नमस्कार दोस्तों आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि Facebook ka password kaise change kare फेसबुक का पासवर्ड कैसे बदले
जब भी हम अपने फोन को रिसेट करते हैं उसके बाद अपना फेसबुक अकाउंट खोलते हैं तो फेसबुक में लॉगिन नहीं हो पाते हैं तब हमारे पास एक ही विकल्प बचता है फेसबुक का पासवर्ड चेंज करके दोबारा से फेसबुक में लॉगिन होना और जब किसी को आपके फेसबुक का पासवर्ड का पता चल जाता है तो वह आपके फेसबुक को एक्सेस करके आपके फेसबुक मैं लॉगिन होकर आपके परसनल चैट को देख लेता है
और इसके साथ ही आपके फेसबुक आईडी का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है और फेसबुक आईडी आपके नाम पर होने के कारण अगर कोई भी आपके फेसबुक आईडी में गलत इस्तेमाल करता है
तो इसका जिम्मेदार आप ही को ठहराया जाएगा और अगर कोई आपके फेसबुक को हैक कर लिया तो और भी परेशानी खड़ी हो जाती है आपके फेसबुक पर किसी दूसरे का कंट्रोल रहता है
वह अपने अनुसार से आपके फेसबुक आईडी पर कंट्रोल कर सकता है और जो चाहे वह कर सकता है इसलिए ऐसी स्थिति में एक ही विकल्प बचता है कि फेसबुक के पासवर्ड को चेंज कर दे अगर कभी भी आपके साथ ऐसी स्थिति बने तो आप तुरंत अपना फेसबुक के पासवर्ड को बदल दे जिस कारण से कोई भी आपके फेसबुक आईडी को हैक नहीं कर सकता है
अगर आप फेसबुक के पासवर्ड को चेंज करना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि facebook password kaise change kare तो आज हम आपको फेसबुक पासवर्ड चेंज करने के सरल तरीके बताएंगे जिससे आप बड़े ही आसानी से फेसबुक पासवर्ड चेंज कर सकते हो
Facebook का password चेंज कैसे करें - how to change Facebook password in Hindi
Facebook password kaise change kare फेसबुक पासवर्ड बहुत ही आसानी से चेंज कर सकते हैं फेसबुक पासवर्ड चेंज करना आसान है हम आपको फेसबुक पासवर्ड चेंज करने का सरल तरीका बताने जा रहे हैं जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ें
Step 1 सबसे पहले आपको अपने फोन में Facebook ओपन कर लेना है
Step 2 इसके बाद आपका फेसबुक अकाउंट में खुल जाएगा इसके बाद आप सबसे ऊपर कोने में थ्री डॉट पर क्लिक करें जैसे आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है
Step 3 इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको setting के विकल्प पर क्लिक करना है जो नीचे फोटो में आपको दिखाई दे रहा है
Step 4 इसके बाद आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको password and security के विकल्प पर क्लिक करना है
Step 5 इसके बाद फिर आप नए पेज में चले जाएंगे जहां आपको change password के विकल्प पर क्लिक करें
Step 6 इसके बाद आपको पासवर्ड चेंज करने का विकल्प मिलेगा जिसमें आपको current password, New password, retype new password डालकर आप update password पर क्लिक करें आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा
Step 7 अगर आपको करंट पासवर्ड पता नहीं है तो आप नीचे दिए गए forgotten password पर क्लिक करके अपना पासवर्ड फॉरगेट कर ले उसके बाद नया पासवर्ड बना ले अगर आप current password पता करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़े - Facebook current password kaise pata kare
Note जब आप फेसबुक का नया पासवर्ड बनाएंगे तो आपको ध्यान रखना है कि strong पासवर्ड बनाएं और strong तो पासवर्ड बनाने के लिए digit number ( 345) ke sath alphabet ( bca) और इसके साथ (@) अद्रेट जरूर शामिल करें जैसे आपका स्ट्रांग पासवर्ड बनेगा जिससे कोई भी एक्सप्रेस नहीं कर सकता है
Gmail ID से Facebook का पासवर्ड कैसे change करें
Gmail id के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे जब आप फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो फेसबुक पर अकाउंट बनाते समय जीमेल आईडी की जरूरत पड़ती है बगैर जीमेल आईडी के आप फेसबुक पर अपना अकाउंट नहीं बना सकते हैं
तो आप उसी जीमेल आईडी का उपयोग करके फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं और दोस्तों यह बहुत ही आसान है अगर आप facebook ka password kaise change kare तो आप ईमेल आईडी का उपयोग करके फेसबुक का पासवर्ड बदल सकते हैं फेसबुक का पासवर्ड चेंज करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें
सबसे पहले आप आपने फोन में Facebook खोल ले और फिर थ्री डॉट वाले विकल्प पर क्लिक करें
अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको सबसे ऊपर कोने में तीन लाइन वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करे
अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको पेज को स्क्रोल कर के नीचे आ जाना है और सबसे नीचे आपको setting & privacy का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
क्लिक करते ही आप नए पेज में चले जाएंगे जिसमें आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देने लगेगा और वहां आपको setting का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको settings वाले विकल्प पर क्लिक करना है जो फोटो में दिखाया गया है
फिर से आपने पेज में चले जाएंगे जहां आपको security का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें इसके बाद आपको change password का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें
इसके बाद फिर से अपने पेज में चले जाएंगे जहां आपको forget password का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेगा send code via email और send code via SMS जिसमें आपको पहले वाले विकल्प send code via email पर क्लिक करना है इसके बाद आपके email ID पर एक कोड आएगा जिसे दर्ज करने के बाद continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
इसके बाद आपका पासवर्ड forget हो जाएगा इसके बाद आप नया पासवर्ड बना सकते हैं और जब आप नया पासवर्ड बनाएंगे तो स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं और उसे लिखकर रख ले या उसे याद रखें और इस प्रकार आप email ID की सहायता से फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं
बिना मोबाइल नंबर और आईडी के फेसबुक का पासवर्ड कैसे बदले
अगर आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग फेसबुक में नहीं करना चाहते हैं और आप बिना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के facebook ka password kaise change kare फेसबुक का पासवर्ड बदलना चाहते हैं
तो आप बड़े ही आसानी से फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो चलिए शुरू करते हैं
Step 1 सबसे पहले आप अपने फोन में chrome browser ओपन कर ले और Mfacebook.com लिखकर सर्च करें या दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Step 2 क्लिक करते ही आप अगले पेज में चले जाएंगे जिसमें आपको दो विकल्प मिलेगा
1 mobile number or email address
2 password
पहले वाले विकल्प में आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस फील करें जिसका आप पासवर्ड रिसेट करना चाहते हैं अब password बाले विकल्प में आपको पासवर्ड डालने को कहेगा लेकर यदि आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप कोई भी गलत पासवर्ड डालकर login पर क्लिक करें
Step 3 इसके बाद आप अगले पेज में चला जाएंगे जहां आपको incorrect password का notification आएगा उसी की नीचे आपको forget password का विकल्प मिलेगा पर क्लिक करें
Step 4 इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक confirmation code आएगा लेकिन आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का पता नहीं है तो आप no longer have access to this बाले विकल्प पर क्लिक करें
Step 5 अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको I can't not access to my email account पर क्लिक करना है
Step 6 इसके बाद अगले पेज में आपको full name फिल करने को कहा जाएगा आपका जो भी नाम है अपना नाम डाल दें
Step 7 अब आपको फोटो सेलेक्ट करने को कहा जाएगा फोटो सेलेक्ट करने के लिए choose file पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आप गैलरी में पहुंच जाएंगे जहां से आप अपना एक फोटो सेलेक्ट कर लें फोटो अपलोड होने के बाद send पर क्लिक करें
Step 8 Send पर क्लिक करते ही आप facebook पेज में चले जाएंगे जहां आपको thanks for contacting का नोटिफिकेशन मिल जाएगा
इतना करने के बाद जब 24 घंटा पूरा हो जाएगा तब आपके ईमेल आईडी पर recover Facebook account का mail आएगा और इसके साथ ही आपको Facebook password रिसेट करने का लिंक भी मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप फेसबुक के पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं और आप अपना नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं
और पूरी प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपना फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस प्रकार दोस्तों फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं यह प्रक्रिया थोड़ा लंबा तो जरूर है लेकिन अगर आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंगे तो आप आसानी से फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर पाएंगे
फेसबुक के पासवर्ड चेंज करने के फायदे - benefits of changing Facebook password
फेसबुक का पासवर्ड चेंज करने के बहुत सारे फायदे है अगर कोई आपके फेसबुक का पासवर्ड का पता लगा लिया है और आपको लग रहा है कि वह आपके Facebook अकाउंट का गलत उपयोग कर सकता है तो आपको तुरंत फेसबुक का पासवर्ड बदल लेना चाहिए
अगर किसी कारण से आपकी फेसबुक आईडी नहीं खुल रही है और आप फेसबुक का पासवर्ड भूल चुके हैं तो ऐसी स्थिति में आपको फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए
अगर कोई आपके फेसबुक को हैक कर लेता है तो वह आपके फेसबुक अकाउंट का गलत उपयोग कर सकता है जब आपके सामने ऐसी स्थिति आए तो आपको तुरंत फेसबुक का पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए
अगर आप अपने फोन को रिसेट करते हैं तो आपका फेसबुक भी रिसेट हो जाता है जिस कारण से आपको दोबारा से फेसबुक अकाउंट को ओपन करने के लिए फेसबुक के पासवर्ड चेंज करना पड़ता है
अगर आपने पहले कभी फेसबुक अकाउंट बनाए थे और आप दोबारा से उसे अकाउंट को चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फेसबुक का पासवर्ड चेंज करना होगा
FAQ Facebook ka password kaise change kare
ऊपर हमने आपको Facebook ka password kaise change kare जितने भी तरीके बताए हैं उन सारे तरीके को उपयोग में लाकर आप बड़े ही आसानी से फेसबुक का पासवर्ड बदल सकते हैं यानी कि चेंज कर सकते हैं लेकिन फिर भी फेसबुक के पासवर्ड बदलने के संबंध में बहुत सारे लोगों के मन में अलग-अलग प्रश्न आते रहते हैं जिसकी जानकारी अब हम बताने वाले हैं
Q मेरा पासवर्ड क्या है मैं भूल गया हूं
Ans अगर आपको फेसबुक का पासवर्ड याद नहीं है तो आप अपने फेसबुक का पासवर्ड रिसेट करके नया पासवर्ड बना ले
Q फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते हैं?
फेसबुक का पासवर्ड चेंज करने के लिए फेसबुक ऐप को ओपन करें ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करें setting वाले विकल्प पर क्लिक करें password & security पर क्लिक करें change password पर क्लिक करें इसके बाद नीचे फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके अपना पासवर्ड चेंज कर ले
Q फेसबुक का पासवर्ड कितने अंक का होता है?
Ans फेसबुक का पासवर्ड 6 अंक का होता है
Q मेरा फेसबुक का पुराना पासवर्ड क्या है ?
Ans फेसबुक का पुराना पासवर्ड जानने के लिए आप Google की सहायता ले सकते हैं गूगल में लॉगिन करके आप फेसबुक का पुराना पासवर्ड देख सकते हैं
Q फेसबुक पासवर्ड चेंज करना क्यों जरूरी है
Ans जब आपको लगे कि आपके फेसबुक अकाउंट को कोई एक्सेस कर रहा है तो आपको फेसबुक पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए नहीं तो कोई भी आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर सकता है
आज आपने क्या सीखा
आज हमने आपको बताया कि Facebook password kaise change kare फेसबुक का पासवर्ड चेंज करने के आसान तरीका बताया है जिससे आप कभी भी अपने फेसबुक के पासवर्ड को बदल सकते हैं फेसबुक का पासवर्ड बदलना बहुत ही आसान है अगर आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो बिना किसी परेशानी के आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं
हमने आपको फेसबुक पासवर्ड बदलने के कई तरीके होते हैं मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में जरूर बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment