बुधवार, 30 मार्च 2022

कलयुग मे time travel मशीन क्या है और इससे समय यात्रा यात्रा करके अतीत और भविस्य मे कैसे जा सकते है ? ( रहस्य )

 नमस्कार दोस्तों आज हम इस टॉपिक पर बात करेंगे की कलयुग में टाइम ट्रैवल  मशीन क्या है और समय यात्रा करके अतीत और भविष्य में कैसे जा सकते हैं


 पूर्व समय में हमारे देश भारत में बहुत से ऐसे साधु संत थे जो आंख बंद करके भूत और भविष्य मैं चले जाते थे


और पौराणिक कथाओं के अनुसार ऋषि नारद मुनि अक्सर एक लोक से दूसरे लोग का भ्रमण करते रहते थे और बहुत से ऐसे देवी देवता भी थे जो कि एक लोक से दूसरे लॉक पलक झपकते ही पहुंच जाते थे जिसे देखकर अक्सर हमारे मन में यह सवाल उत्पन्न होता है

read also - हरतालिका तीज व्रत 2022 मे कब है और हरतालिका तीज व्रत क्यों मनाया जाता है

 कि काश कोई ऐसा मशीन हो जिससे हम अतीत और भविष्य में पहुंच जाएं जिससे कल्पना हम अक्सर किया करते हैं यह एक ऐसा मशीन होगा जिसमें आप अपना भविष्य देख पाएंगे और साथी बीता हुआ समय भी देख सकते हैं


टाइम ट्रेवल मशीन क्या है ( time travel machine kya hai)







यदि आप जानना चाहते हैं कि कलयुग में time travel  मशीन क्या है  टाइम ट्रैवल का अर्थ होता है कालचक्र को अपने अनुसार चलाना यानी काल की गति को बदल सकते हैं समय यात्रा यानी एक मशीन बनाई जाएगी जो इलेक्ट्रिक सिस्टम की होगी जिस में बैठने के बाद आप अतीत और भविष्य मैं पहुंच सकते हैं या एक ऐसी मशीन होगी जिससे आप आसानी से अपने अतीत में जा सकते हैं 

और अगर आप अपने भविष्य में जाना चाहते हैं तो आप भविष्य में भी जा सकते हैं जिसमें बैठने के बाद अगर आप 10 साल पीछे जाना चाहते हैं

 तो उसमें आपको 10 साल पीछे का टाइम सेट करना होगा जैसे आज की तारीख 1 -1 -2022 है तो उसमें आपको 1-1-2012 दर्ज करना होगा और सिस्टम को ऑन करना होगा जिससे आप 10 साल पीछे चले जाएंगे अगर आपको 10 साल आगे जाना है

 तो उसमें आपको 10 साल आगे की टाइम सेट करना होगा ट्रेवल एक ऐसा मशीन कि कल्पना  है जिसकी मदद से समय सीमा को लांग कर भूत और भविष्य में पहुंचा जा सकता है यानी इस मशीन की मदद से हम अपने बीते हुए कल को देख सकते हैं 

और भविष्य में जो हमारे साथ घटित होगा उसे भी देख सकते हैं या मशीन ऐसा होगा जिसमें मनुष्य अपने शारीरिक और मानसिक क्षमताओं के साथ अपने अतीत और भविष्य में पहुंच सकता है

टाइम ट्रैवल मशीन से हमें क्या लाभ होगा ( time travel machine se hame kya labh milega )





Time travel मशीन की मदद से हम भविष्य में होने वाली घटनाओं से बच सकते हैं यानी टाइम ट्रेवल मशीन में हम भविष्य में जाकर होने वाली घटनाओं को देख सकते हैं और उस घटना को रोक भी सकते हैं इस मशीन के सहायता से अतीत और भविष्य का सच को बदला जा सकता है 

यह एक ऐसा मशीन होगा जिससे आप अपनी पूरी जीवन काल को देख सकते हैं अपने जन्म से लेकर मृत्यु तक का दृश्य देख सकते हैं यानी इसमें अपनी मृत्यु को आसानी से देख सकते हैं और यदि आप का अकाल मृत्यु हो तो इसे देखकर आप अकाल मृत्यु को टाल भी सकते हैं और भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं

टाइम ट्रैवल मशीन का जिक्र पहली बार कहां किया गया 


टाइम ट्रैवल मशीन का जिक्र प्रथम बार इंग्लैंड के एक मशहूर लेखक जिनका नाम हाबर्ट जार्ज वेल्स था उन्होंने 18 95 में एक उपन्यास प्रकाशित किया जिनमें टाइम मशीन का उल्लेख किया गया था यह उपन्यास द टाइम मशीन पर लिखा गया था जिनमें टाइम मशीन की अविष्कार का कल्पना किया गया था जिस मशीन की सहायता से भूतकाल और भविष्य काल में पहुंचा जा सकता था 

यह बस एक परिकल्पना था लेकिन जब इसे पहली बार पढ़ा गया सब सबके मन में एक ही सवाल आ रहा था कि क्या सच में टाइम ट्रैवल मशीन बनाया भी जा सकता है क्या इससे भूतकाल और भविष्य काल की शेयर किया जा सकता है

 यानी पूरे यूरोप में खलबली मच गया इसी टाइम मशीन के ऊपर हॉलीवुड में एक पिक्चर भी बना हुआ है जिसमें यह दिखाया जाता है कि टाइम टेबल मशीन में बैठकर भूतकाल भविष्य काल में चला जाता है

टाइम ट्रैवल मशीन में हम क्या क्या कर सकते हैं


टाइम ट्रैवल मशीन से आप भूतकाल भविष्य काल में जा सकते हैं त्रेता युग में जाकर भगवान राम से मिल सकते हैं द्वापर युग में जाकर भगवान श्री कृष्ण का दर्शन कर सकता  हैं

 या भविष्य में जाकर आगे आने वाली पीढ़ी से  मिल सकते हैं यह टाइम ट्रैवल मशीन मैं आप भूतकाल और भविष्य काल की सैर कर सकते हैं मान लीजिए आपके दादा जी की मृत्यु हो गई है और आप उसे फिर से देखना चाहते हैं तो आप टाइम ट्रैवल मशीन में बैठकर आप अपने दादाजी के समय में जाकर आप उससे मिल सकते हैं 





और आप उसे करीब से देख सकते हैं और यदि आप भविष्य में जाकर आने वाली पीढ़ी पोते और पर पोता को देखना चाहते हैं तो आप भविष्य में जाकर आने वाली पीढ़ी को देख सकते हैं

कलयुग में टाइम ट्रैवल मशीन की कल्पना क्यों किया गया


क्योंकि प्राचीन काल में हिंदू धर्म ग्रंथों मैं भी इसका वर्णन किया गया है ब्रह्मलोक का 1 साल के बराबर पृथ्वी का एक युग बीत जाता है बहुत से ऋषि मुनि के बारे में आपने भी सुना होगा कि वह कई युगों तक जीवित रहते थे 

इसका मतलब यह होता है कि वह भी समय यात्रा करते थे ऐसे में एक राजा मुचुकंद की कथा सामने आता है एक समय जब देवासुर संग्राम में देवता हार रहे थे तब देवराज इंद्र ने देखा कि धरती पर इसबकू वंश के एक राजा थे राजा
मुचुकंद परम प्रतापी और परम शूरवीर थे जो इस धरती पर चक्रवर्ती सम्राट हो गए थे जब इंद्र ने उन से सहायता मांगी तब वह महा प्रतापी राजा ने इंद्र की प्रार्थना को स्वीकार करके देवताओं की ओर से उस युद्ध में भाग लिया राजा मुकुचंद ने देवताओं की ओर से असुरों से घोर संग्राम किया और उस परम शूरवीर मुकु चंद्र का मुकाबला असुर ना कर सके

 और अंततः असुर पराजित होकर भाग गया और उस युद्ध में देवताओं का विजय हुआ देवता गन मुकुचंद से बड़े प्रसन्न थे देवराज इंद्र ने मुकुचंद का बड़े प्रशंसा की हे राजन आप के कारण इस युद्ध में हमें विजय प्राप्त हुआ हमारा यह कर्तव्य है कि धरती पर आपके जो मनोकामना अधूरी रह गई थी जिम ऐश्वर्या को आपने हमारे लिए त्याग दिया था वह हम आप को फिर से प्रदान करें लेकिन राजा मुकु चंद ने कहा यह सब हमें प्रदान करने की कोई आवश्यकता नहीं है

 क्योंकि हमारे पिता श्री और पूर्वजों के आशीर्वाद से धरती पर हमारे पास सब कुछ है हमारा एक ऐसा विशाल साम्राज्य है जहां ऐश्वर्या हमारी प्रतीक्षा करते रहती हैं और वहां मेरे पास सुख भोग सब कुछ इतना है कि कुछ और पाने की इच्छा ही नहीं रहती है बस आप हमें स्वर्ग लोक से धरती पर जाने की आज्ञा दें तो आपकी कृपा होगी

 मैं आपकी जिस सेवा के लिए यहां आया था हमारा कर्तव्य पूरा हो गया है अब आप तो मेरी सहायता की आवश्यकता नहीं इसलिए अब हमें पृथ्वी लोक पर जाने की आज्ञा दें

 जहां मेरी रानियां मेरे पुत्र और मेरी प्रजा मेरी रास्ता देख रहे होंगे पर इंद्रदेव अत्यंत चिंतित होकर बोले हम आपको धरती लोक पर जाने की आज्ञा नहीं दे सकते हैं महाराज तब राजा मोकू चंद बोले आप हमे धरती लोक पर जाने की आज्ञा क्यों नहीं दे सकते हैं महाराज वहां हमारा परिवार है हमारा राज्य है मेरी रानी मेरे पुत्र और मेरी प्रजा मेरी राह देख रहे होंगे इस पर इंद्रदेव बोले नहीं महाराज हम आपकी सेवा से अत्यंत प्रसन्न हैं परंतु वहां धरती पर इस समय आपका कोई नहीं रहा क्योंकि काल की गति के कारण आपके मृत्यु लोग और हमारे स्वर्ग लोक की गति अलग-अलग होती है धरती पर समय की गति तीव्र होती है

 इसलिए जब तक 1 साल आप हमारे पास स्वर्ग में रहे हैं इतने में धरती पर एक युग बीत गया है इतना समय बीत बीत गया है वहां अब ना वहां आपके पुत्र रहे हैं ना महारानी ना आपकी प्रजा यहां तक कि आप के वंश का नाम लेने वाला भी उस धरती पर अब कोई नहीं रहा इस पर मुकचंद् ने पूछा ऐसा कैसे हो गया इंद्रदेव इस पर इंद्रदेव ने कहा यह काल की गति है महाराज जिसका जन्म हुआ उसका नाश होना अनिवार्य है हम देवता लोग भी समय-समय पर काल की गति से नहीं बच सकते हैं जिस दिन हमारा समय आएगा आएगा कल अपना ग्रास बना लेंगे इसलिए धरती पर जाने से आपको कोई नहीं मिलेगा तब महाराज मुकु चंद्र ने अपनी थकान को मिटाने के लिए मैं सोना चाहता हूं इसलिए आप ऐसा कर दीजिए कि मेरी निंद्रा में कोई बाधा ना डालें

 तब इंद्रदेव ने यह वरदान दिया कि जो भी तुम्हें जगाने की कोशिश करेगा या जिसके कारण आपकी निंद्रा भंग होगी आपकी दृष्टि उस पर पड़ते हैं वह जलकर भस्म हो जाएगा इस तरह से राजा मुकुचंद अपने जीवन काल में दो युगों तक जीवित रहे और ऐसे भी बहुत से ऋषि मुनि थे जो अपने दिव्य दृष्टि से भविष्य का पता लगा लेते थे

इसलिए इस कलयुग में टाइम टेबल मशीन की परिकल्पना की जा रही है कि अगर सतयुग में इंसान दो युगों तक जीवित रह जाते थे बहुत से साधु संत ऋषि मुनि हजारों वर्षों तक जीवित रहते थे फिर इस कलयुग में ऐसा क्यों इसलिए यदि एक ऐसा मशीन बनाई जाए जिसमें बैठकर हम समय यात्रा कर सकें यानी हम अपना भविष्य को और भूतकाल मैं जा सके और इसके ऊपर ग्रंथ भी लिखा जा चुका है और टाइम ट्रेवल पर एक मूवी भी बन चुकी है



 जिस मूवी को देखकर हर इंसान यह कल्पना कर रही है कि यदि सच में time travel मशीन बन जाए तो कितना अच्छा होगा जिसमें बैठकर हम भूत और भविष्य काल में पहुंच सकते हैं

अक्सर पूछे  जाने वाले प्रश्न

क्या टाइम ट्रैवल मशीन बन चुकी है ( kya time travel machine ban chuki hai )


नहीं अभी तक ऐसा कोई भी time travel मशीनें नहीं बनी है जिसमें बैठकर भूतकाल और भविष्य काल के शेयर कर सकते हैं बहुत से वैज्ञानिक time travel मशीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं

टाइम ट्रेवल मशीन कितने दिनों में बनेगी 


टाइम ट्रैवल मशीन बनाना इतना आसान नहीं है क्योंकि यह एक ऐसा मशीन होगा जिसके परिकल्पना करना हि एक बड़ी बात होती है इसलिए कोई भी नहीं बता सकता है कि टाइम टेबल मशीन कितने दिनों में बनेगी लेकिन इतना तो जरूर है कि भविष्य में कभी भी टाइम टेबल मशीन बन सकती हैं

कलयुग में टाइम ट्रैवल मशीन से अतीत और भविष्य में कैसे पहुंच सकते हैं (kalyug me time travel machine se atit aur bhavishya me kaise panhuch sakte hai )


कलयुग में भी इस मशीन में कई साल आगे और कई साल पीछे का time travel किया जा सकता है भविष्य में होने वाली गलतियों को भी सुधारा जा सकता है इसमें कंप्यूटर जैसा सिस्टम लगा रहेगा जिसमें यदि आपको 10 साल पीछे जाना है

 तो उसमें आपको 10 साल पीछे का टाइम सेट करना होगा जैसे आज की तारीख 10-10-2022 है तो उस टाइम मशीन में 10-10-2012 सेट कर रहा होगा और इंटर के बटन पर क्लिक कर रहा होगा जिससे आप 10 साल पीछे चले जाएंगे और यदि आपको 10 साल आगे जाना होगा तो उसमें आप 10 साल आगे की टाइम सेट करेंगे यानी आज की तारीख 10-10-2022 है

 तो उसमें आपको 10-10-2032 सेट करना होगा जिससे आप 10 साल आगे चले जाएंगे इस प्रकार आप उसमें अपनी इच्छा अनुसार टाइम सेट कर सकते हैं

टाइम ट्रैवल मशीन हमारी सहयता कैसे करेगी ( time travel machine hamari sahayata kaise karegi )




  • अगर टाइम ट्रैवल मशीन बन गया तो इससे आप आने वाली पीढ़ी को समय से पहले देख सकते हैं

  • भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है

  • टाइम ट्रैवल मशीन के सहायता से 200 वर्ष पीछे जाकर अपने पूर्वज से मिल सकते हैं

  • अगर सड़क दुर्घटना में किसी का एक्सीडेंट होता है तो टाइम ट्रेवल की मशीन के सहायता से हम उस दुर्घटना को रोक सकते हैं

  • अगर किसी का कोई सामान कहीं गुम हो जाता है तो हम उसे उस समय में जाकर उस समान को ढूंढ सकते हैं


  • समय यात्रा करके आप त्रेता युग में जाकर भगवान श्री राम का दर्शन कर सकते हैं

  • समय यात्रा करके आप द्वापर युग में जाकर भगवान श्री कृष्ण से मिल सकते हैं उनके दर्शन कर सकते हैं

  • समय यात्रा करके आप अपने बचपन को देख सकते हैं

  • समय यात्रा करके आप अपना भविष्य को देख सकते हैं


Note -  अभी तक टाइम ट्रैवल मशीन बनी नहीं है जिससे समय यात्रा करके भूतकाल भविष्य काल में पहुंचा जा सकता है अभी सिर्फ यह एक कल्पना मात्र है

अंतिम शब्द


आज हमने आपको बताया कि ट्रेवल मशीन क्या है कलयुग में समय यात्रा करके अतीत और भविष्य में कैसे पहुंच सकते हैं जो कि एक रहस्य बना हुआ है इसके साथ हमें यह भी बताया कि टाइम टेबल एक ऐसा मशीन है जिससे आप अपने अतीत में पहुंचकर अपने पूर्वजों से मिल सकते हैं लेकिन यह टाइम ट्रैवल मशीन अभी तक नहीं बना है लेकिन भविष्य में टाइम ट्रेवल मशीन बन सकता है

मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा आप जान गए होंगे कि टाइम ट्रेवल मशीन क्या है ओर टाइम ट्रैवल मशीन हमारे किन किन कामों में आ सकता है टाइम ट्रेवल मशीन से हम क्या क्या कर सकते हैं टाइम ट्रैवल मशीन से हमें क्या लाभ मिलेगा और कलयुग में टाइम ट्रेवल मशीन की कल्पना क्यों कि गई अगर इससे जुड़ी कोई सवाल हो या आपको इससे अधिक जानकारी हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment