शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

Jio caller tune कैसे सेट करे? 2024 फ्री में 10 आसान तरीके | jio caller tune कैसे लगाए how to set jio caller tune in hindi

 आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि jio caller tune kaise set kare जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाएं how to set jio caller tune in hindi








आज के समय में सबसे अधिक उपयोग होने वाला jio sim है जिओ कंपनी हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर फ्री में provied करते रहते हैं जिस कारण से सभी लोग जिओ सिम का उपयोग अधिक करते हैं


जिओ सिम में कई फ्री सर्विस दिया जाता है और हमेशा नई नई अपडेट आते रहते हैं jio की तरफ से मिलने वाले सर्विस में से एक jio caller tune का भी सर्विस दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स अपने फोन में jio caller tune फ्री में लगा सकते हैं लेकिन मालूम ना होने की वजह से बहुत से jio users इस सर्विस का लाभ नहीं उठा पाते हैं 


उसे पता ही नहीं होता है कि jio sim मैं कोई ऐसा भी सर्विस दिया गया है जिसकी मदद से jio caller tune फ्री में सेट कर सकते हैं


अगर आप भी जिओ का सिम चलाते हैं और आप jio caller tune kaise set kare फ्री में नहीं जानते हैं


और आप जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए दूसरों की मदद लेते हैं या फिर गूगल में सर्च करते हैं की jio caller tune kaise set kare,jio me caller tune kaise lagaye,free me jio caller tune kaise lagaye,jio savan se caller tune kaise set kare,free me caller tune kaise lagaye,jio caller tune number,jio tune set online, जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? , जिओ कॉलर ट्यून सेट करने का तरीका और जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं 


यह सब जानकारी आपको नहीं है तो आज के आर्टिकल में हम आपको यह सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे जिससे आप बड़े ही आसानी से 2 मिनट के अंदर अपने फोन में जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं


Read also किस्तों पर mobile कैसे ले कम ब्याज की दर से किस्त पर मोबाइल खरीदने की पूरी जानकारी


और जिओ कॉलर ट्यून का आनंद उठा सकते हैं पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें



Jio caller tune कैसे सेट करे? how to set jio caller tune in hindi 2023


Jio-caller-tune-kaise-set-kare







अगर आप jio caller tune kaise set kare सोच रहे हैं तो आज के पोस्ट में हम आपको jio caller tune सेट करने का 6 आसान तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप  जियो फोन में अपने पसंद का song सेट कर सकते हैं जिसके बाद कोई भी आपके मोबाइल पर फोन करेगा तो ring tone की जगह आपका सेट किया हुआ गाना बजने लगेगा और इसके साथ ही आप jio caller tune के रूप में अपने पसंद का अलग-अलग गाना सेट कर सकते हैं और यह बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा


 जब आप अपने jio sim में 239 या 599 का unlimited रिचार्ज करवाते हैं उसी समय आपको jio company की तरफ से फ्री सर्विस दिए जाते हैं


जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं होने के कारण आप इन सारे सर्विस का लाभ नहीं उठा पाते हैं और इसी सर्विस के अंतर्गत आपको free jio caller tune का सर्विस भी मिलता है जिसका इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए अगर आप जियो में कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो हम आपको जिओ कॉलर ट्यून सेट करने की पूरी जानकारी सरल भाषा में बताने जा रहे हैं हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें


 My jio app के द्वारा jio caller tune कैसे सेट करें?


My jio app के द्वारा भी आप जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं my jio app मैं बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल jio user फ्री में कर सकते हैं my jio app में jio caller tune सेट करने का सर्विस भी दिया गया है इसके लिए आपके फोन में my jio app होना अनिवार्य है अगर आपके फोन में my jio app है


 तो आप my jio app की मदद से बड़े ही आसानी से jio caller tune सेट कर सकते हैं अगर आपके फोन में my jio app नहीं है तो आप इस ऐप को play store से डाउनलोड कर ले my jio अप में भी बहुत सारे नए और पुराने गाने उपलब्ध हैं


 जिसे सिलेक्ट करने के बाद आप अपना जिओ कॉलर ट्यून बना सकते हैं अगर आपने अभी तक my jio app अपने फोन में इंस्टॉल नहीं किए हैं तो हम आपको शुरू से पूरी डिटेल के साथ बताने जा रहे हैं पूरी जानकारी के लिए हमारे द्वारा बताए गए सभी steps को फॉलो करे



Step 1 सबसे पहले आप अपने फोन में play store ओपन करें


Step 2 इसके बाद play store मैं my jio app लिखकर सर्च करें


Step 3 अब आपके स्क्रीन पर My jio app दिखाई देगा install के विकल्प पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर ले



Step 4 पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद my jio app ओपन करें


Step 5 इसके बाद आपको jio caller tune सेट करने के लिए free music का विकल्प पर क्लिक करना होगा ऊपर ही आपको music का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें



Jio-caller-tune-kaise-set-kare




Step 6 अब आपके सामने गाने का बहुत सारा लिस्ट आ जाएगा अगर इसमें से आपको कोई भी song पसंद है तो आप इसे सिलेक्ट कर सकते हैं या आप बारी-बारी से एक एक सॉन्ग को चालू करके देख सकते हैं अगर आपको पसंद आए तो आप उसे caller tune बना सकते हैं


Step 7 अगर आपको इनमें से कोई भी सॉन्ग पसंद नहीं आया तो आप ऊपर search बार में song का नाम लिखकर सर्च करें

Jio-caller-tune-kaise-set-kare



Step 8 आप जो भी सॉन्ग सर्च करेंगे नीचे उसकी लिस्ट आ जाएगी आप प्ले करके सुनना चाहते हैं तो play बाले विकल्प पर क्लिक करें


Step 9 आपको जो भी सॉन्ग पसंद आए उसके सामने थ्री डॉट पर क्लिक करें


Jio-caller-tune-kaise-set-kare


Step 10 इसके बाद set jio caller tune के विकल्प पर क्लिक करें

Jio-caller-tune-kaise-set-kare



Step 11 इसके बाद set jio tune पर क्लिक करने के बाद आपका जिओ कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा 


Congratulations अब आपका jio caller tune सफलतापूर्वक सेट हो चुका है और इस प्रकार आप my jio app से jio caller tune बड़े ही आसानी से सेट कर सकते हैं जिसके बाद अगर कोई भी आपके नंबर पर कॉल करेगा तो ringtone की जगह पर आपका सेट किया हुआ जिओ कॉलर ट्यून बजने लगेगा



Read also Facebook story video download कैसे करे


Jio music से jio caller tune कैसे सेट करें?


Jio music से भी आप जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं  इसके दो तरीके हैं पहला तरीका तो हमने आपको ऊपर बता दिया है my jio app से अब हम आपको jio caller tune set करने का दूसरा तरीका बताएंगे और यह तरीका और भी आसान है 


जिसमें आप बड़े ही आसानी से jio caller tune सेट कर सकते हैं और इसके लिए भी आपको my jio app मैं जाना होगा पूरी जानकारी के लिए बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें


Step 1 अगर आपके फोन में my jio app  है तो उसे ओपन कर ले अगर नहीं है तो my jio app डाउनलोड कर ले


Step 2 अब आप अपने फोन में my jio app ओपन करें


Step 3 ओपन करते ही आप एप्लीकेशन के desk बोर्ड में आ जाएंगे


Step 4 जहां आप को सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में 3 लाइन (menu) का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें

Jio-caller-tune-kaise-set-kare



Step 5 अब आपको स्क्रोल करके थोड़ा नीचे जाना है जहां आपको jio tunes का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें जैसे फोटो में दिखाया गया है


Jio-caller-tune-kaise-set-kare


Step 6 क्लिक करते ही आप अगले पेज में चले जाएंगे जहां आप jio music मैं चले जाएंगे जहां आपको बहुत सारा सॉन्ग दिखाई देगा आपको जो पसंद है उसे सिलेक्ट कर ले अगर इनमें से कोई पसंद नहीं आ रहा है तो ऊपर सर्च का ऑप्शन  दिया गया है उसमें अपना पसंदीदा सॉन्ग लिखकर सर्च करें


Step 7 आप उसे play करके सुन सकते हैं अगर पसंद ना आया तो दूसरा भी सुन सकते हैं जो भी आपको पसंद आए उस सॉन्ग के नाम पर क्लिक करके उसे सुन सकते हैं


Jio-caller-tune-kaise-set-kare


Step 8 अब आपको set jio tune पर क्लिक करना है क्लिक करते ही फिर आपको दोबारा से  set jio tune ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कर दे



Jio-caller-tune-kaise-set-kare



Congratulations अब आपका jio caller tune सफलतापूर्वक  सेट हो चुका है 


My jio app की मदद से जिओ caller tune सेट करने का आसान तरीका


ऊपर हमने जो आपको jio caller tune सेट करने के बारे में बताएं हैं उसमें अगर आपको कोई प्रॉब्लम हो रहा है तो अब हम आपको my jio app की मदद से जिओ कॉलर ट्यून सेट करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल इजी होगा जिसकी मदद से आप 2 मिनट में जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं तो चलिए कॉलर ट्यून सेट करने का आसान तरीका जानते हैं



  • सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करके my jio app डाउनलोड कर ले


  • पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद आप my jio app खोल ले


  • अब आप music बाले विकल्प पर क्लिक करें


  • अब आप नए पेज में चले जाएंगे जहां आपको नीचे बहुत सारा सॉन्ग दिखाई देगा जो भी आपको पसंद आ सिलेक्ट करें या ऊपर song का नाम लिखकर सर्च करें


  • अब आप सॉन्ग के आगे थ्री डॉट वाले विकल्प पर click करे


  • अब आप set jio caller tune ऑप्शन पर क्लिक करें


  • अब आप set jio tune पर क्लिक करें बताए गए तरीके के अनुसार सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका jio caller tune सेट हो चुका है



Jiosaavn app से caller tune कैसे सेट करे


आप jio savvn  से jio caller tune सेट कर सकते हैं jio saavn app हर यूजर्स जो जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं उसके पास मौजूद रहता है jio saavn app मैं जाकर जिओ यूजर्स गाना सुनते हैं जिसके कारण सबके पास यह ऐप मौजूद रहता है


अगर आपके पास jio saavn app है तो आप इस ऐप की मदद से फ्री में jio caller tune सेट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ कंडीशन भी है जिओ सावन ऐप में आप पूरे महीने में एक बार फ्री में जिओ कॉलर ट्यून लगा सकते हैं 


अगर आप 1 महीने के अंदर 1 बार से अधिक जिओ कॉलर ट्यून लगाने का प्रयास करेंगे तो इसके लिए आपको jio saavn app के अंतर्गत प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का चार्ज देकर लेना पड़ेगा अगर आप फ्री में कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो आप महीने में एक बार लगा सकते हैं


पूरी जानकारी के लिए नीचे बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें


Step 1 सबसे पहले आपको jio savvn application अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा


Step 2 Jio saavn app को डाउनलोड करने के लिए अपने फोन में play store ओपन करें


Step 3 ऊपर सर्च बार मैं jiosaavn app लिखकर सर्च करें


Step 4 करने के बाद आपके स्क्रीन पर jiosaavn - music & product दिखाई देगा


Step 5 अब आप Install पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर ले download होने  में कुछ समय लगेगा थोड़ा इंतजार करें


Jio-caller-tune-kaise-set-kare


Step 6 पूरी तरह से डाउनलोड हो जाने के बाद इस ऐप को ओपन करें


Jio-caller-tune-kaise-set-kare


Step 7 अब आपको language सेलेक्ट करने को कहा जाएगा आप हिंदी इंग्लिश दोनों को सेलेक्ट कर ले

Jio-caller-tune-kaise-set-kare



Step 8 अब आप एप्लीकेशन के होम पेज पर आ जाएंगे जहां आपको सबसे ऊपर jio tune का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें


Jio-caller-tune-kaise-set-kare


Step 9 इसके बाद इस एप्लीकेशन में जितने भी गाने रहेंगे सब आपको दिखाई देंगे जिसे आप सुन सकते हैं अगर पसंद आए तो इसे सेट कर सकते हैं अगर मौजूदा सॉन्ग पसंद ना आए तो इसके बाद ऊपर आपको jio tune search करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आप अपने पसंद के गाने सर्च करें

Jio-caller-tune-kaise-set-kare




Step 8 आप इस गाने को प्ले करके सुन भी सकते हैं आपको पसंद है तो आप राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करें


Jio-caller-tune-kaise-set-kare


Step 9 अब आपको jio & tune के विकल्प पर क्लिक करना है

Jio-caller-tune-kaise-set-kare



Step 10 अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें song का नाम लिखा रहेगा और उसके आगे राइट साइड में save का विकल्प रहेगा उस पर क्लिक करें जैसे फोटो में दिखाया गया है

Jio-caller-tune-kaise-set-kare



Congratulation आप जो गाना सेट किए हैं वह jio caller tune आपके मोबाइल नंबर पर सफलतापूर्वक सेट हो चुका है अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके जिओ ट्यून सेट होने का confirmation का मैसेज दिखाई देगा जिससे आपको मालूम हो जाएगा कि आपके नंबर पर jio caller tune सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो गया है



दूसरे का caller tune कॉपी करके jio caller tune कैसे सेट करें?


आज के समय में हर कोई jio caller tune अपने मोबाइल में लगाकर रखते हैं जिनमें से कुछ लोगों को उसका कॉलर ट्यून पसंद आ जाता है अगर आपको भी आपके दोस्त या फिर किसी दूसरे का कॉलर ट्यून पसंद आ गया है और आप सोच रहे हैं कि दूसरे का jio caller tune kaise set kare तो इसे आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं 


इसके लिए ना ही कोई आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और ना ही कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको उसका मोबाइल लेना होगा आप अपने ही फोन में उस कॉलर ट्यून को कॉपी करके सेट कर सकते हैं तो आइए पूरी डिटेल के साथ में जानते हैं कि दूसरे का कॉलर ट्यून कॉपी करके कैसे सेट करें


आपको जिसका भी कॉलर ट्यून पसंद है पहले आपको उस caller tune को कॉपी करना  होगा कॉपी करने के लिए आपको उसके मोबाइल नंबर पर कॉल करना होगा जब आप उसके मोबाइल नंबर पर कॉल करेंगे तो जब सॉन्ग बजना शुरू हो जाए तो आप हो अपने फोन में स्टार (* )दबाना होगा स्टार दबाते हैं उसका कॉलर ट्यून कॉपी हो जाएगा और अपने आप आपके नंबर पर सफलतापूर्वक activet हो जाएगा लेकिन ध्यान रहे आपको कॉल रिसीव करने से पहले ही स्टार दबा कर उसका caller tune कॉपी कर लेना है


कॉपी करने के बाद आपके फोन में caller tune एक्टिव होने में 30 मिनट का समय लगेगा इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर activetinon सक्सेसफुल का मैसेज भी आ जाएगा इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से jio caller tune सेट कर सकते हैं


Message द्वारा Jio में अपने नाम का caller tune कैसे लगाए?


दोस्तों अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने नाम का caller tune बना सकते हैं जी हां दोस्तों आप सही सोच रहे हैं जैसे आप किसी सॉन्ग का जिओ कॉलर ट्यून बनाते हैं उसी तरह आप अपने नाम का भी jio caller tune बना सकते हैं


 और आप बड़े आसानी से बना सकते हैं अपने नाम का कॉलर ट्यून बनाने का दो तरीका है और आज हम आपको अपने नाम का jio caller tune बनाने दोनों तरीके के बारे में बताएंगे जिसमें पहले हम मैसेज के द्वारा अपने नाम का कॉलर ट्यून कैसे सेट करें इसके बारे में जानते हैं पूरी जानकारी के लिए बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें


Step 1  सबसे पहले आप अपने फोन में message ओपन करें जहां से आप किसी को मैसेज भेजते हैं



Step 2 अब आपको एक मैसेज भेज रहा होगा मैसेज भेजने के लिए album name tune लिखें और 56789 पर send कर दें



Step 3 इसके बाद तुरंत आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमें 10 नाम वाली कॉलर ट्यून का लिस्ट आएगा जिसमें आपको अगर आपका नाम उस लिस्ट में नहीं है तो आप more लिख कर भेजते दे जिसके बाद फिर से आपको एक रिप्लाई आएगा जिसमें 10 नामों वाली कॉलर ट्यून का मैसेज आएगा अगर आपका नाम है तो ठीक है नहीं है तो फिर से more लिख कर भेज दे जब तक आपका नाम आ जाए तब तक आप निरंतर ऐसा ही करते रहे



Step 4 बार-बार रिप्लाई करने से आपका नाम आ जाएगा जब आपके नाम का कॉलर ट्यून आ जाए तब आपको देखना है कि आपका नाम वाला कॉलर ट्यून कितने नंबर में है अगर आपका 10 नंबर पर है तो आप 10 लिख कर भेज दे


Step 5 इसके बाद आपको अपना कॉलर ट्यून सेलेक्ट करना होगा सिलेक्ट करने के लिए 1 लिखकर भेज दें


Step 6 अब आपके मोबाइल पर जिओ की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका रिक्वेस्ट कंफर्म कर लिया गया है 


Step 7 जिसको फिर से रिप्लाई देना होगा रिप्लाई में आप y लिखकर भेज दे


Step 8 इसके बाद आपके नाम का कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा और इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से जिओ में अपने नाम का कॉलर ट्यून लगा सकते हैं 


Jio में अपने नाम का caller tune कैसे सेट करें?


अगर आप जिओ में अपने नाम का कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी नाम का jio caller tune बना सकते हैं पहले हमने आपको message के द्वारा अपने नाम का जिओ कॉलर ट्यून बनाने का तरीका बताया था अब हम आपको जो अपने नाम का कॉलर ट्यून बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं या उससे भी आसान है और आप इसे बड़े लगा सकते हैं 


और अपने नाम का कॉलर ट्यून बना सकते हैं caller tune सेट हो जाने के बाद जब भी कोई आपके नंबर पर कॉल करेगा तो उसे आपके नाम का कॉलर ट्यून सुनाई देगा बड़ा इमेजिंग लगता है


दोस्तों अपने नाम का जिओ कॉलर ट्यून बनाने के लिए आपको अपने फोन में my jio app इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि आप my jio app मदद से अपने नाम का jio कॉलर ट्यून बना पाएंगे अगर आपके फोन में पहले से ही इंस्टॉल है तो आप उसे अपडेट कर लें अगर आपके फोन में my jio app नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर लेना तो चलिए शुरू करते हैं



Step 1 अगर आप my jio app इंस्टॉल कर लिए हैं तो आप इसे ओपन करें



Step 2 माय जिओ ऐप के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाए 


Step 3 अब आपको सबसे ऊपर लेफ्ट साइड कोने में 3 लाइन ( menu) का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें जैसे फोटो भी दिखाया गया है

Jio-caller-tune-kaise-set-kare



Step 4 अब आपको नीचे jio tone का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें


Jio-caller-tune-kaise-set-kare


Step 5 क्लिक करते ही आप अगले पेज में चले जाएंगे जहां आपको सबसे नीचे jio tone का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें



Step 6 अब अगले पेज में आपको name jio tone का पोस्टर दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है


Jio-caller-tune-kaise-set-kare


Step 7 अब आपको अपना नाम सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप अपना नाम लिखकर सर्च करें


Step 8 इसके बाद आपके नाम का कई सारे हेलो ट्यून आ जाएंगे बारी बारी से आप play करके इसे सुन ले और इसे चालू करने के लिए play वाले ऑप्शन पर क्लिक करें


Jio-caller-tune-kaise-set-kare

अगर आपने अपना नाम राजू लिखा है तो कॉलर ट्यून बोलेगा कि कॉल करने के लिए धन्यवाद राजू आपके कॉल का जवाब जल्दी देंगे कृपया लाइन पर बने रहे और इसी तरह नीचे बहुत सारे आपके नाम का hello tune मिल जाएंगे जिसे आप प्ले करके सुन सकते हैं



Step 9 जो आपको सही लगे आपके नाम के आगे सेट करने का एक विकल्प मिलेगा जिसमें आप set पर क्लिक करें आपका जिओ ट्यून सेट हो जाएगा

Jio-caller-tune-kaise-set-kare



Congratulations अब आपके जिओ नंबर पर आपके नाम का कॉलर ट्यून सफलतापूर्वक सेट हो चुका है इसके बाद जब भी कोई आपके नंबर पर कॉल करेगा तो उसे आपके नाम का कॉलर ट्यून सुनाई देगा


Jio caller tune लगाने के फायदे


आज के समय में बहुत से लोग अपने शौक के लिए जिओ कॉलर ट्यून लगाते हैं


  • जिओ कॉलर ट्यून लगाने से जब भी कोई आपके नंबर पर कॉल करता है तो उसे रिंगटोन की बजाए सॉन्ग सुनाई देता है जिससे कॉल लगाने वाले व्यक्ति आपके जिओ कॉलर ट्यून से इंप्रेस होते हैं


  • खासकर जब कोई भी लड़का किसी लड़की से प्यार करता है तो अपने गर्लफ्रेंड को अपनी और आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के caller tune लगाते रहते हैं जिससे उसका गर्लफ्रेंड उससे इंप्रेस होकर उसे और भी अधिक प्यार करें


  • जिओ कॉलर ट्यून लगाने के एक और फायदा है कि आप अपने माइंड और इमोशनल के अनुसार जिओ कॉलर ट्यून लगाकर सामने वाले को बता सकते हैं कि मैं इस समय खुश हूं या फिर किसी गम में डूबा हूं अगर कोई खुश रहता है तो कॉलर ट्यून लगाता है और यदि गम में रहता है तो इमोशनल caller tune लगाता है जिससे अगले को पता चल जाता है कि अगला बंदा खुश है या गम में है


  • आपके अंदर जो भी फीलिंग है caller tune के द्वारा दूसरे को बता सकते हैं


Jio sim मैं कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?


अगर आपके पास जियो सिम कार्ड है और आप जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं jio caller tune सेट करने लिए आपके पास my jio app होना चाहिए 


अगर आपके पास माय जिओ ऐप है तो आप my jio app में जाकर music के ऑप्शन को सिलेक्ट करें सिलेक्ट करने के बाद उसके नीचे आपको बहुत सारे गाने दिखाई देंगे आपको जो भी पसंद है उसे आप अपना कॉलर ट्यून बना सकते हैं अगर आपको इसमें से कोई भी पसंद नहीं है तो आप गाने को सर्च करके उसे अपना jio caller tune बना सकते हैं इसके साथ ही आप sms के द्वारा भी जिओ कॉलर ट्यून बना सकते हैं जिस का तरीका हमने आपको ऊपर बताए हैं जिओ कॉलर ट्यून बनाने का तीसरा तरीका भी है जिसमें आप जियो सावन की मदद से जिओ कॉलर ट्यून बना सकते हैं


Jio caller tune set toll free number


अगर आपको जिओ कॉलर ट्यून सेट टोल फ्री नंबर पता नहीं है तो अब हम आपको jio tune सेट करें का टोल फ्री नंबर बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप जिओ कॉलर ट्यून बड़े ही आसानी से लगा सकते हैं


Jio caller tune toll free number 56789 है आप इस नंबर के सहायता से आपने जिओ सिम मैं फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं इसके लिए आपको 56789 पर एक संदेश भेजना होगा संदेश भेजने के बाद आपको गाना सेलेक्ट करने को कहा जाएगा जिसके बाद आपको गाना सेलेक्ट कर लेना गाना सिलेक्ट करते ही आधे घंटे के बाद आपके नंबर पर jio caller tune एक्टिवेट हो जाएगा


अगर आप दूसरे का गाना फोटो करके फ्री में जिओ कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं तो आप उसके मोबाइल पर कॉल करके जब गाना बजना स्टार्ट हो जाए तब आपको स्टार दबाना होगा स्टार्ट दबाते ही उसका गाना कॉपी होकर आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा


जिओ कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कैसे करें ( how to deactivate jio caller tune


जिओ में कॉलर ट्यून लगाने के हमने आपको सारे तरीके बता दिए हैं जिससे आप बड़े ही आसानी से jio caller tune लगा सकते हैं लेकिन इसके साथ ही अब हम जानेंगे कि jio caller tune deactivet कैसे करें बहुत से लोग तो कॉलर ट्यून लगा लेते हैं लेकिन कॉलर ट्यून लगाने के बाद उसे पसंद नहीं होता है जिस कारण से वह सोचता है कि अब हमें इस कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कर देना चाहिए इसके साथ ही कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के कई कारण होते हैं


 जब कोई नया सॉन्ग आता है तो उसे सेट कर लेते हैं लेकिन जब पुराना हो जाता है तो वह सोचते हैं कि इस सॉन्ग को चेंज कर दें या फिर से डीएक्टिवेट कर दिया लेकिन उसे पता नहीं होने के कारण जिओ कॉलर ट्यून को एक्टिवेट नहीं कर पाते हैं इसलिए कॉलर ट्यून लगाने के साथ-साथ अब हम आपको जिओ कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं


जिओ कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करने के 2 तरीके हैं 


1 message के द्वारा आप जिओ कॉलर ट्यून को एक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने फोन में मैसेज ओपन कर लेना है और फिर अपने जिओ नंबर से मैसेज box मैं stop लिखकर 56789 पर मैसेज भेज भेजना होगा इसके बाद आधे घंटे के अंदर आपका jio caller tune डीएक्टिवेट हो जाएगा

2  लगाए गए सॉन्ग को चेंज करके भी पहले वाले सॉन्ग को बंद (deactivate) कर सकते हैं बहुत से लोग पहले वाले सॉन्ग को एक्टिवेट करके  सॉन्ग बदलना चाहते हैं अगर आप भी पहले से लगाया गए सॉन्ग को डीएक्टिवेट कर के सॉन्ग बदलना चाहते हैं तो आप पहले वाले सॉन्ग को चेंज कर दे चेंज करने के बाद पहले वाले सॉन्ग डिटेक्टिव एट होकर नया सॉन्ग सेट हो जाएगा


FAQ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


Jio में free caller tune कैसे लगाए?


 अगर आपके पास जिओ नंबर है और आप जिओ में फ्री कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो फ्री कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको अपने जिओ नंबर पर बड़े ही आसानी से लगा सकते हैं लेकिन आज के समय कुछ भी फ्री नहीं मिलता है इसके लिए कहीं ना कहीं से आपको उसका चार्ज देना पड़ता है इसी तरह अगर आप jio caller tune फ्री में लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने जिओ नंबर पर unlimited validity का जो प्लेन होता है उसमें रिचार्ज करना होगा और आज के समय में तो जिसके पास भी जिओ सिम है वह अपने जिओ सिम में unlimited validity plane का रिचार्ज करवाते हैं और उसी रिचार्ज के अंतर्गत आपको कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जिसमें आपको फ्री jio caller tune की सुविधाएं भी उपलब्ध रहती है जिस कारण से अगर आपके मोबाइल पर unlimited validity plan का रिचार्ज है तो आप जिओ सिम में फ्री में जिओ कॉलर ट्यून लगा सकते हैं


क्या जिओ फ्री कॉलर ट्यून देती है?


जी हां आप जिओ कॉलर ट्यून फ्री में लगा सकते हैं अगर आपके जिओ सिम में मौजूदा unlimited validity plan activet है तो आप अपने जिओ नंबर पर फ्री में जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं आप पूरे 1 महीने में jio savan app की मदद से फ्री में एक बार जिओ कॉलर ट्यून लगा सकते हैं


जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाए?


  • जिओ कॉलर ट्यून हटाने के लिए आपको my jio app मैं जाना होगा


  •  इसके बाद 3 लाइन (menu) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा


  •  इसके बाद आपको jio tune के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा


  •  इसके बाद आपको your current jio tunes के विकल्प पर क्लिक करना होगा



  • अब आपको deactivate पर क्लिक करना होगा उसके बाद yes पर क्लिक करना होगा


  • जिसके बाद आपकी jio caller tune हट जाएगा


Jio caller tune active होने में कितना समय लगता है?


Jio caller tune एक्टिव होने में 30 मिनट का समय लगता है जब आप जिओ में अपना कॉलर ट्यून सेट करेंगे तो 30 मिनट के बाद आपके जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिव हो जाएगा जिसके बाद कोई भी आपके नंबर पर कॉल करेगा तो उसे कॉलर ट्यून सुनाई देगा


मोबाइल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?


मोबाइल में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपके पास जिओ का सिम कार्ड होना चाहिए आपके मोबाइल में unlimited validity plan का रिचार्ज होना चाहिए अगर आपके फोन में अनलिमिटेड वैलिडिटी प्लान का रिचार्ज है तो आप बड़े अपने मोबाइल में my jio app की मदद से कॉलर ट्यून लगा सकते हैं


निष्कर्ष  consultation 


आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि jio caller tune kaise set kare जिओ कॉलर ट्यून लगाने की हमने आपको कई तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप बड़े ही आसानी से jio caller tune लगा सकते हैं इसके साथ ही हमने आपको अपने नाम का कॉलर ट्यून लगाने का अभी तरीका बताया है जिससे आप अपने नाम का कॉलर ट्यून बना सकते हैं

इसके साथ ही हमने आपको जो कोट कॉलर ट्यून लगाने के फायदे के बारे में भी बताया है जिससे आप जिओ कॉलर ट्यून लगाकर अपने मन के भाव को दूसरे के सामने प्रकट कर सकते हैं


दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाएं अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं












कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment