स्कूल से छूटी के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें school leave aplication hindi & english
दोस्तों आज हम बताएंगे की स्कूल से छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें school leave aplication to the principal स्कूल या कॉलेज में किसी कारणवश हमें अवकाश लेना पड़ता है जिसमें स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखना होता है जिसमें बहुत से विद्यार्थी आवेदन पत्र लिखने के लिए गूगल में सर्च करते हैं कि स्कूल में छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें जिसके लिए आज हम आपको बताएंगे की
• स्कूल से छुट्टी के लिए प्रधानाधपक कोआवेदन पत्र कैसे लिखे
• भाई की शादी होने पर प्रधानाध्यापक आवेदन पत्र कैसे लिखें
• स्कूल की फीस माफी के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें
•बुखार लगने पर छुट्टी के लिए अंग्रेजी में प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र कैसे लिखें
Sick aplication for prinicipal
• leave aplication for sister marriage
• छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने का सही और आसान तरीका क्या है
• छुट्टी के लिए आवेदन किस विषय पर लिखें
• घर में माता-पिता ना होने पर सिग्नेचर किससे करवाएं
यह सारी जानकारी नीचे दी गई है कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आप आसानी से छुट्टी के लिए किसी भी विषय पर आवेदन पत्र लिख पाएंगे
1 स्कूल से छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र leave aplication
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल (झाझा)
विषय. छुट्टी के संबंध में
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं. ( यहां अपना नाम लिखें ) कक्षा आठवीं का छात्र हूं मुझे कल रात से तेज बुखार है जिस कारण से मैं विद्यालय में लगभग 10 दिनों तक उपस्थित नहीं हो पाऊंगा
अतः श्रीमान से मेरा अनुरोध है कि मुझे 20/07/2021 से 29/07/2021 तक छुट्टी देने का कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम. ( यहां अपना नाम लिखें)
कक्षा ( यहां अपना क्लास लिखें)
रोल नंबर ( यहां अपना रोल नंबर लिखें)
सिग्नेचर ( यहां अपने माता-पिता से साइन करवाएं )
2 भाई की शादी होने पर स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र
सेवा में श्रीमान
प्रधानाध्यापक महोदय ( यहां अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)
विषय छुट्टी के संबंध में
महाशय
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम ( यहां अपना नाम लिखें) मैं कक्षा पांचवी का छात्र हूं मेरे बड़े भाई का शादी फिक्स हो गया है जिस कारण से मैं विद्यालय में 10 दिनों तक अनुपस्थित रहूंगा
अतः श्रीमान से मेरा अनुरोध है कि दिनांक 10/10/2021 से लेकर 19/10/2021 तक छुट्टी देने का कृप करें
इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा
आपका विश्वसनीय छात्र
नाम. (अपना नाम लिखें)
कक्षा ( अपना कक्षा लिखें)
रोल नंबर. ( अपना रोल नंबर लिखें )
दिनांक. ( उस दिन का तारीख लिखें )
हस्ताक्षर.( अपने माता-पिता से हस्ताक्षर करवाए)
एक आवश्यक सूचना. - स्कूल नाम पता दिन और तारीख अपने अनुसार से भरे
3 स्कूल में फीस माफी के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र
सेवा में श्रीमान
प्रधानाध्यापक महोदय ( यहां अपना स्कूल नाम और पता लिखें )
विषय - स्कूल फीस माफी के संबंध में
महाशय
सविनय निवेदन यह है कि मैं आशीष कुमार कक्षा आठवीं का छात्र हूं इस विद्यालय में हर वर्ष परीक्षा में प्रथम आता हूं और विद्यालय में होने वाले सभी कार्यक्रम और प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन करता हूं मेरे पिताजी एक किसान है और इस साल सूखा पड़ने के कारण खेत में फसल नहीं हो पाया है जिस कारण से मैं फीस देने में बिल्कुल असमर्थ हूं
अतः आप से मेरा नम्र निवेदन है कि विद्यालय का बकाया शुल्क इस साल के पूरा फीस माफ करने का कृपा करें जिससे मैं इस विद्यालय में आगे का पढ़ाई जारी रख पाऊंगा इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूं।
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम ...............
कक्षा ..............
रोल नंबर .............
दिनांक .................
हम आपको हिंदी में आवेदन पत्र लिखने के बारे में बता दिया है अब जानेंगे कि अंग्रेजी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें इसमें हम आपको छुट्टी के लिए आवेदन पत्र आसान भाषा में लिखने के बारे में बताएंगे
4 Sick aplication for prinicipal
To
The prinicipal d.c.m school jhajhalko
Sub - aplication for fever
Sir
Respectfully i beg to say that I have been suffering from fever sinc last night kindly grant me leave for day
from 10/10/2021 to 12/10/2021
and obtige thank you
Your obediently
Name ..........
Class .........
Roll no. .......
Date. ...........
Signature ( father & mummy)
आवश्यक सूचना - नाम पता क्लास रोल नंबर सिग्नेचर अपने अनुसार से भरे
अपनी बहन की शादी में छुट्टी के लिए प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र अंग्रेजी में
5 leave aplication for sister marriage
To
The principal ( school name or adress)
Sub - leave for sister marriage
Respected sir
With due respect I beg to say that iam unable to school ten days as I want to attend the marriage ceremony of my dear sister
Therefor
Iam request you to be kind enough grant me leave for ten days from 10-10-2021 to 19-10-2021 So that I great full you thank you
Your obediently
Name .........
Class .........
Roll no. .........
Date .......
Signature (gurdon signature)
6 छुट्टी के लिए आवेदन किस विषय पर लिखें
अगर आप पहली बार छुट्टी के लिए आवेदन लिख रहे हैं तो मैं आपको बता दूं छुट्टी के लिए आवेदन लिखने के लिए ठोस कारन होना चाहिए जैसे तबीयत खराब हो, या कोई आवश्यक कार्य, या भाई बहन की शादी के लिए, इन सब विषय पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।
7 स्कूल में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र किसे लिखें
स्कूल में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र आप प्रधानाध्यापक को लिखें कहां पहुंचे या फिर स्कूल के शिक्षक को भी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं
8 घर में माता-पिता ना होने पर सिग्नेचर किससे करवाएं
अगर आपके माता-पिता कहीं बाहर गया है और आपको छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना है ऐसी स्थिति में आप अपने बड़े भाई या फिर अपने अंकल से आवेदन पत्र पर साइन करवा सकते हैं
9 छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने का सही और आसान तरीका क्या है
छुट्टी के लिए यदि आप आवेदन पत्र लिख रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह ध्यान देना है कि हम आवेदन पत्र किसको लिख रहे हैं यदि आप प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिख रहे हैं तो उसमें आप
सेवा में
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय( यहां अपने विद्यालय का नाम और पता लिखें)
विषय ( इसमें आप छुट्टी का कारण लिखें)
महाशय
सविनय निवेदन यह है कि मैं( अपना नाम लिखें) आवश्यक कार्य होने के कारण मैं 10 दिनों तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा।
अतः श्रीमान से मेरा अनुरोध है कि दिनांक ( 10-10-2021 ) से 19-10-2021 तक कृपया में छुट्टी देने का कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम ..........
कक्षा ........,..
दिनांक.........
रोल नंबर.........
सिग्नेचर .........
दोस्तों इसमें बस इन बातों को ज्यादा ध्यान रखना है कि अब जो विषय पर लिख रहे हैं उस विषय को दर्ज करें उसके बाद अपना नाम लिखें आप जिस क्लास में पढ़ते हैं उसे लिखें उसके बाद छुट्टी का कारण लिखें।
उसके बाद प्रधानाध्यापक से अनुरोध करें उसके बाद आप छुट्टी की तारीख लिखें उसके बाद अपना नाम पता तारीख माता-पिता का साइन इतना सब लिखने के बाद छुट्टी के लिए आपका आवेदन पत्र बिल्कुल तैयार हो गया है अभी से आप अपने प्रधानाध्यापक को दे सकते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको बताया कि छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें अंग्रेजी में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर अपने दोस्तों को फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment