आज हम आपको बताने जा रहे हैं की google pay kya hai google pay id account kaise banaye
आप google pay अपना अकाउंट कैसे बनाएं और इसे अपने अकाउंट से लिंक कैसे करें इंटरनेट और स्मार्टफोन आने के बाद ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए बहुत सारे ऐप है जिनमें एक गूगल पे भी है जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जिससे हम मोबाइल रिचार्ज बिजली बिल के भुगतान ऑनलाइन ट्रांजैक्शन इत्यादि करते हैं
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि
• google pay क्या है
• .google pay app कहां से डाउनलोड करें
• google pay account कैसे बनाएं
• google pay मैं अपना बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें
• google pay इस्तेमाल से हमें क्या लाभ है
• Q R code कैसे पता करें
• u p i code कैसे चेंज करें
• u p i आईडी कैसे पता करें
• अपने account का balance
कैसे चेक करें
• मोबाइल नंबर से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें
यह सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है कृपया इसे पूरा पढ़ें
1 goggle pay क्या है (what is goggle pay)
Goggle pay एक डिजिटल vallett है
जो ऑनलाइन भुगतान करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है goggle pe हमें ऑनलाइन लेनदेन और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में हमारी मदद करता है
Goggle pay एक ऐसा एप्स है जिसमें ट्रांजैक्शन करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता और बदले में हर ट्रांजैक्शन पर यह हमें कैशबैक भी देता है
2 goggle pay app कहां से डाउनलोड करें
Goggle pay app डाउनलोड करने के लिए आप play store में जाएं और वहां goggle pay लिखकर सर्च करें
सर्च करने के बाद नीचे आपको Goggle
Pay app दिखाई देगा जिसमें आपको instal पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लेना है
3 Goggle pay account कैसे बनाएं
Goggle pay account अपने फोन में बनाने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कि आप अपने फोन में goggle pay अकाउंट
कैसे बनाएं google pay account
बनाने के लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे जिससे आप बड़ी आसानी से आपने फोन मैं Goggle pay account
बना पाएंगे कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें
Step 1 - आप अपने फोन में google
Pay app ओपन कर लेना है
step 2 - इसे ओपन करने के बाद आपसे permission मांगेगा जिसमें आपको allow पर क्लिक कर देना
Step 3 - इसके बाद यहां आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है इसमें आप वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके बैंक अकाउंट से
लिंक हो और next पर क्लिक करें
Step 4 - यहां आप अपना email id
दर्ज करें और next पर क्लिक करें
Step 6 - इसके बाद आपके स्क्रीन पर दो ऑप्शन आएगा use your screen
lock & creat google pin जिसमें आपको एक सिलेक्ट कर लेना है और इसके बाद contune पर क्लिक करें
Step 7 - सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद अब आपका google pay अकाउंट बन चुका है
लेकिन अभी ज्यादा खुश मत होइए क्योंकि गूगल पर अकाउंट बनने से आप इसमें कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे क्योंकि इसके आगे भी अभी इसका प्रोसेस बाकी है जिनमें आपको
google pay मैं आपको अपना अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा जिसके बाद ही आप google pay मैं
ट्रांजैक्शन, बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज इत्यादि काम कर पाएंगे तो चलिए आगे की प्रोसेस हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार google pay मैं अपना अकाउंट नंबर रजिस्टर करेंगे
4 Google pay मैं अपना बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें
अब हम आपको बताए जा रहे हैं हम
की आप google pay मैं अपना बैंक अकाउंट कैसे ऐड करेंगे अगर आप
Google pe . मैं अपना बैंक अकाउंट
ऐड करना चाहते हैं तो इसके लिए
आपका एक बैंक अकाउंट होना चाहिए
चाहे कोई भी बैंक का और कुछ अकाउंट का आपके पास debit/credit card
होना चाहिए तो ही आप google pay
मैं अपना बैंक अकाउंट ऐड कर पाएंगे
तो चली आगे की प्रोसेस को हम शुरू करते हैं
Step 1 - इसमें सबसे पहले आप google pay ओपन करें ऊपर की ओर दाएं साइड यहां हमने एरो का निशान लगा दिया है इस पर क्लिक करें
Step 2 - इसमें आपको अपना अकाउंट नंबर ऐड करने का दो विकल्प मिलेगा
add banck और check balance जिसमें आपको कोई एक विकल्प सिलेक्ट लेना है
Step 3 - विकल्प सिलेक्ट करने के बाद कुछ परमिशन का ऑप्शन आएगा जिसे आप allow कर दे
Step 4 - इसके बाद आपको add a bank account पर क्लिक करना है
Step 5 - यहां आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर लेना है अगर इसमें नहीं मिल रहा है तो ऊपर सर्च डिप्रेशन में अपना बैंक का नाम लिखकर सर्च करें
और अपना बैंक का नाम सेलेक्ट कर ले
Step 6 - इसके बाद यहां आप अपना
10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें
यहां अब वही मोबाइल नंबर डालें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो और नेक्स्ट पर क्लिक करें
Step 7 - इसके बाद automatic सभी प्रोसेस पूरा करेंगे उसके बाद आपको आपके नंबर को वेरीफाई करने के लिए एक ओटीपी आएग आप यहां से दर्ज कर दे
Step 9 - सभी प्रोसेस पूरा होने के बाद
Goole pay मैं आपका babk अकाउंट add हो चुका है अब आप अपनी आवश्यकता के अनुसार Goggle pay यूज कर सकते हैं
5 Goggle pay इस्तेमाल से हमें क्या लाभ मिलता है
तो मैं आपको बता दूं Goggle pay
इस्तेमाल करने से हमें बहुत लाभ मिलता है जैसे
•. इसमें पैसे लेनदेन करने का कोई चार्ज नहीं लेता है
• इसमें आप घर बैठे बिजली बिल की भुगतान कर सकते हैं
• इससे आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं
• google pay link अपने दोस्तों में शेयर कर पैसे कमा सकते हैं
• इसमें हर ट्रांजैक्शन पर आपको कैशबैक मिलता है
• इससे आप अपने पॉलिसी की किस्त जमा कर सकते हैं
•. इसमें आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और भी बहुत ऐसे काम है जो आप google pay की मदद से कर सकते हैं
6 Q R code कैसे पता करें
किराना दुकान शॉपिंग मॉल मेडिकल ऐसे बहुत सी जगहों पर आपको q r कोड लगा रहता है जिसे स्कैन करके हम अपने बिल का भुगतान करते हैं यह देखने में एक जैसी ही होती है लेकिन मैं आपको बता दो कि हर Q R कोड अलग अलग रहता है तो मैं आपको बता दूं कि आप अपने अकाउंट का क्यू आर कोड कैसे पता करें
• इसके इसे पता करने के लिए सबसे पहले आप अपना Goggle pay app
ओपन करें
• इसके बाद सबसे ऊपर दाएं और जान एरो का निशान लगाया है वहां क्लिक करें
• इसके बाद आप bank account
पर क्लिक करें
• उसके बाद आप उस बैंक खाता पर क्लिक करें जिसका आप Q R code
देखना चाहते है
• बैंक खाता पर क्लिक करने के बाद उसी के नीचे display QR लिखा होगा वही आपका QR कोड है
• उस पर क्लिक करने के बाद आपको इस प्रकार दिखेगा
इसका स्क्रीन शॉट ले ले और जिससे आपको पैसा मंगाना है उसे शेयर कर दे अगर इससे ध्यानपूर्वक पढ़े होंगे तो आपको जरूर जानकारी मिल गया होगा की अपने अकाउंट का Q R . कैसे पता करेंगे
7 Upi code कैसे चेंज करें
अगर आप अपना यूपीआई कोर्ट चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप Goggle pay app ओपन कर ले
• इसके लिए सबसे ऊपर दाएं और क्लिक करें
• bank account पर क्लिक करें
• आप जिस बैंक अकाउंट का यूपीआई कोड चेंज करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
• इसके बाद आप क्या स्क्रीन पर कई
u p i code . दिखाई देंगे इसमें आप जो यूपीआई कोड रखना चाहते हैं
उसके आगे + प्लस वाले निशान पर क्लिक करें
बताया गया स्टेप को पूरी तरह से फॉलो करें तो ही आप अपना यूपीआई कोड चेंज कर पाएंगे
8 U p i आईडी कैसे पता करें
जब हम पैसे का लेनदेन करते हैं या हम किसी से या किसी से पैसे मंगवाते हैं उस समय हमें यूपीआई आईडी की जरूरत पड़ती है तो आइए जानते हैं कि अपने अकाउंट का यूपीआई आईडी कैसे पता करें
• इसके लिए सबसे पहले आप google pay app ओपन कर ले
• इसके बाद सबसे ऊपर दाएं साइड मैं क्लिक करें
• इसके बाद bank account पर क्लिक करें
• आप जिस बैंक अकाउंट का यूपीआई आईडी देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
• वही नीचे आपको पहले से जुड़े हुए
U p I id दिखाई देगा
• इस तरह से आप अपना यूपीआई आईडी देख सकते हैं
• जिसका आप स्क्रीनशॉट ले ले और जिससे आप अपने अकाउंट में पैसा मंगवाना चाहते हैं उसे सेंड कर दे
9 अपने acount का balence कैसे चेक करें
अपने अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में बताने जा रहे हैं कि आप अपने अकाउंट बैलेंस कितना है
• अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आप Goggle pay app ओपन कर ले
• इसके बाद नीचे हैं view account
balance पर क्लिक करें
• इसके बाद आप जिस बैंक अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
• इसके बाद आप 4 अंकों का अपना पिन नंबर दर्ज करें
• इसके बाद कुछ देर प्रोसेस करेगा
इसके बाद आपके अकाउंट में जितने भी . बैलेंस होगी वह आपको दिखाई देगा
10 मोबाइल नंबर से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें
आप जिस मोबाइल नंबर से उसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर उसके अकाउंट से लिंक होना चाहिए और उस मोबाइल पर गूगल अकाउंट बना चाहिए तो चलिए हम बताते हैं कि सिर्फ मोबाइल नंबर से उसके अकाउंट में पैसा कैसे भेजे
• मनी ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आप अपना गूगल अकाउंट ओपन कर ले
• इसके बाद आप send money
पर क्लिक करें
• इसके बाद आप क्या स्क्रीन पर मनी ट्रांसफर के चार ऑप्शन आएंगे
• जिसमें आप phone number
पर क्लिक करें
• इसके बाद जिसको आप पैसा चाहते हैं उनका मोबाइल नंबर यहां दर्ज करें
• इसके बाद सबसे नीचे बाए साइड
Pay का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें
• इसके बाद आप amount दर्ज करें . और सबसे नीचे ➡️ एरो के निशान पर क्लिक करें
• इसके बाद tranjection
sexes ful बताएगा यानी उसके अकाउंट में पैसा चला गया
इस तरह से आप सिर्फ मोबाइल नंबर से ही दूसरे के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment