मंगलवार, 23 जुलाई 2024

बिना atm card के atm मशीन से पैसे कैसे निकाले ? Bina atm ke paise kaise nikale 2024 आसानी से हिंदी में

 Bina ATM card ke atm se paisa kaise nikale 2023 बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले ,बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले ,बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के तरीके



 जब भी हम कहीं जाते हैं तो हम अपने एटीएम कार्ड को अपने साथ में लेकर जाते हैं कि जरूरत पड़ने पर एटीएम कार्ड से पैसा निकाल सके लेकिन दोस्तों यदि आपको पता चलेगा कि आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हो तो आपको बिल्कुल भी विश्वास नहीं होगा कि बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं 


क्योंकि आपके मन में एक सवाल जरूर आएगा कि बिना ATM card ke atm machinon se Paisa kaise nikale आज के समय में टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ चुकी है कि हर नामुमकिन कार्य को आप बड़े ही आसानी से हल कर सकते हो उसी तरह आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हो


 इसके लिए आपका स्मार्टफोन आपके पास होना चाहिए अगर आपका मोबाइल आपके पास में है तो आपको एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप एटीएम मशीन से जितना चाहे कैसे निकाल सकते हो क्योंकि आरबीआई ने सभी बैंकों को बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करने की इजाजत दे दी गई जिसका लाभ हर बैंक की खाता धारी को प्राप्त होगा जिसके पास atm card उपलब्ध है और अब आपको पैसे निकालने के लिए atm mashion में एटीएम कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी 


अगर आपके मोबाइल में upi id है जैसे phone pay,bhim, Paytm, google pay तो आप इसी यूपीआईडी का इस्तेमाल करके एटीएम मशीन से पैसे आसानी से निकाल पाओगे जैसे आप किसी भी शॉपिंग बिल के भुगतान करने के लिए QR code स्कैन करते हैं और बिल भुगतान कर देते हैं


 उसी तरह आप बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम मशीन में जाकर पैसे निकाल सकते हो बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकालना चाहते हैं बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आपको पूरी जानकारी डिटेल के साथ जाना होगा जो आगे हम पोस्ट में बताने जा रहे हैं इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े 


इसे भी पढ़े




बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले Bina ATM card ke atm machine se paise kaise nikale 





 बिना atm card के एटीएम मशीन से पैसा निकालना बहुत ही आसान है अगर आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने का सिंपल सा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम कार्ड से पैसा निकाल सकते हो अगर आप इस जानकारी को जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी steps को फॉलो करें



बैंक जाकर मोबाइल पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर रजिस्टर करवाएं




अगर आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकालना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको बैंक जाना होगा जिस बैंक का खाताधारी है उसी बैंक के ब्रांच में जाना होगा इसके बाद मोबाइल पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर रजिस्टर करवाना होगा मोबाइल पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर आप बैंक के कर्मचारी द्वारा करवा सकते हैं



आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको चार अंको का mpin मिलेगा जैसे एटीएम कार्ड का पिन नंबर होता है और इसी mobile personal identification number को mpin के नाम से जाना जाता है जो बिल्कुल atm pin की तरह ही होता है यह देखने में बिल्कुल atm.pin की तरह ही होगा जिसका इस्तेमाल आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए कर सकते हैं जब बैंक से आपको mpin मिलेगा उसके बाद बैंक की तरफ से आपको एक एप्लीकेशन दिया जाएगा जिसे आपको अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है


 और इस एप्लीकेशन को खोलने के लिए आपको बैंक के द्वारा दिया गया mpin की जरूरत पड़ेगी और उसी एमपिन से यह एप्लीकेशन सक्रिय होगा और अब आपका एप्लीकेशन पूरी तरह से एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए तैयार है 


बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए नजदीकी एटीएम मशीन पर जाए





जब आपको mpin मिल जाएगा और आप बैंक के द्वारा दिए गए एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे इसके बाद आपको atm मशीन मैं जाना है जहां आपको कुछ सेटिंग करनी होगी जिसके लिए हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें


Step 1  सबसे पहले नजदीकी atm mashion पर जाए


एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए आपको नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा जिससे आप पैसे निकालेंगे


Step 2 अब आप कार्डलेस विड्रोल के बटन पर क्लिक करें


जब आप एटीएम मशीन में जाएंगे तो आपको एटीएम मशीन में कार्डलेस विड्रोल का एक बटन दिखाई देगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है


Step 3 amount दर्ज करें


जैसे ही आप का कार्डलेस विड्रोल की बटन पर क्लिक करेंगे तब आपको अमाउंट दर्ज करने को कहा जाएगा आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं उतना अमाउंट दर्ज करें 


Step 5 मोबाइल नंबर पर आए हुए अस्थाई पासवर्ड दर्ज करें 


अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर टेंपरेरी password आएगी जोकि स्थाई पासवर्ड होगा आपके मोबाइल नंबर पर भेजी गई password दर्ज करें


Step 6 अब आप strong पासवर्ड बनाएं



स्मार्टफोन से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाले smartphone se bina ATM card ke paise nikale 


Bina atm card ke paise kaise nikale जब आप मोबाइल नंबर पर आए हुए अस्थाई पासवर्ड दर्ज करेंगे तब आपको पासवर्ड बनाने का विकल्प मिलेगा आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं strong पासवर्ड बना ले जिसकी मदद से आप एटीएम कार्ड से पैसा निकाल लेंगे और आपको ध्यान रखना है


 कि पैसे निकालते वक्त आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए अस्थाई पासवर्ड और आपके द्वारा बनाया गया स्ट्रांग पासवर्ड दोनों डालना होगा  इसलिए दोनों पासवर्ड को कहीं लिखकर रख ले


 या फिर याद रखें अब आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं



बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाले





  • अब आपको एटीएम मशीन के होम पेज पर service के विकल्प पर क्लिक करना होगा


  • इसके बाद cash on mobile के बटन पर क्लिक करें


  • इसके बाद आपको एटीएम मशीन में मांगे गए अनुसार रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना है अमाउंट दर्ज करना है आपके बैंक के द्वारा जो अस्थाई पासवर्ड आया था उसे डालना है और आपने जो स्ट्रांग पासवर्ड बनाया था उसे डालना है


  • जब आप एटीएम मशीन में मांगने गए अनुसार सारे विकल्प पूरे हो जाएंगे तब एटीएम मशीन से पैसा निकल जाएगा


  • इस तरह से आप बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं



QR code स्कैन करके बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले




Bina atm card ke paise kaise nikale बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए आप अपने मोबाइल को साथ में लेकर नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएं


अब आपको बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें


अब आपको यूपीआई का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें


अब आपके सामने QR code दिखाई देगा


अब आप अपने फोन में यूपीआई ओपन करें और क्यूआर कोड को स्कैन करें


अब आप अमाउंट दर्ज करें जितना पैसा निकालना चाहते हैं


इसके बाद पासवर्ड दर्ज करें


इसके बाद आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं एटीएम मशीन से आसानी से निकाल सकते हैं



बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के फायदे Bina ATM card ke paise nikalne ke fayde


बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के बहुत सारे फायदे में मिलेंगे 


बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने से एटीएम कार्ड साथ में लेकर नहीं जाना होगा


कहीं गलती से एटीएम कार्ड खो जाता है तो लोग बहुत परेशान हो जाते हैं और वह सोचने लगते हैं कि अगर एटीएम कार्ड किसी गलत हाथ लग गया तो उसका अकाउंट खाली हो सकता है लेकिन यदि बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल लेंगे तो एटीएम कार्ड खोने का डर नहीं रहेगा


अगर आप कहीं बाहर जाते हैं और आपको पैसे की जरूरत पड़ गई और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालकर अपना काम कर सकते हैं



बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने वाली सुविधा से Card स्कीमिंग कार्ड क्लोनिंग जैसे धोखाधड़ी से आसानी से बचा जा सकता है और इसके साथ ही एटीएम कार्ड को पास में लेकर जाने से बच सकते हैं


पर्स में रखने से एटीएम कार्ड टूट जाता है या फिर काम करना बंद कर देता है और जब आज बिना एटीएम कार्ड के ही पैसे निकाल लेंगे तो आपको कहीं भी एटीएम कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी



अगर आप गलती से एटीएम कार्ड ले जाना भूल गए और आप को पैसे की जरूरत पड़ गई तो आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं


FAQ Bina ATM card ke paise kaise nikale 


Q बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले?


Ans बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप अपने स्मार्टफोन में आप अपने स्मार्टफोन में यू पी आई की मदद से एटीएम कार्ड मशीन पर जाकर QR code स्कैन करके एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं


Q क्या बिना डेबिट कार्ड के पैसा निकालना चाहिए?


Ans जी हां बिना डेबिट कार्ड के पैसा निकालने में कोई दिक्कत नहीं है बल्कि बिना डेबिट कार्ड के पैसा निकालने से आपके साथ डुप्लीकेट कॉपी क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी नहीं होगा और आप होने वाले धोखाधड़ी से भी बच सकते हैं


Q बिना डेबिट कार्ड के atm से पैसे कैसे निकालें?


Ans बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको अपने फोन में पैसे ट्रांसफर करने वाले upi paytm,phone pay,bhim,google pay का इस्तेमाल करके बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं


Q बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए क्या करें?


Ans बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए आप अपने बैंक के ब्रांच मैं जाएं और मोबाइल पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर रजिस्टर करवाएं इसके बाद आपको mpin मिल जाएगा जिसकी मदद से आप एटीएम मशीन पर जाकर बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं


Q बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करना होगा?


Ans बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए आपको आपके बैंक ब्रांच से ऐप का लिंक मिलेगा उसी डाउनलोड कर लेना है


Q बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए क्या क्या होना चाहिए?


बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए और आपके पास यूपीआई आईडी होना चाहिए अगर आपके पास यह सारी चीजें उपलब्ध है तो आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं


निष्कर्ष Bina ATM card ke atm machine se paise kaise nikale


आज हमने आपको बताया कि bina atm card ke paise kaise nikale जिससे आप बिना एटीएम कार्ड के हैं एटीएम मशीन पर जाकर cash निकाल सकते हो दोस्तों बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए आपके पास मात्र स्मार्टफोन और यूपीआई आईडी बैंक अकाउंट में खाता होना चाहिए इसके बाद आप बड़े ही आसानी से बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकाल पाएंगे


 जिससे आपको एटीएम कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इससे आपको एटीएम कार्ड से संबंधित होने वाले धोखाधड़ी से बचाए रखेगी और इसके साथ ही पास में एटीएम कार्ड रखने से एटीएम कार्ड टूटना खराब हो जाने जैसी समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा


मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के तरीके आपको पसंद आया होगा अगर इस पोस्ट से कभी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं इस पोस्ट को अभी तक पढ़ने के लिए धन्यवाद


इसे भी पढ़ें



कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment