आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पेटीएम क्या है और पेटीएम पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं पेटीएम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है जिससे घर बैठे हि सिर्फ अपने मोबाइल से हम मोबाइल रिचार्ज, टिकट बुकिंग, बिल भुगतान, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, इत्यादि काम करते हैं आज के युग में इसे हम डिजिटल बटुए के रूप में यूज करते हैं पहले जब हम कोई सामान खरीदने के लिए या शॉपिंग करने के लिए जाते थे तो हमें पैसे अपने साथ में लेकर जाना होता था पर इसमें खुले पैसे की ज्यादा दिक्कत होती थी अगर आप ₹10 का सामान लिए और 500 के नोट थमा दिए तो दुकानदार उसे लेने से इनकार कर देते थे जिससे हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन आजकल बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल से लेकर पानीपुरी के ठेले पर भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध है जहां आप नकद खर्च किए बिना पेटीएम का उपयोग करके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जितने भी ऐप हैं सबसे ज्यादा यूजर आपको पेटीएम पर ही मिलेग आज के समय में लगभग 4000 बिलियन से अधिक पेटीएम यूजर है जो पेटीएम में अपना अकाउंट बनाकर पेटीएम का उपयोग कर रहे हैं अगर आपने भी तो क्या मैं अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो आप अवश्य बना ले
हम आपको बताने जा रहे हैं कि पेटीएम क्या है और पेटीएम में अपना अकाउंट कैसे बनाएं और इसमें आपने अकाउंट नंबर कैसे लिंक करें इससे पहले हम जान लेते हैं कि पेटीएम क्या है जिसमें हम अपने अकाउंट बनाने जा रहे हैं
1 paytm क्या है paytm kya hai
. पेटीएम ऑनलाइन डिजिटल वैलेट है जिसका उपयोग हम ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज मनी ट्रांसफर बिजली बिल भुगतान इत्यादि के रूप में करते हैं इसके अलावा पेटीएम वॉलेट का उपयोग करके के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर समान भी खरीद सकते हैं इसका मुख्यालय भारत के नोएडा शहर में स्थित है जिसका उद्घाटन 2010 में किया गया
इसके मालिक का नाम one97 communications है
2 paytm मैं अकाउंट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है
paytm मैं अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए
एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो कि बैंक अकाउंट से लिंक हो
आपका बैंक में अकाउंट होना चाहिए
और आपके अकाउंट का debit/credit
कार्ड होना चाहिए
अगर आपके पास यह सारी चीजें उपलब्ध है तो आप आसानी से पेटीएम में अपना अकाउंट बना सकते हैं और उसका उपयोग भी कर सकते हैं
पेटीएम में अपना अकाउंट बनाने का हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं जिससे आप पेटीएम में अपना अकाउंट आसानी से बना पाएंगे इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को follow करें
3 Paytm मैं अपना अकाउंट कैसे बनाएं
अब हम जानेंगे कि अपने मोबाइल में पेटीएम में अपना अकाउंट कैसे बनाएं
इसके लिए सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप डाउनलोड करना होगा
पेटीएम एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में जाएं
Step 1 - Play store ओपन कर ले और वहां
paytm लिखकर सर्च करें
Step 2 - इसके बाद paytm को instal पर क्लिक करें और इसे इंस्टॉल कर ले
Step 3 - सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाने के बाद आप पेटीएम ऐप को ओपन कर ले
Step 4 - Paytm app ओपन करने के बाद ऊपर Left मैं थ्री डॉट्स पर क्लिक करें
Step 5 - इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएगा login और creat a new account जिसमें आपको create a new account पर क्लिक करना है
Step 6 - मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद prosed securely पर क्लिक करें
Step 7 - इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसमें allow और deny दो ऑप्शन रहेगा जिसमें आपको allow पर क्लिक कर देना है
इसके बाद आपके मोबाइल sms एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और कंफर्म कर ले
Note अगर आपके पास बैंक अकाउंट से लिंक नंबर नहीं है तो आप जिस स्टेप को skip कर ले
congratulations अब आपका paytm account बन चुका है
लेकिन इसमें अभी भी इसका उपयोग करने के लिए कुछ सेटिंग बाकी है इसके लिए आप नीचे क्या स्टेप फॉलो करें इसमें सेटिंग चेंज करने के बारे में बताया गया है
step 8 - इसके लिए आप पेटीएम ऐप को फिर से ओपन कर ले
इसके बाद सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में थ्री डॉट्स पर क्लिक करें
Step 9 - इसके बाद आप यहां अपना और नाम दर्ज करें अपना ईमेल आईडी दर्ज करें और save Details पर क्लिक करें और अपनी डिटेल सेव कर ले और अगर आप यहां अपना फोटो लगाना चाहते हैं तो पेटीएम प्रोफाइल में अपना फोटो भी लगा सकते हैं
सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आपका पेटीएम अकाउंट पूरी तरह से बनकर तैयार हैं जिसे आप अपने सुविधा के अनुसार इसका उपयोग कर सकते हैं
.
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आज हमने आपको बताया कि पेटीएम क्या है और इसमें आप अपना अकाउंट कैसे बनाएं पेटीएम बनाने के लिए हमें किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है पेटीएम में अपना अकाउंट नंबर कैसे लिंक करें
अगर पेटीएम से जुड़े कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं जिससे हम उन सवालों का जवाब देकर उसका हल कर सके
Paytm मैं अपना अकाउंट कैसे बनाएं
अगर आपको यह blog पसंद आया हो
तो इसे अपने दोस्तों मे share कर दें
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment