मंगलवार, 21 जनवरी 2025

ऐसी लड़की को कभी ना बनाए अपना गर्लफ्रेंड बरना पूरी जिन्दगी पछताओगे - asi ladki ko na banaye apni girlfrind in hindi 2025

नमस्कार दोस्तों आज हम इस टॉपिक पर बात करेंगे  ऐसी लड़की को कभी ना  बनाऐ अपना girlfriend  नहीं तो पूरी जिंदगी   पछताओगे अगर आपकी लाइफ में कोई अच्छी लड़की आ जाती है तो आपकी किस्मत बदल जाती है

 लेकिन बात गर्लफ्रेंड के हो तो इसके बारे में हम ज्यादा नहीं सोचते हैं 






बस एक दूसरे के प्रति atract होकर रिलेशनशिप में आ जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लड़कियां ऐसी होती है जिसके साथ रिलेशनशिप में आने से जिंदगी तबाह हो जाती है 

और आप चाह कर भी उस रिलेशनशिप से नहीं निकल पाते हैं लेकिन यूं कहें आप निकलना भी नहीं चाहते हैं क्योंकि सामने वाले की आदत जैसी भी हो 

आप सोचते कि हम उनसे प्यार करते हैं और वह बस उसी का फायदा उठाती हैं जिसके कारण आपको हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करती है

 और आपका इज्जत भी नहीं करती है इसलिए लड़की के बारे में कोई जानकारियां देने जा रहे हैं कि ऐसी लड़की को कभी भी अपना गर्लफ्रेंड नहीं बनाना चाहिए जिसका कारण आपको को जिंदगी भर पछताना पड़े 

ऐसा कहा जाता है कि एक मर्द की कामयाबी के पीछे एक औरत का हाथ होता है इसलिए आप जब भी अपना गर्लफ्रेंड बनाने के बारे में सोचें तो हमारे दिए गए टिप्स को एक बार फॉलो जरूर करें

 इसमें हम लड़की के कुछ ऐसी आदत के बारे में जिसे आपको अपनी लाइफ में गर्लफ्रेंड नहीं बनाना चाहिए और यदि आप गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो उसमें क्या-क्या गुण होना चाहिए 


हमें किस प्रकार के लड़की को अपना गर्लफ्रेंड नहीं बनाना चाहिए 






बहुत से ऐसे लड़के होते हैं जो जल्दबाजी में किसी लड़की को देखा और उससे प्यार कर लेते हैं और फिर रिलेशनशिप में आ जाते हैं या काम कितना जल्दी होता है 

कि एक दूसरे को समझने का मौका भी नहीं मिलता है और बाद में  दोनों को ब्रेकअप हो जाता है और ब्रेकअप होने के बाद वह अपने प्रेमी के बारे में सोच सोच कर अपना बुरा हाल कर लेते हैं तब एक ही बात सोचता है कि का समय पहले से ही पता होता कि यह लड़की ऐसी है और वैसी हैतो हम इससे कभी भी प्यार नहीं करते काश हमें पता होता तो इसे हम कभी भी हम अपना girl frind

 1 जो लड़की घमंडी और बहुत ज्यादा एटीट्यूड वाली हो  (  jo ladki   ghamandi aur  bahut jyada atitude wali ho )




आजकल लड़कियों में एटीट्यूड तो होता ही है इसमें कोई शक नहीं और एटीट्यूट यदि अपने तक है तो वह अच्छा भी लगता है लेकिन यदि अपनी खूबसूरती के कारण यदि किसी लड़की को अपने पर घमंड हो जाता है और उसका एटीट्यूड बढ़ जाता है 


तो ऐसी लड़कियों को कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड नहीं बनाना चाहिए ऐसी लड़कियां खुद के घमंड में इतनी मगरूर होती है कि ना तो उन्हें बड़ों का लिहाज रहता है और ना ही वह बड़ों का सम्मान करना जानती है यदि आप ऐसी लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाते हैं तो बाद में आपको काफी तकलीफ सहन करनी पड़ती है 


 2 जो पैसे को पानी की तरह खर्च करती हो ( jo paise ko pani ki tarah kharch karti ho )




 लड़कियों को ऐसे ही लक्ष्मी का स्वरूप नहीं कहा जाता है घर में खर्च को किस तरह मेंटेन करना है या कितने पैसे कहां खर्च करने हैं इस बात की जानकारी लड़कों से ज्यादा लड़कियों को पता होती है इसलिए भले ही आपको यह बातें सुनने में कुछ धार्मिक लग रही हो लेकिन यह बातें सोचने वाली बात है कि यदि आप किसी को अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो उन्हें जरूर देखना चाहिए कि वह पैसे को कितना ज्यादा अहमियत देती है खर्च करने की आदत है तो भले ही आपके पास कितने भी पैसे हो वह आपको कंगाल कर  देगी आप को काफी परेशानी हो सकती है क्योंकि ऐसी लड़कियां बार-बार आपको शॉपिंग करवाने के लिए कहती रहेगी भले ही घर में पर्याप्त कपड़ा और समान हो फिर भी वह आपको हर दिन शॉपिंग करने के लिए कहेंगे और यदि आप उनकी यह डिमांड पूरी नहीं करते तो वह आपको छोड़ कर चली जाएगी जिससे आपको ही परेशानी हो सकती है


  3 जो हर छोटी बड़ी बात पर शिकायत करती है (jo har chhoti badi bat par sikayate karti ho )


 यदि कोई इंसान रिलेशनशिप में है तो छोटी मोटी शिकायतें तो दोनों तरफ से चलती ही है यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि एडजस्ट करने में थोड़ा समय लगता है लेकिन जब यह हद से ज्यादा होने लगती है तो रिलेशनशिप में रहने वाले लोग परेशान होकर अपनी रिलेशनशिप तोड़ देते हैं यदि आप इन सब से बचना चाहते हैं तो कभी भी ऐसी गर्लफ्रेंड ना बनाएं जो हर छोटी बड़ी बात पर आपका नुक्स निकालती हो और शिकायतें करती रहती हो 


4  जिस लड़की को देर रात तक जगने और सुबह देर तक सोने की आदत हो ( jise ladki ko der rat tak jagne aur subah der tak sone ki aadat ho )




 दोस्तों कुछ लड़कियां ऐसी होती है जो अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ आज अपने दिन भर के रूटीन को भी अच्छी तरह से मैनेज करके चलती है ऐसा नहीं होता कि कोई लड़की शादी के बाद या ससुराल में ही अच्छे से काम करना शुरू कर दें बल्कि जब वह अपने तीन एज में या यंग होती है 


तभी से उन्हें अच्छे लगते हैं यदि आप किसी लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो कभी भी ऐसी लड़की को अपनी गर्लफ्रेंड ना बनाएं जो देर रात तक जागती हो और इसी कारण सुबह काफी देर से उठती हो ऐसे लड़के कभी परिवार की जिम्मेदारियों को नहीं समझ पाती और घर में कलेश करवाती है 


5 जो  लड़के दोस्तों के साथ ही ज्यादा समय बताती हो ( jo ladki ladke cost ke sath jyada samay bitati ho )





जो लड़कियां अपने दोस्तों से ज्यादा लड़के दोस्तों के ग्रुप में रहती हूं और बिना किसी मतलब के हंसी मजाक करती हो तो ऐसी लड़के को गर्लफ्रेंड बनाने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए मेरे कहने का मतलब यह नहीं है की सभी एलिवेशन को समझे इसके बाद ही उस लड़की को गर्लफ्रेंड बनाएं वैसे एक और बात कहूं तो सिर्फ लड़कों के साथ रहने के कारण ही आप उन्हें रिजेक्ट नहीं करें या उनके साथ  बहुत गलत होगा यदि लड़की का बिहेवियर गलत है तो यह उसके हाव भाव से ही पता चल जाता है 


 6  जो लड़की बड़ों का सम्मान नहीं करती ( jo ladki base ki samman nahi karti )


 आजकल के समय में कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जो अपने से बड़ों को कुछ नहीं समझती और बिना जगह और समय देखे उनकी बेज्जती कर दी है यदि ऐसी किसी लड़की को आप अपनी गर्ल फ्रेंड बनाते हैं तो इससे सबसे ज्यादा परेशानी आपको ही होने वाली है आपको बता दें कि जो लड़कियां अपने से बड़ों का सम्मान नहीं करती और उनकी रिस्पेक्ट करना नहीं जानती वह अपने पार्टनर को रेस्पेक्ट और इज्जत कभी नहीं देती अब मान लीजिए किसी दिन आप अपने दोस्तों के साथ हो या अपने फैमिली से उसे मिला रहे हो और वह लड़की बिना किसी बात का मतलब कुछ और ही निकाल कर उसकी बेज्जती कर दे तो उस समय आपको बहुत ही ज्यादा शर्मिंदगी महसूस होगा  क्योंकि इससे आपकी ही बेज्जती होगी 


7  जो लड़की तेज आवाज में बात करें ( jo ladki ten aawaj me bat kare )


जी हां दोस्तों बहुत सी लड़कियां ऐसी होती हैं जो छोटी मोटी बात को बढ़ाकर हर किसी से तेज आवाज में बातें करने लगता है यानी चिल्लाने लगती है जिसे सुनकर हर किसी को बुरा लगता है ऐसे में यदि आपको ऐसी लड़की मिल जाए जो तेज आवाज में बातें करते हो तो इसके साथ आप जीवन में कभी भी सुखी पूर्वक नहीं रह पाएंगे क्योंकि जब वो तेज आवाज में बातें करेगी आप पर चिल्लाएगी तो आपको भी बुरा लगेगा और हमेशा आपके घर में लड़ाई झगड़ा होते रहेगा इसलिए अब जब भी किसी लड़के से प्यार करें या किसी के साथ में रिलेशन मैं आने से पहले आप जरूर क्या पता करें की लड़की तेज आवाज में बातें ना करती हो


8  जो लड़की दूसरों की इज्जत ना करें ( jo ladki dusro ki ijjat na kare )


जो लड़कियां अपने से बड़े माता-पिता अंकल भाई दोस्त का इज्जत ना करता हो यानी जो दूसरे को सम्मान ना करता हो वैसी लड़की से आपको कभी नहीं प्यार नहीं करना चाहिए क्योंकि जो दूसरे को सम्मान करता हो वह आपके घर में भी आपके माता पिता आपके बड़े भाई का सम्मान नहीं करेगी इसे देखकर आपको हमेशा शर्मिंदगी महसूस होगा जिस कारण उस लड़की के साथ पूरा जीवन बिताना मुश्किल हो जाएगा और आप हमेशा अपने आप को कोसते रहेंगे कि शायद हमें पहले से पता होता कि यह लड़की दूसरों को सम्मान नहीं करते हैं तो उससे हम कभी भी प्यार नहीं करते और जब प्यार ही नहीं करते हो तो शादी बहुत दूर की बात है इसलिए प्यार करने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि जो लड़की दूसरों का सम्मान करें हमें उसी लड़की से प्यार करना चाहिए


9 जो लड़की प्यार की कदर ना करे  ( jo ladki pyar ki kadr na kare )


हमें ऐसी लड़की से कभी भी प्यार नहीं करना चाहिए जो प्यार की कदर ना करें जो प्यार को समझे नहीं बहुत ऐसी लड़कियां होती है जिसे हम प्यार करते हैं लेकिन वह प्यार को अहमियत को नहीं समझती है वह प्यार की कदर नहीं करती हैं ऐसी लड़की से हमें कभी भी प्यार नहीं करना चाहिए


10 जो आपके दौलत से प्यार करती हो (jo aapke dolat se pyar karti ho )


आजकल बहुत से ऐसी लड़की है जो आप से नहीं आपकी दौलत से प्यार करता है यानी जिसके पास धन दौलत है जिसके पास बैंक बैलेंस है जिसके पास अच्छी गाड़ी है वह उससे प्यार करती है और ऐसी लड़कियों के साथ तब तक ही रहेगी जब तक आप उसके ऊपर खर्च करते रहेंगे कहीं किसी कारणवश आपके पास पैसे धन दौलत नहीं रहा तो वह आपको छोड़ कर चली जाएगी क्योंकि उसे आप से नहीं आपके धन दौलत से प्यार है और ऐसी लड़की के साथ जीवन में अब कभी भी खुश नहीं रह पाएंगे इसलिए प्यार करने से पहले हजार बार सोचे उसके बाद किसी लड़के का चुनाव करें और उससे प्यार करें जिससे आप जीवन में खुश रह पाएंगे





11 जो हमेशा शक करें


जी हां दोस्तों क्योंकि शक करने वाली लड़की कै साथा आपका दिल खुश नहीं रह पाएंगे अगर आप कहीं रात की ड्यूटी से आने में लेट हो गया तो वहां आप पर शक जरूर करेगी जिसके बदले में आप भी कुछ बोलेंगे और इतने में आपके घर में झगड़ा शुरू हो जाएगा आप एक दूसरे से लड़ने लगेंगे इतना ही नहीं यदि आप फोन पर देर तक किससे बातें कर रहे होंगे तो भी वह आप पर शक जरूर करेगी

 और शक ऐसा बीमारी है जो यदि एक बार किसी को लग जाए तो पूरा जीवन भर नहीं छूटता है वह आपके प्यार भरी जिंदगी को ऐसा बर्बाद करेगी कि आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं इसलिए आप जब भी प्यार करें तो ऐसी लड़की से प्यार करें जो शक ना करता हो

अंतिम शब्द 

दोस्तों आज हमने आपको बताया कि ऐसी लड़की को कभी ना बनाएं अपना गर्लफ्रेंड वरना बाद में पछताओगे इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई हैजिससे आप यदि अपना गर्लफ्रेंडबनाना चाहते हैंऔर आपको पता नहीं है कि गर्लफ्रेंड बनाने के लिए कैसी लड़की होनी चाहिए तो आप इस पोस्ट की मदद से आप जान पाएंगे कि गर्लफ्रेंड बनाने के लिए कैसी लड़की होनी चाहिए

मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर बताएं और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया होतो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें

इसे भी पढ़ें सुहागिन महिला मांग मे सिन्दूर क्यों लगाती है

Read also ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले और ग्राहक सेवा केंद्र से पैसा कैसे कमाए

यहां पढ़े  Whatdapp khole bina kaise pata kare kon hai online

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment