मंगलवार, 23 जुलाई 2024

Kotak mahindra bank atm/debit card apply online 2024 | कोटक महिंद्रा बैंक का atm कार्ड apply कैसे करें हिंदी मे

 नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे की kotak mahindra bank ka atm apply kaise kare 




अगर आपका अकाउंट kotak mahindra bank मैं है या आप कोटक महिंद्रा बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं 



और आप kotak mahindra bank मैं debit card अप्लाई करना चाहते हैं तो आप kotak mahindra bank मैं एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें kotak mahindra bank के एटीएम का hidden चार्ज क्या है




 और एटीएम यूज़ करने का वार्षिक चार्ज क्या लगेगा kotak atm card apply kaise kare और इसकी चार्ज क्या होगी दोस्तों आज हम आपको kotak mahindra bank atm से जुड़ी हर जानकारी देंगे जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से kotak mahindra bank का एटीएम आसानी से बना सकते हैं पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें




Kotak  atm card apply online 2024 



Kotak-bank-atm-card-applay-kaise-kare





यदि आप  kotak mahindra bank ka atm  apply kaise kare यदि आपका अकाउंट kotak mahindra bank मैं है और आप atm का अप्लाई करना चाहते हैं तो हम आपको एटीएम कार्ड का अप्लाई करने का आसान तरीका बताएंगे जिससे आप online atm card अप्लाई कर पाएंगे तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करते हैं




Kotak mahindra bank atm card online apply kaise kare




दोस्तों kotak mahindra bank atm card applay online  करने के लिए 2 तरीका  बताएंगे




Step 1  सबसे पहले आपको kotak mahindra bank का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग पर जाने के लिए अपने फोन में chrome browser ओपन करें




Step 2  इसके बाद chrome search मैं kotak mahindra bank login लिखकर सर्च करें



Kotak-bank-atm-card-applay-kaise-kare



Step 3  अब आपके सामने कई सारे वेबसाइट दिखाई देंगे जिसमें आप login into kotak पर क्लिक करें




Step 4  login into kotak पर क्लिक करते ही आप kotak net banking मैं login हो जाएंगे




Step 5  अब आप CRM , user name और card number दर्ज करें



Kotak-bank-atm-card-applay-kaise-kare







Step 6  इसके बाद आप नीचे दिखाए गए captcha दर्ज करें और फिर next पर क्लिक करें






अब आप अगले पेज में लॉगिन हो जाएंगे जिसमें आप atm card वाले विकल्प पर जाएं और atm card के लिए अप्लाई कर दे




और इस तरह से आप kotak mahindra bank का atm apply कर सकते हैं




Mobile banking se atm card कैसे अप्लाई करें




दोस्तों  Kotak mahindra bank atm card apply online करने का पहला तरीका हमने बता दिया आप कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम अप्लाई करने का दूसरा तरीका जानेंगे दोस्तों कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम अप्लाई करने के लिए आपको kotak bank का application download करना होगा उसके बाद आप एप्लीकेशन की मदद से एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं तो आइए डिटेल में जानते हैं




Step 1  सबसे पहले आप google play store से kotak mahindra mobile banking का एप्लीकेशन instaal पर क्लिक करके downlod कर ले 




Step 2. अब आप registan करके login हो जाए




Step 3. Login होने के बाद सबसे नीचे service request पर क्लिक करें





Kotak-bank-atm-card-applay-kaise-kare






Step 4 अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपके सामने  atm (debit) card allpay करने का कई विकल्प दिखाई देगा जिसमें  1 वर्ष के लिए 299 yearly चार्ज देना होगा image debit card के लिए 534 रुपए का चार्ज देना होगा  इसके बाद आपको और कई सारे विकल्पों दिखाई देंगे आपको जो भी प्लान सही लगे apply now पर क्लिक करें



Kotak-bank-atm-card-applay-kaise-kare



Step 5 अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड दिखाई देगा इसमें आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है जिससे आपके खाते से डेबिट कार्ड का चार्ज कट जाएगा




Step 6 अब आपका डिबेट कार्ड अप्लाई हो चुका है जिसमें आप नीचे इंफॉर्मेशन में पढ़ सकते हैं 6 से 7 दिनों के अंदर आपके घर पर आ जाएगा




और इस तरह से आप kotak atm card का अप्लाई कर सकते हैं




Kotak mahindra bank atm से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न




दोस्तों कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम अप्लाई करने का तरीका हमने आपको बता दिया है की kotak mahindra bank atm apply kaise kare लेकिन फिर भी आपके मन में बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे की atm apply करने में कितना चार्ज लगता है कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम आप क्या-क्या कर सकते हैं आइए जानते हैं



👉 मृत्यु कि तारीख देखने वाला website अपनी मृत्यु का समय देखें




How to kotak atm apply offline 




Kotak debit card apply offline दोस्तों यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नजदीकी ब्रांच में जाएं और वहां बैंक मैनेजर से एटीएम अप्लाई करने के लिए बोले जिसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा फॉर्म बताए गए अनुसार सारी चीजें फील करने के बाद आपको जमा कर देना है 


इसके बाद आपको एटीएम कार्ड डिलीवरी का समय बता दिया जाएगा फॉर्म जमा करने के बाद कुछ दिनों बाद एटीएम कार्ड आप के बताए गए एड्रेस पर भेज देगा और आप इस तरह से एटीएम को प्राप्त कर सकते हैं




Kotak debit card annual charges



Atm card अप्लाई करने में आपको 1 साल का लगभग 299 रुपए का चार्ज देना होगा जिसके बाद 1 साल तक आपको एटीएम कार्ड फ्री में मिलेगा लेकिन जीएसटी चार्ज आपको नहीं देना है अगर आप image debit card लेंगे तो आपको लगभग ₹500 तक  देना होगा और अगर आप pbr डेबिट कार्ड लेंगे तो इसमें आपको और अधिक चार्ज देना होगा





Kotak atm card अप्लाई करने के बाद कितने दिनों में मिलता है




Kotak atm card अप्लाई करने के 15 से 20 दिनों के अंदर आपके दिए हुए adress पर पहुंच जाएगा जिसके बाद आप एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखना है कि अपने एटीएम कार्ड का पासवर्ड किसी को ना बताएं




Kotak atm card 811 क्या होता है



जब आप जीरो बैलेंस अकाउंट में खाता खुलवाते हैं और जब आप kotak atm card का अप्लाई करते हैं तो आपको kotak atm 811 मिलता है इस एटीएम का चार्ज बहुत कम होता है और इस एटीएम से आप बहुत सारे काम भी कर सकते हैं इस एटीएम से आप एटीएम कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं और इससे शॉपिंग में भी यूज ले सकते हैं




Kotak atm card के फायदे



Kotak atm card मैं आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं




  • Kotak atm card मैं आपको international debit card मिलता है




  • इस कार्ड से आप शॉपिंग कर सकते हैं यदि आप कहीं घूमने जाते हैं तो आप कार्ड को शॉपिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं





  • इस कार्ड से आप बिल पर कर सकते हैं यदि आप भुगतान करना चाहते हैं तो इस कार्ड की सहायता से आप google pay, phone pay, paytm मैं अपना अकाउंट बनाकर उससे बिल भुगतान मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज जैसे काम कर सकते हैं




  • इस कार्ड की सहायता से आप travel करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं




  • इस कार्ड की सहायता से आप घर बैठे hotel booking कर सकते हैं





  • इस कार्ड की सहायता से आप bharat pay इस्तेमाल करने का भी विकल्प मिलता है जिससे आप कहीं पर भी scan करके भुगतान कर सकते हैं




Kotak new debit card कैसे प्राप्त करें




दोस्तों कोटक न्यू डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास पहले से ही kotak बैंक में आपका account होना चाहिए यदि कोटक बैंक में आपका अकाउंट है तो आप कोटक डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हो कोटक डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में क्रोम ब्राउजर ओपन कर लेना उसके बाद apply for new debit card kotak लिखकर सर्च करना है




इसके बाद आपके सामने कई वेबसाइट दिखाई देंगे जिसमें आप सेकंड वाला वेबसाइट apply for new debit card पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आप उस वेबसाइट में लॉगिन हो जाएंगे और वहां अपना बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर date of birth or crn number डालकर लॉगइन कर लेना है इसके बाद आप kotak new debit card apply कर सकते हैं




Kotak debit card limit




दस्तों kotak debit card से आप रोजाना 50,000 purches कर सकते हैं और रोजाना 25,000 तक की निकासी कर सकते हैं इस कार्ड से आप किसी भी एटीएम में जाकर अपना पैसा निकासी कर सकते हैं और इसके साथ ही इस कार्ड से आप neft  rtgs mobile banking के द्वारा भी पैसे निकासी कर सकते हैं





निष्कर्ष.  Kotak atm/debit card apply online



दोस्तों आज हमने आपको बताया कि kotak atm card apply kaise kare कोटक एटीएम कार्ड अप्लाई करने का आसान तरीका बताया है जिससे आप kotak debit card apply आसानी से कर सकते हैं दोस्तों यदि आपका अकाउंट kotak mahindra bank मैं है और आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके से कोटक डेबिट कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं




दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि kotak atm card apply kaise kare अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद


FAQS kotak mahindra bank atm/debited card apply


कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम कार्ड का अप्लाई कैसे करें?


कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए Kotak Mahindra Bank के ऑफिशियल बेवसाइट पर जाए इसके बाद explore product <>debit card<>exiting customer या new custmer के विकल्प पर क्लिक करें क्लिक करते ही नया कस्टमर है तो crn मिल जाएगा


नया एटीएम कार्ड बनने में कितना समय लगता है?


नया एटीएम कार्ड बनने में 2 से 3 दिन का समय लगता है नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद दो से 3 दिन के अंदर एटीएम कार्ड डाक द्वारा दिए गए एड्रेस पर पहुंच जाएगा इसके बाद आपको एटीएम कार्ड को सक्रिय करने के लिए पिन बनाना होगा इसके बाद आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं


यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

















कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment