़े ही आसानी से मिल जाएगा आपको प्ले स्टोर पर जाना है और ampere लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपके फोन स्क्रीन पर एंपियर एप दिखाई देने लगेगा install पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है एक करोड़ से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है 9.37 mb का ऐप है जो किसी भी एंड्रॉयड फोन में आसानी से डाउनलोड हो सकता है
आपको इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद इस ऐप को अपने फोन में ओपन करना है और अपने फोन को चार्जिंग में लगा देना है डाटा केबल को फोन से कनेक्ट करने के बाद आपके फोन में measuring दिखाई देने लगेगा
इसके बाद 10 से 15 सेकंड तक आपको वेट करना इसके बाद आपके फोन में डाटा शो होने लगेगा और आपको पता चलेगा कि आपके फोन कितने मिली एंपियर में चार्ज हो रहा है इसके बाद आपको आपके फोन की सारी डाटा मिल जाएगी आपके फोन का बैटरी लेवल दिखाई देगा आपका बैटरी खराब है या नहीं पता चल जाएगा
और इस ऐप के माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि आपके फोन की बैटरी खराब है डाटा केवल खराब है या फिर चार्जर खराब है और उसी अनुसार से आप जो भी पार्ट्स खराब होगा डाटा केवल बैटरी या चार्जर उसे चेंज करके आप अपने फोन को फास्ट चार्ज कर सकते हैं
फोन की बैटरी को जल्द खत्म होने से कैसे बचें
अब आप जान गए होंगे कि मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें लेकिन इससे भी जरूरी बात होती है कि फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से कैसे रोके यदि आपका फोन की बैटरी जल्दी खत्म ही नहीं होगी तो इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगा इसलिए अपने मोबाइल की सेफ्टी के लिए बैटरी को जल्दी खत्म होने से रोकना बहुत जरूरी है
और यह सारे सिस्टम आपके फोन में मौजूद है जो आप अपने स्मार्टफोन में ही थोड़ी सी सेटिंग करके आप अपने फोन की बैटरी को जल्द खत्म होने से बचा सकते हैं आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि यदि कोई ऐसा तरीका हो जिससे फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से रोका जा सके तो दोस्तों इसका भी बहुत ही आसान तरीका है
Brightness कम करके रखें |
आप अपने मोबाइल के display की ब्राइटनेस को कम करके रखें जितना हो सके उतना कम करके रखें बहुत से लोग फालतू में ही अपने फोन की ब्राइटनेस को बढ़ा के रखते हैं और उस पर ध्यान नहीं देते जिस कारण से बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और उसे बार-बार charge करना पड़ता है इसलिए यदि आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप अपने फोन की ब्राइटनेस को हमेशा कम रखें
Phone को गर्म स्थान पर ना रखें
आप अपने फोन को कभी भी गर्म जगह पर ना रखें जब आप अपने फोन को गर्म जगह पर रखते हैं तो आपका फोन हिट हो जाता है जिस कारण से आपके फोन की बैटरी जल्दी ड्रेन हो जाती है और आपका फोन की बैटरी खत्म होने लगती है इसलिए आप अपने फोन को हमेशा room टेंपरेचर में ही रखें जिससे आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म नहीं होगी
फालतू के एप्स को डिलीट कर दे
आए दिन फोन में बहुत सारे ऐप्स इंस्टॉल करते रहते हैं और बहुत ऐसे एप्स होते हैं जो किसी काम का नहीं रहता लेकिन फिर भी हम अपने फोन से उस एप्स को डिलीट नहीं करते हैं जो आपके फोन को डैमेज करती है और इसके साथ ही आपके फोन के बैटरी के ऊपर भी बुरा प्रभाव डालता है जिससे आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है इसलिए यदि आपके फोन में कोई ऐसा एप्स है जो आपके किसी काम का नहीं है तो आप उसे डिलीट कर दें
Vibration mode का इस्तेमाल ना करें
अगर आप अपने फोन को vibration mode का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने फोन में वाइब्रेशन मोड का इस्तेमाल कम करें क्योंकि वाइब्रेशन मोड में आपके फोन की बैटरी की बैटरी का ऊर्जा अधिक खपत होता है इसलिए फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है इसलिए जितना हो सके वाइब्रेशन मोड का इस्तेमाल कम से कम करें
फोन की फीचर्स को बंद करके रखे
स्मार्ट फोन में बहुत सारे ऐसे फीचर्स होते हैं जो आपकी बैटरी को अधिक से अधिक खपत करती है यदि आपके फोन में सारे फीचर्स ऑन रहेगा तो आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी इसलिए आप अपने फोन के wifi, bluetooth, hotspot, location, etc पिक्चर्स जिसका आप वर्तमान में इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उसे बंद कर दें
FAQ phone ko jaldi charge kaise kare
Q बिना बिजली के फोन चार्ज कैसे करें ?
Power Bank की सहायता से आप बिना बिजली के अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं और बैंक एक ऐसा डिवाइस है जो बिजली के पावर को अपने अंदर एक absorb करके रखती है जिसे समय आने पर मोबाइल चार्ज करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है बिना बिजली के फोन चार्ज करने के लिए आप कार की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं emergency टाइम में आप कार की बैटरी से भी अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं सोलर चार्जर का इस्तेमाल करके अभी आप अपने फोन की बैटरी को चार्ज कर सकते हैं
सोलर चार्जर जोकि सूर्य के किरण से आपके फोन की बैटरी को चार्ज कर सकती है यह आपके फोन की बैटरी को ही नहीं बल्कि अदर डिवाइस को भी बड़े ही आसानी से चार्ज कर सकती है इसलिए सोलर का इस्तेमाल आजकल बड़े-बड़े कंपनियों में भी किया जा रहा है इसके साथ ही आप अपने लैपटॉप से ही अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं क्योंकि लैपटॉप में भी मोबाइल चार्ज करने का फंक्शन दिया रहता है जो कि किसी भी स्मार्टफोन को बड़े ही आसानी से चार्ज कर सकता है
बिना चार्जर के मोबाइल की बैटरी कैसे चार्ज करें
Charging usb केवल से आप बिना चार्जर के ही मोबाइल की बैटरी को चार्ज कर सकते हैं charging usb केवल के एक भाग को आप अपने फोन में लगाएं और दूसरे भाग को आप अपने लैपटॉप में लगा दें इसके बाद बिना चार्जर के ही आपके मोबाइल की बैटरी चार्ज हो जाएगी
मोबाइल की बैटरी को 1 मिनट में फुल चार्ज कैसे करें?
मोबाइल की बैटरी को 1 मिनट में फुल चार्ज करने के लिए आपको अपने फोन में एक सेटिंग करनी होगी इसके बाद आपकी फोन की बैटरी 100% चार्ज दिखाई देने लगेगा दोस्तों इसके लिए आपको अपने फोन की setting मैं जाना है इसके बाद system ओपन करें इसके बाद advance पर क्लिक करें करें इसके बाद developer option पर क्लिक करें इसके बाद scroll कर के नीचे आए इसके बाद system ui demo mode पर क्लिक करें इसके बाद आपको विकल्पों मिलेगा enable demo mode और show demo mode दोनों की सेटिंग को इनेबल करते ही आपका फोन 100% चार्ज दिखाई देने लगेगा लेकिन दोस्तों जैसे ही आप इस सेटिंग को बंद करेंगे
तो आपका फोन फिर पहले जितना 40 था उतना ही दिखाई देगा इस सिस्टम से आप सिर्फ अपने दोस्तों के साथ प्रेम कर सकते हैं उसके साथ मजाक मस्ती कर सकते हैं और अपने दोस्तों को दिखा सकते हैं कि हमने 1 मिनट में ही अपने फोन को फुल चार्ज कर लिया है
मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें
मोबाइल को फास्ट चार्ज करने के लिए आप ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें ब्राइटनेस कम रखें बैकग्राउंड के एप्स को हटा दें अपने फोन में फालतू एप्स को डिलीट कर दें
आप अपने फोन को एरोप्लेन मोड में करके चार्ज में लगाएं या फिर अपने फोन को स्विच ऑफ करके चार्ज करें इन सब तरीके से आप अपने मोबाइल फोन को फास्ट चार्ज कर सकते हो
मोबाइल जल्दी चार्ज करने वाला ऐप्स
ऐसा कोई भी एप्स नहीं है जो आपके फोन को जल्दी चार्ज कर सके इसलिए आप अपने फोन में कोई ऐसा एप्स इंस्टॉल ना करें जो आपके फोन को डैमेज कर सकता है यदि आप अपने फोन को जल्दी चार्ज करना चाहते हैं तो आप ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज होगा
बिना बिजली के जियो मोबाइल चार्ज कैसे करें
डाटा केबल की मदद से आप बिना बिजली के ही जिओ मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं इसके लिए आप usb cable ले ले और उसका एक भाग आप अपने लैपटॉप में लगाएं और दूसरा भाग आप अपने फोन में लगाएं से आपका फोन बिना बिजली के ही चार्ज हो जाएगा
बिना चार्जर के फोन को चार्ज कैसे करें
इसके लिए भी आपको charging USB केवल का इस्तेमाल करना होगा यदि आपके पास पावर बैंक है तो आप यूएसबी केबल के 1 भाग को पावर बैंक में लगाएं और दूसरा भाग आप अपने फोन में लगाएं आप देखेंगे कि आपका फोन चार्ज होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही देर में आपका फोन फुल चार्ज हो जाएगा और इस प्रकार आप बिना चार्जर के फोन को चार्ज कर सकते हैं
क्या हम अपने मोबाइल को तेजी से चार्ज कर सकते हैं?
हां आप अपने मोबाइल को तेजी से चार्ज कर सकते हैं आप अपने मोबाइल की चार्जिंग स्पीड को बढ़ाकर अपने मोबाइल को जल्दी चार्ज कर सकते हैं और आजकल बाजार में बहुत से ऐसे चारजर मिलने लगे हैं जो आपके फोन को फास्ट चार्ज कर सकता है
मेरा मोबाइल धीरे-धीरे चार्ज क्यों होता है?
फोन को धीरे-धीरे चार्ज होने के कई कारण होते हैं डुप्लीकेट चार्जर का इस्तेमाल करना, डुप्लीकेट डाटा केबल का इस्तेमाल करना, अपने फोन को लैपटॉप या अदर डिवाइस से चार्ज करना, अपने फोन में बेकार का एप्स रखना, अपने फोन के लोकेशन वाईफाई इंटरनेट इत्यादि चालू रखना इन सभी कारणों से मोबाइल धीरे-धीरे चार्ज होता है
निष्कर्ष mobile ko jaldi charge kaise kare
आज हमने आपको बताया कि mobile ko jaldi charge kaise kare जिससे आप अपने मोबाइल को बड़े ही आसानी से जल्दी चार्ज कर सकते हैं मोबाइल जल्दी चार्ज करने के सारे तरीके हमने आपको बताया है
इसके साथ ही हमने आपको बताया कि फोन की बैटरी स्लो चार्ज हो तो क्या करें दोस्तों फोन की बैटरी को जल्दी चार्ज करने के संबंध में हमने आपको सारी जानकारी दिया है जिससे आप जान गए होंगे कि मोबाइल को जल्दी चार्ज कैसे करें और आप अपने स्मार्टफोन को बड़े ही आसानी से जल्दी चार्ज कर सकते हैं
जिससे आपका समय भी बस जाएगा और आपका फोन भी खराब नहीं होगा और दोस्तों एक बात का हमेशा ध्यान रखना है कि आप जब भी अपने फोन को चार्ज करें तो हमेशा ओरिजिनल चार्जर डाटा केबल का इस्तेमाल करें जिससे आपका फोन समय पर चार्ज हो जाएगा आपका फोन सुरक्षित रहेगा
मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि फोन को जल्दी चार्ज कैसे करें अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं
Read also किस्तों में मोबाइल फोन कैसे ले? लोन पर मोबाइल कैसे मिलेगा पूरी जानकारी
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment