सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

बांझपन क्या है? महिलाओं में बांझपन क्यों होता है जानिए 9 कारण 2024

  

आज हम आपको बताएंगे की बांझपन क्या है  mahilaon me banjhapan kyo hota hai  और महिलाओं में बांझपन होने का क्या कारण होता है विवाह के पश्चात हर कोई बच्चे के बारे में सोचता है जिससे उसके वंश में वृद्धि हो सके और जब वह बुड्ढा हो जाता है वही बच्चे उनको बुढ़ापे का सहारा बनते हैं इसलिए शादी होने के बाद हर महिला अपने बच्चे के बारे में सोचती है लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं जो मां नहीं बन पाती है 

जिस कारण से वह अपने जीवन के बारे में हमेशा सोचती रहती हैं कि आखिर मैं मां क्यों नहीं बन सकी क्योंकि बिना संतान के एक नारी का जीवन अधूरा रहता है मां बनने के पश्चात ही को संपूर्ण नारी का दर्जा दिया जाता है मातृत्व से ही महिला की पहचान होती है और उसे संपूर्ण भी माना जाता है




बांझपन क्या है  banjhapan kya hai

ऐसी महिलाएं जो विवाह के पश्चात 1 साल तक अपने पति से संबंध बनाने के बाद या अधिक समय तक किसी कारणवश मां नहीं बन पाती है उसे निसंतान या बांझपन कहा जाता है एक महिला के लिए बांझपन का जीवन बहुत ही कष्टदाई होता है वह अपने संतान की प्राप्ति हर संभव प्रयत्न करती है क्योंकि प्रत्येक महिला को मां बनना एक प्राकृतिक प्रक्रिया होती है एक महिला को निसंतान होना कोई अभिशाप नहीं है जो महिला इस समस्या से जूझ रही है वह भी अति आधुनिक वीधीयौ द्वारा संतान के सुख की प्राप्ति कर सकती है

 महिलाओं में बांझपन क्यों होता है कारण





महिलाओं में बांझपन होने का अनेक कारण होता है  जिनमें महिला की शारीरिक बीमारी के कारण महिला बांझपन का शिकार हो जाता है यह बीमारी महिला के खानपान या महावरी के दौरान होता है मुझे भी सही समय पर इस बीमारी का इलाज नहीं हो पाता है तो बचपन का कारण भी बन सकता है

1 मासिक धर्म महावरी समय पर ना आना


बहुत से ऐसी महिलाएं होती हैं जिनका मासिक धर्म यानी महावीर समय पर नहीं होता है जिसके कारण उनके गर्भाशय में अंडे नहीं बनते जिनके कारण निषेचन की प्रक्रिया नहीं हो पाती है और वह बांझपन का शिकार हो जाती है


2 महिलाओं के फैलोपियन ट्यूब बंद होने के कारण


अगर किसी महिला की फेलपियन ट्यूब
 बंद रहता है तो वह मां नहीं बन सकती जब तक उसे खोला ना जाए क्योंकि ओवरी से अंडा फैलोपियन ट्यूब से होते हुए गर्भाशय में आते हैं और वहां फलते फूलते है और वही गर्भ में डेवलपमेंट होता है और जब फेलोपियन ट्यूब से अंडे गर्भाशय में नहीं आएंगे तो ऐसी अवस्था में गर्भ रुकेगा ही नहीं

3 गर्भ संरचना में कुछ दिक्कत होने के कारण






बहुत से महिलाओं की गर्भ संरचना में कुछ दिक्कत होती है अर्थात उसका गर्व का आकार जैसा होना चाहिए वैसा नहीं होता है जो की शुक्राणु को अंडे से मिलने या निषेचित अंडे को गर्भाशय में स्थापित करने से रोक सकती हैं और वह जल्दी मां नहीं बन पाती है

 4 महिलाओं में हार्मोन  या जेनेटिक असामान्य होने के कारण


बहुत से महिलाओं में हार्मोन या जेनेटिक की कमी होती है जो कि महिलाओं में बार बार गर्भपात होने का कारण बनता है जिसे कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर ही एक्सप्लेन कर सकते हैं 

5 पौष्टिक तत्व की कमी से


अगर आप भोजन में पौष्टिक तत्व का सेवन नहीं करते हैं तो आपके शरीर में पौष्टिक तत्व की कमी हो जाती हैं और ऐसी अवस्था में आप गर्भधारण नहीं कर सकते क्योंकि पोस्टिक तत्व से ही महिलाओं के गर्भ में अंडों का निर्माण होता है

6 मासिक धर्म महावरी ना आना


 महिलाओं में बांझपन होने का मुख्य कारण मासिक धर्म महावरी ना आना ऐसी केस बहुत कम महिलाओं में पाई जाती है जिसे मासिक धर्म महावरी नहीं आता है और जिस महिला को मासिक धर्म आती ही नहीं है उसे मां बनना असंभव हो जाता है और महावरी समय पर नहीं आने के कारण ही महिलाओं में बांझपन होता है

7 फैलोपियन ट्यूब टूट जाने के कारण


फेलोपियन ट्यूब टूट जाने के कारण भी महिलाएं बांझपन का शिकार हो जाती है क्योंकि फेलोपयन ट्यूब में ही अंडे का निर्माण होता है

 अगर किसी वजह से महिलाएं का फेलोपियन ट्यूब तो उसके घर में अंडे का निर्माण ही नहीं हो पाता है और जब उसके घर में अंडे का निर्माण ही नहीं होगा

 तो वह बच्चे को जन्म कैसे देगी टूट जाती है अगर किसी महिला की फेलोपियन ट्यूब टूट जाती है तो उस अवस्था में महिला प्रेग्नेंट नहीं हो सकती है

 अगर गर्व का निर्माण गर्व के  स्थान पर फेलोपियन ट्यूब  में होने लगते हैं तो परेशानी आ जाती है और गर्व का निर्माण नहीं हो पाता है और जिस कारण से महिलाओं में बांझपन आ जाता है

8  बच्चेदानी का साइज छोटा होना

यदि किसी महिला को बच्चेदानी की साइज छोटी होती है और बचेदानी की तह कमजोर होने के कारण बच्चे का निर्माण नहीं हो पाता हे

9. बच्चेदानी के मुंह पर सोजेस इंफेक्शन होने के कारण

ऐसी महिलाएं जिसके बच्चेदानी के मुंह पर इंफेक्शन हो जाता है जिसे सर्वाइकल टीरोशन कहते हैं और इन इंफेक्शन के कारण बच्चा नहीं ठहरता है 

 महिलाओं में बांझपन के लक्षण

बांझपन होने के कई लक्षण होते हैं जिस कारण से महिलाए बांझपन का शिकार हो जाती है लेकिन सही समय पर इसका उपचार किया जाए तो बांझपन से छुटकारा पाया जा सकता है जिनमें से कुछ इस प्रकार है

चेहरे पर बाल आना




जब किसी महिला के शरीर में testosterone की मात्रा अधिक हो जाती हैं तो उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर बाल निकलने लगते हैं जैसे छाती ढौड़ी लिप्स और उनके चेहरे पर बाल आने लगते हैं तो यह बांझपन का कारण हो सकता है


नींद ना आना


जिस महिला को महाबरी के दौरान रात में नींद नहीं आती है और उसे नींद ना आने का कारण बांझपन का लक्षण भी हो सकता है यदि कोई महिला रात में गहरी नींद में नहीं हो पाती है और उसका नींद बार-बार टूट जाता है और सोते समय उसे जल्दी नींद नहीं आती है यह सब बांझपन का लक्षण होता है और इस कारण से भी महिलाएं बांझपन का शिकार हो जाती है

मासिक समय पर ना आना


जिस महिला का मासिक धर्म यानी महावरी समय पर नहीं होता है वह कभी 10 दिन आगे और 10 दिन पीछे होता है ऐसी अवस्था में आपको डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए क्योंकि यह बांझपन का लक्षण भी हो सकता है

अनियमित ब्लडिंग होना


मासिक धर्म हर महिला का आना अनिवार्य है इसके अलावा बीच में कभी भी आपके गर्भाशय से अनियमित समय में ब्लीडिंग होता हो तो यह बचपन का लक्षण हो सकता है जिसके लिए तुरंत आप लेडीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर से दिखा ले

पीरियड के दौरान कमर में दर्द करना

महावरी( पीरियड) के दौरान यदि आप के कमर और पेट में बहुत ज्यादा करता हो तो यह भी बचपन के लक्षण हो सकते हैं




यदि आप ज्योतिष शास्त्र को मानते हैं तो ज्योतिष शास्त्र में भी स्त्रियों का बांझपन होने का वास्तु दोष बताया गया है जो महिलाओं में बांझपन होने का कारण माना गया है जिस वास्तु दोष के कारण महिलाओं को संतान की प्राप्ति नहीं हो पाती है
है



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाओं में बांझपन का कारण वास्तु दोष माना गया है


ऐसा भी माना जाता है कि किसी महिलाओं में वास्तु दोष होने के कारण उसे संतान की प्राप्ति नहीं हो पाती है और संतान उत्पत्ति में काफी विलंब और काफी परेशानी होती हैं और कभी-कभी इसका ऐसा दुष्प्रभाव प्रभाव होता है कि जीवन भर संतान का सुख प्राप्त नहीं हो पाता है हमारे जीवन में एक स्त्री और पुरुषों के लिए संतान का होना बहुत ही आवश्यक है आप और हम सभी जो इस संसार में जन्म लिए हैं विवाह के पश्चात सृष्टि के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देना अर्थात संतान उत्पन्न करना माना गया है यह मनुष्य जीवन का सबसे उत्तम और पवित्र कर्म माना जाता है क्योंकि धर्म भी यही कहता है जिसकी संतान नहीं होती है उसे मोक्ष प्राप्त नहीं होता है वास्तु शास्त्र के अनुसार महिलाओं को संतान उत्पन्न नहीं होने का कारण वास्तु दोष माना गया है वास्तु दोष कुछ इस प्रकार है

पहला


वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप का शयन कक्ष यानी बेडरूम पूर्व और दक्षिण के कौन में स्थित होना पूर्व और दक्षिण के कोनों को ईशान कोण माना जाता है और यह भगवान शिव का स्थान होता है पूर्व और दक्षिण के कौन में यदि आप का बेडरूम होता है कई बार ऐसा देखा गया है कि ऐसी महिलाएं जिसकी शयन कक्ष बेडरूम ईशान कोण में होता है और पूर्व दिशा से जो सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होता है वह बाधित हो जाता है और उस महिला को संतान की प्राप्ति नहीं हो पाती है

दूसरा



 दूसरा जो बड़ा वास्तु दोष बताया गया है वह भी काफी बुरा प्रभाव देने वाला है अक्सर देखने में आता है कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने बेडरूम में भगवान का मंदिर बना लेते हैं या पूर्वजों के चित्र लगा लेते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार यह भी काफी शुभ माना गया है अगर हम वास्तु के ग्रंथों का अध्ययन करते हैं तो देव मंदिर का जो स्थान है वह घर के ईशान कोण को बताया गया है हमेशा ईशान कोण में ही मंदिर होना चाहिए पूर्वजों के लिए जो स्थान बताया गया है पूर्वजों की जो चित्र है जो फोटो है भाई देव मंदिर में ना रख कर के घर की दक्षिण दीवाल पर उत्तर दिशा की तरफ देखते हुए लगाना चाहिए यही पूर्वजों की फोटो या चित्र लगाने का उचित स्थान है लेकिन कुछ लोग अपने शयन कक्ष बेडरूम मैं देवता का मंदिर और अपने पूर्वजों का चित्र लगा लेते हैं जिनके कारण भयंकर दुष्परिणाम प्राप्त होता है और उनके पूर्वज तथा देवता असंतुष्ट होकर उन्हें श्राप देते हैं इसी के कारण उनके घर में संतान की प्राप्ति नहीं होती है और वे कभी संतान के सुख की प्राप्त नहीं कर पाते हैं यह बहुत बड़ा वास्तु दोष माना जाता है क्योंकि पूर्वजों से लज्जा हमेशा करनी चाहिए और उन्ही पूर्वजों का चित्र अगर आप अपने शयन कक्ष में लगाते हैं तो उनकी भयंकर दुष्परिणाम अवश्य देखने को मिलेंगे

अंतिम शब्द


  आज हमने आपको mahilon me banjhapan kyo hota hai महिलाओं में बांझपन होने का कुछ कारण और लक्षण बताया है और साथ साथ यह भी बताया है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाओं में बांझपन का क्या कारण होता है जिससे आप महिलाओं में होने वाले बांझपन का कारण जान सके और किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा कर उसका इलाज करवा सकें अधिक जानकारी के लिए आप किसी स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं










कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment