WhatsApp unblock kaise kare - दोस्तों आज हम आपको कोई व्हाट्सएप पर ब्लॉक करें तो अनब्लॉक कैसे करें इस बारे में जानकारी देंगे अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है तो व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कैसे कर सकते हैं इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
हर कोई जिसके पास मोबाइल है व्हाट्सएप जरूर चलता है व्हाट्सएप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग message, chatting, video call, photo video share इत्यादि के लिए करते हैं।
WhatsApp पर बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल हम अपने अनुसार से करते हैं अगर कोई व्हाट्सएप पर कॉल करके या मैसेज करके परेशान करता है तो उसे हम ब्लॉक कर देते हैं।
लेकिन कई बार अगर हम किसी से नाराज हो जाते हैं तो सबसे पहले उसे block करते हैं चाहे वजह कुछ भी हो ऐसे में अगर आपको किसी ने WhatsApp पर block कर दिया और उससे बात करना चाहते हैं तो हम आपको व्हाट्सएप पर खुद को unblock करने का आसान तरीका बताएंगे जिससे 2 मिनट के अंदर व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।
कैसे पता करें कि WhatsApp पर blocked है?
सबसे पहले आपको सुनिश्चित करना है की कोई आपको WhatsApp पर block किया है कि नहीं और इसे पता करने के लिए हम आपको कुछ tips बताएंगे जिसके जरिए आप पता लगा पाएंगे कि कोई आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है।
अगर आपको कोई व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है तो आप उसका Last seen नहीं देख पाएंगे आप नहीं देख सकते हैं कि वह कब offline है और कब online अगर आप उसका लास्ट सीन नहीं देख पा रहे हैं तो आप समझ जाइए कि उसने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है।
अगर आपको कोई व्हाट्सएप पर ब्लॉक करता है और आप उसे मैसेज जब फोटो भेजते हैं तो उसमें green tick दिखाई नहीं देगा।
अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक करता है तो आप उसकी प्रोफाइल फोटो नहीं देख सकते हैं उसके प्रोफाइल पर बिल्कुल प्लेन दिखेगा कोई भी फोटो दिखाई नहीं देगा।
अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है तो आप उसे WhatsApp पर video call या audio call नहीं कर पाएंगे।
अगर आपको कोई व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है तो about और phone number किस क्षेत्र में सिर्फ नंबर दिखाई देगा अगर उसने अवार्ड में कुछ लिखा हुआ भी रहेगा तो वहां से hide हो सकता है।
इसके अलावा अगर आप कोई ग्रुप बनाएंगे और उसे ऐड करेंगे तो आप उसे ऐड नहीं कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए ट्रिक से आप पता लगा सकते हैं कि किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है अगर इस ट्रिक से आपको पता लग जाए कि किसी ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है तो आप हम आपको व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें इस बारे में जानकारी देंगे।
WhatsApp में खुद को अनब्लॉक कैसे करें
अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है और आप WhatsApp par unblock kaise kare इस बात को लेकर परेशान है तो मैं आपको बता दूं WhatsApp पर unblock करने के दो आसान तरीके हैं।
- WhatsApp par group बनाकर
- WhatsApp account delete करके
पहले तरीके में आपको व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाना होगा और दूसरे तरीके में WhatsApp account को डिलीट करना होगा। इसलिए आप हम आपको व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक करने के दोनों तरीके बताएंगे। और इसके लिए आपको अपने मोबाइल के साथ-साथ एक और मोबाइल लेना होगा।
Step 1. सबसे पहले आपको जिसे ब्लॉक किया है उसका मोबाइल नंबर किसी दूसरे के मोबाइल में सेव करना होगा आप अपने फ्रेंड के मोबाइल में ब्लॉक किए गए व्यक्ति का मोबाइल नंबर सेव कर लें।
Step 2. अब आपको इस मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन कर लेना है इसके बाद chat के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 3. अगले पेज में new group के ऊपर क्लिक करना है।
Step 4. अब आपको जिसे ब्लॉक कर रखा है उसका नंबर और खुद का नंबर ग्रुप में ऐड करे और फिर नीचे aero के बटन पर क्लिक करें।
Step 5. अब आपको ग्रुप का नाम लिखने के लिए कहा जाएगा आप ग्रुप को कोई भी नाम दे सकते हैं।
Step 6. अगले पेज में ग्रुप के नाम के ऊपर क्लिक करें।
Step 7. अब आपको नीचे आ जाना है यहां आपको आपका व्हाट्सएप नंबर दिखाई देगा उसे पर लॉन्ग प्रेस करें लॉन्ग प्रेस करते ही आपके सामने पॉप पॉप आएगा जिसमें Make group admin के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है आप जिसने आपको ब्लॉक कर रखा है उसको मैसेज चला जाएगा।
Step 8. अब आप जिस मोबाइल में अपना ग्रुप बनाए हैं वहां से आपको exit group कर देना है उस मोबाइल से ग्रुप है जाएगा।
Step 9. अब आप अपने मोबाइल में अपना व्हाट्सएप ओपन करेंगे वहां आपको वही ग्रुप दिखाई देगा जिसमें आप कोई भी मैसेज करेंगे तो जिसने आपको ब्लॉक किया है उसके पास मैसेज चला जाएगा आप उसे मैसेज के द्वारा बात कर सकते हैं।
Step 10. और इस प्रकार आप बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सएप पर खुद को unblock कर सकते हैं।
Note - बताए गए इस ट्रिक से आप ब्लॉक नंबर पर मैसेज करके बात कर सकते हैं लेकिन फिर भी आप blocked ही रहेंगे आप ग्रुप के जरिए उससे बात कर सकते हैं और उसे खुद को अनब्लॉक करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं आप उसे वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे।
WhatsApp account unban kaise kare
आजकल बहुत से ऐसे लोग हैं जिसका WhatsApp account banned हो रहा है। जैसे ही व्हाट्सएप ओपन करता है तो उसे कुछ दिखाई नहीं देता उसमें लिखा आता है your WhatsApp banned जाने अनजाने में व्हाट्सएप नीतिका उल्लंघन कर देते हैं जिस कारण से उसका अकाउंट ब्लॉक हो जाता है अगर कभी आपका अकाउंट ब्लॉक हो गया तो व्हाट्सएप पर block account को unblock करने का तरीका बता रहे हैं।
Step 1. इसके लिए सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Step 2. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको बताए गए अनुसार दर्ज करना है।
Step 3. सबसे पहले मोबाइल नंबर दर्ज करें।
Step 4. इसके बाद ईमेल आईडी दर्ज करें।
Step 5. इसके बाद आप कौन सा व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हैं सेलेक्ट करें।
Step 6. इसके बाद आपको मैसेज लिखना है की गलती से व्हाट्सएप banned हो गया है। उसे रिक्वेस्ट करना है कि आप मेरा व्हाट्सएप अनब्लॉक कर दें और यह मैसेज आपको इंग्लिश में लिखना होगा।
Step 7. मैसेज लिखने के बाद send question पर क्लिक कर दे 24 घंटे में आपका व्हाट्सएप अकाउंट unban हो जाएगा।
अगर आपको इंग्लिश में मैसेज लिखने नहीं आता है तो नीचे हम आपको इंग्लिश में मैसेज लिख कर दे रहे हैं आप यहां से कॉपी करके मैसेज बॉक्स में पेस्ट कर सकते हैं या देखकर भी मैसेज बॉक्स में लिख सकते हैं।
My WhatsApp account has been suspended by mistake. I assure you that I have not violated any of WhatsApp terms of service or community guidelines, I respectfully request that you review my account and get it back as soon as possible.
Thank you for you understanding and resolving this problem I look forward to
इतना मैसेज लिखकर अपना नाम और अपना फोन नंबर दे दे जैसे Saurav 73620710*1
क्या व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक किया जा सकता है?
जी नहीं व्हाट्सएप पर अगर कोई आपको ब्लॉक कर दे तो आप अनब्लॉक नहीं कर सकते हैं लेकिन हां आप व्हाट्सएप पर उसे मैसेज भेज सकते हैं।
पर किसी ने ब्लॉक किया कैसे पता करें? व्हाट्सएप
अगर कोई व्हाट्सएप पर ब्लॉक करता है तो आप उसकी प्रोफाइल फोटो नहीं देख सकते हैं अगर आप उससे कोई मैसेज भेजते हैं तो उसे पर ग्रीन टिक नहीं लगेगा इसके अलावा आप उसे व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जोड़ पाएंगे।
अगर स्पैम के कारण व्हाट्सएप ब्लॉक हो जाए तो क्या करें?
अगर असम के कारण व्हाट्सएप ब्लॉक हो जाता है तो WhatsApp.com/contact की वेबसाइट पर जाकर व्हाट्सएप को अनब्लॉक करने के लिए मैसेज टाइप करें और उस रिक्वेस्ट करें तो 24 घंटे में आपका व्हाट्सएप unban हो जाएगा।
व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें?
व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक करने के लिए दूसरे का मोबाइल लेकर एक ग्रुप बनाएं और उसमें खुद को भी जोड़ें इसके बाद आप व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं और जिसने व्हाट्सएप पर आपको ब्लॉक किया है उसे मैसेज भेज सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने आपको WhatsApp unblock kaise kare व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें इस बारे में विस्तार से बताया है हमने आपको व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक करने के दो आसान तरीके बताए हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक करता है और आप उसे कांटेक्ट नहीं कर पा रहे हैं उसे मैसेज नहीं कर पा रहे हैं तो बताए गए तरीके से आप उससे बात कर पाएंगे।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट में हमें पूछ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment